चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️महाकुंभ से बड़ी खबर, महाकुंभ में भगदड़ के बाद किए गए 5 बड़े बदलाव, VVIP पास किए गए रद्द।
➡️1) मेला क्षेत्र पूरी तरह नो-व्हीकल जोन, सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध।
2) VVIP पास हुए रद्द, किसी भी विशेष पास के जरिए वाहन को प्रवेश नहीं मिलेगा।
3) रास्ते किए गए वन-वे, श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन के लिए एक तरफा मार्ग व्यवस्था लागू।
4) वाहनों की एंट्री पर रोक, प्रयागराज से सटे जिलों से आने वाले वाहनों को जिले की सीमा पर रोका जाएगा।
5) फरवरी तक सख्त प्रतिबंध, शहर में 4 पहिया वाहनों की एंट्री पर पूरी तरह से रोक रहेगी।

📰✍️कप्तान ने किए कई थाना प्रभारी इधर से उधर, धर्मेंद्र सिंह राठौर बने सिटी कोतवाल।
➡️ एसएसपी ने थाना स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए 14 थाना प्रभारियों के तबादले किए हैं। उन्होंने कुछ थानेदारों को बेहतर प्रदर्शन पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी हैं। जारी तबादला सूची में कोतवाली नगर से प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार शाही को सिकंदराबाद कोतवाली का प्रभारी बनाया गया है। डिबाई से धर्मेंद्र सिंह राठौर को नगर कोतवाली का दायित्व सौंपा गया है। सिकंदराबाद से रविरतन सिंह को डिबाई कोतवाली का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
➡️इनके अलावा नारकोटिक्स प्रभारी विशम्बर दयाल को अनूपशहर कोतवाली, स्याना से प्रेमचंद्र शर्मा को कोतवाली देहात और खानपुर से यज्ञदत्त शर्मा को स्याना कोतवाली का प्रभारी बनाया है। क्राइम ब्रांच से धर्मेंद्र सिंह को खानपुर और सम्मन सेल से चंद्रवीर सिंह को जहांगीरपुर थाना प्रभारी नियुक्त किया है। शैलेन्द्र प्रताप को कोतवाली देहात से क्राइम ब्रांच भेजा है। स्वाट टीम में भी बदलाव किया गया है जहां लोकेश अग्निहोत्री को स्वाट प्रभारी से थाना प्रभारी सलेमपुर और पम्मी चौधरी को अरनिया से स्वाट प्रभारी बनाया गया है।


📰✍️कोतवाली देहात क्षेत्र में सड़क हादसे में एक की मौत, डीएम और एसएसपी पहुंचे अस्पताल।

➡️ ग्राम भैसोली के समीप कट पर प्रयागराज से दिल्ली जा रही रोडवेज बस की ट्रोला के साथ हुई, टक्कर में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। 14 व्यक्ति घायल हुए जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति एवं एसएसपी श्लोक कुमार ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और घायलों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए आश्वस्त किया। जिलाधिकारी ने सीएमओ को घायलों को अच्छी प्रकार से उपचार दिलाया जाने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाक्टर प्रशांत कुमार, अपर जिलाधिकारी अभिषेक सिंह, उप जिलाधिकारी सदर नवीन कुमार उपस्थित रहे।

📰✍️ सर्वसम्मति से अनिल बंसल बने भारत विकास परिषद बुलंदशहर सेवार्थ के अध्यक्ष; विकास ग्रोवर सचिव, राजपाल सिंह वर्मा कोषाध्यक्ष और मेघा जालान चुनी गई उपाध्यक्ष महिला सहभागिता।

➡️ भारत विकास परिषद बुलंदशहर सेवार्थ शाखा के नए सत्र के लिए चुनाव प्रांतीय संगठन मंत्री राजीव कुमार गुप्ता की उपस्थिति में अध्यक्ष चन्द्र भूषण मित्तल की अध्यक्षता में हुआ। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को सदस्यों ने शुभकामनाएं दी और नई टीम ने कहा कि वो सभी सदस्यों के साथ मिलकर भारत विकास परिषद बुलंदशहर सेवार्थ शाखा को प्रांतीय स्तर पर नंबर वन पर लाने की कोशिश करेंगे।
➡️इस अवसर पर मुकुल शर्मा, नितिन सचदेवा, तरुण गोयल, विशाल जालान, सोनू बृजवासी, ऋषि अग्रवाल, सतेन्द्र अग्रवाल, चित्रा मित्तल, वीना वर्मा, मीनू राठौर, शालू ग्रोवर, यशेष तोमर, दीप्ति सिंह, सीमा गुप्ता, राजेश गुप्ता, कपिल अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित रहे।

📰✍️सेंट मोमिना स्कूल में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी देशभक्ति पर प्रस्तुति से सभी को किया मंत्रमुग्ध।

➡️ स्कूल की चांदपुर रोड शाखा में गणतंत्र दिवस पर चार दिवसीय स्वर्णिम भारत, विरासत एवं विकास विषय पर आयोजित कार्यक्रम के समापन पर छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति व सांस्कृतिक कार्यक्रमों से जमकर धूम मचाई। इसमें सेंट मोमिना विद्यालय के कचहरी रोड, आवास विकास द्वितीय, जैनपुर, मोहनकुटी मामन रोड, ग्राम इमलिया, खानपुर एवं रामराज्य निशुल्क विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैनोइंग खिलाड़ी शांति स्वरूप रहे। और विद्यालय के चेयरमैन शाह फैसल सहित सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य और शिक्षक-शिक्षिका मौजूद रहे। मेरा मुल्क मेरा देश व जिस देश में गंगा रहता है गीत पर छात्र-छात्राओं ने नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

📰✍️छतारी क्षेत्र के गांव धौरऊ में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पांच साल पहले हुई थी शादी।
➡️ मृतका के पिता ने ससुरालियों पर लगाया हत्या का आरोप, घर में ही खुद की साड़ी से फांसी के फंदे पर लटका मिला शव। मृतका के पिता ने पति, सास-ससुर और देवर केस दर्ज कराया।

📰✍️शिकारपुर तहसील क्षेत्र के कस्बा अहमदगढ़ में शॉर्ट सर्किट होने के कारण छोटा हाथी जलकर खाक, ड्राइवर ने कूद कर बचाई अपनी जान।
➡️ गयासुद्दीन निवासी अहमदगढ़ की छोटा हाथी पिकअप जलकर हुई स्वाहा। ग्रामीणों की मदद से काफी देर बाद आग पर काबू पाया गया। ड्राइवर गयासुद्दीन ने गाड़ी से कूद कर बचाई अपनी जान। गाड़ी शिकारपुर की तरफ से आ रही थी, पुराना थाना अहमदगढ़ के पास हुई घटना।

📰✍️ खुर्जा जंक्शन पर रोकी गई प्रयागराज से चलकर दिल्ली जाने वाली कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन; खुर्जा जंक्शन पर रोककर रद्द कर दी गई।
➡️खुर्जा जंक्शन पर कुंभ स्पेशल ट्रेन के रद्द होने पर यात्री परेशान। जिसके बाद यात्री बसों के जरिए अपने गंतव्य तक पहुंचे। करीब दो घंटे बाद अन्य ट्रेनों के जरिए यात्रियों को दिल्ली की ओर भेजने की व्यवस्था की गई।

📰✍️खंड शिक्षा अधिकारी लखावटी राजलक्ष्मी पाण्डेय को तत्काल ब्लॉक से हटाने की उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने रखी मांग, शीघ्र कार्यवाही न करने पर किया जाएगा धरना प्रदर्शन।
➡️ जिला अध्यक्ष देवेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में जिला मंत्री अरुण राठी जिला, कोषाध्यक्ष कौशल किशोर सहित अनेक पदाधिकारी द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दिया और खंड शिक्षा अधिकारी लखावटी द्वारा शिक्षक शिक्षकों के मानसिक उत्पीड़न शोषण एवं अनावश्यक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया।
➡️जिसमें बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा महिला शिक्षिकाओं के बाल्य काल देखभाल अवकाश प्रार्थना पत्र को कई दिनों तक रोके रखना और बार-बार अस्वीकृत करना और कई दिन तक रोक कर अप प्रसारित करना, चिकित्सा अवकाश को लंबित रखने तथा शिक्षकों के बार-बार आग्रह करने पर भी स्वीकार नहीं करना, शिक्षक शिक्षकों के वेतन एरियर एवं चयन वेतनमान अंतर बिलों को अपने पोर्टल पर लंबित रखना, शिक्षक प्रतिनिधियों द्वारा अवगत कराई गई शिक्षक समस्याओं पर ध्यान नहीं देना एवं पदाधिकारी के द्वारा की गई फोन कॉल पर सुनिश्चित उत्तर नहीं देना और बाद में बात करेंगे कहकर फोन काट देना बाद में फोन कॉल रिसीव नहीं करना और न हीं बैक कॉल करना। शिक्षक शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण हेतु संगठन के पदाधिकारी के साथ मासिक बैठक नहीं करना आदि शामिल है।
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️महाकुंभ में फिर भीषण आग, छतनाग के पास टेंट सिटी में इस बार हादसा, कई कॉटेज जले।

➡️ महाकुंभ में एक बार फिर दोपहर भीषण आग लग गई। इससे लगभग एक दर्जन टेंट जल गए हैं। इस बार आग छतनाग घाट नागेश्वर घाट सेक्टर 22 के पास टेंट सिटी में लगी है। झुंसी की तरफ छतनाग के पास मेला के किनारे यह घाट है। प्राइवेट कंपनी की ओर से लगाए गए वैदिक टेंट सिटी में आग लगी है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं। कई अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। अभी आग का कारण नहीं पता चल सका है।

📰✍️मथुरा में बाथरुम से निकलते ही गिर पड़ी छात्रा, कार्डियक अटैक से हुई मौत।

➡️आम्रपाली अपार्टमेंट में रहने वाली एक छात्रा की कार्डियक अटैक से मौत हो गई। सोलह वर्षीय छात्रा ऋतु डीपीएस स्कूल में 11 वीं क्लास में पढ़ती थी। छात्रा की अचानक मौत से परिवार में कोहराम मच गया। थाना जैत के आम्रपाली अपार्टमेंट में अंबेडकर नगर के गांव बबीना निवासी ब्रजेश कुमार परिवार के साथ रहते हैं। परिजनों ने बताया उनकी बेटी दोपहर नहाने बाथरुम में गई थी। जैसे ही बेटी नहाकर आई अचानक गिर पड़ी। उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पिता बृजेश वर्मा संस्कृति विश्वविद्यालय में पुस्तकालय हेड लाइब्रेरी के पद नौकरी करते हैं।

📰✍️संत प्रेमानंद महाराज के दर्शन करने आए दंपत्ति को परिक्रमा मार्ग में मिली नवजात, अस्पताल में भर्ती कराया।

➡️ वृंदावन में वराह घाट के पास एक दंपत्ति को नवजात मासूम सड़क किनारे दिखाई दी। देर रात मासूम के रोने की आवाज सुन दंपत्ति मौके पर पहुंचा तो वहां नन्ही मासूम थी। दंपत्ति ने बच्ची को उठाया और उसे चिकित्सालय में भर्ती कराया। मथुरा निवासी अन्नत सिंह अपनी पत्नी प्राची सिंह के साथ देर रात संत प्रेमानंद महाराज के दर्शन करने आए थे। रात करीब एक बजे केली कुंज आश्रम के पास खड़े थे। इसी दौरान शोर मचा कि किसी बच्ची की रोने की आवाज आ रही है। बच्ची के रोने की आवाज सुन प्राची और अन्नत सिंह देखने के लिए गए। अन्नत और प्राची जब उस जगह पहुंचे तो एक नवजात बच्ची वहां पड़ी हुई थी। बच्ची परिक्रमा मार्ग से बारह घाट जाने वाले रास्ते पर झाड़ियों में पड़ी हुई थी।
देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️अमेरिका में बड़ा हादसा, लैंडिंग के दौरान हेलीकॉप्टर से टकराया US एयरलाइंस का विमान।

➡️अमेरिका में एक भीषण हवाई दुर्घटना हुई है न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी एयरलाइंस फ्लाइट 5342 बुधवार को वाशिंगटन डीसी के रोनाल्ड रीगन नेशनल एयरपोर्ट के पास एक ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर से लैंडिंग के समय टकरा गई। इस घटना के बाद एयरपोर्ट से सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं। रोनाल्ड रीगन नेशनल एयरपोर्ट ने बयान जारी कर इसकी पुष्टि की है। विमान दुर्घटना की सूचना मिलते ही आपातकालीन कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जेट विमान विचिटा कंसास से उड़ा था। हवाई अड्डे के रनवे के पास पहुंचते समय सेना के ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर से टकरा गया।

📰✍️जम्मू-कश्मीर के पुंछ में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, मुठभेड़ में 3 आतंकियों के मारे जाने की सूचना।

➡️जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारतीय सेना ने घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया है। ऐसी सूचना है कि पुलिस की गोलीबारी में 3 आतंकवादी मारे गए हैं। सुरक्षा बलों ने घने जंगलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। बता दें कि ये आतंकी खारी करमारा इलाके के पास से घुसपैठ कर रहे थे।
स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो
📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇