7 मई 2025: नए जमाने का ऑनलाइन अखबार

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️ मोदी का मास्टर स्ट्रोक; पाकिस्तान के खिलाफ भारत का ऑपरेशन सिंदूर, 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक; पहलगाम हमले के 15 दिन बाद कार्रवाई।

➡️ रात करीब 1 बजे भारत की तीनों सेनाओं के संयुक्त ऑपरेशन से पाकिस्तान व POK में आतंकियों के 9 ठिकानों पर दागी गईं मिसाइलें, जैश-ए-मुहम्मद के 4, लश्कर-ए-तैयबा के 3, हिज्बुल मुजाहिद्दीन के 2 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक, करीब 100 आतंकी ढेर होने की सूचना।

📰✍️ भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में मचा हाहाकार, रात से ही बौखला रही है पाकिस्तान की सियासत और सेना, सोशल मीडिया पर वीडियो हो रही वायरल

भारत द्वारा हुए हमले का यह वीडियो पाकिस्तान में हो रहा है वायरल

➡️ भारत ने कहा हमने सिर्फ आतंकियों के ठिकानों को बनाया निशाना, फिर भी देर रात से ही पाकिस्तान की सेवा सीज फायर का उल्लंघन कर कर रही फायरिंग जिसका भारत दे रहा मुंहतोड़ जवाब। मिली जानकारी के मुताबिक एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के अस्पतालों में मची है अफरा तफरी। पाकिस्तान में 48 घंटे के लिए रोक‌ दी गई हैं सभी उड़ानें।

📰✍️ यूपी में रेड अलर्ट; ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना द्वारा आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई के मद्देनज़र उत्तर प्रदेश में रेड अलर्ट घोषित।

➡️ पुलिस हेडक्वार्टर से सूचना हुई जारी, कहा यूपी पुलिस की सभी फील्ड इकाइयों को रक्षा बलों से समन्वय स्थापित करने एवं महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए हैं। यूपी पुलिस सतर्क है, संसाधनों से लैस है, और प्रदेश के प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

📰✍️ देश भर के चिन्हित जिलों में आज बड़े पैमाने पर होगी सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल, साल 1971 में पाकिस्तान के साथ हुए युद्ध के बाद पहला होगा ऐसा अभ्यास।

➡️ मॉक ड्रिल को लेकर डीजीपी प्रशांत कुमार मीडिया से हुए रूबरू, कहां 7 मई को प्रदेश के हर जिले में होगी सिविल डिफेंस मॉक डील। सेंसटिविटी के आधार पर बांटी गई है तीन कैटेगरी, बुलंदशहर में नरोरा न्यूक्लियर प्लांट होने की वजह से इसको 1 श्रेणी में रखा गया है जो सबसे ज्यादा सेंसिटिव है।

📰✍️ बुलंदशहर में आज शाम चार बजे होगी मॉक ड्रिल, नरौरा पावर प्लांट में मॉक ड्रिल का समय 4 बजे निर्धारित।

➡️ एडीएम प्रशासन डॉक्टर प्रशांत कुमार ने बताया कि मुख्य रूप से नरौरा न्यूक्लियर पावर प्लांट और हाइड्रो थर्मल पावर प्लांट अरनिया में होगी मॉक ड्रिल। कॉमर्शियल संस्थान, शुगर मिल, डिस्टलरी, स्कूल कालेजों में भी होगी मॉक ड्रिल। बुलंदशहर में मॉक ड्रिल के लिए 29 अफसरों की लगाई गई है ड्यूटी।

📰✍️ ब्लैकआउट के दौरान रहे सतर्क; पड़े यूपी पुलिस द्वारा जारी गाइडलाइंस।

📰✍️ सूचना विभाग द्वारा जनहित में जारी: आज *हवाई हमले से बचने की ड्रिल* करवाई जा रही है ताकि हम सुरक्षित रहें और मानसिक रूप से तैयार हों

➡️घबराएं नहीं। बच्चों को अवश्य जागरूक करें। हवाई हमले से बचाव की चेकलिस्ट मोबाइल में सेव करके रखें।

1. अलर्ट और सतर्कता
* एयर रैड सायरन की आवाज़ पहचानें
* मोबाइल या रेडियो पर सरकारी अलर्ट सुनें
* अफवाहों पर विश्वास न करें, केवल आधिकारिक सूचना पर ध्यान दें।

2. सुरक्षित स्थान (शरणस्थल)
* निकटतम बंकर या शरणस्थल की जानकारी रखें
* अपने घर में मजबूत, बिना खिड़की वाला कमरा  तैयार रखें
* शरणस्थल तक जल्दी पहुँचने का रास्ता पहले से तय करें

3. जरूरी वस्तुएँ तैयार रखें
* पीने का पानी (कम से कम 3 दिन का)
* सूखा भोजन (बिस्किट, ड्राई फ्रूट्स आदि)
* प्राथमिक चिकित्सा किट
* टॉर्च और एक्स्ट्रा सेल
* पोर्टेबल रेडियो
* जरूरी दस्तावेज़ (ID, मेडिकल रिपोर्ट, बैंक डिटेल्स)
* मोबाइल चार्जर / पावर बैंक

4. अंधेरा और सुरक्षा
* रात में सभी लाइटें बंद रखें (ब्लैकआउट)
* खिड़कियों पर मोटे पर्दे, काले कागज़ या ब्लाइंड लगाएँ
* शीशे से दूर रहें, ज़मीन पर लेट जाएँ

5. अभ्यास और तैयारी
* परिवार के साथ हवाई हमले की ड्रिल करें
* बच्चों को सुरक्षित स्थान और प्रक्रिया सिखाएँ
* पड़ोसियों के साथ आपसी सहयोग सुनिश्चित करें

6. हमले के बाद क्या करें
* बाहर तभी निकलें जब सरकारी निर्देश मिले
* घायल हों तो प्राथमिक उपचार करें
* संदिग्ध वस्तु या बम दिखे तो छुए नहीं — पुलिस को सूचित करें

📰✍️मेरठ एडीजी ने बुलंदशहर में किया मॉक ड्रिल तैयारियों का निरीक्षण।

➡️ मेरठ परिक्षेत्र के एडीजी भानु भास्कर ने मॉक ड्रिल की तैयारियों का निरीक्षण किया और एसएसपी कार्यालय के साथ सभी शाखाओं का दौरा किया। एडीजी ने बताया कि हर जिले में मॉक ड्रिल का निरीक्षण किया जा रहा है। बुलंदशहर में सभी शाखाओं की तैयारियों की समीक्षा की गई। सुरक्षा की तैयारियों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सभी थाना, सीओ और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। एडीजी ने कहा कि होमगार्ड्स और सिविल डिफेंस की टीमों को मिलाकर व्यापक रिहर्सल कराई जाएगी। इससे आपात स्थिति से निपटने में कोई कमी नहीं रहेगी।नरोरा की तैयारियों के बारे में एडीजी ने बताया वहां भी काम तेजी से चल रहा है। प्रशासन सुरक्षा और आपदा प्रबंधन को लेकर पूरी तरह सतर्क है।

📰✍️ऑनलाइन निवेश का झांसा देकर 44 लाख की ठगी, बुलंदशहर में दो आरोपी गिरफ्तार

➡️ साइबर क्राइम पुलिस ने ऑनलाइन ठगी मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने 44 लाख रुपये की धोखाधड़ी की थी। पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल किया मोबाइल फोन और सिम बरामद किया है। मामला 13 मार्च 2025 का है जब कारोबारी कुलदीप मित्तल ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया अज्ञात व्यक्तियों ने उनके बैंक खातों और यूपीआई आईडी से 44,14,840 रुपये निकाल लिए। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 लाख रुपये बैंक में होल्ड करा दिए।

➡️जांच में सामने आया कि आरोपी विकास तिवारी और राहुल गुप्ता ने पीड़ित को बिनेंस और डेस्क ट्रेड नाम के मोबाइल ऐप इंस्टॉल करने को कहा। उन्होंने निवेश पर अधिक लाभ का लालच दिया। जब पीड़ित ने रिटर्न मांगा, तो आरोपियों ने रिफंड के नाम पर और पैसे ट्रांसफर करवा लिए। आरोपी विकास तिवारी और राहुल गुप्ता दोनों कानपुर के किदवई नगर के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

📰✍️बेसिक शिक्षा स्कूलों में कक्षा एक से तीन के बच्चों को पाठ्यक्रम का डीएम ने किया वितरण।

➡️ बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम पर आधारित कक्षा 1, 2 एवं 3 की  नवीन निशुल्क पाठ्य पुस्तकों को जिलाधिकारी ने छात्र छात्राओं को वितरित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी छात्राओं से परिचय प्राप्त करने के साथ कक्षा 1,2  एवं 3  की पाठ्य पुस्तकों का अवलोकन किया तथा छात्राओं को ध्यान लगाकर कठिन परिश्रम कर पढ़ने हेतु प्रेरित किया। बीएसए ने बताया कि जनपद में कक्षा एक से तीन तक की एनसीईआरटी पाठ्यक्रम पर आधारित पाठ्य पुस्तक प्राप्त हो गई है जिनका सत्यापन जनपद स्तरीय समिति से करा लिया गया है । जनपद में कक्षा 1 से 3 तक के कुल  63142 छात्राएं अध्यनरत हैं।

📰✍️डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन की बैठक में तहसील स्तर पर की गई पदाधिकारियों की घोषणा।

➡️ डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक में बुलंदशहर शाखा की डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन का विस्तार कर प्रत्येक तहसील पर अध्यक्ष की सर्वसम्मति से नियुक्ति की गई। साथ ही फार्मासिस्ट की आकस्मिक दुर्घटना में मदद के लिए कोष बनाने पर सभी ने सहमति दी। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष संदीप चौधरी और संचालन मनोज शर्मा ने किया। अध्यक्ष संदीप चौधरी ने बताया कि प्रत्येक तहसील पर तहसील अध्यक्ष की सर्वसम्मति से नियुक्ति की गई। के बी लाल को अनूपशहर, सुधीर सेंगर को डिबाई, वीरेश गोस्वामी को शिकारपुर, अनुपम परिहार को सिकंदराबाद, सुभाष को खुर्जा, भूपेंद्र पंवार को स्याना और सचिन समानिया को बुलंदशहर सदर का तहसील अध्यक्ष मनोनीत किया गया। साथ ही नितिन शर्मा को जिला मीडिया प्रवक्ता नामित किया है। जिला मंत्री मनोज शर्मा ने बताया किसी भी फार्मासिस्ट की आकस्मिक दुर्घटना में क्षति होने पर आर्थिक मदद के लिए एक कोष बनाया जाएगा। जो डीपीए के संरक्षक विपिन गुप्ता एवं संगठन मंत्री पुष्पेंद्र कुमार शर्मा के नाम से खोला जाएगा। इसमें सभी के द्वारा सहयोग धनराशि जमा की जाएगी।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️ग्रेटर नोएडा में महाराजा अग्रसेन भवन का दिल्ली की मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण।

➡️‌ अग्रवाल समाज द्वारा ग्रेटर नोएडा के स्वर्ण नगर में नवनिर्मित अग्रसेन भवन का दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने लोकार्पण किया उन्होंने कहा वैश्य समाज द्वारा एनसीआर क्षेत्र में शानदार भवन का निर्माण कराया है जो लोगों के लिए लाभकारी होगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली में अग्रवाल समाज की महिला को मुख्यमंत्री को बनाए जाने पर वैश्य समाज अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा है उन्होंने कहा कि दिल्ली के रुके विकास कार्य को वह नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगी । उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुये कहा कि दिल्ली से गायब चोरी की गाड़ियों के पुर्जे पर इन्होंने अंकुश लगाया है। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मंत्री नंद गोपाल नंदी, कपिल देव अग्रवाल, सांसद डॉक्टर महेश शर्मा, विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह, तेजपाल सिंह, एमएलसी हरेंद्र अग्रवाल , भाजपा के जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा, मनोज गर्ग, ओम प्रकाश अग्रवाल, सर्वेश अग्रवाल, नवीन जिंदल, अमित गोयल, अनिल सिंगल, आलोक गोयल, अरुण गुप्ता आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम का आयोजन वैश्य समाज सेवा समिति ग्रेटर नोएडा द्वारा किया गया जिसका गठन 2007 में हुआ था, 1000 वर्ग मीटर में बना यह भवन समाज के अलावा अन्य लोगों के शादी विवाह के लिए भी उपयोग में लाया जाएगा ।

📰✍️मथुरा में मेडिकल के नाम पर रिश्वत लेते हुए डॉक्टर गिरफ्तार, पुलिस भर्ती परीक्षा में ले रहे थे रिश्वत।

➡️ पुलिस भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों के मेडिकल और प्रमाण पत्र सत्यापन के नाम पर रिश्वत लेने वाले जिला अस्पताल के एक डॉक्टर को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस भर्ती परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने का काम चल रहा है। इसी मामले में डॉक्टर अभ्यर्थियों से रिश्वत ले रहे थे। एसएसपी श्लोक कुमार को जब इसकी जानकारी हुई तो इसकी सत्यता जांचने के लिए खुफिया विभाग की टीम को लगाया। मामला पुष्ट होते ही पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।

➡️मामले में लगी टीम को उस समय सफलता हाथ मिली जब डॉक्टर हरिनारायण प्रभाकर एक अभ्यर्थी से रुपए ले रहे थे। इसी दौरान डॉक्टर की पत्नी ने वहां रखी अभ्यर्थियों की फाइलों को जलाकर साक्ष्य मिटाने का प्रयास किया। पुलिस ने डॉक्टर हरिनारायण प्रभाकर, उनकी पत्नी के अलावा ड्राइवर जयपाल और फार्मासिस्ट मथुरेश को गिरफ्तार किया है।

📰✍️वाराणसी में करंट से पिता, बेटा और बहू की मौत।

➡️ यहां पर सुबह करंट से एक परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में पति-पत्नी और पिता शामिल हैं। तीन लोगों की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। बेटे, पोते और बहू का शव देख दादी बेहोश हो गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों लोगों को हॉस्पिटल भिजवाया जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया घटना सुबह 9 बजे कैंट थाना क्षेत्र के अर्दली बाजार की है। महिला घर के बाहर लोहे के तार पर कपड़े फैलाने गई थी। रात में आंधी से बिजली का तार टूटकर लोहे के तार पर गिरा हुआ था। जिससे गिला कपड़ा फैलाते ही महिला तार से चिपक गई। बचाने पहुंचे पति और ससुर भी करंट की चपेट में आ गए।

📰✍️शादी से वापस लौट रहे बाइक सवार युवकों की कार से आमने सामने की हुई टक्कर, चार दोस्त समेत छह की मौत।

➡️ शाहजहांपुर में देर रात तेज रफ्तार कार और बाइक की भिड़ंत में चार दोस्तों समेत छह लोगों की मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर है। टक्कर इतनी भीषण थी बाइक सवार 10 फीट उछलकर सड़क पर गिरे। घायलों की चीख-पुकार सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। देखा चार लोगों की मौके पर मौत हो चुकी थी। तीन कार में फंसे हुए थे। शीशा तोड़कर उन्हें बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दो और लोगों की मौत हो गई। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया- ईको सवार सुधीर और सोनू निवासी बरेली की मौके पर मौत हो गई। बाइक सवार तिलहर के नजरपुर निवासी रवि, आकाश, दिनेश, अभिषेक को सीएचसी भेजा जहां पर इलाज के दौरान तीन की मौत हो गई। प्राइमरी इलाज के बाद डॉक्टरों ने अभिषेक को शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। अभिषेक की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक रवि की मौसेरी बहन की सोमवार को शादी थी जिसमें शामिल होने के लिए आकाश और रवि बाइक से पहुंचे थे।


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️’पाकिस्तान को ऐसा सबक दो, कभी दूसरा पहलगाम न हो’; ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर ओवैसी का आया रिएक्शन।

➡️ भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की। असदुद्दीन ओवैसी ने एक पोस्ट में लिखा कि मैं हमारी रक्षा सेनाओं द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर किए गए लक्षित हमलों का स्वागत करता हूं।

📰✍️‘घर छोड़कर भागो, कलमा पढ़ते रहो…’, एयर स्ट्राइक पर कपिल मिश्रा का रिएक्शन; केजरीवाल बोले- सेना पर गर्व है।

➡️ भारत ने मंगलवार रात को पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों पर हमला किया। भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत कई आतंकी ठिकानों पर मिसाइलों से हमला किया। एयर स्ट्राइक में कई आतंकी ढेर हो गए।



जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: