31 जुलाई 2024: नए जमाने का ऑनलाइन अखबार

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️ डीएम व एसएसपी की मौजूदगी में मुस्लिम समाज के लोगों ने कावड़ियों पर की पुष्पवर्षा,‌ गंगा जमुना तहजीब की मिसाल की पेश।

➡️स्याना क्षेत्र में सराय नाहर चौकी पर हिन्दू मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा कांवड़ियों का फूल माला पहनाकर व पुष्पवर्षा कर किया गया स्वागत। डीएम और एसएसपी ने पहुंचकर किया उत्साहवर्धन, साथ ही खाने की गुणवत्ता सहित अन्य व्यवस्थाओं का लिया जायजा। 

📰✍️ इसके बाद बीवी नगर पहुंचे जिलाधिकारी और एसएसपी, पुलिस के द्वारा स्थानीय लोगों के सहयोग से कटक नहर पुल के पास जनपद की सीमा पर बने चैक पोस्ट पर लगाये गए कांवड़ शिविर का पूजा पाठ कर किया शुभारंभ।

➡️कावंरियों की सेवा के लिए लगाए कांवड़ शिविर के लिए थाना पुलिस एवं सहयोगियों की प्रशंसा की। उपस्थित अधिकारियों ने भंडारे में प्रसाद भी ग्रहण किया। इस अवसर पर एसपी सिटी शंकर प्रसाद, उप जिलाधिकारी स्याना देवेन्द्र सिंह, सीओ आदि रहे उपस्थित।

📰✍️मिलावटखोरी में परम डेयरी नहीं किसी से पीछे, मिल्क पाउडर के नमूने फेल, एक लाख का लगा जुर्माना

➡️खुर्जा में जीटी रोड स्थित परम डेयरी में मिलावट के संदेह पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने 2020-2021 में तत्कालीन मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी कुंवर मनोज सिंह के नेतृत्व में जमा किये थे स्किम्ड मिल्क पाउडर के नमूने। लखनऊ और कलकत्ता की प्रयोगशाला से आई रिपोर्ट में मिल्क पाउडर के नमूने फेल, पाउडर को बताया अनसेफ।

➡️अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (ACJM) खुर्जा सुमित चौधरी की अदालत ने सुनाई गई जुर्माने की सज़ा, फर्म व नॉमनी अजय कुमार पर 50-50 हज़ार रुपये का लगाया जुर्माना, कुल 1 लाख का लगा जुर्माना। लोक अदालत में परम डेयरी के अधिकृत प्रतिनिधि (नॉमनी) ने स्वीकार किया अपना जुर्म।

📰✍️ दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसे के बाद चेता जिला प्रशासन, बुलंदशहर में सिटी मजिस्ट्रेट की ताबड़तोड़ छापेमारी ‌से‌ मचा हड़कंप, दो कोचिंग सेंटर सीज

➡️ सिटी मजिस्ट्रेट चन्द्र प्रकाश प्रियदर्शी ने डीआईओएस विनय कुमार को साथ लेकर सिटी क्षेत्र के डीएवी तिराहे पर स्थित कोचिंग सेंटरों पर मारे छापे, जिसमें करियर एकेडमी एवं दस्तक कोचिंग सेन्टर पाये गये गैर पंजीकृत, दोनों को  करा सीज, मालिकों को नोटिस जारी कर कार्रवाई करने के डीआईओएस को निर्देश दिए। सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा आगे भी जारी रहेगी कार्यवाही।

📰✍️ भीषण गर्मी, गड्ढा युक्त सड़के और चारों तरफ उड़ रही धूल ने पहले से ही जनपद वासियों को कर रखा है परेशान, रही सही कसर मंगलवार को बिजली विभाग ने की पूरी।

➡️ मंगलवार दोपहर से रात 3:00 बजे तक सिटी क्षेत्र के अंसारी रोड, शेख सराय, मालवीय मार्ग, यमुना पुरम सहित कई इलाकों में विद्युत आपूर्ति रही बाधित। भीषण गर्मी में लोगों का हुआ हाल बेहाल।

📰✍️ अनूपशहर एसडीएम नवीन कुमार ने जहांगीराबाद स्थित गांव कतियावली में एक महिला को धमकाने के लग रहे आरोपों को बताया निराधार

➡️ एसडीएम ने फोन पर बताया कि वे गांव में दोनों पक्षों को समझाने के लिए सीओ के साथ गए थे, जहां महिला रिंकी किसी भी बात को सुनने का नहीं कर रही थी प्रयास, जिसे समझाने के लिए चुप रहकर सुनने को कहा गया था। उन्होंने कहा कि वह वीडियो दस मिनट से अधिक का हैं जिसे काटकर एक मिनट से कम में किया गया है वायरल।

📰✍️ 1 करोड़ 34 लाख का किया गबन करने वाले मिनी बैंक संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, स्याना कोतवाली क्षेत्र के गांव किसौला स्थित एसबीआई मिनी बैंक का‌ मामला।

➡️ ग्रामीणों ने मिनी बैंक संचालक के खिलाफ पूर्व में तहसील में किया था घेराव, ऑक्सीजन सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के जोनल मैनेजर की तहरीर पर पुलिस ने मिनी बैंक संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी करने की धाराओं में दर्ज किया मुकदमा। संचालक अपनी पत्नी और बच्चों सहित सैकड़ों ग्रामीणों का पैसा लूट पहले ही हो चुका है फरार।

📰✍️ बुलंदशहर से कावड़ लेने गए व्यक्ति की रास्ते में मौत, परिजनों में मचा कोहराम, शव को गांव लाने की तैयारी।

➡️ बुगरासी क्षेत्र के गांव बनभौरा निवासी 55 वर्षीय ओमप्रकाश चौहान 3 दिन पूर्व कावड़ लेने निकले थे, हरिद्वार से वापसी में मुजफ्फरनगर में बिगड़ी हालत, साथियों ने गाड़ी में बैठाकर अस्पताल ले जाने की कोशिश की लेकिन रास्ते में ही तोड़ दिया दम। भट्ठा संचालक और समाजसेवी ओम प्रकाश चौहान की मौत से गांव में शोक की लहर।

📰✍️ गंगा का जल स्तर बढ़ने से फसलों में घुसा पानी, नरसैना थाना क्षेत्र की चौकी बुगरासी क्षेत्र के भगवानपुर गंगा घाट का मामला।

➡️ पशुओं के लिए हरे चारे का खड़ा हो गया संकट, सब्जियों की फसल पानी भरने से नष्ट, पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बारिश के बाद गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी।

📰✍️ दहेज हत्या के मामले में पति और सास को 8-8 साल की जेल, आर्थिक दंड का भी लगा जुर्माना।

➡️ सिकंदराबाद निवासी अंकुर पुत्र सतीश और रेशमा पत्नी सतीश ने 2017 में अंकुर की पत्नी को दहेज के लिए प्रताड़ित कर कर दी थी हत्या, बुलंदशहर पुलिस ने ऑपरेशन कनविक्शन अभियान के क्रम में दिलवाई सजा।

📰✍️ बुलंदशहर और औरंगाबाद के बाद सिकंदराबाद पुलिस ने मारे होटलों पर छापे, संचालकों में मचा हड़कंप।

➡️ एसडीएम रेनू सिंह और सीओ पूर्णिमा सिंह ने कोतवाली प्रभारी रवि रतन व पुलिस टीम के साथ कस्बे के होटलों पर मारे छापे, अधिकतर संचालक ताला लगाकर हुए फरार, एक होटल किया गया सीज।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️ कन्नौज में एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे में मंत्री नंदी के बहु और बेटा गंभीर घायल, कार डिवाइडर से टकराकर पलटी

➡️आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कार एक्सीडेंट में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता उर्फ नंदी के बेटा और बहू घायल हो गए, दोनों घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। हादसे में नंदी की बहू की नाक पर गंभीर चोट आई है। कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को प्राइवेट गाड़ी से लखनऊ भेज दिया गया है।

📰✍️ गाजियाबाद की परी ने किया गुलमोहर एनक्लेव का नाम रोशन, सीए फाउंडेशन की परीक्षा में हासिल किए 75 प्रतिशत अंक।

➡️ राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी निवासी राजेश गर्ग की पुत्री परी गर्ग ने सीए फाउंडेशन की परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने माता पिता व पूरी सोसायटी का नाम रोशन किया है। परी ने बताया कि उनका सपना आईएएस बनने का है। फिलहाल वह सीए में एडमिशन लेंगी और साथ साथ आईएएस की तैयारी भी करेंगी।

📰✍️ एटा में स्कूल की बड़ी लापरवाही, गर्मी में दो बार पीटी कराने से दो दर्जन बच्चे बेहोश, डीएम बोले जांच के बाद करेंगे कार्यवाही।

➡️ केंद्रीय विद्यालय में पीटी के दौरान 27 बच्चे हुए बेहोश, टीचर ने प्रार्थना के बाद लगातार 35 मिनट तक पीटी करवाई। इसके बाद एक-एक कर बच्चे बेहोश होने लगे। जिससे स्कूल में हड़कंप मच गया। तुरंत सभी छात्रों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया।

➡️घटना की सूचना मिलते ही डीएम प्रेम रंजन सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने बच्चों से बात की, बच्चों ने बताया स्कूल में हर दिन प्रेयर के बाद पीटी और योग कराया जाता है। गर्मी और उमस होने से हम लोगों की हालत खराब हो गई। हम लोग एक-एक करके बेहोश होकर गिरने लगे। डीएम ने कहा कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

📰✍️ मुरादाबाद में स्मार्ट सिटी टेंडर की सूचना लीक करने के आरोप में भाजपा नेता सतवीर सिंह गिरफ्तार, सूचना लीक होने पर नगर आयुक्त ने लगाया ट्रैप, गोपनीय जांच और CCTV के आधार पर पकड़े गए बीजेपी नेता।


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️ देवनगरी हरिद्वार में कांवड़ियों का सम्मान, हेलीकॉप्टर से की गई पुष्प वर्षा👇

📰✍️ वायनाड में प्रकृति का कहर, भारी बारिश के बीच हुई लैंडस्लाइड में दबे 100 लोग।

➡️मरने वालों की संख्या 63 हो गई है अब तक कुल 116 लोगों के घायल होने की सूचना है: केरल राजस्व मंत्री का कार्यालय👇

📰✍️ कलम के जादूगर, कथा सम्राट मुंशी प्रेमचन्द की आज है जयंती, 31 जुलाई 1880 को बनारस के पास एक गांव में हुआ था जन्म।

➡️धनपत राय श्रीवास्तव जो प्रेमचंद नाम से जाने जाते हैं, वो हिन्दी और उर्दू के सर्वाधिक लोकप्रिय उपन्यासकार, कहानीकार एवं विचारक थे।


आज का अखबार यहीं समाप्त होता है, अगर आप पढ़ते-पढ़ते यहां पहुंच गए हैं तो हमारी मेहनत सफल हो गई‌। धन्यवाद।

जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: