चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️भारत समेत नेपाल और चीन में मंगलवार सुबह एक साथ भूकंप के जोरदार झटके; बिहार में 17 सेकेंड तक डोली धरती; असम और सिक्किम में भी महसूस हुए झटके, नेपाल में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.1 रही।

📰✍️कोहरे में घर से बाहर निकलने में परहेज करें बुजुर्ग।
➡️ लगातार हवा की गुणवत्ता में गिरावट आई है लेकिन सुबह और रात को कोहरा पड़ने और वायु गुणवत्ता का सूचकांक 200 के करीब चल रहा है। ऐसे में सुबह सैर करने वाले बुजुर्गों और सांस रोगियों के लिए हवा मुश्किल बढ़ा सकती है। नए साल की शुरुआत गलन भरी ठंड से हुई जो अभी भी बरकरार है। साथ ही सुबह रात को कोहरे की चादर छाई रहती है। वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. एस के गोयल ने बताया इन दिनों काफी कोहरा और गलन की स्थिति बनी हुई है। कोहरे में ऑक्सीजन की मात्रा कम हो जाती है।
➡️कोहरे के समय सुबह की सैर करना सांस रोगियों के लिए घातक हो सकता है। कोहरे में बाहर निकलने से सांस फूलने लग सकती है। खांसी की समस्या बनने, सीने में जकड़न की समस्या या दम घुट सकता है। ऐसे में सांस रोगी कोहरे में घर से बाहर निकलने से परहेज करें।

📰✍️एक बार फिर शहर में रैन बसेरों का डीएम ने किया निरीक्षण, अस्पताल में लगा मिला ताला।

➡️ जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने काला आम चौराहे पर बनाए रैन बसेरे एवं भूतेश्वर मंदिर के समीप बनाए आश्रय गृह का निरीक्षण किया। उन्होंने आश्रय गृह में लोगों से वार्ता करते हुए ठहरने का कारण एवं उनके बारे में और रैन बसेरे में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।
➡️इसके बाद डीएम ने महोदय जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करते हुए अस्पताल में अलाव जलाए जाने एवं बने हुए रैन बसेरे को देखा। मौके पर रैन बसेरे पर ताला लगा मिला तथा अस्पताल में अलाव जाने की कोई व्यवस्था नहीं कराई गई। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए निर्देशित किया गया कि सर्दी के मौसम में बाहर से आने वाले तीमारदारों के ठहरने के लिए रैन बसेरे में तत्काल व्यवस्था कराई जाए। ईओ को निर्देश दिए तत्काल अलाव जलाने की व्यवस्था कराई जाए। इस अवसर पर तहसीलदार सदर मनोज कुमार उपस्थित रहे।

📰✍️लूट की घटना में वांछित बदमाशों से थाना जहांगीरपुर, खुर्जा नगर व स्वाट टीम की हुई मुठभेड़।
➡️जवाबी कार्यवाही में 1 बदमाश घायलावस्था में अपने 1 अन्य साथी सहित गिरफ्तार। गिरफ्तार बदमाश फिरोज और आसिफ के कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस ,बाइक, 1 कुण्डल (पीली धातु) व नकदी बरामद।

📰✍️पहासू थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक सवारों को रौंदा, हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत।
➡️ पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। टक्कर मारकर भाग रहे टैंकर को पुलिस ने पकड़ा, चालक फरार। पहासू थाने से 200 मीटर की दूरी पर हुआ दर्दनाक एक्सीडेंट।

📰✍️थाना चोला पर अधीनस्थों के साथ कानून व्यवस्था की एसएसपी ने की समीक्षा।

➡️ कप्तान श्लोक कुमार ने अधीनस्थों को अपराधों पर प्रभावी अकुंश लगाने व जनता की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने, अपराधियों पर सतर्क निगरानी रखने एवं गिरफ्तारी करने तथा पुलिस की छवि व्यवहार कुशल बनाए रखने के निर्देश दिए । साथ ही आईजीआरएस माध्यम से प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए।
➡️वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाना चोला का वार्षिक निरीक्षण किया जिसके अन्तर्गत थाना कार्यालय के अभिलेख, शस्त्रागार, त्यौहार रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, बीट बुक, ग्राम अपराध रजिस्टर आदि का अवलोकन कर कम्प्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, हवालात, मालखाना आदि की साफ-सफाई आदि को चैक किया गया। थाना प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही थाना चोला पर चौकीदारो को कंबल वितरित किये गये ।

📰✍️केमिकल से नकली दूध और पनीर बनाने वाले चार मिलावटखोरों की जमानत याचिका खारिज, सत्र न्यायाधीश ने खारिज की मिलावटखोरों की जमानत याचिका।
➡️25 दिन पूर्व फ़ूड सेफ्टी विभाग की टीम ने छापेमारी के दौरान मिलावटी दूध पनीर बनाने में मददगार रासानिक पदार्थों से भरे चार गोदामों को किया था सीज। कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज करते हुए कहा “आपको हम समाज में खुला नहीं छोड़ सकते।”

📰✍️सिकंदराबाद औधोगिक क्षेत्र स्थित सूर्य टेक्सटाइल फेक्ट्री में मशीन ऑपरेटर की संदिग्ध मौत।
➡️ सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। रात को फेक्ट्री में सकुशल सोया था 40 वर्षीय ऑपरेटर लेखराज सिंह, सुबह मृतक के साथियों के फेक्ट्री पहुंचने पर हुई मौत की जानकारी। मूल रूप से पहासू का रहने वाला है मृतक, मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे।

📰✍️ खानपुर में अवैध खनन और भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर किसानों ने किया थाने का घेराव।
➡️ भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी पर किसानों के साथ दुर्व्यवहार व किसानों के कार्य नहीं करने का लगाया आरोप। किसानों का आरोप है कि किसान के पशुओं द्वारा थाने में आवाज पहुंच जाती है तो थाना प्रभारी द्वारा उनको धमकाते हुए कहा गया है कि अबकी बार थाने में आवाज आई तो पशुओं को थाने में बांध लिया जाएगा।

📰✍️ 10 से 12 तक विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित; 132 केवी ट्रांसमिशन भूड़ द्वारा बताया गया है कि आज यार्ड में ट्रांसफार्मर की मेंटेनेंस और टेस्टिंग होने के कारण सुबह 10 बजे से 12 बजे तक उपकेन्द्र पुरानी जेल /हाइडल कॉलोनी की 33 केवी लाइन का शटडाउन रहेगा।

📰✍️बुलंदशहर से प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे जनक गिरि जी महाराज।

➡️ महाकुंभ में बुलंदशहर से मां अवन्तिका देवी मंदिर के महंत का भी आगमन हो गया। बुलंदशहर से अखाड़े के अपने सभी शिष्यों के साथ घोड़े पर चढ़कर वह प्रयागराज पहुंचे, जहां उनके अखाड़े की सवारी देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई। महानिर्वाणी अखाड़े के महंत हैं महाराज बुलंदशहर के माँ अवन्तिका देवी मंदिर के महाराज महंत श्री श्री 108 श्री जनक गिरी जी महाराज गुजरात के महानिर्वाणी अखाड़े के महंत हैं। देश मे लगने वाले सभी महाकुंभ, कुंभ और अर्द्ध कुंभ में उनके अखाड़े की भूमिका अहम होती है। उनकी सवारी को देखने लोग दूर दूर से आते हैं।
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️मेरठ में चायनीज मांजे से बाइक सवार युवक की मौत।

➡️ बाइक पर पीछे बैठे एक युवक की नाक बुरी तरह से कट गई। इस घटना के बाद बाइक सड़क पर गिर गई। घटना मेडिकल थाना क्षेत्र में तेजगढ़ी की है। बताते हैं कि कमालपुर का रहने वाला सुहेल अपने दोस्त नवाजिश के साथ बाइक पर लिसाड़ी गेट में मांझा खरीदने गया था। गोला कुंआ से मांझा खरीदने के बाद दोनों बाइक से घर लौट रहे थे। तेजगढ़ से पहले हापुड़ रोड पर अचानक रोड पर चाइनीज मांझा सुहेल की गर्दन में अटक गया। बाइक सड़क पर गिर गई। सुहेल की गर्दन कट गई थी। उसे मेडिकल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।

📰✍️कानपुर में बजरंगदल का पूर्व जिला संयोजक दिलीप सिंह गिरफ्तार।
➡️दिलीप पर एक लड़की ने शादी का झांसा देकर होटल में रेप करने, फोटो वायरल करने की FIR करवाई थी। 6 जनवरी को दिलीप ने FB लाइव आकर थाने के बाहर आत्मदाह का प्रयास भी किया था। अब पुलिस ने आत्मदाह की कोशिश करने और सरकारी काम में बाधा डालने की FIR भी दर्ज की है।

📰✍️उत्तर प्रदेश के जिला मैनपुरी पुलिस ने 7 पशु तस्कर पकड़े, 37 जिंदा पशु भी बरामद।
➡️ राजू भदौरिया, गंगाराम, मोहन सिसौदिया, वीरभान, वीर सिंह, राम सिंह और मोमिन खान गिरफ्तार। ये गैंग आवारा पशुओं को सड़क से उठाकर पशु काटने वालों को बेच देता था। 37 जिंदा पशु बरामद हुए हैं।
देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️दिल्ली चुनाव की तारीखों का आज होगा ऐलान, दोपहर 2 बजे EC करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस।

➡️ दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तारीख का एलान आज होगा। चुनाव आयोग दोपहर 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव की तारीख का एलान करेगा।

📰✍️मध्य प्रदेश के सागर में बड़ा हादसा, ट्रक और एसयूवी में भिड़ंत; चार लोगों की मौत और तीन घायल।
➡️ मध्य प्रदेश के सागर जिले में बड़ा हादसा हुआ है। यहां सोमवार को घने कोहरे की वजह से एक ट्रक और एसयूवी में भीषण टक्कर हो गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। वहीं तीन अन्य लोग घायल हैं। शाहगढ़ थाना प्रभारी संदीप खरे के मुताबिक हादसा सागर-छतरपुर रोड पर हीरापुर गांव के नजदीक हुआ है।
स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो
📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇