4 सितंबर 2024: नए जमाने का ऑनलाइन अखबार

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️ पैथोलॉजी लैब और हेल्थ सेंटरों पर स्वास्थ्य विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, एक झोलाछाप डॉक्टर की पैथोलॉजी लैब सील, कई को नोटिस जारी।

➡️ बुगरासी क्षेत्र में बस स्टैंड के पास स्थित प्लैटिनम लैब के निरीक्षण के दौरान नहीं मिला कोई दस्तावेज, किया गया सील। मारूफ क्लिनिक संचालक को भी जारी किया गया नोटिस।

➡️ साथ ही डिप्टी सीएमओ डॉक्टर हरेंद्र बंसल ने बताया कि आवास विकास द्वितीय में छापेमारी के दौरान संसार पैथोलॉजी लैब और आयुषी हेल्थ केयर द्वारा दस्तावेज न दिखाए जाने पर जारी किया गया नोटिस। वही धमैड़ा अड्डा पर संचालित डायमंड डेंटल क्लिनिक को भी नोटिस जारी किया गया है।

📰✍️ बीती रात खुर्जा क्षेत्र में गोकशों से पुलिस की मुठभेड़, दोनों तरफ से हुई फायरिंग में अरनिया और खुर्जा पुलिस ने तीन गोकशों को किया लंगड़ा, गिरफ्तार।

➡️ अरनिया पुलिस की चेकिंग के दौरान रात गोकशों से मुठभेड़ में अकरम और अफजाल ने पुलिस पर की फायरिंग जिस पर पुलिस की जबाबी फायरिंग से अकरम और अफजाल पैर में गोली लगने से घायल हो गए और तीसरा गौकश फरार हो गया।

➡️ जिसकी सूचना पर खुर्जा नगर पुलिस ने की घेरा बंदी तो गौकश ने पुलिस पर की फायरिंग जवाबी फायरिंग में गौकश जुल्फकार के पैर में भी लगी गोली, घायल तीनो गौकश अकरम व अफजाल और जुल्फकार पर पहले भी कई मुकदमे है दर्ज।

➡️रामपुर थाना चंडोस अलीगढ़ के रहने वाले है तीनों बदमाश, गौकशों से तीन तमंचा 315 , तीन जिंदा कारतूस, चार खोका कारतूस, एक मोटर साइकिल बरामद। मुठभेड़ थाना अरनिया के मंसूरपुर के निकट बाग में और खुर्जा कोतवाली नगर क्षेत्र के पंचवटी रजवाहे उसमापुर गांव के निकट हुई।

📰✍️ कुलदीप हत्याकांड का खुलासा…अवैध प्रेम संबंधों में बाधा बने पति का पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर किया किया कत्ल।

➡️खानपुर थाना क्षेत्र के गाँव शेखपुर में दो दिन पूर्व कुलदीप की खेत पर जाते समय कर दी गई थी हत्या, पुलिस ने आरोपी पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार कर किया कुलदीप हत्या कांड का खुलासा। हत्यारोपी पत्नी और प्रेमी से आला कत्ल छुरा और टीशर्ट, अंगोछा, बाइक बरामद।

📰✍️बिलसुरी ओवर ब्रिज गिरा तेज रफ्तार लॉडिड ट्रक, चालक व हेल्पर गंभीर रूप से घायल।

➡️ सिकंदराबाद क्षेत्र स्थित बिलसुरी ओवरब्रिज पर किनारे बाउंड्री वॉल ना होने की वजह से हुआ हादसा, घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद किया गया हायर मेडिकल सेंटर, हादसे के बाद हाईवे-91 पर लगा जाम, ट्रैफिक को किया गया वन-वे।

📰✍️ कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव मगबूरपुर स्थित चामड़ मंदिर की मूर्ति खंडित, गुसाईं महिलाओं ने कलेक्ट्रेट पर नारेबाजी कर किया प्रदर्शन।

➡️ कहा कुछ असामाजिक तत्वों ने धार्मिक भावनाओं को पहुंचाई है ठेस, शिकायत के बाद भी पुलिस पर कार्यवाही न करने का भी लगाया आरोप, रविवार को चामड़ मंदिर की मूर्ति और चारदीवारी तोड़ने की हुई थी घटना।

📰✍️ बलात्कार के दो आरोपियों को न्यायाधीश तरुण कुमार सिंह ने 20-20 वर्ष के कठोर कारावास की सुनाई सजा, साथ ही 30-30 हजार रुपए का लगाया जुर्माना।

➡️अरनिया क्षेत्र के गांव नया बांस के रहने वाले हैं दोनों आरोपी प्रशांत कुमार और शिवकुमार, साल 2020 में गांव निवासी एक नाबालिग किशोरी के साथ किया था दुष्कर्म, अभियोजन पक्ष से अभियोजक वरुण कौशिक, धर्मेंद्र राघव और भरत शर्मा ने की पैरवी ।

📰✍️ ककोड़ पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर बैटरी चोर; कब्जे से चोरी की गई बैटरी, एक स्टेबलाइजर और घटना में प्रयुक्त बाइक सहित गिरफ्तार।

➡️ रबूपुरा के रहने वाले हैं दोनों शातिर चोर मोनू और भागेंद्र भाटी, 30 अगस्त को एक आश्रम से चोरी की घटना को दिया था अंजाम, गुप्तचर की सूचना पर क्षेत्र के बैलाना अलीपुर तिराहे से प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह ने दोनों को किया गिरफ्तार।

📰✍️ समूहों के बैंक क्रेडिट लिंकेज में शिथिलता को लेकर एक बार फिर जिलाधिकारी ने बैंक मैनेजर्स को लगाई कड़ी फटकार।

➡️ डीएम चंद्र प्रकाश सिंह ने एक सप्ताह में लम्बित आवेदनों का निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। गरीब महिलाओं को आजीविका से जोड़ने हेतु समूहों का क्रेडिट लिंकेज हेतु प्रतिदिन कैम्प लगाकर लम्बित आवेदनों का एक सप्ताह में निस्तारण करने के निर्देश दिए।

📰✍️शिकारपुर में विज्डम स्कूल में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, दो सौ बच्चों की हुई जांच।

➡️ डॉ. आशीष शर्मा ने बच्चों को दिया स्वास्थ्य परामर्श,  साथ ही बदलते मौसम में बच्चों को अपना विशेष ध्यान रखने की दी सलाह। विद्यालय अध्यक्ष संजय जैन व प्रधानाचार्य राजकुमार तेवतिया ने डॉक्टर आशीष शर्मा की टीम का आभार प्रकट किया । शिविर में दो सौ से अधिक जांच की गई। इस अवसर पर सचिन वशिष्ठ, सुशील जैन, संदीप जैन, शुभम जैन, दीपम जैन, नमन जैन व सार्थक जैन ने व्यवस्था में किया सहयोग।

📰✍️सिकंदराबाद क्षेत्र के मोहल्ला चौधरीवाड़ा निवासी रिफा राना ने एमएससी कंप्यूटर साइंस में गोल्ड मेडल किया हासिल।

➡️रिफा राना पुत्री डॉ इरफान अली को यूपी की गवर्नर आनंदी बेन पटेल ने मेरठ में दिया प्रशस्ति पत्र, आईपी कॉलेज बुलंदशहर की छात्रा हैं रिफा, 84.6 प्रतिशत अंक पाकर बनी CCS यूनिवर्सिटी टॉपर।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️ यूपी सरकार ने आगरा की बबीता चौहान को दी महिला आयोग के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी

➡️ मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव को बनाया गया है उपाध्यक्ष, गोरखपुर की चारु चौधरी को भी मिली है उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी। साथ ही 25 सदस्य भी बनाए गए हैं।

📰✍️सुल्तानपुर में दिनदहाड़े ज्वैलर्स के यहां डकैती डालने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में लंगड़ा कर पकड़ा।

➡️ घायल हुए तीनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है, वहीं बदमाशों की गोली से एक सिपाही शैलेश राजभर घायल हुआ हैं। बदमाशों की पहचान सचिन सिंह, पुष्पेंद्र व त्रिभुवन के रुप में हुई है। तीनों बदमाश अमेठी के रहने वाले हैं।

➡️बुधवार को कोतवाली नगर के चौक ठठेरी बाजार में सर्राफा कारोबारी भरत जी सोनी की दुकान में 2 करोड़ की लूट हुई थी। 5 बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया था। जिसमें एक आरोपी विकास ने तीन दिन पहले रायबरेली में सरेंडर किया था। अभी एक बदमाश फरार है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से जेवरात, नगदी और असलहे बरामद किए हैं।

📰✍️जिला मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रा के दौरान गाड़ी तोड़ने वाले 5 आरोपी कांवड़िए गिरफ्तार।

➡️ तुषार, करण सिंह व अंशु दिल्ली और तरुण-वरुण मेरठ के रहने वाले हैं। 21 जुलाई को इन कांवड़ियों ने देहरादून से मेरठ आ रहे कार चालक आकिब को पीटा और कार तोड़ डाली थी।


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️इमरजेंसी लैंडिंग के हादसा… गुजरात के पोरबंदर में भारतीय तटरक्षक बल का हेलीकॉप्टर अरब सागर में गिरा। 1 क्रू मेंबर रेस्क्यू किया गया है, 3 लापता हैं।


स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो

📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇



जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: