चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️“सड़कें गड्ढा मुक्त हुई या नहीं”…जानकारी देने से मना कर रहे हैं लोक निर्माण विभाग के अफसर।
➡️ मुख्यमंत्री के गड्ढा मुक्त सड़कों के आदेश का पालन हुआ या नहीं इसकी जानकारी आरटीआई से मांगे जाने पर प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता कह रहे हैं यह जानकारी नहीं दी जा सकती है।
➡️अब आवेदक चन्द्र भूषण मित्तल ने आरटीआई पत्र और विभागीय पत्र की छायाप्रति सहित जहां अपीलीय अधिकारी को जानकारी दिलाने का अनुरोध किया है, वहीं मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को भी प्रतिलिपि भेजकर कार्रवाई की मांग की है। आवेदक का कहना है कि विभागीय अधिकारी अपनी गलतियों को छिपाने के लिए आरटीआई का जवाब देने से मना कर रहे हैं।

📰✍️ ड्रिंक ड्राइव एंड हिट….बीती रात गुलावठी क्षेत्र में सड़क पर मौत बनकर दौड़ी तेज रफ्तार स्विफ्ट कार, दो महिलाओं को रौंदा, दोनों की मौके पर दर्दनाक मौत।

➡️ इवनिंग वॉक पर निकली थी बुआ भतीजी, क्षेत्र में हाईवे पर हुआ हादसा, घटना के वक्त नशे में धुत्त बताया जा रहा है चालक, गाड़ी में पड़ी मिली शराब, पानी की बोतल और खाली गिलास। पुलिस ने कार समेत चालक को हिरासत में लेकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, परिजनों से तहरीर प्राप्त कर दर्ज की जा रही है रिपोर्ट।
मामले में सीओ सिकंदराबाद पूर्णिमा सिंह की बाइट 👇

📰✍️ खुर्जा क्षेत्र में एक व्यापारी के यहां जीएसटी का छापा, 6 घंटे चली पूछताछ, मचा हड़कंप।
➡️ जीएसटी विभाग ने जीएसटी चोरी के मामले में लकड़ी व्यापारी सुनील कबाड़ी के यहां छापा मारकर करीब 6 घंटे तक की पूछताछ, मिली जानकारी के अनुसार विभाग के अधिकारी दुकान में रखे दस्तावेजों को भी ले गए अपने साथ। फिलहाल छापे के बाद क्षेत्र के व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

📰✍️मौजूदा प्रधान के इशारे पर की गई थी पूर्व प्रधान की हत्या… गुरुवार सुबह दिन निकलते ही पूर्व प्रधान को सरेआम मौत के घाट उतारने वाले सुपारी किलर्स और पुलिस के बीच मुठभेड़ के बाद हुआ खुलासा।

➡️पूर्व प्रधान रामवीर की हत्या के बाद आज उसके बेटे को हत्या करने जा रहे थे सुपारी किलर्स, थाना सलेमपुर क्षेत्र के सुरजावली गांव में हुई मुठभेड़ में सुपारी किलर बल्लू के दोनो पैरो में लगी गोली, जबकि उसके दो साथी हो गए फरार।
➡️पुलिस ने घायल बदमाश से तमंचा, कारतूस, बाइक, नगदी आदि की बरामद। 5 दिन पूर्व गोली मारकर की गई थी ढक नगला के पूर्व प्रधान रामवीर की हत्या।

📰✍️ सिटी क्षेत्र में चांदपुर रोड स्थित मोहल्ला राजनगर निवासी अधिवक्ता के घर में घुसकर कुछ लोगों ने परिजनों के साथ की मारपीट।
➡️ अधिवक्ता पुनीत राघव के अनुसार 3 अगस्त की रात 10 लोगों ने घर में घुसकर उनकी मां और पत्नी के साथ की मारपीट, दोनों ने मौके से भागकर बचाई जान, एसएसपी के आदेशों पर सिटी कोतवाली में 10 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज।

📰✍️देर रात पुलिस लाइन में एसएसपी ने की अधीनस्थों के साथ क्राइम मीटिंग, उत्कृष्ट कार्य के लिए जहांगीरपुर थाने के प्रभारी को किया सम्मानित।

➡️बोले जनता से रखें मधुर व्यवहार, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर थाना प्रभारी जहांगीरपुर अमित कुमार सिंह व पूर्व थाना प्रभारी जहांगीरपुर यंगबहादुर सिंह को प्रशस्ति पत्र से देकर एसएसपी श्लोक कुमार ने किया सम्मानित। इस दौरान एसपी सिटी शंकर प्रसाद, एसपी देहात रोहित मिश्र, अधीनस्थ क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी आदि रहे मौजूद।

📰✍️ बुलंदशहर पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री डॉ अरुण सक्सेना, भाजपा के सदस्यता अभियान का किया शुभारंभ।

➡️ कहा जिले में 11 लाख लोगों को सदस्य बनाने का लक्ष्य, बीजेपी बनेगी सबसे बड़ी पार्टी। इस दौरान जिला प्रभारी बसंत त्यागी, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अतुल तेवतिया, सांसद भोला सिंह, जिला अध्यक्ष विकास चौहान, विधायक लक्ष्मी राज, प्रदीप चौधरी, संजय शर्मा, चंद्रपाल सिंह, पालिका अध्यक्ष दीप्ति मित्तल सहित भाजपा के कार्यकर्ता रहे मौजूद।

📰✍️ नेत्रपाल हत्याकांड के दो आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा, साथ ही 40-40 हजार का भी लगा जुर्माना।
➡️ खुर्जा क्षेत्र के कस्बा कालिंदी कुंज निवासी विपिन और उसके पिता नेत्रपाल पर साल 2020 में हुआ था जानलेवा हमला, जिसमें नेत्रपाल की हो गई थी मौत। मामले में आरोपी पिता पुत्र दामोदर और आकाश को न्यायाधीश दिलीप कुमार सचान ने सुनाई सजा।

📰✍️रेनेसां स्कूल में शिक्षक दिवस पर बच्चों ने गुरुओं के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम किए प्रस्तुत, मुख्य प्रशासक अभिराग शर्मा ने कार्यक्रम का किया शुभारंभ।

➡️बच्चों ने गुरुओं के सम्मान में गीत, नृत्य और छोटी छोटी नृत्य नाटिका के माध्यम से अपना श्रद्धा भाव प्रकट किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्रशासक विश्वास शर्मा और शिवम मोहन शर्मा, प्रधानाचार्य अशोक माथुर सहित सभी शिक्षक और विद्यार्थी रहे उपस्थित।

📰✍️ सिटी क्षेत्र स्थित मुस्लिम इंटर कॉलेज बाजार के व्यापारियों को व्यापारी सुरक्षा फॉर्म ने फायर एग्जीक्यूटर किए वितरित।

➡️ सीओ सिटी विकास प्रताप सिंह चौहान रहे मुख्य अतिथि, मोहम्मद यासिर उमर ने की अध्यक्षता, सत्येंद्र गोयल ने किया संचालन, अनुज अग्रवाल रहे मुख्य वक्ता।

📰✍️ पकड़े गए कॉपर का तार चोरी करने वाली गैंग के 5 गुर्गों सहित आठ लोग, कोतवाली देहात पुलिस ने उन्हें चोरी का माल खरीदने वाले तीन दुकानदारों सहित किया गिरफ्तार।

➡️ निर्माणाधीन मकान और खेतों में लगी ट्यूबैल से कॉपर का तार चोरी करने की कई घटनाओं को दे चुके थे अंजाम, कब्जे से 18.600 ग्राम कॉपर का तार, 4 किलो ट्यूबवेल की मोटर का तार, झटका मशीन, इन्वर्टर बैटरी और घटना में प्रयुक्त ई-रिक्शा बरामद। थाना प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने किया गैंग का पर्दाफाश।

📰✍️ आहार क्षेत्र के गांव जटपुरा निवासी 18 वर्षीय इंटर के छात्र की बुखार से मौत, परिजनों में मचा कोहराम।
➡️ क्षेत्र निवासी ब्रह्मपाल सिंह के पुत्र योगेंद्र सिंह को एक हफ्ते पहले हुआ था बुखार, हालत बिगड़ने पर जहांगीराबाद सीएससी में कराया था भर्ती, जहां से जिला अस्पताल किया गया था रेफर, रास्ते में लाते छात्र ने तोड़ा दम।

📰✍️ बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों का किया सम्मान; शिक्षक दिवस के अवसर पर बीएसए डा० लक्ष्मीकांत पांडेय द्वारा जन्माष्टमी पर विद्यालयों में करायी गई फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के बच्चों, उनके अभिभावकों व शिक्षकों को उपहार व प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित।


📰✍️बुलंदशहर कलेक्ट्रेट सभागार में भी शिक्षक दिवस पर किया गया शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन, डीएम चंद्र प्रकाश सिंह ने किया 83 बेसिक और 20 माध्यमिक शिक्षकों को सम्मानित ।


📰✍️ टीचर्स डे पर टीचर्स का सम्मान, शिक्षक दिवस पर भारत विकास परिषद बुलंदशहर सेवार्थ परिवार ने किया 36 शिक्षकों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित, आईएमए अध्यक्ष डॉक्टर एस के गोयल रहे बतौर मुख्य अतिथि।


📰✍️Peas In Pod स्कूल बुलंदशहर में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस, नन्हें बच्चे ने शिक्षिका की शैडो बन अपने सहपाठियों को पढ़ाए फॉनिक साउंड।


📰✍️बिजली बिल माफी को लेकर भाकियू का बिजली घर पर धरना प्रदर्शन।

➡️ धरना प्रदर्शन में किसान यूनियन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर की नारेबाजी, बिजली संबंधी काफी समस्याओं को लेकर किसान यूनियन ने दिया धरना।
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️सुल्तानपुर में दिनदहाड़े ज्वैलर्स के यहां डकैती डालने वाला एक लाख का इनामी बदमाश एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में धराशाई।
➡️ बदमाश की पहचान मंगेश यादव के रुप में हुई है। वह जौनपुर जिले के अंगरौरा का रहने वाला था। एसटीएफ ने उसके पास से पिस्टल, एक तमंचा, बाइक और लूटे जेवर बरामद किए हैं।
➡️ 28 अगस्त को सर्राफा कारोबारी भरत जी सोनी की शॉप में डेढ़ करोड़ की डकैती हुई थी। दस बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। सोमवार को 3 आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में लंगड़ा कर पकड़ा था जबकि एक आरोपी विकास ने रायबरेली में सरेंडर किया था। 5 आरोपी अभी फरार हैं।

📰✍️कासगंज में महिला एडवोकेट का शव मिलने से हड़कंप मचा, पुलिस जांच में जुटी।

➡️ 30 घंटे के बाद महिला वकील का शव बरामद हुआ है, शरीर पर चोट के गहरे निशान हैं, चेहरे पहचानना भी मुश्किल था, पति ने कपड़ों से पहचान की। शव मिलने की सूचना पर जिला जज और एडीजे समेत वकील जिला अस्पताल पहुंचे। महिला एडवोकेट का शव सहावर कोतवाली के रजपुरा गांव के पास गोराहा नहर से बरामद किया गया। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है ।

📰✍️ मेरठ में पकड़ा गया हनी ट्रैप गैंग, दो महिलाओं समेत सात गिरफ्तार।

➡️ रूहीना खान और सुमैया खान नाम की दोनों महिलाएं अपना नाम बदलकर सिमरन और शालू शर्मा बनकर लड़कों से दोस्ती करती थीं। फिर रेप का आरोप लगाकर उनसे मोटा पैसा वसूलती थीं। इस गैंग में 5 पुरुष भी अरेस्ट हुए हैं, जो मिडियटर बनकर फैसला करवाते थे। रूहीना, सुमैया, आसिफ, अनिकेत, फिरोज, फहीम, दीपक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️हिमाचल प्रदेश के शिमला के संजौली इलाके में मस्जिद निर्माण के खिलाफ हिंदू संगठनों का प्रोटेस्ट, 5 मंजिला मस्जिद को अवैध बताकर तोड़ने की मांग की।

📰✍️बिहार में खेला होने की बढ़ती जा रही हैं संभावनाएं, लालू यादव से मिलने पहुंचे नीतीश कुमार।

➡️लालू यादव के आवास पर मुलाकात करने पहुंचे नीतिश कुमार, पिछले तीन-चार दिनों में नीतीश कुमार की यादव परिवार से यह दूसरी मुलाकात है।
स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो
📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇