6 अगस्त 2024: नए जमाने का ऑनलाइन अखबार

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

शेयर बाजार

📰✍️ देश दुनिया के शेयर बाजारों में मचा हाहाकार, भारत, अमेरिका, जापान हर जगह टूटे बाजार। सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में सभी इंडेक्स ढाई से तीन प्रतिशत तक गिरे, 10 लाख करोड़ के नुकसान से निवेशकों के छूटे पसीने, चारों तरफ डर का माहौल।

➡️सेंसेक्स 2222 प्वाइंट गिरकर 78760 पहुंचा, निफ्टी 662 प्वाइंट गिरकर 24055 पर हुआ बंद, बैंक निफ्टी भी नहीं पीछे, 1260 प्वाइंट गिरकर 50092 पर हुआ बंद, शेयर मार्केट के पितामह वारेन बफेट ने एप्पल कंपनी के अपनी होल्डिंग के 50% बेचे शेयर।

बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️ कैमरे में कैद बुलंदशहर पुलिस की काली करतूत सोशल मीडिया पर हुई वायरल, मानवता को शर्मसार कर वर्दी का उठाया गलत फायदा, शिकारपुर थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज समेत 4 निलंबित

➡️ शिकारपुर पुलिस ने युवक अमित पुत्र दिनेश निवासी ग्राम करीरा की कार रोककर उसकी कार में रखा तमंचा, उसके बाद  तमंचे को कार में रखने के जुर्म में युवक को भेजा जेल, पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद। देखें वीडियो 👇

📰✍️ वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने लिया सख्त एक्शन, एसएसपी के आदेशों पर एसपी क्राइम राकेश कुमार मिश्र ने थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज और दो सिपाहियों को किया सस्पेंड। साथ ही दो होमगार्ड पर भी गिरेगी गाज।

सुने एसपी क्राइम साहब का यह वीडियो

📰✍️ शिकारपुर पुलिस मामले में पीड़ित युवक के पिता ने भी वीडियो के माध्यम से कार्रवाई की लगाई थी गुहार, कहा ईमानदार एसएसपी श्लोक कुमार की छवि खराब कर रही है शिकारपुर पुलिस, सुने वीडियो 👇

📰✍️ देर रात कप्तान श्लोक कुमार ने जिले में कई प्रभारी निरीक्षकों और थाना प्रभारियों को किया इधर से उधर।

देखें पूरी लिस्ट 👇

📰✍️ खुर्जा में विकास प्राधिकरण का फिर चला बुलडोजर, अवैध रूप से काटी जा रही दो कॉलोनियों समेत एक बेसमेंट को किया सील।

➡️ ग्राम अरनियां मौजपुर जंक्शन रोड पर हाजी कलुआ व जिन्दल की 16-17 बीघा व फरजाना परवीन पत्नी मौ० नौसाद खां और दयावती पत्नी हरवीर की 4-5 बीघा भूमि पर की जा रही अवैध प्लॉटिंग को किया ध्वस्त।

➡️ इसी के साथ पुरानी तहसील रोड चर्च के सामने उमेश चन्द गुप्ता पुत्र रेवती प्रसाद गुप्ता द्वारा स्वीकृत मानचित्र के विपरित किये गये बेसमेंट निर्माण को भी किया गया सील।

📰✍️ डिप्टी कलेक्टर कमलेश कुमार गोयल बने डिबाई के एसडीएम।

➡️जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने डिबाई एसडीएम दीपक पाल को हटाकर डिप्टी कलेक्टर कमलेश कुमार गोयल को डिबाई के एसडीएम पद का सौंपा है दायित्व, डिबाई से हटाए गए दीपक पाल को एसडीएम न्यायिक सदर पद पर भेजा गया है।

📰✍️ बुलन्दशहर जिला अस्पताल के बाहर 20 हज़ार रुपये में बच्चा बेचने की वायरल वीडियो का सच, डीएम ने बच्चा बेचने की बात का किया खंडन।

➡️कहा सुल्ताना जिला अस्पताल में इलाज कराने आई थी, बच्चा बेचने नहीं। सुल्ताना ने तीन निकाह किये, पति भी जिंदा है सुल्ताना का, सुल्ताना ने खुद को विधवा बताकर 20 हज़ार में बच्चा बेचने की बात कही थी। सुल्ताना बाल बुद्धि है और ससुराल में ही रह रही है। पिता को बुलवाकर समझा कर बच्चे और सुल्ताना को वापस भेजा घर।

📰✍️ खानपुर में मनचलों को नहीं पुलिस का खौफ, स्कूल से घर जा रही छात्रा के साथ भरे बाजार में गैर समुदाय के दो मनचलों ने की छेड़छाड़, विरोध पर छात्रा को जड़े थप्पड़।

➡️ मनचले युवकों ने मैन बाजार में अश्लील फब्तियां कसते हुए की छेड़़छाड़़, छात्रा द्वारा विरोध करने पर आरोपी युवकों ने छात्रा की लगा दी पिटाई, लोगो को आता देख जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले बाइक सवार, छात्रा के परिजनों ने लिखित शिकायत दी है, परिजनों का आरोप है आरोपी युवक कई दिनों से लगातार पीछा कर रहे थे। घटना पास की दुकानों में लगे कैमरे मे रिकॉर्ड हो गई है।

📰✍️सिकंदराबाद में जामा मस्जिद कट के पास जीटी रोड पर सड़क किनारे पड़ा मिला युवक का शव।

➡️ मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है मृतक, पुलिस के मुताबिक़ आस-पास में घूमता देखा जाता रहा मृतक, पंचायतनामा की कार्रवाई के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा।

📰✍️ बुलंदशहर में निशुल्क सिलाई सेंटर, सेवा भारती ने गांव चावली में शुरु किया गरीब कन्याओं के लिए निःशुल्क सिलाई सेंटर।

➡️ केंद्र पर कुल 25 अभावग्रस्त समाज की बच्चियों के हुए रजिस्ट्रेशन, यह केंद्र निशुल्क चलेगा। शुभारंभ के मौके पर सेवा भारती के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अनिल जी, जिलाध्यक्ष संजय गर्ग, उमेश चतुर्वेदी, भगवत स्वरूप गुप्ता, अशोक शर्मा, नेम चंद जैन, कृष्ण गोपाल, लक्ष्मी, अनीता रावत, मिथिलेश आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

📰✍️ जनपद में धूमधाम से मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस, प्रकाशमान होंगे जिले के मुख्य स्थान, हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत विभागों को दिया गया लक्ष्य।

➡️ कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में एडीएम (प्रशासन) डाक्टर प्रशान्त कुमार ने बताया कि  प्रत्येक ग्राम पंचायत व समस्त विद्यालयों व सरकारी कार्यालयों/निजी कार्यालयों तथा आमजन की सहभागिता से 9 अगस्त से  विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अन्तर्गत 540000 ध्वजों को ध्वजारोहण किए जाने हेतु वितरण किए जायेंगे।

➡️रात्रि में प्रकाशमान कराये जायेंगे काला आम चौराहा, किसान चौक, स्याना अड्डा चौराहा व शहीद स्मारक पार्क, समस्त राजकीय कार्यालय भवन।

📰✍️ ककोड़ क्षेत्र के झाझर में दबंग ने दो युवकों पर ताना तमंचा, लोगों ने जमकर की धुनाई।

➡️कहासुनी के बाद दबंग आदेश ने भूरा व सोनू पर लोड तमंचे से किया था फायर का प्रयास, मिस होने पर लोगों ने दबंग से तमंचा छीनकर आरोपी की जमकर की धुनाई, पुलिस ने दबंग को तमंचे समेत हिरासत में लिया।

📰✍️ एआरटीओ का वाहन चेकिंग अभियान निरंतर जारी, बिलसुरी चौकी और मंडी में कल 8 वाहनों को सीज कर 2.47 लाख के काटे चालान।

➡️ अवैध रूप से चल रही तीन ईको कार, राजेश्वरी स्कूल की एक मैजिक वाहन, दो ओवरलोड वाहन और दो वाहनों कागजात पूरे ना मिलने पर किया गया सीज।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️ गाजियाबाद में नरकीय जीवन जीने को मजबूर  गुलमोहरवासी, पांच दिन से नहीं उठा कूड़ा, जिम्मेदार भी मोड़़ रहे मुंह, नगर निगम की खानापूर्ति से लोगों में रोष।

➡️ गुलमोहर एनक्लेव आरडब्ल्यूए के मीडिया प्रभारी गौरव बंसल ने बताया कि सोसाइटी के गेट पर लगे कूड़े के ढेर की समस्या सुलझने का नाम ही नहीं ले रही है। कई बार सोसायटी की ओर से कूड़ा हटाने की मांग उठ चुकी है लेकिन हर बार नतीजा ढाक के तीन पात है। दो वार्डों की सीमा से लगी यह सोसायटी अपने द्वार पर जमा गदंगी पर आंसू बहा रही है। कूड़े पर हर समय जमा रहने वाले आवारा पशुओं से भी सोसायटी के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अब लोगों ने यहां से कूड़ाघर हटाकर सुंदर पार्क बनाने की अपील नगर निगम से की है। वहीं नगर निगम द्वारा इस ओर कोई विशेष ध्यान न देने से स्थानीय निवासियों में रोष व्याप्त है।

📰✍️ पांच दिन बाद कानपुर में पकड़ा गया लखनऊ बैड टच का मुख्य आरोपी, 52 थानों की पुलिस लगी थी गिरफ्तारी में।

➡️ लखनऊ में बारिश के दौरान युवती से बैड टच का मुख्य आरोपी पांच दिन बाद कानपुर से पकड़ा गया, कानपुर में अपनी मौसी के घर 5 दिन से छिपा था, आरोपी नाबालिग है। उसकी तलाश पांच आईपीएस की टीम और लखनऊ के 52 थानों की पुलिस कर रही थी।


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️ बांग्लादेश में हालात बेकाबू, चारों तरफ हिंसा, पीएम हाउस में घुसे सैकड़ो आंदोलनकारी।



आज का अखबार यहीं समाप्त होता है, अगर आप पढ़ते-पढ़ते यहां पहुंच गए हैं तो हमारी मेहनत सफल हो गई‌। धन्यवाद।

जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: