चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️ रिश्वत लेते गिरफ्तार… ₹5000 की रिश्वत लेते पकड़ा गया सदर तहसील में तैनात लेखपाल, योजना के तहत रंगे हाथों किया गया गिरफ्तार।

➡️बुलंदशहर की सदर तहसील में तैनात है लेखपाल राम प्रकाश, जमीन की दाखिल खारिज के नाम पर किसान से 5 हजार की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन टीम की मेरठ यूनिट ने राम प्रकाश को रंगेहाथ किया गिरफ्तार।
➡️ कोतवाली देहात के गांव कलौली निवासी सईद उल हसन ने की थी विजिलेंस टीम से लेखपाल की शिकायत, दाखिल खारिज के नाम पर लेखपाल पीड़ित से कर रहा था रिश्वत की डिमांड, जिस पर कार्यवाही करते हुए विजिलेंस टीम ने केमिकल लगे नोट पीड़ित को दिए, इसके बाद रंगे हाथों लेखपाल को किया गया है गिरफ्तार।

📰✍️ ऑनलाइन ठगी किए हुए 21 लाख में से 17.82 लाख कराए वापस….आबकारी निरीक्षक दिलीप वर्मा के परिजनों से साइबर ठगों द्वारा ठगे गए रुपयों में 1782378 रुपए साइबर थाना पुलिस ने मेहनत कर वापस दिलाए।

➡️जनपद में तैनात आबकारी निरीक्षक दिलीप वर्मा ने जनवरी महीने में थाना कोतवाली नगर में एक शिकायत की जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा भिन्न-भिन्न माध्यम से आबकारी निरीक्षक की पत्नी व माता के बैंक खाते से कुल 21,05,225/- रुपयों की आनलाइन ठगी किये जाने के आरोप अंकित किये गये थे।
➡️साइबर ठगी से ठगे रुपए वापस आने पर आबकारी निरीक्षक दिलीप वर्मा ने साइबर क्राइम थाना पुलिस टीम के कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया और सराहना की ।

📰✍️ सिकंदराबाद में एआरटीओ राजीव बंसल का चला डंडा, चार वाहनों को किया सीज, एसडीएम और सीओ साथ रहे मौजूद।

➡️ क्षेत्र में गुर्जर चौक आदि स्थानों पर एसडीएम रेनू सिंह क्षेत्राधिकारी पूर्णिमा सिंह के साथ डग्गामार बसों की चैकिंग हेतु चलाया गया अभियान जिसमें चार डग्गामार बसों के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी। इस अवसर पर एआरएम दिनेश सिंह व थाना प्रभारी मय फोर्स मौजूद रहें।

📰✍️लूट की झूठी सूचना देने पर फाइनेंस कम्पनी का कलेक्शन ऑफिसर गिरफ्तार, साथ ही 44000 रुपए और मोबाइल भी बरामद।

➡️ कलेक्शन अफ़सर नवीन चौधरी ने डायल-112 को 44 हज़ार रुपये और मोबाइल फोन लूट की झूठी सूचना दी थी। उसने जहांगीराबाद कोतवाली पर सूचना देकर बताया था कि उसके साथ पहासू रोड पर लूट की घटना घटी है, पुलिस जांच में लूट की घटना फर्जी निकली। पुलिस के अनुसार कंपनी के अफसर ने पैसा हड़पने के लिए उक्त साजिश रची थी लेकिन उसकी इस साजिश का थाना अहमदगढ़ पुलिस ने किया भंडाफोड़।

📰✍️9 अक्तूबर को निकलेगी सप्त भवानी की शोभायात्रा, नगर के मुख्य बाजारों से होती हुई 10 अक्टूबर को महाआरती के बाद होगा समापन।

➡️राज राजेश्वर मंदिर में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में श्री सप्त भवानी अखाड़ा (रजि.) के अखाड़े का हुआ शुभारम्भ। अध्यक्ष शुभम अग्रवाल ने बताया माँ शमशान वासिनी की शोभायात्रा 9 अक्टूबर को शुरु होकर नगर के मुख्य बाजारों से होती हुई 10 अक्टूबर को महाआरती के बाद होगा समापन। इस अवसर पर मोहित गर्ग, मुकेश राजपूत, शिवम राजपूत, अतुल अग्रवाल, लव पाटनिया, सौरभ राजपूत आदि मौजूद रहे।

📰✍️भ्रष्टाचार की भेट चढ़ी 25 करोड़ रुपए लागत से बनाई जा रही खुर्जा क्षेत्र पुरानी जीटी रोड की सड़क और डिवाईडर, खामियां पाए जाने पर सक्षम अधिकारियो पर जमकर बरसीं खुर्जा विधायक मीनाक्षी सिंह।
➡️ खुर्जा विधायक मीनाक्षी सिंह ने डिवाईडर को तोड़कर की जांच, मानकों को ताक पर रख घटिया सरिया के इस्तेमाल से किया जा रहा था निर्माण, लोक निर्माण विभाग के जेई ब्रम्हजीत और ठेकेदार विजय कुमार की मिली भगत से हो रहा घटिया सड़क निर्माण।

📰✍️ औरंगाबाद क्षेत्र में विद्युत करंट से झुलसी किशोरी की उपचार के दौरान हुई दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम।

➡️ क्षेत्र के गांव चरौरा मुस्तफाबाद निवासी बिरजू सैनी की चौबीस वर्षीय पुत्री शालू कमरे में रखे पंखे का तार को लगाने के दौरान करंट ने अपनी चपेट में ले लिया। करंट से गंभीर रूप से झुलसी पुत्री को परिजन उपचार हेतु जिले के एक निजी चिकित्सालय में ले गए, जहां चिकित्सकों ने शालू को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बगैर पीएम कराए ही मृतका का गांव में अंतिम संस्कार कर दिया। बताया गया है कि युवती की नवंबर महीने में शादी होनी थी।

📰✍️विवेकानंद सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कालेज ने किया वैदिक गणित विभागीय प्रतियोगिता का आयोजन।
➡️प्रधानाचार्य मोहित चौहान ने बताया जिले के 18 स्कूलों के छात्रों ने प्रतियोगिता में भाग लिया; जिसमें प्रश्न मंच, प्रदर्श प्रयोग, पत्र वाचन आदि प्रतियोगिताएं हुईं। तीन वर्गो बाल वर्ग, किशोर वर्ग, तरुण वर्ग में विभाजित कर करायी गयी प्रतियोगिता में लगभग 18 स्कूलों के 250 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में आने वाले फर्स्ट, सेकंड व थर्ड ग्रुप के सभी छात्रों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डाक्टर रूप नारायण, मनीष कुमार, संदीप त्यागी, सुधीर गुप्ता, संजय गोयल उपस्थित रहे।

📰✍️ लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के 4 शातिर सदस्यों को थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार, कब्जे से 1 एटीएम कार्ड व 3 चैक बुक बरामद।
➡️ नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के रहने वाले हैं चारों ठग अजय प्रताप सिंह, राजप्रताप, अविनाश कौशिक और सौरभ वर्मा। गिरोह के सभी सदस्यों का अलग-अलग होता था काम, फर्जी सिम के माध्यम से भोले भाले लोगों को लोन के झांसे में फंसाकर करते थे ठगी।

📰✍️ सर्राफा व्यापारी से लूट, ई-रिक्शा से घर वापस लौट रहे व्यापारी से बाइक सवार बदमाशों ने छीने थैले में रखें गहने और नगदी।
➡️ डिबाई क्षेत्र के मोहल्ला मंडी हरदेव निवासी वीरेंद्र कुमार के साथ दुकान से घर वापस लौटते समय धर्मपुर चौकी क्षेत्र में हुई घटना, पीड़ित के अनुसार थैले में ₹10000 और करीब ₹50000 के थे चांदी के गहनें, अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट।
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️यात्रियों की शिकायत पर रेलवे सुरक्षा बलों ने अभियान चलाकर 59 किन्नरों को किया गिरफ्तार।

➡️यात्रियों से ट्रेन में जबरन पैसे वसूलने के आरोप में रेलवे सुरक्षा बलों ने एक पखवाड़े में अभियान चलाकर यात्रियों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए 59 किन्नरों को गिरफ्तार किया है। उत्तर मध्य रेलवे के तीनों मंडलों- प्रयागराज, आगरा और झांसी में किन्नरों के विरुद्ध सघन जांच अभियान चलाया गया। न्यायालय द्वारा 6,900 रुपए का जुर्माना लगाते हुए 20 किन्नरों को जेल भेजा गया।

📰✍️लखनऊ में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के आवास का घेराव, 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी कर रहे विरोध-प्रदर्शन।
➡️प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के आवास के बाहर प्रदर्शन, कोर्ट के आदेश के मुताबिक तत्काल नियुक्ति की मांग, इससे पहले अभ्यर्थियों ने अनुप्रिया पटेल का आवास घेरा था।

📰✍️बहराइच में भेड़ियों के तलाशी अभियान को लेकर बोले वन विभाग के महाप्रबंधक संजय पाठक।
➡️”हम ट्रैक कर रहे हैं… (रात भर) कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है। कल रात ड्रोन के जरिए भेड़िये की तलाश की जा रही थी, लेकिन वह कहीं नहीं दिखा, तलाश जारी है…”
देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️“उसे लगा कि मेरा बेटा मुसलमान है। मैंने उससे पूछा- तुम मुसलमान को क्यों मारोगे? सिर्फ गाय की वजह से?”
➡️हरियाणा में गोतस्कर के शक में मारे गए छात्र आर्यन मिश्रा के पिता सियानंद मिश्रा ने हत्यारोपी अनिल कौशिक से जेल में मिलकर हत्या करने की वजह पूछी।

📰✍️हरियाणा में जेल विभाग के अधिकारी सुनील सांगवान सरकारी नौकरी से इस्तीफा देकर बीजेपी में हुए शामिल, चरखी दादरी विधानसभा सीट से लड़ सकते हैं चुनाव।

➡️सुनील सांगवान सुनारिया जेल के 5 साल अधीक्षक रह चुके हैं। इनके कार्यकाल में बाबा राम रहीम को 6 बार पैरोल मिला था।
स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो
📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇