5 अगस्त 2024: नए जमाने का ऑनलाइन अखबार

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️ निष्पक्ष और निर्भीक खबरों के लिए जनता में अपनी अलग पहचान बनाए हुए आपके प्रिय समाचार पत्र दैनिक पीड़ित मानव ने पूरे किए 33 साल।

➡️ आज ही के दिन 5 अगस्त 1991 को पीड़ित मानव समाचार पत्र के साप्ताहिक के साथ दैनिक प्रकाशन की स्वर्गीय श्री सुनील चंद्र मित्तल ने की थी शुरुआत। 33 वर्षों से निरंतर बुलंदशहर की जनता के पास हर खबर को निर्भीकता और निष्पक्षता के साथ पहुंचा रहा है आपका प्रिय समाचार पत्र दैनिक पीड़ित मानव। 

➡️ इसी साल अप्रैल से दैनिक पीड़ित मानव समाचार पत्र का डिजिटल एडीशन यानी की वेबसाइट भी शुरु की गई है जो धीरे-धीरे आम जनता में प्रगति कर रहा है और पाठकों को काफी पसंद आ रहा है। हम आशा करते हैं आपका प्यार हमेशा की तरह पीड़ित मानव समाचार पत्र की पूरी टीम को आगे भी मिलता रहेगा ।

📰✍️ देर रात पुलिस की हुई मुठभेड़, पकड़ा गया बुलंदशहर में निर्माणाधीन बुलंद बायोगैस प्लांट में डकैती की वारदात को अंजाम देने वाला 25000 का इनामी बदमाश नईम उर्फ मुंशी

➡️ थाना अगौता पुलिस और स्वाट टीम की अगौता से गुलावठी जाने वाली रोड पर हुई बदमाश से मुठभेड़, पुलिस ने पैर पर गोली मार लंगड़ा कर अवैध असला, कारतूस व बाइक सहित किया गिरफ्तार। गिरफ्तार नईम उर्फ मुंशी पर अलग-अलग जिलों में दर्ज है 30 से अधिक मुकदमें।

📰✍️सिटी क्षेत्र में नुमाइश रोड स्थित एक निजी अस्पताल में व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत, परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए किया हंगामा।

➡️  सिकंदराबाद के इस्माइलपुर निवासी श्रीचंद के पैर में लगी चोट का चल रहा था इलाज, परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही बरतने और गलत इलाज करने का आरोप लगाया है। अस्पताल संचालक ने बताया कि मरीज की मौत अस्पताल के अंदर नहीं हुई है, परिजन मरीज को गाड़ी से लेकर अस्पताल पहुंचे थे, मरीज की हालत काफी खराब थी,  परिजनों के कहने पर उसे गाड़ी में देखा गया था। सूचना पर पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत कराकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

📰✍️सिटी क्षेत्र के वलीपुरा नहर मोड़ पर सड़क पर दौड़ी मौत, तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार जीजा साले को कुचला, दोनों की मौके पर दर्दनाक मौत।

➡️थाना धौलाना के कंडोला से शिकारपुर थाना क्षेत्र के गांव नगला जा रहे थे जीजा-साले ऋषिपाल और वेदपाल। ट्रक चालक हुआ फरार। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक जीजा-साले के शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल।

📰✍️अंतरराज्यीय दुपहिया वाहन चोर गैंग के पांच गुर्गो को सिकंदराबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार, कब्जे से 6 बाइक, एक स्कूटी, एक ट्राली और घटना में प्रयुक्त लोडर वाहन बरामद।

➡️मास्टर-की से अनलॉक करके पल में दुपहिया वाहन उड़ा ले जाते थे चोर दीपक, आकाश, राहुल, जावेद व राजा। चार महीने में सिकंदराबाद में भी छह वारदातों को अंजाम दे चुके थे शातिर। दिल्ली समेत विभिन्न जनपदों में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देकर वाहनों के टुकड़े करके स्क्रैप में बेचते थे चोर।

📰✍️ बिजली विभाग अफसर ने मांगी रिश्वत तो ठेकेदार ने तान दी पिस्टल, दोनों तरफ से एफआईआर के बाद एमडी आईएएस ईशा दुहन‌ ने बिठाई जांच

➡️ अधीक्षण अभियंता एसके निर्मल ने ठेकेदार सुखबीर भाटी पर कार्यालय में आकर धमकी देने और पिस्तौल तानने का लगाया है आरोप, वही ठेकेदारी सुखबीर भाटी ने टेंडर के लिए 10% रिश्वत मांगने का लगाया है आरोप। ठेकेदार ने कहा घर में एसी लगवाने के नाम पर पहले भी 42 हजार रुपये ले चुका है। इनमें से सात हजार रुपये उनकी पत्नी के खाते में ट्रांसफर किए गए थे जबकि 35 हजार की धनराशि नकद दी थी।

➡️मामले का संज्ञान लेते हुए एमडी ईशा दुहन ने चीफ इंजीनियर को तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर जांच के दिए आदेश, कहा कि जो भी गलत होगा उसके खिलाफ की जाएगी कड़ी कार्रवाई।

📰✍️ एसएसपी श्लोक कुमार ने जिले में तीन सर्कल के बदले सीओ।

➡️ भास्कर कुमार को स्याना से भेजा खुर्जा, दिलीप सिंह को यातायात के साथ स्याना का भी सौंपा दायित्व और गैर जनपद ट्रांसफर होकर आ रहे गिरजा शंकर त्रिपाठी को अनूपशहर का बनाया सीओ।

📰✍️बीबीनगर क्षेत्र के इकलाडी गांव में बदमाशों का आतंक, बाग में रखवाली कर रहे लोगों को अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने बेरहमी से पीटा।

➡️मारपीट के दौरान व्यापारियों को बंधक बनाकर लूटपाट का भी आरोप, पीड़ित द्वारा डायल 112 पर सूचना देने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने घायलों की हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए किया रेफर, पीड़ित व्यापारी ने बीबीनगर थाने पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी।

📰✍️ स्वर्ण पदक विजेता गीता तेवतिया को महिला जन जागृति युवा विकास सेवा समिति ने किया सम्मानित।

➡️ दक्षिण अफ्रीका से गोल्ड मेडल लेकर भारत पहुंची बुलंदशहर की बेटी गीता तेवतिय का लगातार हो रहा सम्मान। कोषाध्यक्ष लक्ष्मी रानी ने गीता तेवतिया को सम्मानित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर सलाहकार पंडित दीनदयाल, उपाध्यक्ष सुमित कपूर भी रहे उपस्थित।

📰✍️हाथरस हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों को सपा प्रमुख अखिलेश ने भेजी 1-1 लाख की मदद, सपा प्रतिनिधि मंडल ने खुर्जा की गौरी के गांव पहुंचकर गौरी के पिता को सौंपा 1 लाख का चेक।

➡️हादसे में मरने वाले अन्य 4 मृतकों के घर भी आज और कल चेक लेकर पहुंचेंगे सपाई, हाथरस हादसे के दौरान पूर्व सीएम अखिलेश ने भी किया था परिवारों की 1-1 लाख की मदद का एलान, डेलिगेशन में सपा के 1 पूर्व एमएलसी, दो पूर्व विधायक, 1 वरिष्ठ नेता व जिलाध्यक्ष शामिल।

📰✍️ जिला अस्पताल के पास एक महिला का अपने बच्चे को बेचने की बात करते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, इसके बाद पुलिस ने संज्ञान लेते हुए महिला को समझकर उनके पिता को किया सुपुर्द।

➡️महिला और उसके पति के बीच विवाद के चलते यह स्थिति उत्पन्न हुई थी, सीओ सिटी विकास चौहान के निर्देश पर पुलिस अधिकारियों ने महिला की काउंसलिंग की और उसे मानसिक तनाव के कारण घरवालों के साथ भेज दिया।

📰✍️ गुमशुदा: गांव हिसार निवासी उत्तम का पुत्र 12 वर्षीय रुद्र घर से कहीं चला गया है, किसी को दिखे तो नीचे दिए गए नंबरों पर सूचना दें।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️सहारनपुर में भ्रष्टाचार का दिखा नमूना, एक साल पहले बनी सड़क बीस फुट धंसी, सभासद समेत पांच गिरे।

➡️सड़क सीवर लाइन और वाटर लाइन लीकेज से खोखली हो चुकी थी। कल अमृत योजना के तहत इसकी मरम्मत शुरु हुई। आज पार्षद सुधीर पंवार अपनी मौजूदगी में काम करवा रहे थे तभी हादसा हो गया। सभासद सुधीर पंवार को गंभीर चोट आई है आईसीयू में भर्ती करना पड़ा, हादसे से नाराज लोग सड़क जाम कर धरने पर बैठ गए, सूचना पर पुलिस और सिटी मजिस्ट्रेट गजेंद्र कुमार पहुंचे, वार्ड 34 के मोहल्ला विनोद विहार की घटना। देखें वीडियो 👇

📰✍️किसी का जीवन बचाना हमारा सामाजिक दायित्व है, ग्रेटर नोएडा में इंडियन बैंक की स्थापना के 118 वर्ष पूर्ण होने पर रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन।

➡️ इंडियन बैंक अंचल कार्यालय, नोएडा के तत्वावधान में इंडियन बैंक की गौर सिटी शाखा द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बैंक के अधिकारियों, कर्मचारियों एवम् लोकल सोसायटी में रहने वाले आम लोगों सहित 50 लोगों ने रक्तदान किया।

➡️ इस अवसर पर अंचल प्रबंधक श्री नीलमणि भारद्वाज, उप अंचल प्रबंधक श्री गजेंद्र सिंह चिलवाल, नवयुग मार्केट के वरिष्ठ प्रबंधक प्रवीण शर्मा, अंचल कार्यालय से शंकर सावंत, चिराग, पंकज, आशुतोष, विष्णु, रंजना, गोविंद एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️ सेल्फी और रील के आगे सस्ती दिख रही जिंदगी, आए दिन हो रहे हादसे।

➡️ महाराष्ट्र के सतारा में सेल्फी लेते समय गहरी खाई में गिरी युवती, स्थानीय लोगों और होमगार्ड ने बड़ी मुश्किल से बचाया, देखें ये वीडियो 👇

📰✍️ नहीं थम रहे देश में रेल हादसे, रविवार को दो अलग-अलग जगह पर हुए रेल हादसे।

➡️ पहला हादसा सहारनपुर से जहां पटरी से उतरे यात्री बोगी के दो डिब्बे, वही दूसरा हादसा विशाखापट्टनम में जहां ट्रेन के एसी कोच में लगी आग। देखें वीडियो 👇



आज का अखबार यहीं समाप्त होता है, अगर आप पढ़ते-पढ़ते यहां पहुंच गए हैं तो हमारी मेहनत सफल हो गई‌। धन्यवाद।

जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: