7 जुलाई 2025: नए जमाने का ऑनलाइन अखबार

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️शुभमन गिल की ऐतिहासिक डेब्यू जीत, एजबेस्टन में भारत ने तोड़ा इंग्लैंड का घमंड, पहली बार लहराया तिरंगा।

➡️इंग्लैंड को 336 रनों से दी मात, पहली पारी में 269 और दूसरी पारी में 161 रन बनाने वाले कप्तान शुभमन गिल बने मैच ऑफ द मैच, एजबेस्टन टेस्ट में जीत हासिल करने के साथ ही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 से की बराबरी, टीम इंडिया ने इस जीत के साथ रचा इतिहास, भारत की एजबेस्टन में पहली टेस्ट जीत।

📰✍️जिले में संपत्तियों की नई सर्किल दरें प्रस्तावित, कृषि से लेकर कमर्शियल संपत्तियों की दरों में संशोधन प्रस्ताव, 21 जुलाई तक आमजन से मांगे गए सुझाव।

➡️ज़िले में कृषि, अकृषि, वाणिज्यिक, गैर-वाणिज्यिक संपत्तियों की नई सर्किल दरें वर्ष 2025-26 के लिए की गई हैं प्रस्तावित, मूल्यांकन सूची पर 7 से 21 जुलाई तक आम नागरिक सुझाव या आपत्ति कर सकते हैं दर्ज, संबंधित उप निबंधक कार्यालयों में उपलब्ध है सूची। ADM, SDM, उप निबंधक कार्यालय में दर्ज कर सकते हैं सुझाव एवं आपत्तियां।

📰✍️ भारत विकास परिषद बुलंदशहर सेवार्थ के सचिव विकास ग्रोवर को शोक; पिता सुभाष ग्रोवर का 78 वर्ष की आयु में दिल्ली के एक अस्पताल में निधन।

📰✍️ डीएम और एसएसपी आवास से मात्र आधा किलोमीटर दूरी पर शहर की आवास विकास कॉलोनी में महिला थाना प्रभारी से दो कांस्टेबलों ने की बदसलूकी, कप्तान ने दोनों सिपाही किए लाइन हाजिर

➡️ सादा वर्दी में थीं महिला थाना प्रभारी रजनी वर्मा, इसी दौरान शराब के नशे में बताए जा रहे वर्दीधारी पुलिसकर्मियों ने उनका रास्ता लिया रोक, महिला थाना प्रभारी के साथ की गाली-गलौज, उन पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश भी की। महिला थाना प्रभारी ने तुरंत उच्चाधिकारियों को घटना की दी जानकारी दी, सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली की आवास विकास पुलिस मौके पर पहुंची, आरोपी पुलिसकर्मियों को गाड़ी समेत चौकी ले जाया गया। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने द्वारा दोनो कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से किया लाइन हाजिर।

📰✍️नकाबपोश बदमाशों ने अविकसित कॉलोनी में गार्डों को बंधक बनाकर डाला डाका, गुलावठी क्षेत्र के मिट्ठेपुर स्थित चौकी से महज 200 मीटर दूरी पर हुई घटना।

➡️ गार्डों को गन पॉइंट पर लेकर बेख़ौफ़ बदमाशों ने 4 घंटे तक मचाई लूट, 1.15 लाख की नकदी और मोबाइल लूट ले गए बदमाश। घटना को अंजाम देकर कॉलोनी के सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर, कॉलोनी के विद्युत ट्रांसफार्मर भी उखाड़ ले गए डकैत। 8 से 10 बताई जा रही संख्या।

📰✍️ सीए 2025 का परिणाम हुआ घोषित, डाक्टर एस के गोयल के भतीजे कार्तिकेय कम उम्र में बने सीए।

➡️ जनपद के वरिष्ठ चिकित्सक और आईएमए के अध्यक्ष डाक्टर एस के गोयल के भतीजे कार्तिकेय गोयल पुत्र गौरव गोयल ने महज 21 वर्ष की उम्र में पहले ही प्रयास में 48वीं रैंक की प्राप्त। कार्तिकेय की सफलता पर परिजनों में खुशी, बधाई देने वालों का लगा तांता।

📰✍️गुलावठी क्षेत्र में चैन स्नैचिंग; मॉर्निंग में साइक्लिंग के लिए निकले रिटायर्ड BSF जवान के गले से बाइक सवार दो  बदमाशों ने झपटी सोने की चैन, चैन स्नैचिंग करते अपाची सवार दो युवक CCTV कैमरे में हुए कैद, गुलावठी पुलिस को रिटायर्ड फौजी ने CCTV फुटेज दे की कार्रवाई की मांग।

📰✍️अगौता पुलिस ने ढकौली-अहमदपुर के दो शातिर चोर पकड़े; चोरी की मोटर, तमंचा व चाकू बरामद।

➡️पुलिस ने शाहनगर तिराहे से ढकौली निवासी खालिद और अहमदपुर टांडा निवासी मूसा को किया गिरफ्तार। दोनों ने 3 जुलाई को ग्राम नगला शेख में ट्यूबवेल से चोरी की थी मोटर।खालिद पर अगौता व गौतमबुद्धनगर में हत्या प्रयास, अवैध हथियार व गैंग हिंसा के 6 केस दर्ज हैं, जबकि मूसा पर अगौता थाना क्षेत्र में हत्या समेत 9 मुकदमे चल रहे हैं। गिरफ्तारी में अगौता थाना प्रभारी यंगबहादुर सिंह, उपनिरीक्षक नीरज त्यागी, तिपेन्द्र सिंह व हैड कॉन्स्टेबल लखन सिंह शामिल रहे।

📰✍️ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने मनाया डाक्टर्स डे, कपल डॉक्टर्स को आईएमए कपल अवार्ड 2025 से किया गया सम्मानित, सीएमओ डॉक्टर सुनील कुमार दोहरे रहे मुख्य अतिथि।

➡️ आईएमए अध्यक्ष डॉ एस के गोयल ने की अध्यक्षता, विशिष्ठ अतिथि डॉ विरेंद्र कुमार रहे मंचासीन,उपाध्यक्ष डॉ वंदना एवं सचिव डॉ मुदित कुमार गुप्ता ने किया संचालन।
इस दौरान डॉ. अनिल रस्तोगी एवं डॉ अलका रस्तोगी, डॉ एस एम अग्रवाल एवं डॉ. मंजरी अग्रवाल, डॉ. अभिनव अग्रवाल एवं डॉ. श्रुति अग्रवाल, डॉ. अनुभव शर्मा एवं डॉ. श्वेता दिवेदी, डॉ अवनीश सिंह एवं डॉ इंदू सिंह, डॉ होमेन्द्र शर्मा एवं डॉ रिंकी शर्मा, डॉ उद्धव मित्तल एवं डॉ गार्गी नागपाल मित्तल, डॉ वीरेन्द्र कुमार एवं डॉ. वन्दना को किया गया सम्मानित।

📰✍️25 जुलाई को तीज महोत्सव का करेंगे आयोजन, भारत विकास परिषद बुलंदशहर सेवार्थ की महिला विंग ने बैठक में लिया निर्णय।

➡️ डीएम रोड पर स्थित brewbakes होटल में हुई महिला विंग की बैठक, उपाध्यक्ष महिला सहभागिता मेघा जालान की अध्यक्षता में हुई बैठक में अलग अंदाज से 25 जुलाई को तीज महोत्सव मनाने का लिया गया निर्णय।
बैठक में सोनी वाधवा, चित्रा मित्तल, निधि गर्ग, चित्रा गोपाल मित्तल, प्राची अग्रवाल, सीमा गुप्ता, सोनिया अग्रवाल, वीना वर्मा, राधा सिंह, मीनू राठौर, यशेष तोमर, दीप्ति सिंह, नेहा गोयल आदि रहीं उपस्थित।

📰✍️अनूपशहर में गांव करनपुर के पास सड़क दुर्घटना, हादसे में बाइक सवार कोका कोला कंपनी के फील्ड मैनेजर आशीष की मौत।

➡️ कंपनी का काम खत्म कर अपने गांव गेंदपुर-शेखपुर लौट रहे थे आशीष, इसी दौरान करनपुर के पास बाइक की अर्टिका गाड़ी से आमने-सामने की हो गई टक्कर, हादसे में  आशीष की मौके पर ही हो गई मौत। अर्टिका चालक मौके से फरार, पुलिस ने अर्टिका को कब्जे में लिया, चालक की तलाश जारी।

📰✍️कांग्रेस ने जनपद में सभी ब्लाकों पर अध्यक्ष किए घोषित

➡️ जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के अनुमोदन के बाद जिले में ब्लॉक अध्यक्ष की सूची हो गई है जारी। बुलंदशहर ब्लॉक में दिलशाद खान, शिकारपुर विकास शर्मा, पहासू राजकुमार बघेल, दानपुर पवन कुमार जाटव, डिबाई योगेश प्रताप राघव, अनूपशहर लक्ष्मी नारायण शर्मा को ब्लॉक अध्यक्ष किया है मनोनीत।
जहांगीराबाद संजय शर्मा, लखावटी इंसाफ सैफी, स्याना धर्मेंद्र सिरोही, ऊंचागांव सुभाष राणा, बीबी नगर रिक्की सिरोही, अगौता प्रमोद कौशिक, गुलावटी देव शर्मा, सिकंदराबाद सतीश शर्मा, खुर्जा फिरोज खान और अरनिया में हरिकिशन को ब्लॉक अध्यक्ष बनाया है।

📰✍️ ट्रेन की चपेट में आने से मौत; चोला स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से 50 वर्षीय गौरीशंकर की मौत, हादसे के वक्त ट्रैन से अपने घर जा रहे थे खुर्जा निवासी गौरी शंकर।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️ मथुरा में ई-रिक्शा से निकले डीएम और एसएसपी को होमगार्ड ने रोका, होमगार्ड की निष्पक्ष ड्यूटी पर डीएम और एसएसपी ने उसको सम्मानित करने का लिया निर्णय। 

➡️जिलाधिकारी सीपी सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार का काफिला ई रिक्शाओं से चल रहा था। एक ई रिक्शा पर डीएम और एसएसपी बैठे थे। यह काफिला जब बागड़ी प्याऊ तिराहे पर पहुंचा तो वहां ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड ने ई रिक्शा को आगे जाने से रोक दिया। होमगार्ड को बताया गया कि ई रिक्शा में डीएम एसएसपी हैं लेकिन होमगार्ड ने ई रिक्शा आगे जाने से रोक दिया। कहा आदेश हैं कि परिक्रमा मार्ग में ई रिक्शा नहीं चलेंगे।

📰✍️बस कंडक्टरों एवं लोगों पर रौब दिखाने वाले फर्जी पुलिस कांस्टेबल/एनएसजी कमांडो को लखनऊ पुलिस ने किया गिरफ्तार; कब्जे से ऑटोमैटिक पिस्टल, वायरलेस सेट, मोबाइल फोन एवं अन्य कूटरचित दस्तावेज बरामद।

📰✍️ नोएडा पुलिस के हत्थे चढ़ा बावरिया गैंग का एक टप्पेबाज; दिल्ली एनसीआर आदि के अलावा गोवा, जयपुर, हरिद्वार, मनाली, मसूरी व अन्य प्रतिष्ठित शहरो में हवाई मार्ग से यात्रा के साथ साथ 5 स्टार होटलों में रहकर टप्पेबाजी की घटनाएं कारित करने वाले बावरिया गिरोह के 1 अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ के दौरान किया गया गिरफ्तार। उसके कब्जे से लगभग ₹10 लाख मूल्य के आभूषण, दिल्ली में पंजीकृत चोरी के अभियोग से सम्बंधित बिना नंबर का 1 दो पहिया वाहन व 1 अवैध शस्त्र बरामद किया गया है।


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️‘निजी व राजनीतिक स्वार्थ के लिए आतंकवाद का समर्थन स्वीकार्य नहीं’ BRICS शिखर सम्मेलन में बोले पीएम मोदी

➡️ब्राजील में ब्रिक्स सम्मेलन हो रहा है जिसमें भाग लेने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी रियो डी जेनेरियो पहुंचे हैं। ब्राजील के राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा ने उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिक्स में हो रहे बदलावों और नए सदस्यों को जोड़ने की पहल की सराहना की है। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और विश्व व्यापार संगठन जैसे वैश्विक संस्थानों में भी ऐसे बदलावों की मांग की है।

📰✍️दिल्ली से खूंखार ‘सीरियल किलर’ गिरफ्तार, कैब चालकों की हत्या कर पहाड़ से फेंकता था शव; फिर नेपाल में बेचता था गाड़ी।

➡️ दिल्ली क्राइम ब्रांच ने अजय लांबा नामक एक सीरियल किलर को गिरफ्तार किया है। यह कैब बुक करके चालकों की हत्या करता था और शवों को पहाड़ों से फेंककर कैब नेपाल में बेच देता था। आरोपी इस गिरोह का मास्टरमाइंड है।


स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो

📰✍️ मात्र 1 मिनट की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें 👇



जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: