6 जुलाई 2025: नए जमाने का ऑनलाइन अखबार

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️यूपी के राजस्व मामलों में अब अंतिम नहीं मानी जाएगी लेखपाल रिपोर्ट, सीएम योगी का बड़ा फैसला।

➡️नायब तहसीलदार से नीचे कोई अधिकारी राजस्व मामलों की नहीं करेगा जांच, शिकायतकर्ता को सुनने के बाद नायब तहसीलदार  देंगे अपनी रिपोर्ट, एसडीएम स्तर पर होगा अंतिम निर्णय और समाधान। 

📰✍️कांवड़ यात्रा को सफल बनाने में जुटे अफसर, गूगल सीट पर 15 विभागों के मोबाइल नंबर होंगे अपलोड।

➡️ एडीएम प्रशासन प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि कांवड़ मार्गो पर पेयजल के लिए लगे हैंडपंपों की कराई गई है मरम्मत, वहीं साफ-सफाई और गड्ढे भरने का काम हो गया है शुरु। अगले सप्ताह में सावन माह में कांवड़ यात्रा को सफल बनाने के लिए योजना के तहत राजस्व, पुलिस, लोकनिर्माण, विद्युत विभाग, वन, विकास, सिंचाई, जिला पंचायत, नगर निकाय, खाद्य विभाग, चिकित्सा, पशुपालन और अग्निशमन विभाग के कार्मिक के नाम, पदनाम और मोबाइल नंबर गूगल सीट पर किया जाएगा अपलोड, कोई भी व्यक्ति इन नंबरों को देख कर सकता है कॉल।

📰✍️ जुलाई माह के पहले शनिवार को समाधान दिवस पर शिकायत सुनने शिकारपुर तहसील पहुंचे डीएम और एसएसपी, 96 में 20 शिकायतों का मौके पर कराया निस्तारण।

➡️ डीएम श्रुति ने खतौनी में नाम त्रुटि से संबंधित शिकायतों का मौके पर कराया निस्तारण, खतौनी में नाम सही कराकर लोगों को किया खतौनी का वितरण। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने पुलिस संबंधी शिकायतों को सुनकर निस्तारण के दिए निर्देश। इस दौरान सीएमओ डॉ सुनील कुमार दोहरे, उप जिलाधिकारी दीपक पाल और सीओ मधुप कुमार रहे उपस्थित।

📰✍️व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने शिकारपुर के बरासऊ गांव स्थित शिव मंदिर पहुंचे डीएम-एसएसपी, दोनों अधिकारियों ने स्वयं जलाभिषेक कर की कांवड़ यात्रा की सकुशलता की प्रार्थना।

➡️श्रावण मास में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मद्देनज़र डीएम श्रुति और एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने मंदिर का किया निरीक्षण। मार्गों को व्यवस्थित रखने, CCTV कैमरे, पुलिस बल, स्वच्छता, पेयजल आदि सभी सुविधाएं समय रहते पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम शिकारपुर, सीओ, बीडीओ व अन्य अधिकारी रहे मौजूद।

📰✍️गर्भवती महिला सिपाही और उसके सिपाही पति के साथ मारपीट, स्याना क्षेत्र में बुगरासी अड्डे के पास की घटना।

➡️सिपाही अंकित अपनी गर्भवती सिपाही पत्नी सोनम का अल्ट्रासाउंड कराकर लौट रहा था घर, रास्ते में कर टकराने को लेकर हुए विवाद के बाद हाथ में फरसा ले आया आरोपी दबंग, आरोपी पर सिपाही दंपति पर जानलेवा हमला व मारपीट का आरोप। पुलिस हिरासत में लेते ही आरोपी दबंग की बिगड़ी तबियत।

📰✍️झोपड़ी में पली अनाथ बिंदिया के हाथ पीले करने में राष्ट्र चेतना मिशन ने किया सहयोग – कन्यादान में दिए फ्रिज-TV-हार-पायल और साड़ियाँ।

➡️सिटी क्षेत्र की इंदिरा कॉलोनी निवासी दिवंगत लोकेश नट की निर्धन बेटी बिंदिया की शादी में राष्ट्र चेतना मिशन ने सहयोग कर पेश की मिसाल। झोपड़ी में रह रहीं दिव्यांग मां के आग्रह पर संस्था ने शुक्रवार को विवाह में भारत माता की तस्वीर, LED टीवी, फ्रिज, कूलर, लहंगा, 11 साड़ियाँ-सूट, हार, पायल समेत कई उपहार देकर नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद स्वरूप किया सहयोग। इस पुण्य कार्य में अध्यक्ष हेमन्त सिंह, विशाल अग्रवाल, पारुल अग्रवाल, मयूर अग्रवाल, पिंटू गुर्जर, देवेश शर्मा, अनिल गर्ग, सौरभ, शुभ, पवन आदि रहे शामिल।

📰✍️बुलंदशहर के SC/ST व OBC युवाओं के लिए सुनहरा अवसर! 4 माह का निःशुल्क “मेडिकल नर्सिंग” व “इलेक्ट्रिशियन” प्रशिक्षण, आवेदन 30 जुलाई तक।

➡️ SC/ST वर्ग के लिए मेडिकल नर्सिंग (योग्यता: 10वीं पास), व इलेक्ट्रिशियन (योग्यता: 8वीं पास), प्रत्येक में 45 प्रशिक्षार्थी। OBC वर्ग के लिए मेडिकल नर्सिंग (योग्यता: 10वीं पास), 37 प्रशिक्षार्थी। 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए उम्मीदवारों की आयु। महिलाओं को 30-33% व दिव्यांगजनों को 4% दिया जाएगा आरक्षण। इच्छुक अभ्यर्थी 30 जुलाई 2025 तक www.dicupmsme.upsidc.gov.in पर कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन। अधिक जानकारी हेतु जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र, पन्नी नगर, बुलंदशहर में करें संपर्क।

📰✍️बुलंदशहर की दो पार्टियों को चुनाव आयोग का नोटिस, 6 साल से निष्क्रिय, 21 जुलाई तक जवाब मांगा गया।

➡️ 6 वर्षों (2019-2024) में कोई चुनाव न लड़ने पर भारत निर्वाचन आयोग ने संघर्ष पार्टी ऑफ इंडिया (शांति निकेतन, डीएम रोड) और अमन पार्टी ऑफ इंडिया (सुशीला विहार, भूड़) को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पार्टियों को 14 जुलाई 2025 तक प्रत्यावेदन दाखिल कर 21 जुलाई को सुनवाई में होना होगा उपस्थित, अन्यथा आयोग को भेजी जाएगी नाम विलोपन की संस्तुति।

📰✍️9 जुलाई को खुर्जा पहुंचेंगी महिला आयोग की सदस्य मनीषा अहलावत, 11 बजे करेंगी जनसुनवाई।

➡️ तहसील खुर्जा में सुबह 11 बजे महिला कल्याण योजनाओं की लेंगी समीक्षा बैठक, पीड़ित महिलाओं की करेंगी जनसुनवाई। महिला संबंधी शिकायतें लेकर पहुंचे पीड़ित महिलाएं और मौके पर आवेदन देकर पाएं समाधान। जिला प्रोबेशन अधिकारी जय प्रकाश यादव ने दी जानकारी।

📰✍️कांवड़ यात्रा के लिए पुलिस का ट्रैफिक प्लान, 13 जुलाई से 10 दिन तक भारी वाहनों के लिए नए रुट

➡️दिल्ली और गाजियाबाद से अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली जाने वाले वाहन ईस्टर्न पेरिफेरल मार्ग का उपयोग करेंगे। यह वाहन सिकंद्राबाद, भूड़ चौराहा, शिकारपुर, डिबाई और नरौरा होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे।
मेरठ और हापुड़ जाने वाले वाहनों को एनएच-24 से डासना होते हुए ईस्टर्न पेरिफेरल मार्ग का प्रयोग करना होगा। बरेली, मुरादाबाद से मेरठ जाने वाले वाहन नरौरा, डिबाई मार्ग से होकर जाएंगे। कुछ मार्गों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है।
भूड़ चौराहा बुलंदशहर से गुलावठी होकर मेरठ जाने वाले मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। इसी तरह स्याना अड्डा बुलंदशहर से अनूपशहर की ओर जाने वाले मार्ग पर भी भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।

📰✍️आज खुर्जा आएंगे NGT जज डॉ. अफरोज अहमद, पर्यावरणीय स्थलों का निरीक्षण और अधिकारियों संग करेंगे बैठक, SDM खुर्जा को अगवानी का जिम्मा।

➡️12 बजे खुर्जा पहुंचेंगे नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT), प्रिंसिपल बेंच नई दिल्ली के सदस्य व जज डॉ. अफरोज अहमद, पर्यावरणीय स्थलों और ईको-फ्रेंडली पॉटरी यूनिट्स का करेंगे‌ निरीक्षण। दोपहर 3 बजे जिला प्रशासन, CDO, DFO, व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों संग करेंगे समीक्षा बैठक। शाम 5:00 बजे वापस दिल्ली के लिए होंगे रवाना।

📰✍️शिकारपुर क्षेत्र के ग्राम रायपुर मौजपुर में आधा दर्जन दबंगों ने घर में घुसकर परिवार पर किया जानलेवा हमला, दो  के घायल होने की खबर।

➡️घटना में बालवीर व कुंवर पाल नाम के दो युवक बताये जा रहे गंभीर घायल, लाठी-डंडों से लैस दबंगों पर घर की महिलाओं को भी बेरहमी से पीटने का आरोप, घटना के दौरान गली में लगे सीसीटीवी की नज़र से बचने के लिए बल्ब तोड़ते भी नज़र आ रहे दबंग। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, आरोपियों की तलाश जारी।

📰✍️सिकंदराबाद क्षेत्र के गांव राजारामपुर मार्ग पर बेकाबू हाइड्रा ने पिता-पुत्र को मारी ज़ोरदार टक्कर, दर्दनाक हादसे में पिता की मौत बेटा घायल।

➡️हादसे में पिता शिवकिशोर की मौके पर मौत, बेटा रजनीश घायल। सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र स्थित कंपनी में करते कन्नौज निवासी शिवकिशोर। बेटे रजनीश के साथ शुक्रवार की रात लौट रहे थे घर।

📰✍️शिकारपुर क्षेत्र के मुफ्तीवाड़ा निवासी गैंगस्टर दिनेश पुत्र जयमल को 2 साल जेल व ₹5000 जुर्माना; संगठित गिरोह बनाकर लूट-चोरी से समाज में आतंक फैलाकर आर्थिक लाभ कमाने का आरोप, ADJ-08 कोर्ट बुलंदशहर ने सुनाया फैसला। पैरवी में मॉनीटरिंग सेल प्रभारी निरीक्षक यशपाल सिंह, अभियोजक योगेश कुमार, का. चंदन, महिला कोर्ट मोहर्रिर रीना, ह.का. नीरज का‌ रहा योगदान।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️मथुरा-सांसद हेमा मालिनी का वीडियो वायरल, वीडियो में बोलते दिखाई दे रही हेमा मालिनी- बांके बिहारी कॉरिडोर तो बनेगा, जिन्हें परेशानी वह छोड़ दें वृंदावन।

➡️हेमा मालिनी के प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा ने पत्र जारी कर दिया स्पष्टीकरण। कहा- लोकसभा चुनाव 2024 से पहले का है वीडियो, काट छांट कर दिखाया गया वीडियो, वृंदावन कॉरिडोर का मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित, सुप्रीम कोर्ट तय करेगा कॉरिडोर बनेगा या नहीं।

📰✍️ कुत्ते के भौंकने पर गोलियों से भूना; उत्तर प्रदेश के बिजनौर में PWD के रिटायर इंजीनियर राजवीर सिंह ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से स्ट्रीट डॉग को 4 गोलियां मारकर उतारा मौत के घाट, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।

📰✍️करोड़ों के फर्जीवाड़े में एक्शन, मिर्जापुर के समाज कल्याण अधिकारी सस्पेंड।

➡️ जिला समाज कल्याण अधिकारी त्रिनेत्र सिंह पर प्रयागराज में तैनाती के दौरान राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना में घोटाला करने के आरोप लगाए गए थे। आरोप था जनवरी, फरवरी और मार्च 2023 के दौरान 1500 से 2000 अपात्र लोगों को योजना का लाभ दे दिया गया। इसी मामले में अब ऐक्शन हुआ है। जिला समाज कल्याण अधिकारी त्रिनेत्र सिंह को सस्पेंड कर समाज कल्याण निदेशालय से संबद्ध कर दिया गया है। उन पर प्रयागराज में तैनाती के दौरान राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना में करोड़ों का फर्जीवाड़ा करने की शिकायतें की गई थी। प्रारंभिक जांच में दोषी पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई है।


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️दिल्ली हाईकोर्ट ने पतंजलि के विज्ञापन पर रोक लगाते हुए दिया आदेश; कि वो न दिखाए डाबर के खिलाफ कोई भी नकारात्मक/भ्रामक विज्ञापन, डाबर च्यवनप्राश को “सामान्य” बताने पर पतंजलि के खिलाफ हाईकोर्ट में दायर हुई थी याचिका।

📰✍️जो बालासाहेब नहीं कर पाए, वो फडणवीस ने कर दिया’, 20 साल बाद एक मंच पर ठाकरे ब्रदर्स, राज ठाकरे ने भाजपा पर साधा निशाना।

➡️ महाराष्ट्र की राजनीति में आज का दिन महत्वपूर्ण है। राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे जो चचेरे भाई हैं लंबे समय बाद एक साथ मंच पर आए और गले मिले। इस घटनाक्रम को महाराष्ट्र की राजनीति में एक महत्वपूर्ण बदलाव के रूप में देखा जा रहा है।


स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो

📰✍️ मात्र 1 मिनट की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें 👇



जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: