चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️अगस्त के पहले शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का सिकंदराबाद तहसील में हुआ आयोजन, डीएम सीपी सिंह व एसएसपी श्लोक कुमार ने सुनी फरियादियों की समस्याएं।

➡️कुल 23 शिकायतें हुई प्राप्त; 7 राजस्व की, 5 पुलिस की, 3 विद्युत की, 3 बीडीओ की, 1 आपूर्ति की और 4 नगर पालिका की। जिनमें से तीन शिकायतों दो राजस्व से संबंधित व एक विद्युत विभाग से संबंधित का मौके पर निस्तारण किया गया। अन्य शिकायतों के लिए उचित दिशा निर्देश दिए गए। इस मौके पर सिकंदराबाद एसडीएम रेनू सिंह, सीओ पूर्णिमा सिंह, डीएफओ विनीता सिंह आदि अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

📰✍️ खुर्जा विकास प्राधिकरण का चला बुलडोजर, दो स्थानों पर काटी जा रही अवैध प्लाटिंग को किया ध्वस्त।
➡️ ग्राम अरनियां मौजपुर जंक्शन रोड पर मौहम्मद इस्लाम पुत्र मौहम्मद वहीद की 6-7 बीघा व हाजी इस्लाम और राकेश शर्मा की 10-12 बीघा भूमि पर की जा रही अवैध प्लॉटिंग को सक्षम अधिकारी/ सचिव ज्योत्सना यादव द्वारा कराया गया ध्वस्त।

📰✍️ सिटी क्षेत्र के साठा में शुक्रवार पूरी रात विशाल जम्बो मशीन से राजराजेश्वर मंदिर पर आने वाले सैकड़ो काँवड़ियों पर की गयी भव्य पुष्प वर्षा, साथ ही सम्मान प्रतीक भी किए गए वितरित।

➡️श्री सप्त भवानी अखाड़े के संस्थापक शुभम अग्रवाल ने कोर टीम के पदाधिकारी व दर्जनों कार्यकर्ताओ के साथ किया शिवभक्तों का भव्य स्वागत, इस मनमोहन दृश्य को देखने के लिए सैकड़ो भक्तों की देर रात 2 बजे तक जुटी रही भीड़़।

📰✍️ खुर्जा देहात थाना के पास हाईवे पर ट्रक में घुसी इको कार, एक मासूम समेत चार लोग घायल, पुलिस ने घायलों को खुर्जा सीएचसी में कराया भर्ती।
➡️दिल्ली से पहासू के क्रियावली गांव में गमी में शामिल होने जा रहे थे कार सवार, सड़क हादसे में मासूम हसन को गंभीर अवस्था में किया गया रेफर, बाकी तीन का उपचार जारी।

📰 जहांगीराबाद में व्यक्ति की संदिग्ध हालत में मौत, बुद्ध पेठ पर सड़क किनारे पड़ा मिला शव।
➡️ मृतक की नहीं हो पाई है अभी तक पहचान, मृतक पहने हुए था गेरुआ वस्त्र, उम्र करीब 45 वर्ष, जिससे कावड़िया होने की संभावना की जा रही है प्रकट। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

📰✍️ जनपद में एआरटीओ का चेकिंग अभियान जारी, स्कूल बसों व टेंपो को फिटनेस कमी मिलने पर किया गया सीज।

➡️ जंक्शन रोड चौकी और गुलावठी में चला अभियान, 8 स्कूल बसों व 6 टेंपो मे फिटनेस कमी मिलने पर किया गया सीज, कुल 2.12 लाख के काटे चालान।

📰✍️ औरंगाबाद में शराब की लत ने इंसान को बनाया हैवान, पैसे ना देने पर अपने ही मासूम बच्चे सहित पत्नी और मां पर किया जानलेवा हमला।

➡️गांव सैदपुरा निवासी कांति जाटव ने अपनी मां परमेश्वरी देवी से शराब के लिए पैसे मांगे। पैसे देने से मना कर देने से आग बबूला हुए कांति ने अपने तीन दिन के मासूम पर सरिए से हमला कर दिया। जिससे मासूम के उल्टे हाथ की बाजू में तीन जगह पर फेक्चर है। जबकि होठ, आंख और सिर में गंभीर चोटें लगी है। वहीं पत्नी रीना 35 वर्ष और मां परमेश्वरी देवी 60 वर्ष के सिर में चोट लगने से गंभीर घायल हैं। घायलों को चीख पुकार पर मौके पर पहुंचे मोहल्ले वासियों ने घायलों को उपचार हेतू स्थानीय सीएचसी पर पहुंचाया जहां घायलों की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने तीनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

📰✍️ औरंगाबाद में नगर के प्राचीन नागेश्वर मंदिर पर लगने वाले मेले का भाजपा नेता डीके शर्मा ने शनिवार शाम सीता काटकर किया शुभारंभ।

➡️ मुख्य अतिथि डी.के शर्मा ने कहा कि शिवरात्रि के अवसर पर लगने वाला मेला हिंदुओं की आस्था का प्रतीक है, प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार यादव ने मंदिर कमेटी को आश्वस्त करते हुए कहा कि मेले में किसी को अराजकता नहीं फैलने दी जायेगी अगर किसी को कोई शिकायत हो तो वह मुझे सीधे बता सकता है पुलिस अपनी तरफ से पूरी मदद करेगी।
➡️इस अवसर पर ईओ सेवाराम राजभर, दीपक अग्रवाल, कैलाश चंद्र अग्रवाल, योगेश सिंघल, मनोज गोयल, राजकुमार शर्मा, हेमंत अग्रवाल, गौरव लोधी, शिवकुमार गुप्ता, नईम कुरैशी, पवन शर्मा, रामू जी स्वर्णकार, नितिन सिंघल, राजेश गोयल, जय प्रकाश अग्रवाल, लोकेश गुर्जर, रवि सैनी, वैधजी बनवारी लाल शर्मा, संतोष अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे।

📰✍️ स्याना क्षेत्र के गांव प्रधानों ने राज्यमंत्री से की विकास कार्यों की मांग।

➡️ ग्राम प्रधानों के एक दल ने लखनऊ में विधायक प्रतिनिधि चरन सिंह के नेतृत्व में लोक निर्माण राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह से मुलाकात कर क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों की मांग की। इस दौरान प्रधानों ने राज्यमंत्री से विकास कार्यों में आ रही समस्याओं के बारे में भी अवगत कराया। इस मौके पर ताराचंद प्रधान, सुमित प्रधान, चंचल प्रधान आदि मौजूद रहे।

📰✍️ 15 अगस्त को एक बार फिर घर-घर फहरेगा तिरंगा, देशभक्ति का चढ़ेगा रंग।
➡️जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने आगामी स्वतंत्रता दिवस को लेकर 13 अगस्त से बड़े स्तर पर घर-घर झंडा फहराने का अभियान चलाने के दिए निर्देश।

📰✍️शिकारपुर कस्बे में दबंगों ने घर में घुसकर पड़ोसी को धारदार हथियार से हमला कर किया घायल, घायल को परिजनों ने शिकारपुर सीएचसी में कराया भर्ती।
➡️ पीड़ित पक्ष के अनुसार पिछले 2 दिन से चाकू लेकर घूम रहा था आरोपी दबंग जिसकी उन्हें बाद में मिली जानकारी, घायल हाकमीन के भाई ने तीन लोगों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा कराया दर्ज।

📰✍️सिटी क्षेत्र के धमैड़ा रोड स्थित तंदूर वाली गली में पिता की आखिरी निशानी ‘पेड़’ काटने पर दो पक्षों में हुआ विवाद।

➡️शाहनवाज़ नाम के शख्स के पिता ने 10 साल पहले लगवाया था अपने प्लॉट में प्लुमेरिया का पेड़, पड़ोसी ने बगैर इजाजत काट दिया पेड़, जिसको लेकर हुआ विवाद, पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ दी तहरीर।

📰✍️जिला अस्पताल में अविवाहिता ने दिया बेटी को जन्म, बच्चे को फेंक भाग रही जच्चा को अस्पताल स्टाफ ने पकड़ा।
सुनिए फार्मासिस्ट जिला अस्पताल बुलन्दशहर मनोज गौतम की यह बाइट 👇
➡️ गर्भवती किशोरी को पेट दर्द की शिकायत पर मां ने कराया था जिला अस्पताल में भर्ती, अस्पताल में भर्ती होते ही किशोरी ने दिया लड़की को जन्म, लड़की को जन्म देते ही लडक़ी को फर्श पर फेंककर भाग खड़ी हुई मां और जच्चा बेटी, अस्पताल स्टाफ ने मां बेटी को पकड़ा और जच्चा किशोरी को कराया महिला अस्पताल में भर्ती।

📰✍️एक बार फिर रोजगार मेला, 7 अगस्त सुबह 10:30 बजे जिला सेवायोजन कार्यालय निकट विकास भवन में होगा आयोजन।
➡️रोजगार मेले में आएंगी 5 कंपनियां, हाईस्कूल, इंटर, स्नातक और आईटीआई व डिप्लोमा इलेक्ट्रिक पास बेरोजगार छात्र-छात्राओं का इंटरव्यू के माध्यम से होगा सलेक्शन। रोजगार मेले में भाग लेने के लिए सेवायोजन विभाग की वेवसाइट rojgaarsangam.up.gov.in एवं ncs.gov.in पर जॉब सीकर के रूप में पंजीकरण करना अनिवार्य।
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️इटावा में रात भीषण सड़क हादसा, कार और डबल डेकर बस की भीषण टक्कर में सात लोगों की मौत, 45 यात्री घायल।
➡️लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर रात भीषण हादसे में तेज रफ्तार कार और डबल डेकर बस की टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई। इनमें चार कार सवार और तीन बस यात्री हैं। टक्कर इतनी भीषण थी डबल डेकर बस एक्सप्रेस-वे के नीचे 50 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में बस सवार 45 यात्री घायल हैं।
➡️हादसा रात करीब एक बजे सैफई में उसराहार क्षेत्र में हुआ। बस और कार की आमने-सामने टक्कर हुई है। कार रांग साइड से आ रही थी और बस तेज स्पीड में थी। एसएसपी संजय कुमार शर्मा ने बताया शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है बस चालक को झपकी आने से हादसा हुआ है।

📰✍️मिलकर करेंगे धरा को हरा भरा, गाजियाबाद में डीएवी-93 के बैचमेट्स ने ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल में किया वृक्षारोपण।

➡️शनिवार को डीएवी-93 बैच की छात्रा रही गुलमोहर एन्क्लेव आरडब्लूए की पूर्व अध्यक्षा रश्मि चौधरी और उनके बैचमेट्स रहे डॉ. अनुराग सिंघल, निधि श्रीवास्तव, उमेश, मनीष, संदीप शर्मा व वीरेंद्र आदि ने मिलकर ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल में पौधे लगाए। आम, अमरूद, बेल पत्थर, शहतूत, आंवला, जामुन, करी पत्ता, नींबू, अशोक, नीम सहित कुछ फूलों के 150 पौधे लगाए गए।

📰✍️सहारनपुर में विजिलेंस टीम ने डाक्टर और एकाउंटेंट को घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा।
➡️ विजिलेंस टीम ने पुवारंका सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र के प्रभारी सहित दो लोगों को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। सीएचसी प्रभारी आयुष्मान आरोग्य मंदिर के सीएचओ को प्रोत्साहन राशि दिलाने के नाम पर 10 प्रतिशत रुपये मांगते थे। एसपी इंदु सिद्धार्थ ने बताया कई कर्मचारियों ने बताया उन्हें अभी तक प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है। प्रोत्साहन राशि दिलाने के नाम पर 10 प्रतिशत की डिमांड की जा रही है। जिसके बाद टीम ने जाल बिछाकर दो कर्मचारियों को 92 हजार 450 रुपये लेकर सीएचसी प्रभारी डा. देशराज सिंह के आवास पर भेजा। यहां पर एकाउंटेंट संदीप शर्मा भी थे। दोनों को कर्मचारियों ने 92 हजार 450 रुपये दिए। जिसके बाद पीछे से आई विजिलेंस टीम ने दोनों को पकड़ लिया।

📰✍️उत्तर प्रदेश में जारी है अफसरों के तबादलों की एक्सप्रेस, नहीं ले रही रुकने का नाम।


📰✍️बच्चों को वाहन देने से पहले जरूर करें विचार, नाबालिगों की हाई स्पीड कार ने ली कानपुर में मां की जान, बेटी घायल👇
देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️ शनिवार की वायरल वीडियो, भारतीय रेलवे की बदलती तस्वीर, पानी में जहाज चल सकता है तो रेल क्यों नहीं?
आज का अखबार यहीं समाप्त होता है, अगर आप पढ़ते-पढ़ते यहां पहुंच गए हैं तो हमारी मेहनत सफल हो गई। धन्यवाद।

जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।