चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️ एक्शन में डीएम: कलेक्ट्रेट में विभिन्न पटलों का बुधवार सुबह 10:00 बजे औचक निरीक्षण करने पहुंचे डीएम चंद्र प्रकाश सिंह, मचा हड़कंप।
➡️कलेक्ट्रेट में समस्याओं के निस्तारण के लिए आने वाले लोगों की समस्याओं का गुणवत्ता से निस्तारण कराए जाने के लिए किए जा रहे कार्य का लिया जायजा। निरीक्षण के दौरान सबसे पहले विभिन्न पटलों पर जाकर देखा गया कि कोई प्राइवेट व्यक्ति तो नहीं कर रहा है काम।
➡️निर्धारित समय से उपस्थित होकर पारदर्शिता के साथ समस्याओं का समाधान कराए जाने के दिए निर्देश। इस अवसर पर एडीएम प्रशासन डा प्रशांत कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट चंद्र प्रकाश प्रियदर्शी उपस्थित रहे।

📰✍️ कलेक्ट्रेट के निरीक्षण तक ही नहीं रुका सिलसिला, इसके बाद डीएम पहुंचे बीएसए और डीआईओएस ऑफिस, नदारत मिले शिक्षा विभाग के कई अधिकारी, डीएम हुए नाराज।

➡️ बीएसए ऑफिस में वित्त लेखाधिकारी सहित संतराम लेखाकार, गौरव शर्मा मिले अनुपस्थित, जिलाधिकारी ने अनुपस्थित कर्मचारियों का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कड़े निर्देश दिए गए कि अध्यापकों का शोषण किया जाना एवं किसी भी प्रकार के देय को अनावश्यक रोका जाता है तो संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी, इस मौके पर सीडीओ कुलदीप मीना व डीडीओ सुभाष नेमा उपस्थित रहे।

📰✍️ जिला प्रदर्शनी इस बार रही फीकी, घाटे में रहे ठेकेदार, डीएम ने जिला प्रदर्शनी की बैठक में आय वाले ठेकेदारों को 15% और व्यय वाले ठेकेदारों से 20% की कटौती के दिए निर्देश।

➡️ बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि तहबाजारी और साउंड ठेकेदार ने इस बार जिला प्रदर्शनी में बारिश और गर्मी के कारण दुकानदार कम आए और जनता का रुझान भी कम रहा है इसके लिए इन्होंने ठेके की धनराशि में छूट दिए जाने की मांग की है। जिलाधिकारी ने कहा आय वाले ठेकेदारों को पन्द्रह प्रतिशत की छूट दी जाए और जिन्हें भुगतान करना है उनके बिलों में बीस प्रतिशत की कटौती की जाए, जिस पर उपस्थित सदस्यों ने सहमति व्यक्त की।
➡️बैठक में एडीएम प्रशासन डाक्टर प्रशांत कुमार, एडीएम वित्त अभिषेक कुमार सिंह, एसपी सिटी शंकर प्रसाद, वरिष्ठ कोषाधिकारी, चन्द्र भूषण मित्तल, छवि गर्ग, अभिषेक अग्रवाल, प्रशांत जौहरी, डाक्टर हितेश कौशिक उपस्थित रहे।

📰✍️ हर घर तिरंगा अभियान को लेकर भाजपा की जिला कार्यालय पर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस, भाजपा के प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी बसंत त्यागी ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत दी जानकारी।
➡️ 8 व 9 अगस्त को मंडल स्तर पर यह कार्यशाला आयोजित की जाएंगी। 11, 12, 13 अगस्त को प्रत्येक विधानसभा पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ता तिरंगा यात्रा निकाल देशभक्ति अलख जगाएंगे। 12,13,14 अगस्त को महापुरुषों की प्रतिमा एवं स्मारकों के आसपास स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। 13 व 14 अगस्त को कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि जनसंपर्क कर 15 अगस्त को प्रत्येक घर एवं व्यवसायिक केंद्रों पर तिरंगा फहराने के लिए लोगों को प्रेरित करेंगे।
➡️जिला अध्यक्ष विकास चौहान ने कहा कि सभी विधानसभा एवं मंडल स्तर पर कार्यक्रम के संयोजक घोषित किए गए हैं। प्रत्येक घर राष्ट्रीय ध्वज फहराने की शीर्ष नेतृत्व की इच्छा है और यह भाजपा का संकल्प है।

📰✍️जियो टावरों से चोरी करने वाली गैंग के 5 शातिर गुर्गों को थाना खुर्जा देहात पुलिस ने किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की बैटरी, घटना में प्रयुक्त गाडी, 13,000/- रूपये आदि बरामद।

➡️ रात्रि चेकिंग के दौरान बिचौला कट ग्राम धरपा नहर पुल के पास से प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद असलम के नेतृत्व में हुई हकीकत, कुलवंत, अमित, राहुल और सुनील कुमार की गिरफ्तारी।

📰✍️ जिला स्तर पर कबड्डी प्रतियोगिता बालक वर्ग अंडर 17 का यमुनापुरम स्पोर्ट्स स्टेडियम में 9 अगस्त को सुबह 10:00 बजे से होगा आयोजन।
➡️ एकदिवसीय प्रतियोगिता में नहीं होगा कोई प्रवेश शुल्क, स्कूल/ कॉलेज/ क्लब आदि की टीमें ले सकती है भाग, आधार कार्ड और आयु प्रमाण पत्र की कॉपी लाना होगा अनिवार्य। जिला क्रीड़ा अधिकारी नवीन कुमार सिंह ने दी जानकारी।

📰✍️अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र के गांव सुनाई में घर में घुसकर युवक पर चाकू से हमला, सीने और पीठ पर हमला होने से गंभीर रूप से घायल हुआ युवक।
➡️चाकू के कई वार से घायल युवक बाबर को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती, जिला अस्पताल से घायल युवक को किया गया हायर मेडिकल सेंटर रेफर।

📰✍️ जिला कारागार के महिला अहाते में धूमधाम से मनाया गया हरियाली तीज का पर्व, मेहंदी प्रतियोगिता का भी हुआ आयोजन।

➡️ इस अवसर पर समाज सेविका पूनम सिंह, विजय देवी एवं अन्य महिला सदस्यों द्वारा कारागार में निरूद्ध सभी महिला बंदियों को श्रृंगार का सामान उपलब्ध कराया गया, झूला झूल कर मनाया त्यौहार।

📰✍️सिकंदराबाद में एसडीएम कोर्ट में स्थित आयुषी स्पाइन सेंटर से कुछ कदमों की दूरी पर रखे ट्रांसफार्मर मे आग लगने से मची अफरा तफरी।
➡️ आए दिन ट्रांसफार्मर में आग लगने की घटना से निवासी परेशान, दूसरी तरफ अधिकारियों का कहना है कि ट्रांसफार्मर पर शक्ति से ज्यादा लोड पड़ने के कारण होती हैं ऐसी घटनाएं।

📰✍️सरकारी राशन की कालाबाजारी के आरोप में राशन डीलर को 53 महीने की सजा।
➡️ वर्ष 2017 में राशन डीलर के घर छापा मारकर 50 किलो के 55 गेहूं के कट्टे हुए थे बरामद। अनूपशहर में राशन डीलर कल्याण मंत्री को ACJM कोर्ट ने सरकारी राशन की कालाबाजारी के आरोप में 4 साल 5 महीने की सजा सुनाई है, साथ ही 25 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया है।

📰✍️रोजगार मेले का बुधवार को हुआ सफल आयोजन, 62 को मिला रोजगार।
➡️रोजगार मेले में आईं 4 कंपनियां, कुल 143 अभ्यार्थियों का हुआ इंटरव्यू, 62 का हुआ चयन।

📰✍️ चने बेचने वाले गरीब व्यक्ति को रोडवेज बस ने मारी टक्कर, देवदूत बनकर आए किसानों ने पहुंचाया अस्पताल।

➡️बुलंदशहर के नरौरा टोल नाके पर हुई घटना में एक व्यक्ति हो गया था घायल, मौके पर मौजूद किसान संगठन ने प्राथमिक उपचार देकर एंबुलेंस बुलाई और घायल को भेजा अस्पताल।

📰✍️ हत्या के आठ आरोपियों को आजीवन कारावास और 1.05 लाख – 1.05 लाख के अर्थ दंड की हुई सजा।
➡️ आरोपियों ने छतारी थाने के गांव सालाबाद का नंगला में 5 साल पहले वर्ष 2019 में गांव के ही एक व्यक्ति के घर में घुस अवैध असला और गोलीबारी का प्रयोग कर राजा नाम के व्यक्ति की कर दी थी हत्या, बुलंदशहर पुलिस के ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान के तहत हुई सजा।
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️ मथुरा में पूर्वांचल का कुख्यात शार्प शूटर एक लाख का इनामी बदमाश पंकज यादव एसटीएफ के हाथों मुठभेड़ ढेर।
➡️मुख्तार अंसारी, शाहबुद्दीन एवं मुन्ना बजरंगी गैंग का शार्प शूटर रहा है, बुधवार सुबह तड़के फरह के पास मुठभेड़ में मारा गया कुख्यात शार्प शूटर पंकज यादव। मऊ निवासी के खिलाफ हत्या और गंभीर आरोपों में दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज थे, कई पुलिस कर्मियों की हत्या में फरार चल रहा था।

📰✍️बिजनौर की सड़कों पर सैर करने निकला मगरमच्छ, सोशल मीडिया पर हुआ वीडियो वायरल 👇

📰✍️चालू हुआ मेरठ जोन के एडीजी डीके ठाकुर का सस्पेंड हुआ X अकाउंट।
➡️ पिछले दिनों अज्ञात कारणों से सस्पेंड कर दिया गया था अकाउंट, जिसे फिर से कर दिया गया है चालू, Nest Of Updates के ट्वीट पर रिप्लाई कर खुद एडीजी डीके ठाकुर ने दी जानकारी।

📰✍️ गाजियाबाद में गुलमोहर एनक्लेव सोसायटी के बाहर कूड़ाघर के पास बनेगा सुंदर पार्क, आवारा पशु भी भेजे जाएंगे आश्रय स्थल।

➡️ उठाई गई आवाज अब रंग ला रही है, गुलमोहर एनक्लेव आरडब्लूए द्वारा नगर आयुक्त को लिखे गए पत्र का संज्ञान लेते हुए वार्ड 39 के पार्षद उदित मोहन गर्ग ने कूड़ाघर की समस्या मेयर सुनीता दयाल के सामने रखी थी, इसके बाद हुई कार्रवाई।
➡️अध्यक्ष मनवीर चौधरी एवं उपाध्यक्ष विनम्र जैन ने निर्णय को बताया सराहनीय, मीडिया प्रभारी गौरव बंसल ने कहा की वार्ड 39 के पार्षद उदित मोहन गर्ग ने इस मामले में सोसायटी निवासियों के साथ मिलकर जो आवाज़ उठाई है, वो भी प्रशंसनीय है।

📰✍️ बुलंदशहर में डीएम रहे वरिष्ठ आईएएस अफसर देवेश चतुर्वेदी को केन्द्र में मिली कृषि सचिव की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी।

➡️ उत्तर प्रदेश कैडर के 1989 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी देवेश चतुर्वेदी को केंद्र में कृषि सचिव की नई जिम्मेदारी दी गई है। वर्तमान में देवेश चतुर्वेदी उत्तर प्रदेश में प्रमुख सचिव नियुक्ति विभाग के साथ ही अपर मुख्य सचिव भी हैं। अपनी निष्पक्ष छवि के लिए आज भी जनता में लोकप्रिय है। मौजूदा समय में प्रदेश में कई जिम्मेदारियां का निर्वाह कर रहे हैं। इस समय देवेश चतुर्वेदी अपर मुख्य सचिव कृषि, अपर मुख्य सचिव नियुक्ति और APC का अतिरिक्त चार्ज संभाल रहे।
देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️पेरिस ओलंपिक्स में ओवरवेट होने की वजह से अयोग्य घोषित होने के बाद रेसलर विनेश फौगाट ने लिया संन्यास, खुद अपने X अकाउंट पर ट्वीट कर दी जानकारी।

➡️ लिखा– मां कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई, माफ करना, आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके हैं, इससे ज्यादा ताकत नहीं रहीं अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024, आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी, माफी।
➡️ हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने घोषणा की हैं राज्य सरकार विनेश को ओलिंपिक सिल्वर मेडल जीतने वाले खिलाड़ी की तरह सम्मान और इनाम देगी।

📰✍️ओलंपिक्स में डबल पदक विजेता मनु भाकर का एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत👇
आज का अखबार यहीं समाप्त होता है, अगर आप पढ़ते-पढ़ते यहां पहुंच गए हैं तो हमारी मेहनत सफल हो गई। धन्यवाद।

जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।