चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️ यूपी में 41 PCS अफसरों के तबादले, सूबे के कई जिलों में बदले गए एडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट और एसडीएम।

➡️जनपद में रिक्त चल रहे अपर जिलाधिकारी न्यायिक के पद पर प्रोन्नति पाकर प्रतापगढ़ से स्थानांतरित होकर आ रहे हैं भारत राम। इसी के साथ देवरिया के डिप्टी कलेक्टर अंगद यादव का भी उप जिलाधिकारी के पद पर हुआ है बुलंदशहर ट्रांसफर।

📰✍️देर शाम सड़क पर उतरे एसएसपी श्लोक कुमार, अधीनस्थों के साथ किया नगर क्षेत्र के बाजारों में पैदल मार्च।

➡️ नगर कोतवाली क्षेत्र में शाम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने अधीनस्थ अधिकारियों और पुलिस बल के साथ आगामी त्यौहारों के पर जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत पैदल मार्च किया। उन्होंने आम जनता से अनुरोध किया कि त्यौहारों पर शांति एवं कानून व्यवस्था, सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें, असामाजिक तत्वों तथा किसी भी प्रकार की अफवाह व उन्माद फैलाने वालों के बारे में तत्काल 112 नम्बर अथवा संबंधित थाना प्रभारी को सूचित करें। नगर क्षेत्र में पैदल मार्च में एसपी सिटी शंकर प्रसाद, सीओ सिटी भी शामिल रहे।

📰✍️ 21 मार्च से आरंभ होगी जनपद में एतिहासिक जिला प्रदर्शनी, जिलाधिकारी/अध्यक्ष श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया निर्णय।

➡️ जनपद की एतिहासिक जिला प्रदर्शनी इस बार 21 मार्च से आरंभ होकर 15 अप्रैल तक लगेगी। जिला प्रदर्शनी कार्यकारिणी की बैठक में प्रमुख मंत्री संजय कुमार सिंह ने बताया कि इस बार जिला प्रदर्शनी में होने वाले कार्यक्रमों के लिए एक करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया गया है।
➡️बैठक में संजय द्वार और भगवान सिंह द्वार की जर्जर सड़कों की मरम्मत कराए जाने और हाईमास्ट लाइटें लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी विभागों के स्टाल में इस बार सोलर पैनल के स्टाल भी लगाए जाए और उधोग मंडप में ई व्हीकल के स्टाल भी लगाए जाए। बैठक में एडीएम प्रशासन डाक्टर प्रशांत कुमार, एसपी सिटी शंकर प्रसाद, वरिष्ठ कोषाधिकारी अनिल यादव, सदस्य ठाकुर सुनील सिंह, मुकुल शर्मा, चन्द्र भूषण मित्तल, छवि गर्ग, दीपू गर्ग, हरप्रीत सिंह हनी, हितेश कौशिक, प्रशांत जौहरी उपस्थित रहे।

📰✍️पशु व्यापारियों से 14 लाख की लूट में वांटेड इनामी लुटेरा कलाम पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार, SSP ने रखा था 20 हज़ार का इनाम।
➡️बुलंदशहर देहात स्वाट और पहासू पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार हुआ लुटेरा कलाम। गिरफ्तार कलाम के कब्जे से लूटी गई रकम में से डेढ़ लाख रुपये, असलाह कारतूस बरामद। पहासू थाना क्षेत्र के गांव खण्डार के पास वाहन चेकिंग के दौरान लुटेरा इनामी कलाम गिरफ्तार। 15 फरवरी को कार रुकवाकर लुटेरों ने पशु व्यापारियों से लूट की वारदात को दिया था अंजाम।

📰✍️यूपी की इस इकलौती महिला जिला पंचायत अध्यक्षा के काम की कायल हुई भारत सरकार, गुड गवर्नेंस और महिला कल्याण के कार्यों पर मिला बुलंदशहर जिला पंचायत अध्यक्षा अंतुल तेवतिया को अवार्ड।
➡️ लीग से हटकर जनकल्याण के काम करने वाली देश की 25 महिलाओं को भारत सरकार ने किया राष्ट्रीय सम्मान। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर किया जिला पंचायत अध्यक्षा का भारत सरकार ने सम्मान। आज़ादी के बाद पहली बार 100 से अधिक गांवों में पहुंचाई जिला पंचायत अध्यक्षा ने स्ट्रीट लाइट। जिला पंचायत अध्यक्षा ने 72 आंगनबाड़ी केंद्रों को लिया था गोद। जिला पंचायत अध्यक्षा को सम्मान मिलने पर समर्थकों ने किया स्वागत।

📰✍️गुलावठी में सभासद पर हमला, पुलिस कर रही जांच।

➡️ गुलावठी में वार्ड 16 से भाजपा सभासद गिरीश उर्फ गगन प्रजापति पर कथित तौर पर गोली चलाने का मामला सामने आया है। घटना उस समय हुई जब सभासद प्रजापति एक विवाद में समझौता कराकर लौट रहे थे। उनके साथ कुलदीप और विशाल भी थे। सभासद के अनुसार उनके आवास के पास दो लोगों ने पहले उनके साथ अभद्रता की और मारपीट की। इसके बाद उन पर दो गोली भी चलाई गईं। सभासद ने भागकर अपनी जान बचाई। थाना प्रभारी सुनीता मलिक ने बताया पीड़ित द्वारा पुलिस को सौंपे कारतूस के खोखे की जांच की जा रही है। घटना की पुष्टि के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।

📰✍️ स्याना में बेटे की शादी में चढ़त के दौरान पिता की दिल का दौरा पड़ने से मौत।

➡️ गांव वैरा फिरोजपुर निवासी रवि करन अपने पुत्र संजीव की बारात लेकर जहांगीराबाद के गांव सलगमा गए जहां पर बारात चढ़त के दौरान उनकी दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। जिसके बाद गमगीन माहौल में शादी की रस्म पूरी की गई। दूल्हे संजीव ने बताया उनका विवाह सलगमा निवासी युवती से तय हुआ था गांव में घुड़चढ़ी और सभी रस्मों को पूरा करने के बाद बाराती सलगमा पहुंच गए। डीजे पर गाने बज रहे थे और चढ़त का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान उनके पिता रविकरन को सीने में दर्द की शिकायत हुई। परिजन उन्हें लेकर एक निजी अस्पताल पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। संजीव ने बताया पिता की मौत के बाद विवाह की रस्म औपचारिक रुप से पूरी की गईं।

📰✍️रामघाट क्षेत्र में पेड़ पर लटका मिला लापता लड़की का शव, पुलिस ने कहा आत्महत्या।
➡️ रामघाट थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर में आम के बाग में एक 17 वर्षीय लड़की का शव फांसी के फंदे पर लटका मिलने से सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान नीरज के रुप में हुई है। उसके पिता पूरन सिंह ने बताया कि नीरज कल दोपहर से घर से लापता थी। परिजनों ने आसपास काफी तलाश किया लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। सुबह खेतों की तरफ जाने पर उन्हें नीरज का शव आम के पेड़ पर लटका मिला। थाना प्रभारी रविंद्र कुमार के अनुसार जांच में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है।

📰✍️ होली से पहले हरकत में आया बुलंदशहर खाद्य सुरक्षा विभाग, खुर्जा में सिटी स्टेशन रोड स्थित आदर्श नमकीन के गोदाम में विभाग ने मारा छापा।

➡️ मौके पर गंदगी मिलने पर भड़के खाद्य आपूर्ति अधिकारी विनीत कुमार, रुकवाया कार्य। अधिकारियों ने गोदाम में मिले रिफाइंड, दाल, बेसन समेत 7 नमूने भी जमा किये। रिफाइंड तेल के टीनों पर लगे मिले डबल-डबल लेबल, जांच के प्रयोगशाला भेजे गए नमूने। रिफाइंफ के टीन पर लगे लेबल पर नहीं मिली मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपायरी डेट।

📰✍️हत्या के मामले में न्यायालय ने पांच आरोपियों को सुनाई उम्रकैद की सजा, लगाया जुर्माना।
➡️ एक दलित युवक की हत्या के मामले में कोर्ट ने पांच आरोपियों को दोषी होने पर उम्रकैद की सजा सुनाई साथ ही प्रत्येक पर 20 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। घटना 2014 की है। कोतवाली देहात के गांव कादिरपुर के सोनू शर्मा, धीरज शर्मा, गोपाल शर्मा, योगेश शर्मा और विपिन शर्मा ने मनवीर के लिए जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया था। मनवीर ने इसका विरोध किया। इस पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और उसकी हत्या कर दी।
➡️पीड़ित परिवार ने कोतवाली देहात में आईपीसी की धारा 302, 147, 148, 149, 323 व एससी/एसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कराई थी। जांच के बाद पांचों आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया गया। स्पेशल एससी/एसटी एक्ट कोर्ट ने गवाहों के बयान और सबूतों के आधार पर फैसला सुनाया। पीड़ित दलित परिवार ने कहा कि 11 साल की लंबी कानूनी लड़ाई के बाद उन्हें न्याय मिला है।

📰✍️पहासू के अलीगढ़ चौराहे चेकिंग के दौरान वैगनार कार सवार युवकों ने पुलिसकर्मियों पर किया कार चढ़ाने का किया प्रयास।
➡️ पहासू में अलीगढ़ चौराहे पर 3 दरोगा और 2 सिपाही कर रहे थे चेकिंग, एकाएक बेकाबू कार आते देख पुलिसकर्मियों ने भागकर बचाई जान, पुलिस ने कार सवार हुडदंगियों को भी भाग कर पकड़ा।

📰✍️ खुर्जा देहात पुलिस और स्वाट टीम ने विद्युत ट्रांसफार्मर चोर गिरोह के 3 चोर पकड़े; 28 किग्रा तार कॉपर, 61 किग्रा कॉपर रिंग, घटना में प्रयुक्त 01 टाटा कैंटर, अवैध असलहा आदि किया बरामद। 3 वारदातों का किया खुलासा। शहजान, असलम, इब्राहीम निवासी सिकंदराबाद को भेजा जेल।
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️कानपुर में देर रात लगी आग से पांच बसें जलकर खाक।

➡️ देर रात किदवई नगर के थाना नौबस्ता क्षेत्र में खड़ी पांच बसों में भीषण आग लग गई। इनमें 2 सीएनजी और 3 डीजल बस शामिल हैं। आग की सूचना मिलते ही फायर टीम मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग से कोई जनहानि नहीं हुई। आग से पांचो बस जलकर राख हो गई।

📰✍️’अबु आजमी को यूपी भेजो, इलाज कर देंगे’, सपा विधायक के औरंगजेब वाले बयान पर बोले सीएम योगी।

➡️ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजट सत्र में विधान परिषद को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने महाकुंभ के आयोजन का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि यह ऐसा आयोजन था, जिसे लंबे समय तक दुनिया याद रखेगी।
देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️PDU रेल मंडल पदोन्नति एग्जाम में धांधली के बाद रेलवे का बड़ा फैसला, प्रमोशन- ग्रुप सी की सारी परीक्षाएं निरस्त।

➡️ सीबीआई ने पीडीडीयू रेल मंडल में पदोन्नति परीक्षा में भ्रष्टाचार के मामले में 26 अधिकारियों और कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। इसके बाद रेलवे भर्ती बोर्ड ने बड़े फैसले लिए हैं। सभी विभागीय पदोन्नति परीक्षाएं निरस्त कर दी गई हैं।

📰✍️मोदी सरकार ने केदारनाथ और हेमकुंड साहिब रोपवे प्रोजेक्ट को दी हरी झंडी, मिनटों में पूरी होगी घंटों की यात्रा।

➡️ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई। इसमें केदारनाथ रोपवे परियोजना को मंजूरी दी गई। यह परियोजना 12.9 किलोमीटर लंबी होगी। इस पर करीब 4081 करोड़ रुपये खर्च होंगे। प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद केदारनाथ धाम सालभर सोनप्रयाग से जुड़ा रहेगा।
स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो
📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇