31 मार्च 2025: नए जमाने का ऑनलाइन अखबार

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️देशभर में बीती रात चांद🌙 के दीदार होने के बाद दिखा जश्न का माहौल, भारत में आज मनाई जा रही है ईद

➡️ आज पूरे देश में मनाया जा रहा है ईद का त्योहार। बुलन्दशहर मे 155 ईदगाह व 590 मस्जिद, है सभी में ईद-उल-फितर की नमाज अदा की जा रही हैं। प्रशासनिक अधिकारी सहित भारी पुलिस फोर्स जनपद के चप्पे-चप्पे पर तैनात। ईद के त्योहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए अलर्ट पर पुलिस ड्रोन से की जा रही है निगरानी। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए नमाजियों से आपसी सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की लोगों से अपील।

📰✍️ईद की नमाज शांति पूर्ण वातावरण में संपन्न, डीएम और एसएसपी ने दी शुभकामनाएं।

➡️ जनपद में ईद उल फितर  के पर्व पर ईदगाहों पर ईद की नमाज अदा कराई गई। नमाज अदायगी के लिए जिला प्रशासन की तरफ से साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था के साथ आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई। मुख्यालय पर ईदगाह में शहर काजी द्वारा ईद की नमाज अदा करायी गई। डीएम श्रुति एवं एसएसपी श्लोक कुमार ने नगर पालिका कैम्प में ईद की नमाज अदा कर वापस अपने घरों को जाते हुए लोगों को ईद की शुभकामनाएं दी। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्रोन से भी निगरानी की गई। खुर्जा में ईद-उल-फितर की नमाज को अदा कर देश में अमन चैन की दुआ मांगी गई। इस अवसर पर एडीएम, एसपी देहात, एसडीएम, सीओ ने ईद की मुबारकबाद दी।

📰✍️कुछ दिनों की थी राहत, अब एनसीआर में फिर से बढ़ेगा पारा।

➡️ तेज हवाओं के कारण रविवार को दिल्ली में गर्मी से राहत मिली। अधिकतम तापमान 32.4°C और न्यूनतम 16.3°C दर्ज हुआ। नमी 53 से 17 प्रतिशत रही। मौसम विभाग ने मंगलवार से तापमान बढ़ने की संभावना जताई है।

📰✍️त्यौहारों को लेकर पुलिस सतर्क, एसएसपी ने किया पैदल मार्च।

➡️ ईद और नवरात्र त्योहारों को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने थाना कोतवाली नगर और खुर्जा नगर क्षेत्र की ईदगाह का निरीक्षण किया। एसएसपी ने निर्देश दिए कि ईदगाह में नमाज अदायगी के दौरान व्यवस्था बनाए रखने के लिए वॉलिंटियर तैनात किए जाएं। साथ ही पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मौजूद रहेगा। उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में खुले में नमाज की अनुमति नहीं होगी। प्रशासन ने ईदगाह पर वॉलिंटियर नियुक्त करने की योजना बनाई है। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर शंकर प्रसाद, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तेजवीर सिंह, एसडीएम खुर्जा प्रतीक्षा पांडेय, क्षेत्राधिकारी खुर्जा विकास प्रताप चौहान, थाना प्रभारी मौजूद रहे।

📰✍️ बीती रात जिला प्रदर्शनी में हुई साधो बैंड नाइट में भी खाली रही कुर्सियां।

➡️ जिला प्रदर्शनी में ओपन स्टेज पर साधो बैंड नाइट का आयोजन किया गया। जिसमें कलाकारों ने एक के बाद एक भजनों की प्रस्तुति से लोगों को झुमाया। साधो बैंड नाइट में भीड़ की स्थिति काफी दयनीय रही। हालत यह थी कि आगे वाले सोफे भी खाली खाली रहे। बताते हैं कि कार्यक्रम को अगर ओपन स्टेज की जगह रविन्द्र नाट्यशाला में कराया जाता तो शायद इतना खालीपन नहीं दिखाई देता।

📰✍️थाना बीबीनगर की सैदपुर चौकी क्षेत्र स्थित बाल्मीकि मंदिर के पास संदिग्ध परिस्थिति में शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी।

➡️ सैदपुर निवासी मृतक अरुण पुत्र चतर सिंह बीती रात गांव में हुए जागरण में हुआ था शामिल। अविवाहित मृतक अरुण की उम्र बताई जा रही लगभग 42 वर्ष। मृतक के खेतों के गांव के पास बने बाल्मीकि मंदिर के पास पड़ा मिला अरुण का शव। मृतक के शरीर पर नही मिला कोई चोट का निशान। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम को भेजा।

📰✍️दवा व्यापारियों ने किया भाजपा जिलाध्यक्ष का स्वागत।

➡️ दवा व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा का जिलाध्यक्ष विकास चौहान को बनाए जाने पर स्वागत किया।भाजपा जिलाध्यक्ष विकास चौहान ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा व्यापारियों के लिए चल रही योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की, दवा व्यापारियों ने बताया जब से उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है हम दवा व्यापारियों को अपना व्यापार करने में बहुत आसानी हुई है। इस अवसर पर दवा व्यापारी पुनीत अग्रवाल, विशन कुमार आर्य, अभिनव वर्मा ,पंकज गुप्ता, एसपी सिंह, जेपी भारद्वाज, संजीव शर्मा, हरीश शर्मा आदि उपस्थित रहे।

📰✍️धनौरा में सुसराल से पत्नी लेने आए दामाद का ट्रेन एक्सीडेंट की चपेट में आने के कारण देहांत।

➡️ खुर्जा जंक्शन के गंगरोल रेलवे हाल्ट पर गांव गठियान थाना खतौली जिला मुजफ्फरनगर निवासी नितिन पुत्र महकसिंह उर्फ पम्मी चौधरी उम्र 25 व्यक्ति रविवार को अपनी पत्नी को लेने ककोड़ थाना क्षेत्र के गांव धनोरा आ रहा था। नितिन की शादी ककोड़ थाना क्षेत्र के धनौरा गांव से ग्यारह महीने पहले हुई थी। नितिन को गाजियाबाद से महानंदा एक्सप्रेस में बैठकर खुर्जा जंक्शन उतरना था। गंगरोल रेलवे हाल्ट पर अंडर पासिंग कार्य प्रगति पर होने के कारण सभी ट्रेन 15 से 20 प्रति किलोमीटर की स्पीड से निकल रही थी। गंगरौल रेलवे हाल्ट पर थोड़ा स्लो होने पर नितिन चौधरी प्लेटफार्म पर उतरने की कोशिश करी पैर फिसलने के कारण चलती ट्रेन के नीचे आ गए। मौके पर ही गर्दन कटने के कारण दम तोड़ दिया। मौके पर ग्रामीणों द्वारा नितिन के फोन बजाने पर फोन उठाया और कॉलर को घटना के बारे में बताया। घटना की सुनकर नितिन की ससुराल धनोरा के अजीत चौधरी के घर में कोहराम मच गया। मौके पर भारी मात्रा में ग्राम धनोरा निवासी महिला व पुरुष पहुंचे सूचना पाकर जीआरपी  ओर आरपीएफ खुर्जा ओर चोला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सबका पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।

📰✍️स्वयं सेवको ने नगर में पथ संचलन किया।

➡️ भारतीय हिन्दू नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा 2082 व राष्ट्रीय स्वंय सेवक स्थापना दिवस डा० हेडगेवार दिवस के उपलक्ष्य में बुलन्दशहर नगर व जिले मे संघ चालक प्रणाम के साथ नगर मे बस्ती अनुसार पथ संचलन पूर्ण गणवेश में दंड सहित संचलन निकाला गया। मुख्य वक्ता डा० अजय गोयल विभाग प्रचार प्रमुख के द्वारा राधा नगर बाई पास नहर कालौनी के पार्क में हुए कार्यक्रम में संघ के सौऔवे वर्ष में प्रवेश होने पर संघ द्वारा किये कार्यों पर प्रकाश डाला व डा. हेडगेवार के जीवन पर प्रकाश डाला।

➡️संघ द्वारा समाप्ति में परिवर्तन लाने के लिये संघ द्वारा आगामी योजनाओ के बारे में परिवर्तन लाने पर सभी स्वयंसेवकों को जागरुक किया. इस अवसर पर यशपाल सोलंकी, अमित कुमार, अरविन्द, सत्य नारायण, सुनील सिंह, मनवीर सिंह आदि स्वयं सेवको ने प्रतिभाग किया।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️23 मुकदमों में वांछित ढाई लाख का इनामी शूटर अनुज पुलिस के साथ मुठभेड़ में धराशाई।

➡️ उत्तर प्रदेश एसटीएफ की गोरखपुर इकाई ने झारखंड के जमशेदपुर में हुई मुठभेड़ में मुख्तार अंसारी के शूटर अनुज कन्नौजिया को मार गिराया। मऊ जिले के चिरैयाकोट में रहने वाले अनुज पर ढाई लाख रुपये का इनाम घोषित था। गुरुवार को पुलिस मुख्यालय ने अनुज पर इनाम की राशि एक लाख से बढ़ाकर ढाई लाख रुपये कर दी थी। पुलिस अधीक्षक इलामारन जी. के अनुसार अनुज मुख्तार अंसारी का शार्प शूटर था। पुलिस के अनुसार अनुज का आपराधिक रिकॉर्ड काफी लंबा था। उस पर मऊ और गाजीपुर में अलग-अलग थानों में 23 मुकदमे दर्ज थे।

📰✍️डीएम कानपुर ने एक झटके में पति की मौत के बाद ऋण से दुखी विधवा को ऋणमुक्त कराया।

➡️ जब से जिलाधिकारी का दायित्व आईएएस अधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह ने संभाला हैं वो आएदिन फरियादियों की मदद करके आम जनता में लोकप्रिय हो रहे हैं। पति झेलम ने घर चलाने के लिए खेती की जमीन पर 30 हजार रुपए लोन लिया था। लोन चुकाने से पहले उनकी मौत हो गई। हरदौली घाटमपुर निवासी रामवती को पति के जाने के बाद जमीन जाने का डर सताने लगा। लोन की रकम ब्याज चढ़कर दोगुनी हो गई। रामवती को सरकारी कार्रवाई का डर सताता रहा।

➡️जब डीएम ने उसकी समस्या सुनी तो रामवती को एक झटके में उन्होंने सभी चिंताओं से मुक्त कर उनके जीवन को ऋणमुक्त कर दिया। यूपी ऋण मोचन योजना के तहत डीएम ने अपने प्रयासों से रामवती का ऋण चुका दिया। ब्याज के साथ 60 हजार रुपए की रकम को जमा कराया। डीएम ने रामवती समेत चार अन्य असहाय लोगों को ऋणमक्त कराया। डीएम ने बताया कि सामाजिक संगठनों की मदद से जिनको ऋण मुक्त किया गया है वे आर्थिक रूप से बेहद असहाय हैं।

📰✍️उत्तर प्रदेश में 582 जजों के ट्रांसफर।

➡️ इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 582 जजों के ट्रांसफर आदेश जारी किए हैं। इनमें 236 एडिशनल डिस्ट्रिक्ट और सेशन जज शामिल हैं। वहीं 207 सिविल जज सीनियर डिवीजन और 139 सिविल जज जूनियर डिवीजन रैंक के न्यायिक अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है। इलाहाबाद हाईकोर्ट के संयुक्त रजिस्ट्रार सतीश कुमार पुष्कर की तरफ से ट्रांसफर का आदेश जारी किया गया है। जिसमें जजों को तुरंत नई तैनाती स्थल पर जॉइन करने को कहा गया है।


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️RR vs CSK: नीतीश राणा की पारी के बाद राजस्थान के गेंदबाजों ने किया चेन्नई को चित, खोला जीत का खाता।

➡️ अपने दूसरे घर गुवाहाटी के बारसापरा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स ने सीएसके को छह रनों से हरा सीजन की पहली जीत दर्ज की है।

📰✍️मणिकर्ण गुरुद्वारा के पास तेज हवा से गिरा पेड़, 6 लोगों की मौत।

➡️ हिमाचल प्रदेश के मणिकर्ण में गुरुद्वारे के पास एक पेड़ गिरने से छह लोगों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए। तेज हवा के कारण पेड़ गिरने से यह हादसा हुआ।



जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: