चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️पाली वेगपुर में फूड सेफ्टी विभाग ने दूध डेयरी पर मारा छापा, भरे चार सेंपल।

➡️ फूड सेफ्टी विभाग ने सिंथेटिक दूध निर्माण की सूचना पर सहायक आयुक्त (खाद्य) के नेतृत्व में सचल दल के साथ संदीप शर्मा पुत्र सतीश चन्द्र शर्मा निवासी पाली बेगपुर, औरंगाबाद में स्थित दूध डेयरी पर पुलिस बल के साथ छापामार कार्यवाही की गयी। मौके पर डेयरी के पास एक कमरे में दो अज्ञात रसायन, रिफाइण्ड सोयाबीन ऑयल, मिश्रित दूध संग्रहित मिले। टीम को देखकर मौके से संदीप शर्मा भाग गया। मौके से दो अज्ञात रसायन, रिफाइण्ड सोयाबीन ऑयल, मिश्रित दूध का नमूना कुल 4 नमूने संग्रहित कर जॉच हेतु भेजे है।
➡️साथ ही जांच की जा रही है कि केमिकलों की खरीद कहां से की जा रही है एवं इसके द्वारा सिंथेटिक दूध की बिक्री कहां की जाती है। सचल दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेश कुमार, कमलेश कुमार, अमित कुमार गौतम, राम मिलन राना, मुनेन्द्र सिंह राना, अनिल कुमार कौशल मौजूद रहे।



📰✍️सदर तहसील पर डीएम ने सुनी अफसरों समेत शिकायत, पचास में मात्र तीन का निस्तारण।

➡️ मई महीने के पहले शनिवार को सदर तहसील पर आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस मे जिलाधिकारी ने एसएसपी के साथ आम जनता की समस्यायों को सुना । मौके पर 50 फरियादियों द्वारा अपनी समस्याओं के प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए जिसमें मात्र तीन शिकायतों का निस्तारण हो सका। शेष 47 शिकायतों का निस्तारण करने के अधीनस्थों को निर्देश दिए । समाधान दिवस में संयुक्त विकास आयुक्त मेरठ, सीएमओ, उप जिलाधिकारी सदर, तहसीलदार उपस्थित रहे।

📰✍️नगर कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर हथियार तस्कर सुक्का।
➡️दो हथियार तस्कर गिरफ्तार। आरोपियों के कब्ज़े से 4 अवैध पिस्टल, 4 तमंचे व दो ज़िन्दा कारतूस बरामद। क्षेत्र में हथियारों की तस्करी करते थे मेरठ निवासी शहज़ाद और बुलंदशहर निवासी अफसर। पुलिस की गिरफ्त में आने वाले तस्कर शहज़ाद उर्फ सुक्का का बड़ा आपराधिक इतिहास। मुखबिर की सूचना पर नगर कोतवाली पुलिस ने आम के बाग से गिरफ्तार किए दोनों तस्कर।

📰✍️नगर कोतवाली पुलिस ने दो लाख रुपए से अधिक के खोए हुए 18 मोबाइल बरामद कर मालिकों को सौंपे।

➡️ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कोतवाली नगर पुलिस को CEIR PORTAL Central Equipment Identity Register के माध्यम से जनपद में खोए हुए मोबाइलों की शिकायत प्राप्त हुई थी कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा प्राप्त शिकायतो पर त्वरित कार्यवाही करते हुए 18 मोबाइल बरामद किये हैं। बरामद 18 मोबाइल को पुलिस टीम द्वारा मोबाइल स्वामियों को सुपुर्द किया गया। मोबाइल स्वामियों द्वारा बुलन्दशहर पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।

📰✍️दहेज के लिए मारपीट और तीन तलाक, मुकदमा दर्ज।
➡️स्याना कोतवाली में एक महिला ने पति और उसके परिवार के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और तीन तलाक का मामला दर्ज कराया है। पीड़िता गुलिस्ता का निकाह 15 फरवरी 2024 को दिल्ली के नेहरु नगर निवासी रिजवान से हुआ था। पीड़िता ने एसएसपी कार्यालय में दी तहरीर में बताया शादी के बाद से ही पति और ससुराल वाले दहेज में कार की मांग करने लगे। मांग पूरी नहीं होने पर पति और उसके परिजन उसके साथ मारपीट करते थे।
➡️एक जून 2024 को पति ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। इसके बाद दो मार्च 2025 को पति अपने परिजनों के साथ पीड़िता के पिता के घर पहुंचा। यहां भी दहेज की मांग दोहराई गई। जब मांग पूरी नहीं हुई तो पति ने मारपीट करते हुए पीड़िता को तीन तलाक दे दिया। सीओ प्रखर ने बताया शिकायत पर नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

📰✍️रेनेसां स्कूल के पुरातन छात्र ने रुस में दी संगीत की प्रस्तुति।

➡️ रैनेसां स्कूल के पुरातन छात्र उदित सक्सेना जो विद्यालय के हैड ब्वॉय रहे थे उन्होंने रुस सरकार के विजय दिवस पर मास्को के ग्रेट कैमलिन पैलेस में भारत सहित 18 देशों के बीच भारत की और से आकर्षक संगीत की प्रस्तुति दी। इस प्रकार की प्रस्तुति में किसी भारतीय का शामिल होना एक महान उपलब्धि है। उदित सक्सेना की उपलब्धि पर विद्यालय के मुख्य प्रशासन अभिराग शर्मा, वरिष्ठ प्रशासक विश्वास शर्मा, शिवम मोहन ने शुभकामनाएं दीं। बुलंदशहर में जन्मे उदित सक्सेना दिल्ली के एक गायक-संगीतकार-संगीत निर्माता हैं। एक प्रतिभाशाली गायक और बहुत कम उम्र से ही संगीत प्रेमी उदित ने खुद से ही संगीत सीखा है। संगीत के प्रति उनके जुनून ने उन्हें आई.टी. इंजीनियर के रुप में अपना कैरियर छोड़ने और पूर्णकालिक संगीतकार बनने के लिए प्रेरित किया।

📰✍️ट्रेन में सफर के दौरान पोलिया ग्रसित 6 वर्षीय अवनि की मौत।

➡️ अचानक हालत बिगड़ने पर मासूम अवनि को खुर्जा जंक्शन पर उतरा गया। खुर्जा के सीएचसी ले जाने पर डॉक्टरों ने मासूम को मृत घोषित किया। दादा विजय कुमार के साथ मगध एक्सप्रेस में सवार होकर जा रही थी दिल्ली।

📰✍️खुर्जा कोतवाली क्षेत्र में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मुड़ाखेड़ा नहर में मिला युवक का शव।
➡️ मोबाइल स्विच ऑफ होने के बाद गायब था युवक। परिजन और खुर्जा पुलिस कर रही थी युवक की तलाश। ग़ाज़ियाबाद के बीमार बहनोई के पास से बुलंदशहर लौट रहा था युवक। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा।
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️मुस्कान-साहिल को नहीं मिली जमानत, फूट-फूटकर रोई मुस्कान।

➡️ पति सौरभ राजपूत की हत्या करने की आरोपी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को जमानत नहीं मिलने पर मुस्कान रोने लगी। वकील रेखा जैन ने सेशन कोर्ट में जमानत की अर्जी लगाई थी। इसमें उन्होंने मुस्कान और साहिल को जमानत पर छोड़ने की अपील की थी। एंटी करप्शन (सेकेंड) की कोर्ट में सरकारी वकील और सौरभ के वकील के बीच जिरह हुई। 30 मिनट में दोनों वकीलों ने अपने-अपने मुवक्किल का पक्ष रखा। सौरभ के वकील ने कहा साहिल और मुस्कान ने खुद कबूल किया था उन्होंने सौरभ को मारा था। अब जमानत मिलने का कोई ग्राउंड नहीं है। कोर्ट ने जमानत अर्जी को खारिज कर दिया है। अब सरकारी वकील के सामने हाईकोर्ट जाने का ऑप्शन है।

📰✍️मथुरा में थार और टेंपो में भीषण टक्कर, चार लोगों की मौत।
➡️ तेज रफ्तार थार और टेंपो की जोरदार टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई। हादसा जैत थाना क्षेत्र के रामताल नगला पर स्थित कृष्णा कुटीर के पास हुआ। जहां तेज रफ्तार के कहर से चार लोगों की जिंदगियां कुछ सेंकड में खत्म हो गईं। थार और टेंपों की बीच टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद सड़क पर जब यात्रियों में चीख पुकार मची तभी पीछे से आ रहे डंपर ने कई लोगों को कुचल दिया। जिससे चार लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।

📰✍️लखनऊ की फूड कंपनी में आग, मालिक-मजदूर की मौत, 2 किमी से दिखा धुंए का गुबार।

➡️ फूड कंपनी में भीषण आग लगने से कंपनी के मालिक और मजदूर की मौत हो गई। जबकि लाखों का सामान और एक कार जलकर राख हो गई। आग शाम 4.30 बजे लगी और कुछ मिनटों में आग ने विकराल रुप ले लिया। करीब 40 फीट ऊंची लपटें उठने लगीं। 2 किलोमीटर दूर से धुंए का गुबार दिख रहा था।
➡️आग की सूचना फैलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोग अपने घरों से बाहर भागे। आग का भयानक रुप देखकर लोग सहम गए। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम पहुंची। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद 10 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। कपनी के मालिक अखिलेश और मजदूर अबरार आग में फंस गए थे। आग पर काबू पाने के बाद डेढ़ घंटे सर्च आपरेशन चलाकर दमकलकर्मियों ने दोनों के शवों को बरामद किया। घटना सरोजनी नगर में स्थित स्वीटी फूड्स कंपनी की है।
देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️बच्चों को सरकारी स्कूलों में भेजने के लिए होंगे मजबूर’, स्कूल फीस एक्ट की तारीफ में बोलीं CM रेखा गुप्ता।

➡️ दिल्ली कैबिनेट ने निजी स्कूलों की फीस वृद्धि नियंत्रित करने हेतु स्कूल फीस एक्ट को मंजूरी दी थी। आज अभिभावकों के साथ मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि 1677 स्कूलों की फीस पारदर्शी होगी। शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने बताया कि पिछले 27 वर्षों की मनमानी फीस वृद्धि रोकी जाएगी।

📰✍️संजौली मस्जिद की तोड़ी जाएंगी सभी इमारतें, शिमला निगम कोर्ट का बड़ा फैसला; वक्फ वकील नहीं पेश कर पाए कागजात।

➡️ हिमाचल प्रदेश की विवादित संजौली मस्जिद मामले में शिमला नगर निगम आयुक्त कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने बाकी बची निचली दो मंजिलों को तोड़ने के आदेश जारी कर दिए हैं। वक्फ बोर्ड के वकील सही कागजात और मस्जिद का नक्शा पेश नहीं कर पाए और न ही मजबूती से अपना पक्ष रख पाए।