चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️ जनपद में तहसील दिवस में नहीं हो रहा है जनता की समस्यायों का निस्तारण।
➡️ जनपद में तहसीलों पर जनता की समस्यायों को सुनने अफसरों की उपस्थिति के बाद भी निस्तारण नहीं हो रहा है जिससे तहसील दिवस फ्लाप शो बन गए हैं। सोमवार को सभी तहसीलों में जनता की समस्यायों को सुनने के लिए तहसील दिवस का आयोजन किया गया। सभी सातों तहसीलों में कुल छियानवे शिकायत दर्ज हुई जिसमें मात्र छह का मौके पर निस्तारण हो सका। ऐसे में आम जनता का कहना है कि तहसीलों पर जब शिकायतों का निस्तारण नहीं हो पाता है तो इनके आयोजन को बंद कर देना चाहिए।

📰✍️ डिस्ट्रिक्ट बार के अध्यक्ष और सचिव निष्कासित, दोनों पदाधिकारियों पर गबन और धांधली लेकर आरोप।
➡️ दोपहर 3:00 बजे बुलाई गई आम सभा में अध्यक्ष धर्मपाल शर्मा और सचिव पवन कुमार निम को निष्कासित करने का लिया गया फैसला। कई दिनों से बार में चल रही थी उठा पटक।

📰✍️ खुर्जा के मूंडाखेड़ा घाट पर छठ पूजा की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे एसपी देहात रोहित मिश्रा, अन्य अधिकारी भी रहे मौजूद।

➡️ छठ पूजा पर्व के अवसर पर कराई जा रही आवश्यक व्यवस्था का जायजा लेने लिए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने क्षेत्राधिकारी खुर्जा के साथ थाना खुर्जा नगर क्षेत्रान्तर्गत मूंडाखेडा घाट पर पैदल गस्त की गयी तथा छठ पूजा के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लिया।

📰✍️थाना जहांगीराबाद पुलिस के हत्थे चढ़े 2 शातिर वाहन चोर, चोरी की 1 मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार।

➡️ एक सूचना के आधार पर मथुरा जनपद से गिरफ्तार किए गए हैं दोनों शातिर वाहन चोर अशोक और प्रिंस, 4 नवंबर को जहांगीराबाद में मोटरसाइकिल चोरी की घटना को दिया था अंजाम।

📰✍️सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में अचानक लगी आग, 3 घंटे बाद पाया गया काबू।
➡️गोपालपुर स्थित एक फैक्ट्री में सोमवार रात करीब 1:00 बजे अचानक लग गई थी आग, रात होने की वजह से फैक्ट्री में उपस्थित नहीं थे कर्मचारी जिससे टला बड़ा हादसा।
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️वाराणसी में तांत्रिक के कहने पर कर दी पूरे परिवार की हत्या, खुद भी किया सुसाइड, पुलिस तांत्रिक की तलाश में जुटी।

➡️ भेलूपुर के भदैनी इलाके में तांत्रिक के कहने पर शराब कारोबारी राजेंद्र गुप्ता ने अपने पूरे परिवार का खत्म कर दिया है। पत्नी नीतू गुप्ता (42), बेटा नवनेंद्र (20) और सुबेंद्र (15), बेटी गौरांगी (16) की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस कारोबारी की तलाश कर ही रही थी कि उसका भी शव दूसरे घर के पास मिल गया। बगल में पिस्टल भी मिला है। माना जा रहा है कि उसने आत्महत्या कर ली है। जघन्य हत्याकांड की जानकारी मिलते ही सनसनी फेल गई। बताया जाता है कि इस घर में इससे पहले भी पांच हत्याएं हो चुकी हैं। पिता, दो गार्ड, भाई और उसकी पत्नी की भी हत्या हुई थी। पड़ोसियों की मानें तो हत्या में कारोबारी जेल भी गया था। पुलिस अब उस तांत्रिक की तलाश कर रही है जिसके कहने पर इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है। पड़ोसियों के अनुसार तांत्रिक ने कारोबारी से कहा था कि उसकी पत्नी कारोबार में बाधा है।

📰✍️ गाजीपुर में गंगा में नहाने की रील बनाती रही मां; पांच साल की मासूम बच्ची की डूबने से मौत।

➡️ सैदपुर में स्थित पक्का घाट पर ननिहाल में आई पांच वर्षीय मासूम की मां और परिजनों के सामने ही गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई। मां मोबाइल से रील बना रही थी। इसमें बच्ची के डूबने का वीडियो भी रिकॉर्ड हुआ है। स्थानीय गोताखोर की मदद से दो घंटे बाद बच्ची का शव बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है।
वाराणसी के उमरहा गांव निवासी संदीप पाण्डेय की पत्नी अंकिता अपने पांच वर्षीय इकलौती बेटी तान्या के साथ छठ पूजा के लिए मायके अपने पिता कपिल मिश्रा के घर आई थी। सोमवार को छठ पूजा को लेकर गंगा स्नान करने अंकिता अपनी बेटी के साथ मां, बहन व अन्य परिजनों के साथ पक्का घाट पर आई थी। वहां परिवार के अन्य बच्चों के साथ तान्या, उसकी मौसी और नानी गंगा नदी में स्नान कर रहीं थीं। तान्या की मां अंकिता बाहर खड़े होकर, सबके स्नान का वीडियो, रील बना रही थी।

📰✍️ इटावा में सिपाही ने दसवीं के छात्र को पीटा, मामले के तूल पकड़ने पर इंस्पेक्टर ने गलती मानते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया।

➡️ सिपाही ने 10वी के छात्र पर पिस्टल तान दी। उसका गुनाह सिर्फ इतना था उसने सिपाही को एनसीसी कैडेट बता दिया। इससे नाराज डायल 112 पर तैनात सिपाही ने छात्र को गालियां देते कनपटी पर पिस्टल लगा दी। मौके पर एक और पुलिसकर्मी तैनात था। गांव के लोगों ने थाने पहुंच विरोध किया तो इंस्पेक्टर ने गलती मानते हुए बच्चों से प्रार्थना पत्र लेकर घर भेज दिया। घटना चकर नगर थाना क्षेत्र के कुंदेला गांव के निरंजन इंटर कॉलेज की है।
देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️हर निजी संपत्ति को नहीं कब्जा सकती सरकार, सुप्रीम कोर्ट ने पलटा 46 साल पुराना फैसला।

➡️ क्या किसी भी निजी संपत्ति का सरकार सार्वजनिक हितों के लिए अधिग्रहण कर सकती है? इस सवाल के जवाब में सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक बेंच ने अहम फैसला सुनाया। अदालत ने कहा सभी निजी संपत्तियों को सार्वजनिक हित वाली घोषित नहीं किया जा सकता। इसलिए सरकार हर संपत्ति का अधिग्रहण नहीं कर सकती। हालांकि सार्वजनिक हित के मामलों में उसे समीक्षा करने का अधिकार है और ऐसी स्थिति में वह जमीन का अधिग्रहण भी कर सकती है। अदालत ने इसके साथ ही 1978 के फैसले को पलट दिया जिसमें कहा गया था कि सामुदायिक हित के लिए राज्य किसी भी निजी संपत्ति का अधिग्रहण कर सकता है।

📰✍️जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, एक आतंकी ढेर, 2 जवान घायल।

➡️जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में हफ्ते भर में दूसरी बार आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार, गोलीबारी में एक आतंकी मारा गया है जबकि दो जवान घायल हो गए हैं।