6 मई 2025: नए जमाने का ऑनलाइन अखबार

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️ यूपी में देर रात 14 आईपीएस अफसरों के तबादले, कई जिलों के बदले कप्तान, देखें पूरी लिस्ट।

📰✍️डीएम ने सिटी में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का अफसरों के साथ निरीक्षण कर दिए निर्देश।

➡️ जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद बुलन्दशहर क्षेत्र में घरों, व्यवसायों और उद्योगों से निकलने वाले गंदे पानी को साफ करने के लिए जल निगम द्वारा बनाए गए स्वीरेज ट्रीटमेंट प्लान्ट का स्थलीय निरीक्षण करते हुए प्लान्ट द्वारा किये जा रहे स्वीरेज ट्रीटमेंट के बारे में जानकारी ली।
बताया गया कि नगर पालिका द्वारा सीएनडीएस गाजियाबाद द्वारा प्लान्ट का संचालन कराया जा रहा है। प्लान्ट का उद्देश्य दूषित पानी को शुद्ध कर पर्यावरण के लिए शुद्ध करना है ताकि सुरक्षित रूप से जल निकायों में छोड़ा जा सके । जिलाधिकारी ने लैब मे डीजोल्ट ऑसीजन को भी चैक कराया। लैब टैक्नीशियन के द्वारा लैब में होने वाली प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। बताया गया कि दिन में दो बार इस प्रक्रिया को किया जाता हैं।

➡️एई नगर पालिका ने बताया नगर क्षेत्र में अभी 26 हजार कनेक्शन किये गये है लगभग 24 हजार कनेक्शन शेष हैं। प्लान्ट से प्रोसेसिंग के उपरान्त पानी को काली नदी में डाला जा रहा है। यह भी बताया कि टीएचडीसी खुर्जा में प्लान्ट से प्रोसेसिंग के उपरान्त पानी को भेजने के लिए प्रक्रिया चल रही है। जिलाधिकारी ने बारिश से पूर्व नालों की सफाई कराते हुए जल भराव की समस्या के निराकरण के लिए राधा नगर एवं देवीपुरा प्रथम में नालों का निरीक्षण करते हुए नगर पालिका को साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉक्टर प्रशान्त कुमार भी  उपस्थित रहे।

📰✍️बुलंदशहर के थाना चोला क्षेत्र में प्रेम में छली गई युवती ने SSP से लगाई न्याय की गुहार, शादी का झांसा देकर प्रेमी पर शारीरिक शोषण का आरोप।

➡️ नोएडा की युवती का बुलंदशहर का युवक कर रहा था तीन साल से शारीरिक शोषण। शारीरिक शोषण के बाद शादी के वायदे से मुकरा मोहित। पीड़िता ने एसएसपी को सुनाई आपबीती, एसएसपी ने दिए कार्रवाई के आदेश। चोला पुलिस पर दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने का आरोप।

📰✍️मर्चेंट नेवी मे नौकरी का झांसा देकर बेरोजगार युवक से साढ़े पांच लाख रुपये ठगे।

➡️ठगी का शिकार दौलतगढ़ कोतवाली देहात निवासी आकाश के पिता विनोद की शिकायत पर एसएसपी के आदेश पर आवास विकास निवासी आर्यन उर्फ बरगल पुत्र आशीष बरगल के खिलाफ मुकदमा दर्ज।

📰✍️डिबाई में सभासद पद पर उपचुनाव में लज्जा देवी को मिली जीत।

➡️ नगर पालिका परिषद डिबाई के वार्ड 8 में महिला सभासद पद हेतु उपचुनाव के परिणाम में लज्जा देवी ने 36 मतों से सुनीता देवी को पराजित कर विजय हासिल की।
कुल 787 डाले गए मतों में लज्जा देवी को 392 मत प्राप्त हुए जबकि सुनीता देवी को 356 मत मिले। वहीं 39 मत निरस्त अथवा नोटा में चले गए। मतगणना की प्रक्रिया डिबाई तहसील परिसर में निर्वाचन अधिकारी की देखरेख में शांतिपूर्वक संपन्न हुई। यह उपचुनाव पूर्व सभासद नितेश कुमारी के निधन के कारण हुआ। मतदान सुरक्षा एवं मतगणना की प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण रही।

📰✍️बुलंदशहर में कांग्रेस की 11 मई को संविधान बचाओ सभा।

➡️ कांग्रेस पार्टी ने संगठन को मजबूत करने की तरफ कदम बढ़ाए हैं। जिला कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान की अध्यक्षता में हुई। बैठक में संगठन को मजबूत करने और राहुल गांधी के संविधान बचाने के संकल्प को घर-घर तक पहुंचाने पर विचार किया गया।कार्यकर्ताओं ने जातिगत जनगणना के मुद्दे पर राहुल गांधी का आभार जताया। 11 मई को ऊपरकोट में संविधान बचाओ संकल्प सभा का आयोजन किया जाएगा। कांग्रेस नेता चंद्रशेखर शर्मा ने युवा जिलाध्यक्ष की नियुक्ति को सराहनीय कदम बताया। जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान ने कहा वरिष्ठ नेताओं के अनुभव और नए कार्यकर्ताओं की ऊर्जा का उपयोग संगठन को मजबूत करने में करेंगे। राष्ट्रीय प्रवक्ता निगहत अब्बास ने कार्यकर्ताओं से जनसमस्याओं पर एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान किया। उन्होंने भाजपा पर युवाओं और किसानों की उपेक्षा का आरोप लगाया।

📰✍️वक्फ सुधार जनजागरण के तहत प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन।

➡️ भाजपा कार्यालय पर वक्फ सुधार जनजागरण अभियान के तहत अल्पसंख्यक प्रबुद्ध संवाद कार्यक्रम ज़िलाध्यक्ष विकास चौहान की अध्यक्षता एवं संयोजक नदीम अख्तर के संचालन में हुआ। जनपद के प्रभारी मंत्री अरुण सक्सेना ने कहा कि सरकार द्वारा पास हुआ वक्फ संसोधन बिल मुस्लिम समाज के हित के लिए है लेकिन विपक्ष द्वारा मुस्लिम समाज को बरगलाया जा रहा हैं कि इस क़ानून के तहत मुस्लिम समाज की धार्मिक सम्पत्तियों को नष्ट कर दिया जाएगा जबकि इस क़ानून से मुस्लिम समाज के ग़रीब तबके, विधवा, ज़रुरतमंद लोगों को फ़ायदा मिलेगा।

➡️भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने बताया 31 प्रतिशत मुसलमान ग़रीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं जबकि लाखों करोड़ों की वक्फ सम्पत्ति द्वारा उनके विकास के लिए कुछ नहीं किया गया। जबकि वक्फ का मतलब अल्लाह के नाम पर दान देना जिससे ग़रीब लोगों को फ़ायदा हो। लेकिन आज विपक्ष के जो लोग इस क़ानून पर चिल्ला रहे है वही वक्फ संपत्ति को क़ब्ज़ा कर अपना मकसद पूरा कर रहे है।

📰✍️अहार पुलिस ने छात्र शक्ति भाटी हत्याकांड के आरोपी विशेष शर्मा पुत्र सतीश शर्मा निवासी रसूलपुर को किया गिरफ्तार।

➡️क्रिकेट खेलने के दौरान एक बॉल को लेकर हुए विवाद में क्रिकेट बैट मारे जाने से हो गई थी मौत, पुलिस ने गैर इरादत हत्या का मामला किया था दर्ज।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️ मेरठ में रिश्वत लेते हुए पकड़ी गई महिला दरोगा अमृता यादव सेवा से बर्खास्त।

➡️ रिश्वतखोर महिला दरोगा अमृता यादव को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। डीआईजी कलानिधि नैथानी ने 2017 के इस मामले को गंभीरता से लिया। उन्होंने उप्र अधीनस्थ श्रेणी के पुलिस अधिकारियों की नियमावली-1991 के नियम-8 (2) (क) के अन्तर्गत प्रदत्त अधिकारों का राजहित में प्रयोग करते हुए शासन एवं पुलिस मुख्यालय की मंशानुसार लम्बित पत्रावली का निस्तारण करते हुए तत्काल प्रभाव से 4 मई 2025 को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। बताते हैं कि अमृता यादव ने 2017 में मेरठ में बुढाना गेट चौकी प्रभारी रहते हुए 20 हजार रुपये की रिश्वत ली थी। एंटी करप्शन की टीम ने महिला दरोगा को रंगेहाथों अरेस्ट किया था। 2024 में अदालत ने महिला दरोगा को 7 साल की जेल और 75 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई थी। अब डीआईजी ने उसे नौकरी बर्खास्तगी का आदेश दे दिया है। महिला दरोगा इस समय बागपत जेल में बंद है।

📰✍️बदायूं में शादी से एक दिन पहले दुल्हन की दिल का दौरा पड़ने से मौत, खुशियां मातम में बदली।

➡️यहां पर देर रात शादी से एक दिन पहले दुल्हन की हार्ट अटैक से मौत हो गई। रविवार को हल्दी-मेंहदी की रस्म हुई। घर वालों के साथ दुल्हन ने डांस किया। इसके थोड़ी देर बाद उसे हार्टअटैक आ गया। घटना नूरपुर पिनौनी गांव की है। दुल्हन की मौत की सूचना पर दूल्हा और उसके परिवार वाले मौके पर पहुंचे। दिनेश पाल सिंह की बेटी दीक्षा की शादी मुरादाबाद के शिवपुरी गांव में तय थी। सोमवार को दीक्षा की बारात आनी थी। इससे पहले रविवार को हल्दी और मेंहदी का फंक्शन हुआ। देर रात दीक्षा ने अपने घरवालों और भाई-बहनों के साथ डांस करने के लिए कहा। सभी डांस कर रहे थे। जिसके बाद करीब 12 बजे सभी सोने चले गए।
दीक्षा अपने कमरे में गई। इसके बाद दीक्षा बाथरुम चली गई। जहां उसे हार्टअटैक आया और उसकी मौत हो गई।
दीक्षा जब काफी देर तक बाथरुम से नहीं लौटी तो उसकी मां सरोज उसे बुलाने के लिए गईं। बाथरुम का दरवाजा खटखटाया कोई जवाब नहीं मिला तो आवाज लगाई। फिर भी कोई जवाब नहीं आया तो सरोज ने घर वालों को बताया। परिजनों ने बाथरुम का दरवाजा तोड़ा तो देखा दीक्षा बाथरुम में गिरी पड़ी थी।

📰✍️आगरा में पुलिस ने ज्वैलर्स के हत्यारे अमन को मुठभेड़ में किया धराशाई।

➡️ आज सुबह पुलिस ने चार दिन पहले लूट के बाद ज्वैलर्स योगेश चौधरी की हत्या के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में धराशाई कर दिया। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की तो आरोपी अमन यादव ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अमन यादव को गोली लगी। घायल अमन को हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। अमन बिचपुरी के मघटई का रहने वाला था।
हत्यारोपी अमन के भाई सुमित यादव को भी पुलिस ने पकड़ा है। वहीं तीसरा आरोपी फारुख फरार है। सुमित ने ही अमन और फारुख को बाइक उपलब्ध कराई थी। सुमित खुद वारदात के समय दूर खड़ा था। फारुख और अमन ज्वेलरी शोरुम में घुसे थे। लूट के बाद ज्वैलर्स योगेंद्र चौधरी को अमन ने गोली मार दी थी। बताते हैं कि लुटेरों ने खुद को घिरता देख ज्वेलर्स के पेट में गोली मार दी। करीब 20 लाख रुपए के गहने और कैश लेकर दोनों लुटेरे फरार हो गए थे। ज्वेलर्स को गोली मारते बदमाश सीसीटीवी में कैद हुए थे।


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️1971 के बाद पहली बार WAR की आशंका! आम जनता को युद्ध के लिए तैयार करने की कवायद तेज।

➡️ किसी भी हमले से बचाव की तैयारी के लिए कल माक ड्रिल। हवाई हमलों के अलर्ट के लिए सायरन सिस्टम चालू होगा। आम लोगों और छात्रों को जरूरी प्रशिक्षण देने को कहा गया है। बिजली आपूर्ति रोककर ब्लैक आउट किया जाएगा। साथ ही जनता को सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाने का प्लान तैयार होगा।

📰✍️बिहार में बारातियों से भरी स्कार्पियो गाड़ी ट्रेक्टर से टकराई, आठ लोगों की गई जान।

➡️कटिहार जिले के पोठिया थाना क्षेत्र में चांदपुर हनुमान मंदिर के समीप देर रात ट्रैक्टर और बारातियों से भरी स्कॉर्पियो के बीच भीषण टक्कर हो गई। हादसे में स्कॉर्पियो सवार आठ लोगों की मौके पर मौत हो गई। दो लोग घायल हैं। कटिहार एसपी वैभव शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा पोठिया थाना अंतर्गत समेली में आठ लोगों की मौत हुई है जबकि दो लोग घायल हैं।


स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो

📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇



जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: