औरंगाबाद, बुलंदशहर: जनपद बुलंदशहर के औरंगाबाद में स्थित अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी में विभिन्न प्रकार के खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले 37 खिलाड़ियों को सिटी मजिस्ट्रेट चन्द्र प्रकाश सिंह ने पदक और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। जिसमें 21 छात्र एवं 16 छात्राएं शामिल हुई। इन सभी खिलाड़ियों ने 11 खेलों में हिस्सा लिया था।

इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट सीपी सिंह ने कहा खेल एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा युवा विकास के मार्ग पर आगे बढ़ सकते हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य राजेंद्र कुमार ने प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
ये खिलाड़ी हुए सम्मानित
सम्मानित होने वाले खिलाड़ी मनीष कुमार गोस्वामी, बिट्टू कुमार, शिवम शर्मा, सुमित कुमार, लकी दवास, पारुल चौधरी, योगेंद्र, रोनिश, यश चौधरी, नितिन कुमार, मेघा, सपना, ज्योति, वरुण, विकास, नेहा, चंद्रेश, वंशिका, प्रदीप हैं।
जिला बुलंदशहर और आसपास की हर खबर अपने व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।