7 अप्रैल 2025: नए जमाने का ऑनलाइन अखबार

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️ भीड़ जुटाने में सफल रही बीती रात हुई रेणुका पंवार की हरियाणवी नाइट, आखिर तक झूमते रहे लोग।

➡️जिला प्रदर्शनी में ओपन स्टेज पर रात हुई ओपन स्टेज पर हरियाणवी नाइट रेणुका पंवार ने इस बार हुई मंहगी नाईटो को पीछे छोड़ दिया। रेणुका पंवार की नाइट में श्रोताओं की जबरदस्त भीड़ रही और खास बात यह है कि स्टार नाइट सबसे सस्ते बजट की रही जो सुपरहिट रही।
जिला प्रदर्शनी में ओपन स्टेज पर हरियाणवी नाइट का शुभारंभ विधायक लक्ष्मी राज सिंह ने किया और इस अवसर पर एडीएम प्रशासन डाक्टर प्रशांत कुमार, एडीएम वित्त अभिषेक सिंह, एडीएम न्यायिक भरत राम, सिटी मजिस्ट्रेट संजय कुमार सिंह, एसडीएम सदर नवीन कुमार सिंह, एसडीएम नरसिंह राव, एसपी सिटी शंकर प्रसाद, समिति सदस्य ठाकुर सुनील सिंह, चन्द्र भूषण मित्तल, मुकुल शर्मा, प्रशांत जौहरी, पीयूष चौधरी आदि मौजूद रहे।

➡️सवा नौ बजे मंच पर आई हरियाणवी गायिका रेणुका पंवार बलम मेरा जी घबराबे, वावन गज लहंगा आदि अपने एक के बाद एक गानों से लोगों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। रेणुका पंवार बागपत जनपद के खेकड़ा की रहने वाली है और अब हरियाणा में रहती हैं। श्रोताओं को संभालने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं वीवीआईपी गैलरी में बिना पास वाले सोफो पर बैठे हुए थे और पास वालों को सीट नहीं मिल रही थी। लोगों का कहना है कि इस बार हुई ममता शर्मा और अमित मिश्रा जैसी महंगी नाइट इतनी भीड़ नहीं जुटा सकी जितनी बहुत ही कम बजट की हरियाणवी नाइट में रहीं। वहीं ओपन स्टेज पर साउंड सिस्टम भी सही नहीं है अगर साउंड सिस्टम में सुधार हो जाए तो कलाकार की आवाज अधिक जादू बिखेरेगी ।

📰✍️बुलंदशहर महोत्सव में शनिवार को हुई ओपन स्टेज पर बालीवुड सिंगर अमित मिश्रा ने श्रोताओं को किया झूमने को मजबूर।

➡️ जनपद की एतिहासिक जिला प्रदर्शनी में ओपन स्टेज पर हुई बालीवुड सिंगर अमित मिश्रा नाइट का श्रोताओं ने जमकर लुत्फ उठाया। अमित मिश्रा ने अपने गानों से लोगों को खासकर युवा वर्ग को झूमने के लिए मजबूर कर दिया।
अमित मिश्रा नाइट का शुभारंभ अनूपशहर विधायक संजय शर्मा ने किया। इस अवसर पर एडीएम वित्त अभिषेक सिंह, एडीएम न्यायिक भरत राम, सिटी मजिस्ट्रेट संजय कुमार सिंह, एसडीएम सदर नवीन कुमार सिंह, तहसीलदार सदर मनोज कुमार रावत, एसपी सिटी शंकर प्रसाद, सदस्य ठाकुर सुनील सिंह, चन्द्र भूषण मित्तल, मुकुल शर्मा, प्रशांत जौहरी, पीयूष चौधरी आदि मौजूद रहे।

➡️अमित मिश्रा ने सवा नौ बजे स्टेज पर आने के बाद हम्मा हम्मा से आरंभ किया इसके बाद दिल चाहता है, मितवा खुद से ना पूछो, ओ हमदम सुनियो रे, गोरिया रे आदि गाने सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया और मंच से नीचे उतर कर उन्होंने श्रोताओं को खूब थिरकने के लिए मजबूर किया। हालांकि साउंड सिस्टम की वजह से आवाज साफ नहीं थी।

📰✍️पहासू थाना क्षेत्र में स्वाट देहात और स्थानीय पुलिस कार्रवाई में गिरफ्तार हुए लुटेरा राजीव, मुठभेड़ के बाद पहासू पुलिस ने बदमाश को घायल अवस्था में किया गिरफ्तार।

➡️पुलिस की गोली से घायल हुआ शातिर लुटेरा राजीव, घायल बदमाश को अस्पताल में कराया गया भर्ती। गिरफ्तार राजेश के कब्जे से एक पिस्टल, दो कारतूस और एक स्कूटी बरामद। शातिर किस्म का लुटेरा है गिरफ्तार किया गया बदमाश राजीव जोशी।राजीव पर दर्ज हैं लूट के आधा दर्जन से अधिक मुकदमें।

📰✍️भाजपा कार्यालय पर स्थापना दिवस के अवसर पर हुआ हवन और भंडारा।

➡️ स्थापना दिवस पर भाजपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष विकास चौहान व सांसद डॉ भोला सिंह ने हवन पूजन किया और स्थापना दिवस पर आगामी कार्यक्रमों के लिए गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिलाध्यक्ष विकास चौहान ने स्थापना दिवस के अवसर पर कहा भारतीय जनता पार्टी एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसमें एक बूथ अध्यक्ष अपनी मेहनत से प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष तक बन सकता है। भाजपा की रीड की हड्डी कार्यकर्ता है।

➡️सांसद डॉक्टर भोला सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबको साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति के उत्थान की चिंता केवल भारतीय जनता पार्टी करती है। सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के मूल मंत्र पर पार्टी कार्य कर रही है। सरकार की कोई भी योजना किसी को देखकर नहीं दी जा रही सभी को समान रूप से योजनाओं का लाभ मिल रहा है।अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विकास चौहान ने एवं संचालन जिला महामंत्री अजय त्यागी ने किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस का संचालन संजय माहेश्वरी ने किया। इस अवसर पर विधायक चंद्रपाल सिंह, लक्ष्मी राज सिंह, देवेंद्र लोधी, पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल सिसोदिया, जिला महामंत्री संजय गुर्जर, संतोष वाल्मीकि, संजय माहेश्वरी, प्रियंका अग्रवाल, कल्पना वर्मा, कुलदीप चौधरी, इंद्र मोहन लोधी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

📰✍️सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के गुलावठी रोड स्थित मुंबई मार्केट के पास ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग।

➡️आग लगने से मोहल्ले में मची अफरा तफरी, मोहल्ले वासियों ने आग लगने की सूचना पुलिस व फायर कंट्रोल रूम को दी। आग भुजाने के लिये मौके पर पहुंची पुलिस फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रांसफर में लगी आग पर पाया काबू

📰✍️कस्बा बुगरासी में चल रहा था अवैध दवाइयों का गोरख धंधा, औषधि प्रशासन की छापेमारी के दौरान 15 से 20 लाख रुपए कीमत की दवाई बरामद।

➡️ नकली दवाई बेचने की शिकायत पर औषधि प्रशासन ने की छापेमारी। बिना ड्रग लाइसेंस व मानकों के संचालित किया जा रहा था मेडिकल स्टोर। ड्रग विभाग की बड़ी कार्यवाही से मचा हड़कंप। मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ कार्यवाही में जुटा औषधि प्रशासन। मौके से बरामद हुई दवाइयां को सील कर नमूने लेकर जांच के लिए भेजे।

📰✍️डीएम ने अनूपशहर में निर्माण कार्यों का किया मौके पर निरीक्षण, गुणवत्ता का ध्यान रखने के निर्देश।

➡️ 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओं के निर्माण कार्य समय से पूरा कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति ने मस्तराम गंगा घाट की तरफ बनाए जा रहे कल्याण मंडप भवन के निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए निर्माण कार्य को समय से पूरा कराया जाए। ईओ नगर पालिका को निर्देश दिए निर्माण कार्य की मॉनिटरिंग करते हुए गुणवत्ता का ध्यान रखें। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा गांव रोरा में 50 लाख से अधिक की लागत से बनाए जा रहे उच्चीकृत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का जिलाधिकारी ने स्थलीय निरीक्षण किया। बताया गया कक्षा 09 से 12 तक की बालिकाओं के लिए विद्यालय में कक्षा, आवासीय कक्ष, स्टाफ कक्ष का निर्माण कराया जा रहा है। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा यह निर्माण कार्य कराया जा रहा है। गांव के संपर्क मार्ग से विद्यालय तक आने वाला मार्ग कच्चा होने पर ग्राम सभा से सड़क बनवाए जाने के ग्राम प्रधान को निर्देश दिए।

📰✍️शनिवार को अनूपशहर में डीएम ने सुनी फरियाद, 68 में एक का निस्तारण।

➡️जनपद की तहसीलों में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने जनता की समस्यायों को सुनकर अधीनस्थों को निस्तारण के निर्देश दिए। तहसील अनूपशहर में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति ने जनता की फरियाद सुनी । मौके पर 68 फरियादियों ने अपनी समस्याओं के प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए जिसमें सिर्फ एक शिकायत का मौके पर निस्तारण किया गया। भूमि संबंधित विवाद में मौके पर टीम भेजकर निस्तारण कराए। एसएसपी श्लोक कुमार ने पुलिस से संबंधित शिकायतों को सुनकर निस्तारण के निर्देश दिए।
सिकंदराबाद तहसील में एडीएम प्रशासन डाक्टर प्रशांत कुमार ने आम जनता की समस्यायों को सुनकर उनके निस्तारण के अधीनस्थों को निर्देश दिए।

📰✍️कांग्रेस की मजबूती के लिए राष्ट्रीय प्रवक्ता निगहत अब्बास ने कार्यकर्ताओं को टिप्स दिए।

➡️ कांग्रेस को नया जिलाध्यक्ष मिलते ही सक्रिय हुई कांग्रेस की बैठक हुई में संगठन को मजबूत करने और पार्टी को गांव गांव पहुंचाने के लिए निर्णय लिया गया। जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान की अध्यक्षता में हुई बैठक में कांग्रेसियों ने एकजुट होकर संगठन को सशक्त करने और आम आदमी की लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया। राष्ट्रीय प्रवक्ता निगहत अब्बास ने कार्यकर्ताओं को संगठन मजबूत करने के लिए प्रेरित किया।

➡️उन्होने कहा कि भाजपा हिन्दू मुस्लिम की राजनीति करके लोगों  को बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों से भटका रही हैं। उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक संविधान विरोधी और तानाशाही का प्रमाण है। उन्होंने कहा यूपी में गुंडाराज है महिलाओं पर अत्याचार बढ़े है। योगी सरकार सड़के, स्वास्थ्य और शिक्षा पर ध्यान देने के बजाय नफरत फैलाने पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी संविधान बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं उनको मजबूत करना प्रत्येक कांग्रेसी का दायित्व है।

➡️कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान ने कहा जिला संगठन, ब्लॉक और नगरों में मजबूत, सक्रिय और समर्पित कांग्रेसियों को जगह दी जाएगी। बैठक को पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष गांधी, वीरेंद्र शर्मा, मुनीर अकबर, हर्षवर्धन बाल्मिकी, शहर अध्यक्ष रवि वर्मा, शकील अहमद, अनिल शर्मा, आदर्श देव शर्मा, ज्ञानेंद्र राघव, मनीष चतुर्वेदी, फिरोज खान, राहुल शर्मा, दानिश कुरैशी, अनिल शर्मा, सचिन पंडित, शुभम कौशिक ने संबोधित किया । संचालन आशु कुरैशी ने किया।

📰✍️औरंगाबाद में चैत्र नवरात्रि की अष्टमी के अवसर पर बैंड बाजे के साथ धुम-धाम से निकाली गई महाकाली की भव्य शोभायात्रा।

➡️आज श्री माता महाकाली कमेटी के तत्वाधान में नगर के श्री नागेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण से चांदी का मुकुट पहनकर महाकाली की भव्य शोभायात्रा। शोभायात्रा का शुभारंभ कमेटी अध्यक्ष सचिन वर्मा सर्राफ ने नारियल फोड़कर किया। इससे पूर्व अखाड़े के खलीफा राजाराम सैनी ने लांगुरिया के साथ मां चामुण्डा मंदिर में चामुण्डा देवी की पूजार्चना की गई। शोभायात्रा में भगवान श्री गणेश जी के साथ भगवान भोले शंकर, मां दुर्गा एवं राधा-कृष्ण जी की मनोहारी झांकियां नगर भ्रमण कर निकाली गई। शोभायात्रा में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने की दृष्टि से थाना प्रभारी नीतीश भारद्वाज भारी पुलिस बल के साथ तैनात रहे।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️मेरठ कलेक्ट्रेट के एनआईसी भवन में आग, दो घंटे में दमकल विभाग ने पाया काबू।

➡️ जिलाधिकारी कार्यालय के एनआईसी भवन में सुबह आग लग गई। महिला कर्मचारी रानी ने भवन का गेट खोलते ही कंप्यूटर के तारों में स्पार्किंग देखी। उन्होंने तुरंत कर्मचारियों को सूचित किया। कर्मचारियों ने आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग तेजी से फैल गई। गेट पर तैनात कर्मचारियों ने दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल विभाग ने दो घंटे में आग पर काबू पाया। आग में कंप्यूटर, एसी और महत्वपूर्ण फाइलें जलकर नष्ट हो गईं। राहत की बात यह रही समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

📰✍️गाजीपुर में ट्रेलर ने मां और पांच बच्चों को रौंदा, 3 बेटियों की मौत।

➡️ सड़क किनारे झोपड़ी में सो रहे एक परिवार के पांच लोगों को तेज रफ्तार ट्रेलर ने रौंद दिया। हादसे में तीन मासूमों की मौके पर मौत हो गई । जबकि मां-बेटी की हालत नाजुक बनी है। घटना गहमर थाना क्षेत्र के पथरा गांव के पास की है। मां कामाख्या धाम के पास लालजी डोम का परिवार झुग्गी में खाना खाकर सो गया था। देर रात भदौरा से गहमर की और जा रहा एक तेज रफ्तार ट्रेलर झोपड़ी पर चढ़ गया। हादसे में लालजी डोम की दो बेटियां कबूतरी और ज्वाला की मौके पर मौत हो गई, जबकि पत्नी संतरा देवी, बेटी सपना और एक अन्य बच्चा घायल हो गए। घायलों को सीएचसी भदौरा ले जाया गया जहां से सपना और संतरा को जिला अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान सपना ने दम तोड़ दिया।

📰✍️बांके बिहार मंदिर में बैंक अधिकारी ने चुराए रुपए, गिरफ्तार, 9 लाख बरामद।

➡️ बांके बिहारी मंदिर में नोटों की गिनती करते समय बैंक अधिकारी रुपए चुरा रहा था सीसीटीवी में देख मंदिर प्रबंधन ने बैंक अधिकारी को पकड़ लिया। उसके पास से सवा लाख रुपए कैश बरामद हुए। पुलिस की पूछताछ में बैंक अधिकारी ने बताया कि 3 दिन में 9 लाख 38 लाख रुपए चुराए हैं।
बांके बिहारी मंदिर में 16 दानपात्र हैं। महीने में 1-2 बार दानपात्र खोले जाते हैं। इसमें से निकलने वाली करेंसी की गिनती के लिए मंदिर प्रबंधन बैंक के कर्मचारियों को बुलाता है। जिन बैंकों में मंदिर के अकाउंट हैं।

➡️3 अप्रैल को दोपहर में मंदिर बंद होने के बाद दानपात्र खोला गया। मंदिर प्रबंधन ने बैंकों के साथ केनरा बैंक के कर्मचारियों को बुलाया था। करेंसी की गिनती के लिए केनरा बैंक के फील्ड ऑफिसर अभिनव सक्सेना भी थे। यहां रुपए की गिनती के दौरान अभिनव ने नोटों को छिपाने लगा। अभिनव ने पुलिस को बताया वह 3 दिन से ऐसा कर रहा है। पुलिस ने उससे चोरी किए 8 लाख 9 हजार 4 सौ रुपए बरामद किए।


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️भारतीय शेयर बाजार में हाहाकार, 2700 अंक लुढ़का सेंसेक्स, निफ्टी में भी भारी बिकवाली।

➡️ अमेरिका ने 2 अप्रैल की देर रात अमेरिकी टैरिफ का ऐलान किया था। जिसके बाद से ही ग्लोबल मार्केट में हड़कंप मचा हुआ है। एशियाई जापान कोरिया के बाजारों में भारी बिकवाली देखी गई है। वहीं अमेरिकी बाजार का भी बुरा हाल है।

📰✍️उत्तर भारत में अप्रैल में ही जून जैसी गर्मी🌞, दिल्ली-पंजाब में लू का अलर्ट।

➡️दिल्ली, पंजाब, हिमाचल और उत्तराखंड में अप्रैल के पहले हफ्ते में ही तापमान 40 डिग्री के करीब पहुंच गया है। मौसम विभाग ने दिल्ली और पंजाब में सोमवार से लू चलने का अलर्ट जारी किया है।



जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: