5 मार्च 2025: नए जमाने का ऑनलाइन अखबार

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचीं टीम इंडिया, सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराया।

➡️ विराट कोहली की पारी ने तोड़ा ऑस्‍ट्रेलिया का गुरूर, भारतीय टीम 5वीं बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची। विराट कोहली के 84 रन और मोहम्‍मद शमी की गेंदबाजी की बदौलत भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में आस्‍ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया। भारतीय टीम फाइनल में पहुंच गई है।

📰✍️गुलावठी क्षेत्र में नहर में गिरी कार, परिवार के 4 सदस्यों की मौत।

➡️ गुलावठी में सुबह एक तेज रफ्तार कार 30 फिट ऊंचाई से नहर में गिरने से कार में सवार एक ही परिवार 4 लोगों की मौत हो गई। जिनमें नाबालिग भाई-बहन भी शामिल हैं। एक महिला की स्थिति गंभीर बनी है। हादसा मंगलवार सुबह 5 बजे हुआ जब परिवार कार में सवार होकर शादी समारोह से अपने घर लौट रहा था। गुलावठी के पास कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। मृतकों की पहचान अमरोहा के नंगला नसीर के रहने वाले निपेंद्र, उनके बेटे कन्हैया, बेटी वंशिका और छोटे बेटे हर्ष के रुप में हुई है। घायलों में निपेंद्र की पत्नी कौशल शामिल हैं।

➡️जानकारी के अनुसार अमरोहा निवासी निपेंद्र परिवार के साथ कार से सिकंद्राबाद एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे। फंक्शन अटेंड करने के बाद तड़के सभी वापस घर जा रहे थे। कार को निपेंद्र चला रहे थे। सुबह करीब 5 बजे कार गुलावठी में पितुबास के समीप पहुंची थी कि अचानक एक मोड़ आ गया। अंधेरा अधिक होने के कारण चालक को मोड़ नहीं दिख सका। निपेंद्र ने कार पर नियंत्रण खो दिया और कार सड़क किनारे एक नहर में गिर गई।

📰✍️शांति समिति की बैठक में त्यौहारों पर सफाई, विद्युत और पेयजल आपूर्ति सुचारु रखने के दिए डीएम ने निर्देश।

➡️बैठक में जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारियों को रमजान व होली पर साफ-सफाई का विशेष अभियान चलाने व पानी की पर्याप्त आपूर्ति एव शोभा यात्रा निकलने के दौरान मार्गो पर पानी टैंकरों एवं वैकल्पिक जनरेटरों की व्यवस्था तथा चूना डाले जाने हेतु निर्देशित किया। बैठक में जिलाधिकारी ने विद्युत अधिकारियों को त्यौंहारों पर बिना कटौती विद्युत आपूर्ति करने के निर्देश दिए। बैठक में त्यौहारों के अवसर पर सड़कों पर निराश्रित पशुओ को पकड़ने के निर्देश दिए।

➡️बैठक में जिलाधिकारी ने होली व शोभा यात्रा के दौरान मुख्य मार्गों पर शराब की दुकानों को बंद करने व त्योहारों के अवसर पर अवैध व जहरीली शराब किसी भी दशा में न बिकने पाए, पकड़े जाने पर सम्बन्धित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए और शोभा यात्रा निकलने वाले मार्गो को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए। शोभा यात्रा के दौरान डी0जे0 कम ध्वनि से बजाने तथा अधिक ध्वनि प्रदूषण करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

➡️बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने कहा कि त्यौहारों पर सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन का पालन किया जाए और निर्देश दिए कि छोटी से छोटी सूचना का संज्ञान लेकर उसका निस्तारण करें। त्यौहार के मौके पर कोई भी असामाजिक तत्व व्यवधान उत्पन्न करने की कोशिश करता है तो उसकी सूचना दी जाए जिससे उसके विरुद्ध कार्यवाही की जा सके।

📰✍️ दलित मनवीर हत्याकांड के आरोपियों को सजा; मनवीर की निर्मम हत्या करने वाले कोतवाली देहात कादिरपुर निवासी पांच अभियुक्तों (सोनू, धीरज, गोपाल, योगेश और विपिन) को आजीवन कारावास और बीस बीस हजार रुपये अर्थदंड की सजा; न्यायालय स्पेशल एससी एसटी एक्ट के न्यायाधीश ओमप्रकाश वर्मा ने सुनाई सजा।

📰✍️ककोड़ थाना क्षेत्र में स्थित इंटरमीडिएट कॉलेज में दूसरे छात्र की परीक्षा देता धरा गया मुन्नाभाई।

➡️ पंजीकृत छात्र के नाम पर बैठकर खुद परीक्षा दे रहा था पकड़ा गया छात्र, कक्ष निरीक्षक ने फ़ोटो के आधार पर पकड़ा दूसरे की परीक्षा देने वाला मुन्नाभाई। ख़ुद भी नाबालिग बताया जा रहा है दूसरे नाबालिग छात्र की परीक्षा देने वाला छात्र। केंद्र व्यवस्थापक ने छात्र के खिलाफ दी तहरीर, छात्र की उत्तर पुस्तिका हुई सीज।

📰✍️आहार में खेत पर गए किसान का जला हुआ शव मिला।

➡️ अहार क्षेत्र में एक किसान की आग में जलने से मौत हो गई।मृतक औरंगाबाद तहारपुर गांव के रहने वाले कमल है। कमल देर शाम अपने खेत में गेहूं की फसल की रखवाली के लिए गया था। उसने खेत के किनारे पर एक झोपड़ी बना रखी थी। सुबह ग्रामीणों को उसका अधजला शव मिला। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। क्षेत्राधिकारी अनूपशहर गिरजा शंकर त्रिपाठी ने बताया घटना की जांच की जा रही है। घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

📰✍️ जिला महिला समिति ने समिति के सुन्दर भविष्य के लिए सुन्दरकांड का किया आयोजन; साथ ही सभी सदस्यों द्वारा मजदूरों के साथ प्रसादी भोज का भी किया गया वितरण। गत 15 दिनों से जिला महिला समिति में हाथ से पिसे शुद्ध मसालों की भी बिक्री पुनः शुरू हुई।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️CM योगी को बम से उड़ाने की धमकी, VIDEO वायरल होने के बाद मचा हड़कंप।

➡️ सीएम योगी आदित्यनाथ को एक व्हाट्सएप ग्रुप पर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी भरा वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। धमकी देने वाले की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

📰✍️महाराजगंज में तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी टायर फटने से पलटी, हादसे में बोर्ड परीक्षा देने जा रही तीन छात्राओं की मौत।

➡️ आज सवेरे तेज रफ्तार बोलेरो कार टायर फटने से बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में बोर्ड परीक्षा देने जा रही तीन छात्राओं की मौत हो गई जबकि 11 छात्राएं घायल हो गईं। बताते हैं कि छात्राएं 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने जा रही थीं हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई आसपास के लोगों ने किसी तरह छात्राओं को गाड़ी से बाहर निकाला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल छात्राओं को अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने तीन छात्राओं को मृत घोषित कर दिया। हादसा सिकंदरा जीतपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास हुआ। हादसे में चांदनी, प्रीति और गायत्री  की मौत हो गई। वहीं नंदिनी, चांदनी, प्रियंका, रिमझिम, मनीषा, सोनी आदि छात्राएं घायल हैं।

📰✍️‘महाकुंभ में एक भी अपराध की घटना नहीं हुई, 66 करोड़ श्रद्धालु सुरक्षित घर लौटे’, यूपी विधानसभा में बोले CM योगी

➡️ उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि महाकुंभ में एक भी अपराध की घटना नहीं हुई। महाकुंभ का आयोजन एक चमत्कार की तरह हुआ।


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप ने चीन सहित तीन देशों पर लगाया टैरिफ।

➡️अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा कदम उठाते हुए चीन पर आयात शुल्क में बढ़ोत्तरी की घोषणा की है। इसके अलावा मैक्सिको तथा कनाडा से आने वाले सामानों पर 25-25 फीसदी का नया शुल्क लगाने का ऐलान किया है। यह नई नीति आज से प्रभावी होगी। ट्रंप ने कहा कि इस फैसले में “कोई देरी की गुंजाइश नहीं” है जिससे वैश्विक व्यापार में तनाव बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। शुरुआत में ट्रंप ने फरवरी में दोनों देशों द्वारा रियायतें देने के बाद एक महीने की मोहलत दी थी। हालांकि सोमवार को उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि आगे कोई छूट नहीं दी जाएगी।

📰✍️होली पर घर जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे चलाएगा 900 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें।

➡️ होली पर घर जाने वाले यात्रियों के लिए रेल मंत्रालय खुशखबरी लेकर आया है। रंगों के पर्व पर रेल मंत्रालय देशभर में विभिन्न रूटों पर 900 से ज्यादा स्पेशल ट्रेन Holi Special Trains चलाएगा।


स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो

📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇



जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: