5 नवंबर 2024: नए जमाने का ऑनलाइन अखबार

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️ शहर के काले आम चौराहे पर यातायात माह का कप्तान ने किया शुभारंभ, शहर में निकाली गई जागरुकता रैली।

➡️काला आम चौराहे पर एसएसपी श्लोक कुमार ने फीता काट कर किया यातायात माह का शुभारंभ। अभियान के अन्तर्गत आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करने हेतु पुलिस कर्मियों व छात्रों द्वारा जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली कालाआम चौराहे से, अंसारी चौक, डिप्टीगंज चौकी से कालेआम चौराहे पर समाप्त हुई। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर शंकर प्रसाद, सहायक पुलिस अधीक्षक ऋजुल, एआरटीओ राजीव बंसल, क्षेत्राधिकारी यातायात राम करन, प्रभारी निरीक्षक यातायात मौजूद रहे।

📰✍️अनूपशहर में गंगा मेले की तैयारियों की डीएम ने अफसरों संग की समीक्षा; तैयारियों को समय से पहले पूरा करने के दिए निर्देश

➡️ बैठक में नगर पालिका, सिंचाई, स्वास्थ्य, जल निगम, विद्युत, लोनिवि, खाद्य विभाग आदि विभागों के अधिकारियों से व्यवस्थाओं की तैयारी के बारे में जानकारी ली गई। ईओ नगर पालिका को निर्देशित किया कि मेला क्षेत्र में साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित रखें इसके लिए सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाए। गहरे पानी में श्रद्धालुओं को नहीं जाने दिया जाए। गंगा घाटों पर बैरिकेडिंग कराये जाने के साथ ही नाव, गोताखोरों की पर्याप्त संख्या में उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए।

➡️ मेले में भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए खोया पाया केंद्र, लाउडस्पीकर आदि की व्यवस्था भी कराई जाए। आबकारी विभाग को निर्देश दिए मेले के दौरान मेला क्षेत्र में शराब की दुकानों को बंद रखा जाए। बैठक के उपरांत जिलाधिकारी, एसएसपी ने अधिकारियों के साथ गंगा पुल रेती में लगने वाले मेला स्थल पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी डॉक्टर प्रशांत कुमार, अपर जिलाधिकारी अभिषेक सिंह, एसपी देहात रोहित मिश्र, उप जिलाधिकारी अनूपशहर प्रियंका,‌ सीओ आदि उपस्थित रहे।

📰✍️ छठ मेले की जोरों शोरों से चल रही तैयारियां, व्यवस्थाओं का लिया डीएम ने लिया जायजा।

➡️ अड़ोली नहर घाट पर छठ पूजा के लिए तैयारियां की जा रही हैं। जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन सहित अन्य अधिकारियों के साथ निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। ईओ नगर पालिका को निर्देश दिए कि घाट पर साफ सफाई, प्रकाश, पेयजल आदि व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। महिलाओं के लिए पर्याप्त संख्या में चेंजिंग रुम बनाए जाने के निर्देश दिए। घाट पर सुरक्षा के दृष्टिगत गहरे पानी में बैरिकेटिंग, संकेतक लगाने एवं सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस बल की तैनाती करने के निर्देश दिए।

📰✍️स्याना कोतवाली क्षेत्र में एक ही गांव निवासी युवक-युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।

➡️ युवती के आत्महत्या करने के ठीक 12 घंटे बाद युवक भी फंदे पर झूला। प्रेमी युगल बताये जा रहे हैं अपने अपने घर फांसी लगाकर खुदकुशी करने वाले युवक-युवती। शवों का पोस्टमार्टम कराया गया।

📰✍️जहांगीराबाद क्षेत्र के गांव कुरैना कोठरा में जमीन के विवाद में दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे, लोगों पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास।

➡️‌ जमीन के विवाद में दो पक्षों में मारपीट में दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल, पुलिस ने घायलों का अस्पताल में भर्ती कराया, एक पक्ष की तहरीर पर दूसरे पक्ष के 12 नामजद समेत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज।‌मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।

📰✍️ प्रदेश भर में जगह-जगह हड़ताल पर रहे अधिवक्ता, बुलंदशहर में भी न्यायिक कार्यों से विरत रहे अधिवक्ता, गाजियाबाद में वकीलों पर पुलिस लाठीचार्ज को लेकर अधिवक्ताओं ने एसडीएम कोर्ट के बाहर की नारेबाजी।

➡️अधिवक्ताओं ने गाजियाबाद कोर्ट रूम में लाठीचार्ज की की भर्त्सना, एसडीएम न्यायिक से मिलकर ज्ञापन सौंपा।

📰✍️स्याना में ग्रामीणों ने की राधा स्वामी सत्संग भवन को बंद करने की मांग, पिछले दोनों भवन में सेवादार ने किया था दो नाबालिग बच्चियों से रेप।

➡️ पुलिस आरोपी सेवादार को भेज चुकी है जेल। ग्रामीणों ने डीएम से की राधा स्वामी सत्संग भवन को बंद कराने की मांग।

📰✍️कजाकिस्तान में आयोजित ‘‘द प्लैनेट ऑफ आर्ट 2024 में आजाद पब्लिक स्कूल की छात्रा अदिबा कौसर ने  लिया भाग।

➡️कक्षा नौ की छात्रा अदिबा कौसर ने 24 से 27 अक्टूबर तक कजाकिस्तान के अल्माटी शहर में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव ‘‘द प्लैनेट ऑफ आर्ट 2024’’ में भाग लिया। अदिबा कौसर को एक पर्यवेक्षक के रुप में चुना गया। इस महोत्सव में 34 से अधिक देशों के छात्रों ने अपने कलाकृतियों का प्रतिनिधित्व किया। अदिबा कौसर का अंतरराष्ट्रीय महोत्सव के लिए चयन जनपद के लिए गर्व और उपलब्धि का अहसास भर देता है। विद्यालय के चेयरमैन वासिक आजाद और अध्यक्ष शारिक आजाद ने इस महान उपलब्धि के लिए अदिबा की सराहना की। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शिल्पी सिंह भी इस अवसर पर अदिबा के साथ उपस्थित रहीं।

📰✍️नरसेना थाना क्षेत्र में ननिहाल में आए युवक का आम के बाग में  फंदे पर लटका मिला शव।

➡️ सूचना मिलते ही मौके पर एकत्रित हुई भीड़ ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मृतक युवक की पहचान गांव कमालपुर निवासी पंकज पुत्र विजेंद्र के रुप में हुई। मिली जानकारी के अनुसार पंकज मेरठ में गजक बनाने का कार्य करता था। वह ननिहाल में भैया दूज मनाने के लिए आया था पंकज का शव फंदे पर लटका मिला। उधर युवक की मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि युवक ननिहाल में ज्यादा रहता था। इसके चलते वह पर्व मनाने के लिए ननिहाल में आया था।

📰✍️ गुमशुदा की तलाश (बुलंदशहर, यूपी)

➡️कृपया आप सभी सहयोग करें और गुम हुए व्यक्ति को ढूंढने में परिवार जनों की सहायता करें। 👇


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️आगरा में वायुसेना का मिग-29 क्रैश, खेत में गिरे विमान में लगी आग, पायलट और को पायलट पैराशूट की मदद से सुरक्षित।

➡️ सोमवार को वायुसेना का मिग-29 विमान खेतों में क्रैश हो गया। जिले के कागारौल क्षेत्र में बघा सोनिगा गांव से तीन किलोमीटर दूर खेतों विमान के गिरते ही आग लग गई। विमान के क्रैश होने से पायले उसके पायलट और को पायलट पैराशूट के मदद से विमान से निकल गए। बताया गया कि ग्वालियर से विमान ने उड़ान भरी थी।

📰✍️यूपी से लेकर दिल्ली तक वकीलों की हड़ताल, हाईकोर्ट के बाहर पुतला फूंका।

➡️ गाजियाबाद कोर्ट रूम में 29 अक्टूबर को वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस घटना के विरोध में उत्तर प्रदेश और दिल्ली डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के वकील हड़ताल पर रहे। इलाहाबाद हाईकोर्ट के बाहर वकीलों ने पुतला जलाया। गाजियाबाद के जिला जज को बर्खास्त करने की मांग की।

➡️ गाजियाबाद कचहरी परिसर में धरने पर वकील बैठ गए। मेन गेट बंद कर दिए इससे लोगों को गेट फांदकर आना जाना पड़ रहा है। वकीलों की मांग है कि सबसे पहले जिला जज को हटाया जाए और लाठीचार्ज करने वाले पुलिस अफसरों पर कार्रवाई हो। बुलंदशहर में भी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे।


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️अल्मोड़ा में दर्दनाक हादसा; 150 फीट गहरी खाई में गिरी बस, 28 लोगों की मौत की खबर, 42 लोग सवार थे।

➡️ 20 से ज्यादा घायल हैं। हादसा अल्मोड़ा में कूपी के पास हुआ। आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने बताया सल्ट और रानीखेत से रेस्क्यू टीमों को मौके पर भेजा गया है। रेस्क्यू के बाद ही मृतकों की सही संख्या का पता चल पाएगा।

➡️उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख जाहिर करते हुए कहा कि जिला प्रशासन को तेजी से साथ राहत और बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।

📰✍️यूपी, पंजाब और केरल में उपचुनाव की तारीख बदली, 14 सीटों पर अब 13 की जगह 20 नवंबर को वोटिंग।

➡️ चुनाव आयोग ने बताया तीनों राज्यों की 14 विधानसभा सीटों पर अब 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को वोटिंग होगी। रिजल्ट 23 नवंबर को ही आएंगे।

📰✍️ अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव का आज आखिरी दिन, कमला हैरिस की जीत के लिए ननिहाल में प्रार्थना, अमेरिका में ट्रंप को दे रहीं कड़ी टक्कर।

➡️ अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के ननिहाल तुलासेंद्रापुरम गांव में इस समय पूजा और उत्सव का माहौल है। वाशिंगटन से करीब 13 हजार किलोमीटर दूर स्थित इस गांव में कमला हैरिस की राष्ट्रपति चुनाव में जीत के लिए पूजा की जा रही है।


स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो

📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇



जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: