चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️बाबा साहब डाक्टर भीमराव अंबेडकर को परिनिर्माण दिवस पर किया गया याद।

➡️कलेक्ट्रेट मे जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह द्वारा बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए गए।
इस अवसर पर कर्मचारियों को जिलाधिकारी ने सम्बोधित करते हुए कहा बाबा साहब द्वारा संविधान के अनुसार ही हम सब कार्यरत हैं। हम सबका दायित्व है कि संविधान के अनुसार कार्यालय में आने वाले आमजन की समस्याओं का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण करे। जिससे आमजन का विकास होगा जब आमजन का विकास होगा तब जनपद प्रदेश व देश का विकास होगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी डाक्टर प्रशान्त कुमार भी उपस्थित रहे।

📰✍️बुलन्दशहर में अयोध्या और संभल को लेकर पुलिस का हाई अलर्ट, जिले के अलग-अलग इलाकों में फ्लैग मार्च कर रही है पुलिस।
➡️ जुमे की नमाज सकुशल संपन्न करने के लिए पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च। बुलन्दशहर सिटी क्षेत्र में एएसपी की अगुवाई में शहर में निकल गया फ्लैग मार्च। फ्लैग मार्च में मिश्रित आबादी को किया गया कवर।

📰✍️बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर माल्यार्पण करने बुलंदशहर पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी; संभल हिंसा पर बोले सम्भल में धार्मिक स्थल के सर्वे में व्यवधान डाला गया।

➡️ कहा सम्भल पुलिस अंतरराष्ट्रीय साजिश वाले बिंदु पर भी कर पड़ताल कर रही है। यह लड़ाई सपा समर्थकों के दो परिवारों के बीच आपसी वर्चस्व की लड़ाई है। कुंदरकी समेत कई विधानसभा क्षेत्रों में जैसे समाजवादी पार्टी का वोट बैंक खिसका, यह उसी को बचाने का झगड़ा है।

📰✍️सरस्वती विद्या मंदिर की नौ छात्राओं के चेहरे पर साईकिल मिलने पर आई मुस्कान।

➡️ जर्मनी से जुड़ी एनजीओ शक्ति निवास ने सरस्वती विद्या मंदिर भूतेश्वर में नौ छात्राओं को साइकिल देकर उनके चेहरे पर मुस्कान ला दी। सरस्वती विद्या मंदिर में समिति उपाध्यक्ष विनोद जी, व्यवस्थापक योगेश गुप्ता, प्रधानाध्यापक रामूजी, भारत विकास परिषद बुलंदशहर सेवार्थ के अध्यक्ष चन्द्र भूषण मित्तल की उपस्थिति में शक्ति निवास से जुड़े ध्रुव शर्मा ने नौ छात्राओं को साइकिल का वितरण किया। इस अवसर पर छात्रा रिया, यशिका, दिव्या, भूमिका, नितिका, गुंजन, हिमांशी, अंशिका और भारती को साईकिल दी गई। इस अवसर पर योगेश गुप्ता, विनोद जी, प्रधानाध्यापक रामूजी ने शक्ति निवास का आभार जताया वहीं भारत विकास परिषद बुलंदशहर सेवार्थ के अध्यक्ष चन्द्र भूषण मित्तल ने विद्यालय के सभी बच्चों को चाकलेट का वितरण किया। साथ ही बच्चों को साईकिल चलाते समय यातायात नियमों का पालन करने को कहा गया।

📰✍️संतोष इंटरनेशनल स्कूल में दो दिवसीय संतोष ट्रॉफी बास्केट बाल प्रतियोगिता का शुभारंभ।

➡️शुभारंभ लक्ष्मी राज सिंह विधायक, चैयरमेन प्रशांत गर्ग, चैयरपर्सन छवि गर्ग एवं प्रधानाचार्य डॉ० भूपेंद्र कुमार ने विद्यालय के संस्थापक स्व० डॉ० संतोष गर्ग के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि लक्ष्मी राज सिंह, चैयरमेन प्रशांत गर्ग एवं प्रधानाचार्य डॉ० भूपेंद्र कुमार ने छात्र-खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों से परिचय प्राप्त किया। चैयरमेन प्रशांत गर्ग ने कहा कि संतोष ट्रॉफी मात्र एक प्रतियोगिता नहीं है। यह स्व० डॉ० संतोष गर्ग के द्वारा शुरु की गई एक पहल है। जिसका उद्देश्य क्षेत्र के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को एक मंच प्रदान करना हैं। जिससे वो अपनी प्रतिभा का परिचय दे सके। संतोष ट्रॉफी एक मंच प्रदान करती है जिससे छात्रों में खेल भावना और आत्मविश्वास को बढ़ावा मिलता है। प्रधानाचार्य डॉ० भूपेंद्र कुमार ने कहा संतोष ट्रॉफी का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। इस बार प्रतियोगिता में जनपद के 10 विद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया है। इससे खिलाड़ियों को न केवल एक बेहतर मंच मिलेगा बल्कि खिलाड़ियों में परस्पर सौहार्द और खेल भावना को बढ़ावा मिलेगा। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य डी वी सिंह, शिखा शर्मा एवं खेल प्रशिक्षकों के साथ शिक्षक उपस्थित रहे।

📰✍️एनआरसी कॉलेज खुर्जा में अब शिक्षक करेंगे गेट पर ड्यूटी, प्राचार्या का तुगलकी फरमान, महाविद्यालय में 23 शिक्षक बनाए गए गेटकीपर।

➡️कॉलेज के नोटिस बोर्ड चिपकाया गया आदेश। शिक्षण कार्य बन्द होने से कॉलेज के विद्यार्थियों का भविष्य अंधकारमय।

📰✍️सांसद बनने पर प्रियंका गांधी को युवा कांग्रेस नेता जियाउर्रहमान ने दी बधाई।

➡️ कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और वायनाड से नवनिर्वाचित सांसद प्रियंका गांधी से युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जियाउर्रहमान एडवोकेट ने मिलकर जीत के साथ सांसद बनने पर बधाई दी। प्रियंका गांधी ने जियाउर्रहमान को लोगों के बीच रहकर काम करने और उनके मुद्दे उठाने का निर्देश दिया और पार्टी की मजबूती के लिए जुटने को कहा।

📰✍️प्रदेश में अब सरकारी कर्मचारी 6 महीने नहीं कर सकते हैं हड़ताल, सरकार ने एस्मा लगाया।

➡️ उत्तर प्रदेश में अगले छह महीने तक हड़ताल नहीं हो सकती है। प्रदेश सरकार ने एस्मा लागू कर दिया गया है। ऐसे में सरकारी कर्मचारी व सरकारी सेवाओं से जुड़े कर्मचारी अगले छह महीनों तक हड़ताल नहीं कर सकेंगे। इस फैसले को बिजली कर्मचारियों के आंदोलन से जोड़कर देखा जा रहा है।

📰✍️बुलन्दशहर सिटी कोतवाली क्षेत्र के साठा में रंगबाज एलआईसी एजेंट को एएसपी ऋजुल ने सिखाया सबक।
➡️ एलआईसी एजेंट ने XUV पर लिखवा रखा था भारत सरकार। भारत सरकार लिखी कार को एलआईसी एजेंट ने अतिक्रमण की जद में किया हुआ था सड़क पर पार्क। फ्लैग मार्च के दौरान एएसपी ने रंगबाज एजेंट की कार को कराया कोतवाली में बंद। एजेंट कार पर भारत सरकार लिखवाकर लेता था टोल टैक्स वगैरह पर फायदा।
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️उत्तर प्रदेश में 2 सड़क हादसों में 11 की मौत।
➡️ पीलीभीत में बेकाबू अर्टिगा कार पेड़ से टकराकर पलटी, शादी समारोह से लौट रहे 6 लोगों की मौत हुई। चित्रकूट में ट्रक–बोलेरो की भिड़ंत, छतरपुर (MP) के 1 परिवार के 5 सदस्यों की मौत हुई।

📰✍️रिटायर्ड शिक्षिका से डिजिटल अरेस्ट कर 35 लाख ठगे, मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी।

➡️ साइबर अपराधी लगातार डिजिटल अरेस्ट कर लोगों की नींद उड़ा रहे हैं। अब शालीमार गार्डन निवासी रिटायर्ड शिक्षिका को साइबर ठगों ने केस में फंसाने का डर दिखाकर डिजिटल अरेस्ट कर 35 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित द्वारा साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। शालीमार गार्डन निवासी आशा कपूर रिटायर्ड शिक्षिका हैं। साइबर थाने में पुलिस को शिकायत में बताया मेरे पास 20 नवंबर को एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा 2 से 3 घंटे में आपका मोबाइल नंबर बंद हो जाएगा। आपके खिलाफ 143 शिकायतें मिली हैं आईसीआईसीआई बैंक में तीन करोड़ रुपये का घोटाला पूजा ने किया है। इन तीन करोड़ की रकम में से आपको 10 प्रतिशत कमीशन दिया है। जहां साइबर ठगों ने धमकी दी कि हमारे पास गिरफ्तारी वारंट है आपको जेल जाना पड़ेगा। पीड़िता ने बताया अगले दिन 21 नवंबर को सुबह विजयन नाम के युवक का वीडियो कॉल आया। जिसने शिक्षिका को बैंक पहुंचकर खाते की राशि उसके बताए खाते में डालने के लिए कहा जहां पीड़िता ने बैंक से आरटीजीएस के माध्यम से साइबर ठगों द्वारा बताए अकाउंट नंबर में 35 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए।

📰✍️अमेठी में फ्लैगमार्च के दौरान दरोगा की हार्टअटैक से मौत

➡️ संग्रामपुर में सुबह फ्लैग मार्च के दौरान दरोगा राकेश पांडेय को अचानक दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है। जानकारी के अनुसार संग्रामपुर थाना क्षेत्र के शीतलागंज बाजार में पुलिस फ्लैग मार्च की जा रही थी। सुबह 11:30 बजे दरोगा राकेश पांडेय टीम के साथ पैदल गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें अचानक चक्कर आया और गश खाकर गिर पड़े। साथी पुलिस कर्मियों ने उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया। जहां कुछ देर के उपचार के बाद उनकी मौत हो गई। मौत का कारण हार्टअटैक बताया जा रहा है।

📰✍️उत्तर प्रदेश में प्रियंका की बनाई कांग्रेस की सभी कमेटियां भंग, जल्द हो सकता है नई टीम का गठन।
➡️ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस की सभी कमेटियों को भंग कर दिया है। कमेटियां 2019 में प्रियंका गांधी के उत्तर प्रदेश में प्रभारी बनने के बाद बनी थीं। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव के सी वेणुगोपाल ने पत्र जारी किया। खड़गे के इस कदम को पार्टी में संगठनात्मक बदलाव की तैयारी के रुप में देखा जा रहा है। हरियाणा, महाराष्ट्र में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस अपनी नई रणनीति की शुरुआत उत्तर प्रदेश राज्य से करना चाहती है।
देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️पानीपत में धागा फैक्ट्री में लगी आग से दो कर्मियो की जलने से मौत, तीन कर्मचारी गंभीर।

➡️ देर रात एक धागा फैक्ट्री में भीषण आग लगने से फैक्ट्री में मौजूद दो कर्मचारियों की जलने से मौत हो गई वहीं तीन कर्मियों की हालत गंभीर है। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आग लगने की सूचना पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग बुझाते हुए दमकल कर्मियों ने अंदर से पांच कर्मचारियों को बाहर निकाला। दमकल कर्मियों के अनुसार घटना गांव बलाना की है। वहां शिव फैब्रिक नाम की धागा फैक्ट्री है। जिसमें देर रात आग लग गई। फैक्ट्री मालिक ने बताया है आग शॉर्ट सर्किट से लगी। फैक्ट्री में रात के समय मौजूद 2 कर्मचारी सुमित और तसमील की जलने से मौत हो गई है।

📰✍️भाजपा छोड़ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू।

➡️ उत्तरी दिल्ली की तिमारपुर विधानसभा सीट से दो बार विधायक रहे सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू भाजपा छोड़ आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू को ‘आप’ में शामिल कराया।