7 फरवरी 2025: नए जमाने का ऑनलाइन अखबार

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️फायरिंग की घटना में फरार आरोपी से सिकंदराबाद पुलिस की मुठभेड़, पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ आरोपी अनस

➡️आरोपी का एक साथी फरार। कब्जे से तमंचा, ज़िन्दा खोखा कारतूस और बाइक बरामद। पिछले महीने गद्दीवाड़ा मोहल्ले में दो पक्षों में हुई थी जमकर फायरिंग। चेकिंग के दौरान सिकंदराबाद के गुलावठी रोड अंडरपास के पास हुई मुठभेड़।

📰✍️औरंगाबाद नगर पंचायत क्षेत्र में 250 करोड़ की सरकारी जमीन को कराया गया कब्जामुक्त, कुल 110 बीघा कृषि भूमि को कराया गया कब्जामुक्त।

➡️ कब्जामुक्त जमीन पर प्रशासन उगाएगा गौवंश के लिए हरे चारे की फसल। सरकारी गौशालाओं को होगी हरे चारे की मुफ्त सप्लाई।

📰✍️ जहांगीराबाद में शादी के दस महीने बाद दहेज के लिए महिला की हत्या।

➡️मृतका भावना की शादी दस महीने पहले 5 मार्च 2024 को डूंगराजाट निवासी शाहिल के साथ हुई थी। मृतका के परिवार ने शादी में लगभग 15 लाख रुपये खर्च किए थे ।
मृतका के भाई गौरव कुमार ने बताया कि शादी के बाद से पति शाहिल, सास, ससुर और जेठ लगातार दहेज की मांग को लेकर उसकी बहन को प्रताड़ित करते थे। आरोपियों पर भावना को भूखा-प्यासा रखने और मारपीट करने का भी आरोप है। परिवार ने कई बार पंचायत बुलाकर मामला सुलझाने की कोशिश की। क्षेत्राधिकारी गिरजा शंकर त्रिपाठी के अनुसार पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

📰✍️आईएमए ने महाकुम्भ में किया 751 थालियां और कपड़े के थैलों का वितरण।

➡️ आईएमए बुलंदशहर के अध्यक्ष डॉ एस के गोयल की पहल पर आईएमए चिकित्सकों ने महाकुम्भ में वितरण हेतु 751 थालियां एवं थैलों का प्रबंध किया। आईएमए ने वितरण इस संदेश के साथ किया कि लोग प्लास्टिक की पन्नियां एवं खाने में प्लास्टिक का उपयोग नहीं करके स्टील की प्लेटस और कपड़ों के थैलों का उपयोग करें जिससे पर्यावरण को नुकसान न पहुंचे। सचिव डॉक्टर मुदित कुमार गुप्ता द्वारा स्वयं महाकुंभ में जाकर थालियों एवं थैलों का वितरण किया गया।

📰✍️नींद की झपकी आने पर ट्रैक्टर पलटा, युवक की गई जान।

➡️ चोला थाना में सड़क हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। गांव सिखेड़ा के पास हुए हादसे में चालक विनीत को अचानक नींद की झपकी आ गई जिससे उनका ट्रैक्टर पलट गया। हादसे के समय ट्रैक्टर तेज गति से चल रहा था। नींद की झपकी आने से चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और ट्रैक्टर पलट गया। दुर्घटना में विनीत की ट्रैक्टर के नीचे दबने पर मौके पर ही मौत हो गई।

📰✍️नेहरु युवा केन्द्र द्वारा किया गया जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन, विजेता खिलाड़ी सम्मानित।

➡️कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष, अतिथि आकर्ष दीक्षित जिला युवा अधिकारी और नवीन सिंह जिला क्रीड़ा अधिकारी रहे। प्रतियोगिता में कबड्डी (बालिका वर्ग), वॉलीबॉल (बालक वर्ग), एथलेटिक्स (400 मीटर दौड़, बालक वर्ग), कुश्ती (इंडियन स्टाइल, बालक वर्ग), बैडमिंटन (बालिका वर्ग), साइकिलिंग (बालिका वर्ग)आदि खेलों का आयोजन किया गया।

➡️प्रतियोगिता के अंत में विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया और उन्हें पुरस्कार प्रदान किए गए। संचालन परमानंद कौशिक द्वारा किया गया। इस अवसर पर महीपाल सिंह, सभासद सुखदेव शर्मा, कपिल शर्मा, दीपक कुमार, विनय कुमार, वेदप्रकाश, सोनू कुमार, लक्ष्मी, सचिन मौजूद रहे।

📰✍️ अनूपशहर में गोविंद अग्रवाल बने व्यापारी सुरक्षा फोरम के अध्यक्ष; प्रदेश महामंत्री अनिल देशभक्त की स्वीकृति पर अनूपशहर में टीम का किया गया गठन।

➡️संरक्षक अभय गर्ग, राजकुमार जिंदल, बृजेश नागल, राजू गिरी, राजू अग्रवाल और मार्गदर्शक मंडल में अवधेश खलीफा, राशिद गाजी, मुकेश गर्ग, इंद्रमणि वार्ष्णेय, सौरभ गौड़ बनाए गए हैं। अध्यक्ष पद पर गोविंद अग्रवाल, महामंत्री प्रसून वार्ष्णेय, कोषाध्यक्ष अजय गोयल, उपाध्यक्ष वयाशीराम, विनय सोती, दीपांशु गर्ग, वेद प्रकाश खटीक, गोपाल तिवारी, अंकुर सिंह सरदार, चंचल शर्मा बनाए गए हैं।
साथ ही जिला मंत्री पराग गर्ग को प्रमोशन करके वरिष्ठ जिला मंत्री बनाया हैं।

📰✍️छतारी थाने में छतारी नगर पंचायत चेयरमैन समेत 6 नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर एफआईआर।

➡️ 2024 में हुई मारपीट की घटना के मामले में खुर्जा कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा। छतारी थाना पुलिस कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज करने के बाद घटना की जांच में जुटी। वर्ष 2024 की घटना होने से आईपीसी की संगीन धाराओं में दर्ज हुई एफआईआर।

📰✍️अनूपशहर में महिला ने एक व्यक्ति के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट; धमकी और ब्लैकमेलिंग का लगाया आरोप।

➡️ मोहल्ला खिड़की निवासी स्नेह लता शर्मा ने नेहरूगंज के संजय के विरुद्ध धमकी और ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज कराया है। घटना 1 फरवरी शाम की है जब आरोपी ने पीड़िता को फोन कर अभद्र भाषा का प्रयोग किया और उनके पति भूपेश शर्मा को जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता का कहना है आरोपी की इन हरकतों से वह समाज में अपमानित महसूस कर रही हैं और उन्हें अपनी तथा अपने पति की जान-माल का खतरा है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

📰✍️बैठक में निकाय अफसरों को नई गाइडलाइंस का पालन करने के निर्देश दिए।

➡️सदस्य सेन्ट्रल मांनिटरिंग कमेटी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार भगवत प्रसाद मकवाना द्वारा मैनुअल स्कैवेंजर एक्ट 2013 के अंतर्गत नई गाइड लाईन के अनुसार पुन सर्वे करने हेतु सभी अधिशासी अधिकारी निकाय एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि संविदा एवं आउटसोर्स कर्मचारियों का ईपीएफ कटौती एवं वेतन आदि का भुगतान समय से किया जाये । साथ ही विभागीय योजनाओं की जानकारी हेतु कैम्प लगाये जाने के निर्देश दिये गये है।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️मेरठ में लेखपाल मुकम्मिल और उसका दलाल गौरव गोल्डी 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार।

➡️ किसान से जमीन की पैमाइश करने के लिए 50 हजार रूपये की रिश्वत मांगी थी। यह काम लेखपाल को मुफ्त में करना होता है  मगर लेखपाल के जरिये एसडीएम तक यह पैसा जाता है। लेखपालों ने खुलेआम अपने दलाल भी रखे हुए है, भ्रष्ट अफसरों का लेखपालों को संरक्षण है।

📰✍️यूपी के गाजियाबाद में सब्जी बेचने बैठ गए BJP विधायक नंदकिशोर गुर्जर; उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस सब्जी बेचने वालों का उत्पीड़न कर रही है, उनसे पैसा वसूल रही है।


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️समस्तीपुर में 70 घरों में लगी आग, ग्रामीणों में मची चीख-पुकार; लाखों का नुकसान।

➡️ गुरुवार को लखनपट्टी गांव के वार्ड संख्या 9 में भयंकर आग लग गई। इस आग की घटना में 70 घर जलकर राख हो गए। हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

📰✍️मध्य प्रदेश के शिवपुरी में क्रैश हुआ सेना का हेलीकॉप्टर, दो पायलट घायल।

➡️ मध्य प्रदेश के शिवपुरी में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। जानकारी के मुताबिक, हादसे में दोनों पायलट घायल हैं। हेलीकॉप्टर खेत में क्रैश हुआ जिसके बाद उसमें आग लग गई।


स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो

📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇



जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: