पीड़ित मानव न्यूज़ डिजिटल एडिशन
चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें
📰✍️गुलावठी में पुलिस का बड़ा एक्शन; मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद 22 के खिलाफ एफआईआर दर्ज।
➡️30 जून की शाम कॉर्बेट बदलने को लेकर किराना व्यापारी की दुकान में हुई थी मारपीट, जिसके बाद किराना व्यापारी राजीव नारंग ने 4 लोगों तंजीम, फैजान और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज कराई थी रिपोर्ट।
➡️बाद में मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद तंजीम की तहरीर पर किराना व्यापारी सहित 8 नामजद और 10 अज्ञात कुल 18 लोगों के खिलाफ भी दर्ज हुई एफआईआर।
➡️ सीओ सिकंदराबाद पूर्णिमा सिंह ने बताया कि वीडियो में पहले दुकान पर आए लोगों ने व्यापारी के साथ की थी मारपीट, बाद में व्यापारी ने अपने साथियों के साथ मिलकर दुकान पर आए लोगों के साथ की थी मारपीट। दोनों पक्षों के कुल 22 लोगो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस। देखिए मामले की जानकारी देते हुए सीओ सिकंदराबाद का वीडियो 👇
📰✍️बीती रात सवा 12 बजे शिकारपुर क्षेत्र में स्कूटी सवार बदमाशों से थाना सलेमपुर पुलिस की हुई मुठभेड़।
➡️ चिट्टा गेट के पास हुई मुठभेड़ में पुलिस की जवाबी कार्यवाही में 1 बदमाश घायलावस्था में अपने 1 साथी के साथ गिरफ्तार, कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस व एक चोरी की स्कूटी बरामद, बदमाशों की पहचान गुलशन पुत्र बबलू और आकाश पुत्र सुभाष के रूप में हुई है।
सीओ शिकारपुर ने दी मुठभेड़ की पूरी जानकारी, सुनिए वीडियो
📰✍️बुलंदशहर: जन मानस को झकझोर कर रख देने वाले हाथरस भगदड़ हादसे में बुलंदशहर जिले की 2 बच्चियों सहित पांच महिलाओं की भी गई जान।

➡️प्रशासन ने की पांच महिलाओं की मौत और दो महिलाओं के घायल होने की पुष्टि, गमगीन माहौल में किए जा रहे हैं सभी मृतकों के अंतिम संस्कार।
➡️उषा यादव (58 वर्ष) पत्नी रवि शंकर निवासी डुंडा खेड़ा छतारी, माया देवी (75 वर्ष) निवासी ग्राम त्योर बुजुर्ग, मंजू रानी पत्नी उदयवीर सिंह निवासी नेहरू गंज अनूपशहर, गौरी (16 वर्ष) पुत्री श्रीपाल निवासी शेखपुर नगला, खुर्जा और ज्योति (12 वर्ष) पुत्री जसवंत निवासी नेहरू गंज, अनूपशहर की हुई मौत। जबकि आशा देवी पत्नी अंतर सिंह निवासी खुर्जा और कमलेश निवासी अनूपशहर घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती।
📰✍️ हाथरस में हुई हृदय विदारक घटना के बाद जिलाधिकारी ने 2, 3 व 4 जुलाई को जिला प्रदर्शनी में होने वाले सभी कार्यक्रम किए स्थगित।
➡️ जिलाधिकारी ने घटना पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए लिया निर्णय, 5 जुलाई से सभी कार्यक्रम रहेंगे यथावत।
📰✍️अतिक्रमण और आगामी त्यौहारों को लेकर धर्मगुरुओं, व्यापारियों और वरिष्ठ नागरिकों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम और एसएसपी ने की पीस कमेटी की बैठक, इन मुख्य बिंदुओं पर हुई चर्चा।

➡️ डीएम ने व्यापारियों के साथ समन्वय स्थापित कर अस्थाई और स्थाई रूप से बाजारों में हो रहे अतिक्रमण को हटाने के दिए निर्देश। कहा अभियान चलाते समय की जाए वीडियोग्राफी, नाजायज कार्यवाही होने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ भी होगी कड़ी कार्यवाही।
➡️डीएम ने बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे ई-रिक्शाओं पर भी कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश, साथ ही नाबालिक बच्चों द्वारा चलवाए जा रहे ई-रिक्शा वालों पर भी कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश।
➡️एसएसपी श्लोक कुमार ने की अपील, कहा जिस प्रकार पूर्व में कावड़ यात्रा में पुष्प वर्षा कर गंगा जमुना तहजीब का दिया गया था परिचय, इस प्रकार इस बार भी कावड़ यात्रा, महाशिवरात्रि और मोहर्रम को सौहार्द के साथ मनाएं।
➡️एसएसपी ने सभी धार्मिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने और संवेदनशील मार्गों पर नियमित पेट्रोलिंग के दिए निर्देश।
➡️जिलाधिकारी ने साफ सफाई की व्यवस्था को लेकर दुरुस्त रखने के लिए अधिशासी अधिकारियों को दिए निर्देश।
➡️बैठक में एडीएम प्रशासन डॉ प्रशांत कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट चंद्रप्रकाश प्रियदर्शी, एसपी सिटी शंकर प्रसाद, एसपी देहात रोहित मिश्र, बुलंदशहर नगर पालिका अध्यक्ष दीप्ति मित्तल सहित गुलावठी, शिकारपुर, अनूपशहर व सिकंदराबाद अध्यक्ष रहे मौजूद।
📰✍️ टिर्री चालकों को नशीला पदार्थ खिलाकर टिर्री चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के आरोपी गैंगस्टर सतीश को 2 साल की जेल और ₹5000 अर्थदंड की हुई सजा।
➡️बुलंदशहर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन कनविक्शन अभियान के तहत हुई सजा, अभियोजन पक्ष की ओर से अभियोजक योगेश कुमार ने की पैरवी।
📰✍️ नुमाइश में लगेगा आम का मेला, इस बार जिला प्रदर्शनी के बैरन हाल में होगा फलपट्टी स्याना में कई वर्षों से होने वाले आम महोत्सव का आयोजन।
➡️8 जुलाई को जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह की अध्यक्षता में 11:00 बजे से 2:00 बजे तक बैरन हॉल में होगा आम महोत्सव का आयोजन। जनपद के आम उत्पादकों से प्रशासन की अपील, प्रतिभाग कर आम महोत्सव को बनाए सफल।
📰✍️ जनपद बुलंदशहर के लिए अच्छी खबर, अग्निशमन विभाग को मिली एक फायर टेंडर और दो फायर बुलेट की सौगात, जिले के कप्तान श्लोक कुमार ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

➡️ शासन द्वारा अग्निशमन व्यवस्थाओं को मजबूत बनाने हेतु मिली है सौगात, अब फायर बुलेट की सहायता से चलते चलते भी फायर फाइटिंग कर सकेगा अग्निशमन विभाग।
➡️इस अवसर पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा, प्रभारी फायर स्टेशन चन्द्र प्रकाश, फायर सर्विस चालक पिन्कू कुमार व रविन्द्र कुमार, फायरमैन धर्मेन्द्र नागर, सचिन नागर, गजेन्द्र सिंह, दीपक कुमार वाहनों पर रहे उपस्थित।
📰✍️ बीती शाम गुलावठी में रोडवेज बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, बाइक सवार की मौके पर मौत।

➡️ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक बाइक पर सवार होकर हापुड़ से गुलावठी की ओर आ रहा था, तभी हापुड़ मार्ग पर मन्नत गार्डन के सामने एक रोडवेज बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने रोडवेज बस को कब्जे में ले लिया। मृतक जनपद हापुड़ का बताया जा रहा है।
📰✍️ औरंगाबाद में पुलिस ने पकड़ा भैंस चोर शौकीन पुत्र नसीमुद्दीन, चोरी की गई भैंस और घटना में प्रयुक्त टाटा मैजिक गाड़ी के साथ किया गिरफ्तार।

➡️ शौकीन ने 2 जुलाई की रात अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर गांव नगला करन में भैंस चोरी की घटना को दिया था अंजाम।
📰✍️ हाथरस भगदड़ हादसे में खुर्जा के शेखपुर निवासी गौरी (मृतक उम्र 16 वर्ष) के पिता व हादसे के चश्मदीद श्रीपाल ने बताया 10 शवों के नीचे दबी थी उनकी पुत्री गौरी। सुनिए उस भयावह मंजर की आंखों देखी दास्तां।
📰✍️ बारिश के बाद बुलंदशहर में तेजी से फैल रहे बुखार की चपेट में आ रहे हैं रोज सैकड़ो लोग।
➡️ भारी बारिश के बाद जिला अस्पताल में बुखार के प्रकोप में आने वालों की बढ़ी संख्या, बुधवार को 274 मरीज पहुंचे जिला अस्पताल उपचार कराने, जिनमें तीन को भर्ती और दो को किया गया रेफर।
📰✍️ जनपद में 46 करोड़ की धनराशि से कराए जाएंगे गांवों में विकास कार्य, 946 ग्राम पंचायत के लिए तैयार हुआ प्रस्ताव
➡️ लोकसभा चुनाव से पहले मिला था 46 करोड़ का बजट जो नहीं हो पाया था खर्च, अब इस राशि से गांव में सड़के, नाली और पानी निकासी सहित अन्य मरम्मत के कराए जाएंगे कार्य।
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें
📰✍️ हाथरस में हुए हादसे के बाद फुल एक्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, खुद ही संभाला मोर्चा, घटनास्थल का निरीक्षण कर मरीजों का लिया हालचाल।

➡️बुधवार को भारी बारिश के बीच हाथरस पहुंचे मुख्यमंत्री योगी, अधिकारियों से घटना की ली जानकारी। इसके बाद सीएम योगी हाथरस जिला अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने हादसे में घायल लोगों का हाल चाल जाना और डॉक्टरों को सभी घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए।
📰✍️ महोबा में डंडा विधुत तार से छूने पर करंट आने से युवक की 22 सेकंड में हुई मौत।

➡️ युवक डंडा लेकर जा रहा था तभी डंडा मकान के ऊपर से जा रहे बिजली के तार में छू गया। डंडा गीला था और युवक नंगे पैर था, इससे तार से करंट उतर गया जिससे युवक की मौके पर तड़प-तड़प कर मौत हो गई।
📰✍️यूपी के कानपुर में कच्चे मकान में रहने वाले शख्स को बिजली विभाग ने भेजा ₹24 लाख का बिल।

➡️ कानपुर में चंद्रशेखर नामक शख्स को बिजली विभाग ने 5 माह का ₹23.92 लाख का बिल भेजा है। चंद्रशेखर ने मुख्यमंत्री योगी से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा, “या तो मैं अपना घर बेचूं या परिवार संग ज़हर खाकर मर जाऊं, मैंने ₹23 लाख कभी देखे नहीं तो जमा कहां से करेंगे।”
देश विदेश की बड़ी खबरें
📰✍️ हाथरस सत्संग हादसे से सबक लेकर बागेश्वर धाम के बागेश्वर बाबा ने किया भक्तों से बागेश्वर धाम ना आने का विनम्र निवेदन 👇
📰✍️ देश और दुनिया की छोटी व बड़ी मुख्य अपडेट्स देखें सिर्फ 1 मिनट में 👇
खेल समाचार
📰✍️ हार्दिक पांड्या ने आईसीसी टी20 रैंकिंग में गाड़ा झंडा, बने नंबर वन ऑलराउंडर; श्रीलंका के हसरंगा से छीनी बादशाहत।

आज का अखबार यहीं समाप्त होता है, अगर आप पढ़ते-पढ़ते यहां पहुंच गए हैं तो हमारी मेहनत सफल हो गई। धन्यवाद।
जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।