8 अप्रैल 2025: नए जमाने का ऑनलाइन अखबार

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️कभी महंगा तो कभी सस्ता, सोने के भाव में 2 दिनों में आई ₹3,000 की गिरावट, ₹91,450/10 ग्राम पर पहुंचा। शेयर मार्केट ने भी उड़ाई निवेशकों की नींद, सोमवार को बुरी तरह गिरा बाजार।

सूचना जनहित में जारी 👇

📰✍️ दिल्ली एनसीआर  में अगले तीन दिनों तक चलेगी ‘लू’, 42 डिग्री के पार पहुंचेगा पारा।

➡️ दिल्ली में अगले तीन दिनों में हीटवेव की स्थिति बन सकती है, अधिकतम तापमान 40-42 डिग्री पार कर सकता है। IMD के डॉ. नरेश कुमार ने बताया कि गुजरात और पश्चिमी राजस्थान में गर्मी की लहर के लिए रेड अलर्ट जारी है।

📰✍️ जिला प्रदर्शनी में आपस में टकराए 2 कार्यक्रम, बॉडी बिल्डिंग प्रोग्राम ने खींची सारी भीड़, गायिका अनन्या सिंह के सुरीले भजनों को किया फीका, खराब साउंड भी एक वजह।

➡️ जिला प्रदर्शनी में ओपन स्टेज पर अनन्या सिंह द्वारा भजन संध्या का कार्यक्रम हुआ जिसमें उन्होंने गणेश वंदना से भजन संध्या का शुभारंभ किया और उसके बाद राधा कृष्ण के भजनों पर उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। भजन संध्या का शुभारंभ सियाना विधायक देवेन्द्र सिंह लोधी ने किया। इस अवसर पर एसपी सिटी शंकर प्रसाद, एसडीएम, ठाकुर सुनील सिंह, मुकुल शर्मा, प्रशांत जौहरी, गौरव किशोर शर्मा, दिनेश कुमार धन्नू, सूर्या शर्मा आदि उपस्थित रहे। भजन संध्या में अनन्या सिंह द्वारा भजनों के साथ राधा कृष्ण की फूलों की होली भी खेली गई। भजन संध्या का कार्यक्रम पंडाल में आयोजित होता तो शायद अच्छा रहता मगर ओपन स्टेज पर कराने से श्रोताओं की उपस्थिति काफी कम लगी। वहीं ओपन स्टेज पर साउंड सिस्टम आज भी सही नहीं रहा जिससे कलाकारों को असुविधा हुई।

📰✍️जिला कृषि औद्योगिक एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी में आज दोपहर ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ कार्यक्रम में किया गया विभिन्न क्षेत्रों में सेवारत होनहार 21 बेटियों को सम्मानित, चंद्र भूषण मित्तल के संयोजन में हुआ शानदार आयोजन।

➡️कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ पत्रकार मुकुल शर्मा और भूपेंद्र शर्मा, मेघा जालान, सुमन शर्मा, श्वेता सचदेवा ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में रुह आर्केस्ट्रा के बच्चों ने गणेश वंदना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी और बेसिक स्कूल के बच्चों की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर सुंदर कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।

➡️इस अवसर पर संयोजक चन्द्र भूषण मित्तल ने बताया कि कार्यक्रम में चिंतन चौधरी, विशाखा पाल, कुसुम देवी, ज्योति भारद्वाज, भारती शर्मा, अनीता सिंह, डाक्टर महक अरोरा, अन्नदिता मित्रा, रुचिका कपासिया, वंदना सिंह, दीप्ति सिंह, चारु गोस्वामी आदि को स्मृति चिन्ह और उपहार देकर सव रजिस्ट्रार वंदना सिंह, ईडीएम पीयूष चौधरी ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले बच्चों को उपहार दिए गए। इस अवसर पर एडीएम प्रशासन डाक्टर प्रशांत कुमार, ईओ डाक्टर अश्विनी कुमार, राधा सिंह, अनिल बंसल, लोकेश बंसल, तेजस्वी मित्तल आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में वक्ताओं ने बेटियों को सशक्त बनाने और सरकारी योजनाओं से अवगत कराया साथ ही सुन्दर कार्यक्रम की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन दीप्ति सिंह ने किया।

📰✍️डीएम ने सोमवार को कई विभागों की समीक्षा कर दिए निर्देश।

➡️ कलेक्ट्रेट मे जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति, जिला वृक्षारोपण समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक हुई। जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति ने निर्देशित किया जिला गंगा प्लान हेतु सम्बन्धित विभाग समन्वय स्थापित कर कार्य पूर्ण कराए और मुख्य गंगा घाटों पर आरती संचालित कराते रहे। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि गंगा किनारे अपशिष्ट न इकट्ठा होने पाए और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।

➡️डीएम ने कहा विभाग द्वारा लगाए गए वृक्षों की सूची वन विभाग को शीघ्र उपलब्ध कराए जिससे उनका सत्यापन कराया जा सके। बैठक में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति ने निर्देशित करते हुए कहा कि ग्रामों व नगरों एवं अस्पतालों से प्राप्त अपशिष्ट को खुले में न छोड़े, उसका निस्तारण शीघ्र करवाएं जिससे पर्यावरण ठीक बना रहे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कुलदीप मीना उपस्थित रहे ।

📰✍️रविवार रात रेणुका पंवार की हरियाणवी नाइट में बजे लठ; हरियाणवी नाइट बनी इस वर्ष अब तक की शानदार सुपरहिट नाइट, सस्ता बजट, खूब टूटी कुर्सियां, बजा लठ।

📰✍️सिकंदराबाद में अवैध कॉलोनियों पर गरजा BDA का बुलडोजर; कई बीघा में काटी जा रही है अवैध कॉलोनी के निर्माण को किया ध्वस्त।

➡️ ललित यादव, गजेन्द्र लाल द्वारा मंडावरा में 15 बीघा में, देवेन्द्र सिंह द्वारा गुलावठी पुल के नीचे 10 बीघा में, जयपाल यादव द्वारा रामलाल गढ़ी में 8 बीघा में जयपाल यादव द्वारा हीरालाल गढ़ी में 8 बीघा में अवैध ट्रैक से काटी जा रही कॉलोनियों के निर्माणों, नींव को किया ध्वस्त। BDA की कार्रवाई से भू माफियाओं में मचा हड़कंप।

📰✍️बुलन्दशहर कोतवाली देहात पुलिस ने 2 गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार।

➡️2 किलो गांजा, सैन्ट्रो कार, 2 मोबाइल फोन व 9000/- रुपये नकद किए बरामद। राहुल पुत्र श्यौराज सिंह, सौरभ पुत्र बिजेन्द्र सिंह निवासीगण बुलंदशहर को भेजा जेल।

📰✍️शरीफ गाजी ठेकेदार के पुत्र को गोली मारने वाले काजीबाड़ा निवासी सुहैल और कसाईबाड़ा निवासी शारिक को एडीजे / एफटीसी 3 के न्यायाधीश शिवानन्द ने सुनाई सजा।

➡️ 7-7 साल कारावास और 40-40 हजार रुपये के जुर्माने की सजा, 23 दिसम्बर 2017 को शेख सराय निवासी शरीफ ठेकेदार के पुत्र पर किया था कातिलाना हमला।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️मेरठ हत्याकांड में नया खुलासा, 25 दिन की गर्भवती निकली मुस्कान, अब जेल में मिलेंगी ये सुविधाएं।

➡️ सौरभ हत्याकांड में नया खुलासा हुआ है। जिला कारागार में प्रेग्नेंसी टेस्ट के दौरान मुस्कान 25 से 30 दिनों की गर्भवती निकली है। जेल प्रशासन अब मुस्कान को अगल बैरक में रख सकता है। उसे गर्भवती महिला की सभी सुविधा मुहैया कराई जाएगी।

📰✍️बाराबंकी डीएम के वृद्ध पिता का कानपुर पुलिस ने किया शांतिभंग में चालान।

➡️कानपुर पुलिस कमिश्नरेट किसी को भी अपराधी बना सकती है। कल्याणपुर पुलिस ने एक मंदिर के विवाद में शांतिभंग के तहत कार्रवाई की और उसमें पूर्व मुख्यमंत्री के विशेष सचिव व वर्तमान में डीएम बाराबंकी शशांक त्रिपाठी के पिता को शांतिभंग का आरोपी बना दिया। डीएम के पिता का आरोप है कि घटना के दौरान वो वहां थे ही नहीं। उसके बाद भी पुलिस ने कलम से उनका नाम बढ़ा दिया। डीएम के पिता ने डीसीपी वेस्ट आरती सिंह से मुलाकात कर उन्हें घटना के बारे में जानकारी दी। डीसीपी ने मामले में एसीपी कल्याणपुर को जांच सौंपी है। ऑफिसर्स कॉलोनी नवाबगंज निवासी श्रीनारायण त्रिपाठी वृद्ध हैं। त्रिपाठी जुगल देवी विद्या मंदिर से रिटायर हुए हैं। उनके मुताबिक ऑफिसर्स कॉलोनी में रहने से दो साल पूर्व वह केशव पुरम में रहते थे। श्रीकृष्ण त्रिपाठी ने बताया कि वहीं पर बरगद चौराहा पर सरकारी जमीन में नीलकण्ठेश्वर धाम मंदिर स्थित है। जिस पर इलाके के कुछ लोग अवैध तरह से कब्जा करना चाहते हैं।


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️हरियाणा में भारतीय मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार महाकुंभ का आयोजन।

➡️रोहतक में हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अखिल भारतीय मैंढ़ क्षत्रिय समाज रजि० दिल्ली के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सजन लावट, डॉ कविता वर्मा, एवं विशिष्ट अतिथि युवा राष्ट्रीय महामंत्री अभिनव वर्मा, चैयरमेन डॉ विनोद कुमार सोनी, नन्द गोपाल वर्मा, सुरेंद्र वर्मा, बलवीर सिंह वर्मा, लखीराम वर्मा उपस्थित रहे। देशभर से आए स्वर्णकार राजकुमार लांबा, जोगेंद्र वर्मा, जयपाल लांबा, राजेश वर्मा, योगेश वर्मा, अनिल वर्मा (मीत), ऋषि वर्मा, प्रमोद वर्मा, राजेश वर्मा, नरेश वर्मा,  कौशल वर्मा, राम कुमार वर्मा, हर्षित वर्मा, चेतन सोनी, प्रकाश सोनी, सचिन स्वर्णकार, हर्षित सोनी ने कार्यक्रम में सहभागिता की।

📰✍️दिल्ली: अब घर से मुफ्त में नहीं उठेगा कूड़ा; हर महीने देना होगा 50 से 200 रुपये यूजर चार्ज।

➡️दिल्ली नगर निगम ने घर से कूड़ा उठाने के लिए हर महीने 50 से 200 रुपये तक यूजर चार्ज लेना शुरू कर दिया है। यह चार्ज संपत्तिकर के साथ लिया जाएगा। रिहायशी संपत्ति मालिकों को संपत्तिकर में न्यूनतम 600 रुपये और अधिकतम 2400 रुपये अधिक देने पड़ेंगे।


स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो

📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇



जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: