4 नवंबर 2024: नए जमाने का ऑनलाइन अखबार

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️ टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड ने भारत का 3-0 से किया सूपड़ा साफ, मुंबई में भी मिली शर्मनाक हार।

➡️सबसे पहले बेंगलुरु टेस्ट में 8 विकेट से भारत को हार झेलनी पड़ी फिर पुणे टेस्ट 113 रन से हार का सामना किया और अब मुंबई में तीसरे टेस्ट मैच में 25 रन से हराकर सीरीज 3-0 से जीतकर क्लीन स्वीप कर दिया। एजाज पटेल को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला, जबकि विल यंग प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे।

📰✍️ जनपद में धूमधाम से मना भाई दूज का त्यौहार, लेकिन भीड़भाड़ ज्यादा होने से बसों की तलाश में भटकते रहे यात्री।

जहांगीराबाद निवासी मोनू जिंदल की बेटी सिया अपने भाई यश का तिलक करते हुए का छायाचित्र

➡️ बहनों ने भाइयों के माथे पर तिलक कर की दीर्घायु की कामना। चौराहों पर घंटों बसों के इंतजार में खड़ी रही महिलाएं, भूड़ चौराहे पर भीड़ का लगा अंबार, खुर्जा से लेकर सिकंदराबाद तक जाम से जूझते रहे लोग, देहात क्षेत्र में भी बसों को लेकर रही मारामारी।

📰✍️बुलंदशहर के कमालपुर रेलवे स्टेशन के पार करते ही ट्रेन पर पथराव, दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत में नगीना सांसद और भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर हमला।

➡️ नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ASP  के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, चंद्रशेखर के आगे बैठे यात्रियों की सीट के शीशे चकनाचूर, चंद्रशेखर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट करके रेलवे यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े किए।

📰✍️ आज सोमवार 4 नवंबर को होगा संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, 2 नवंबर को राजकीय अवकाश होने के चलते नहीं हो पाया था आयोजन।

➡️ जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह अनूपशहर तहसील पहुंचकर सुनेंगे जन समस्याएं, साथ ही 12:30 बजे अनूपशहर में निकलने वाले कार्तिक मेले के संबंध में तहसील सभागार में करेंगे बैठक।

📰✍️बुलन्दशहर कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव गंगेरुआ में कार से बाइक टकराने पर मरपीट औऱ पथराव, बाइक सवार प्रधान पति ने साथियों के साथ मिलकर कार सवारों को बेरहमी से पीटा।

➡️ पुलिस की मौजूदगी में मारपीट और पथराव से हड़कंप, पुलिस ने प्रधान पति नईम और उसके एक साथी दानिश को किया गिरफ्तार। दोनों को शांति भंग करने के आरोप में 14 दिन के लिए जिला कारागार भेजा गया। कार की टक्कर से गंगेरुआ के दो युवक हुए थे घायल, बाद में प्रधान पति ने गाव में भीड़ इकठ्ठा कर की गांव के बाहर सड़क पर मारपीट।

पूरे मामले को लेकर एएसपी ऋजुल का बयान आया सामने, देखिए वीडियो 👇

📰✍️ बुलंदशहर सहित दिल्ली एनसीआर में दिवाली के बाद हुए प्रदूषण से हाल बेहाल, दिल्ली में AQI 500 के पार।

➡️ दीवाली के दो दिन बाद रविवार को राजधानी का एक्यूआई 500 के पार पहुंच गया। रविवार सुबह 5 बजे राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण का स्तर ‘खतरनाक’ श्रेणी में पहुंच गया है, जो दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। एयर इंडेक्स WHO की निर्धारित सीमा से 65 गुना अधिक है।

📰✍️जनपद में छठ पूजा की तैयारी शुरु, मंगलवार से  शुरु होगा चार दिवसीय पर्व।

➡️ सूर्योपासना महापर्व छठ पूजा पर्व पर नगर में रहने पूर्वांचल के लोग भूड़ चौराहे से जाने वाले दिल्ली रोड पर पड़ने वाले गंग नहर पुल के पास छठ पूजा करेंगे। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से मंजूरी मिल गई है। यहां पर सभी सुविधाओं के साथ सुरक्षा के कड़े प्रबंध होंगे। छह नवंबर को खरना व सात नवंबर को अर्घ्य दिया जाएगा। वहीं आठ नवंबर की सुबह सूर्यदेव को अर्घ्य देकर व्रती अपना व्रत खोलेंगे। छठ पूजा मंगलवार को नहाय खाय के साथ होगी और षष्ठी तिथि को छठ व्रत की पूजा व्रत और डूबते हुए सूरज को अर्घ्य के बाद अगले दिन सप्तमी को उगते सूर्य को जल देकर प्रणाम करने के बाद व्रत का समापन किया जाता है।

📰✍️खानपुर क्षेत्र के गांव ढक्का- शेखपुर रजवाहे में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला युवक का शव, मचा हड़कंप।

➡️मृतक देशराज ग्राम ढक्का का बताया जा रहा है निवासी, परिजनों ने युवक की हत्या कर शव रजवाहे में फेकने की जताई आशंका, युवक का शव रजवाहे में मिलने से परिजनों में मचा कोहराम, गांव में गमहीन हुआ माहौल।

📰✍️स्याना में घर के पास तालाब में डूबकर मासूम बच्चे की मौत, परिजनों में मचा कोहराम।

➡️ रवि का एक वर्षीय मासूम पुत्र हर्ष घर के आंगन में खेल रहा था, खेलते खेलते घर के पास तालाब में डूब गया। कुछ समय बाद पड़ोस की महिला ने उसको तालाब में डूबा हुआ देखा और तालाब से निकला गया। परिजन आनन-फानन में उसको निजी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बालक की हुई मौत की मौत की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी प्रेमचंद शर्मा पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंच गए। गांव भैसोड़ा में घर के बराबर में तालाब में डूब कर एक वर्षीय मासूम की मौत हो गई। मासूम की हुई मौत के बाद गांव में सन्नाटा पसर गया। बताया गया की मासूम भाईयों में सबसे छोटा था।

📰✍️ गुमशुदा बच्ची को थाना खुर्जा नगर पुलिस ने मात्र 2 घंटे में सकुशल बरामद कर परिजनों को किया सुपुर्द।

➡️ 5 वर्षीय बच्चे घर से हो गई थी लापता, अंडर ट्रेनिंग सीओ प्रखर पांडे और खुर्जा प्रभारी निरीक्षक राजपाल सिंह तोमर ने मात्र 2 घंटे में बच्ची को ढूंढ निकाला,‌ बच्ची को वापस पाकर परिजनों के चेहरों पर आई मुस्कान।

📰✍️भूतेश्वर मंदिर में भूतेश्वर मन्दिर एवं धर्मशाला ट्रस्ट ने भजन संध्या का किया आयोजन कर अन्नकूट प्रसादी का किया गया वितरण

➡️ ट्रस्ट द्वारा मन्दिर प्रांगण में कराये जा रहे एतिहासिक यक्ष-पांडव संवाद तालाब का पुनः जीर्णोद्वार और सौन्दर्यकरण कराने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष को स्मृति चिन्ह प्रदान किया।

➡️ कार्यक्रम में अध्यक्ष ओमप्रकाश जालान, सचिव हरीश अग्रवाल, अरविन्द गर्ग, मनोज शर्मा, मुन्ना लाल, आशुतोष गौड़, अनुराग मित्तल, प्रदीप अग्रवाल, भावेश शर्मा, दिनेश चौधरी, सतीश शर्मा, नपेन्द्र फोगाट, संदीप कंसल, अतुल मित्तल, अशोक गोयल आदि उपस्थित रहे।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️मेरठ में वसूली करने गए दो दरोगाओं को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, एसएसपी ने दिए जांच के आदेश।

➡️ सूचना पर तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर दोनों दरोगा को छुड़ाया। दरअसल दोनों दरोगा ने एक युवक पर अवैध पटाखे बेचने का आरोप लगाया। उससे पैसे मांगने लगे। इसके बाद कहासुनी हो गई। बीच-बचाव करने आए एक युवक और महिला को पीट दिया। घटना के बाद लोग भड़क गए। मामले में एसएसपी विपिन ताडा ने जांच के आदेश दिए हैं। दोनों दरोगा की पहचान सत्येंद्र और शिवम के रुप में हुई है। दोनों की तैनाती परीक्षितगढ़ थाने में है।

📰✍️मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाली महिला फातिमा खान बम्बई में गिरफ्तार।

➡️ फातिमा खान ने शनिवार को मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में मैसेज किया था। लिखा था अगर योगी ने 10 दिन में इस्तीफा नहीं दिया तो बाबा सिद्दीकी जैसा हाल करेंगे। महिला ने ऐसा क्यों किया? इस बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है। हालांकि सूत्रों ने अनुसार महिला संपन्न परिवार से है और काफी पढ़ी लिखी है।


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️श्रीनगर के रविवार बाजार में ग्रेनेड हमला, 12 से अधिक लोग घायल।

➡️ श्रीनगर में रविवार बाजार स्थित टीआरसी के पास ग्रेनेड हमला हुआ है। हमले में 12 से अधिक नागरिक घायल हुए जिन्हें अस्पताल ले जाया गया।

📰✍️दिल्ली की सड़क पर कार सवार की दबंगई,  ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को कार के बोनट पर लटकाकर घसीटा।

➡️दिल्ली की सड़कों पर लापरवाही से गाड़ी चलाने के एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक कार ने रेड सिग्नल तोड़ते हुए दो ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को टक्कर मार दी। इतना ही नहीं, कार सवार ने पुलिसकर्मियों को बोनट पर लटकाते हुए 100 मीटर तक घसीटते ले गए।


स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो

📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇



जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: