चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

वायरल वीडियो: रायबरेली में बंदरिया सबकी चहेती; रोटी बनाने से लेकर बर्तन मांजने तक, करती है घर के सभी काम।
जन्म भले ही बंदर के रुप में हुआ हो लेकिन रानी पूरे गांव की दुलारी बन गई है। बर्तन धोने से लेकर रोटी सेकने तक सभी काम रानी परिवार वालों के साथ मिलकर करती है। साथ ही वह पूरे गांव में किसी घर में भी अपना आशियाना बना लेती है। यहां शहर से चंद किलोमीटर दूर खागीपुर सड़वा गांव है।
करीब 8 वर्ष पूर्व गांव में आई रानी नाम की बंदरिया सबकी चहेती बन गई है। उसकी देखभाल करने वाले अशोक ने बताया हिमाचल में नौकरी करने के बाद जब वह 8 साल पूर्व गांव आया तो घर पर रानी को देखा। घर पर जैसे सभी लोग अपने काम कर रहे थे रानी उसी तरह उनके साथ मिलकर काम करती है। घर की महिलाएं जब रोटी सेकती है तो वह रोटी बेलने लगती है। बर्तन धोने से लेकर मसाला पीसने तक की जिम्मेदारी वह निभाती है। वह सिर्फ अशोक के घर पर ही नहीं पूरे गांव में किसी के यहां भी इसी तरह काम करती है। अस्थाई ठिकाना तो अशोक का घर पूरा गांव रानी का दीवाना है हर कोई रानी से इतना स्नेह करता है की जिसके घर वह पहुंच जाती हैं रानी का बिस्तर वही लग जाता है।

नववर्ष पर हुड़दंग को रोकने के लिए बुलंदशहर की सड़कों पर उतरी खाकी, एसएसपी ने भारी पुलिस बल और पीएसी के साथ किया फ्लैग मार्च।
एसएसपी श्लोक कुमार की नसीहत, शराब पीकर मचाया उत्पात तो जाना पड़ेगा जेल। जनपद के हर एक थाना क्षेत्र में पुलिस कर रही है फ्लैग मार्च।

ठंड ने बढ़ाई कपकपी, अब अलाव का सहारा।
बारिश के बाद पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी ने सर्दी का असर बढ़ा दिया है। शीतलहर ने लोगों को कंपकपाने पर मजबूर कर दिया। तीन दिन से धूप तो नहीं निकली । मौसम वैज्ञानिक अब कोहरा छाने और गलन वाली सर्दी का सामना करने की संभावना जता रहे हैं। नए साल का आगाज इसी मौसम से होने की संभावना हैं। लगातार बढ़ रही ठंड से राहत के लिए लोग घरों, दफ्तर और दुकानों में अलाव या हीटर का सहारा ले रहे हैं और बाजारों में काम होने पर ही घर से बाहर निकल रहे हैं।
वहीं ठंड से राहत हेतु गुनगुने या फिर गरम पानी का सेवन करें और फ्रीज में रखे पानी व सामान का सेवन बिल्कुल नहीं करें, सुबह ठंड कम होने पर ही टहलने जाएं। इसके साथ ही कोहरे में गाड़ी चलाते समय लो बीम या फ़ॉग लाइट का इस्तेमाल करें। हाई बीम का इस्तेमाल नहीं करें और वाहन चलाते समय सड़क पर उचित दूरी बनाए रखें ।

बुलंदशहर (यूपी) में शीतकालीन अवकाश के संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, बुलंदशहर ने कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के लिए जारी किए आदेश।


लूट के बाद बाइक सवार युवक की हत्या; सिटी कोतवाली क्षेत्र की डिप्टीगंज चौकी के दक्ष गार्डन के पास मिला शव।
शाम बाजार से रिफाइंड लेने निकला था विनोद, परिजनों का दावा खरीददारी के लिए कैश लेकर निकला था विनोद, मृतक विनोद चाय की दुकानों पर मट्ठी करता था सप्लाई। अपनी पत्नी के साथ बराल में रहकर चला रहा था सप्लाई का काम, लाश के पास ही मिली बाइक, पर्स और कैश गायब, परिजनों ने लगाया लूट के बाद हत्या का आरोप, फोरेंसिक जांच टीम ने जमा किये साक्ष्य।

खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र की चौकी सफाखाना क्षेत्र के मोहल्ला सराय नसरुल्ला में संदिग्ध परिस्थितियों में नाबालिक रमन का मिला शव।
फांसी के फंदे पर लटका मिला नाबालिक रमन का शव, मृतक रमन का छोटी बहन से हुआ था मामूली विवाद। मृतक रमन की नानी ने फोन कर दी पुलिस को सूचना, पुलिस ने दाह संस्कार को ले जाते समय रास्ते में शव को रोककर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

स्याना में युवक की हत्या में फरार आरोपी गिरफ्तार।

पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे अपराधी को गिरफ्तार किया है। कोतवाल प्रेमचंद शर्मा ने बताया अभियुक्त अमरपाल उर्फ बबलू हत्या के बाद से फरार चल रहा था। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक युवक की हत्या की थी। पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज दिया था आज लौंगा सराय रोड से अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।



बुगरासी में शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग से सामान जलकर राख।

बुगरासी में मोहल्ला रोगनग्रान स्थित एक घर मे शॉर्ट सर्किट से आग लगने से घर मे रखा सामान जल गया। पता लगने पर पड़ोसियों की मदद से आग पर काबू पाया ।
इमरान पुत्र नसरु का बरहाना मार्ग पर मकान है। जिसमें उसके बच्चे और पत्नी रहते हैं। इमरान बुगरासी से बाहर रहकर काम करता है। बताया कि तड़के इमरान की पत्नी घर मे बच्चों को सोया छोड़कर किसी काम से बाहर गई थी। इसी दौरान घर में शॉर्ट सर्किट हुआ और घर मे लगे फ्रिज व अन्य उपकरण में आग लग गई।

नववर्ष 2025 के दौरान ट्रैफिक एडवाइजरी अपडेट, बुलन्दशहर ट्रैफिक पुलिस के द्वारा नववर्ष 2025 के दृष्टिगत आमजन से अपील।
नववर्ष के दौरान आयोजित प्रोग्राम अथवा पार्टी में आते-जाते समय यातायात नियमों का पालन करें।
नववर्ष के उपलक्ष्य में शराब पीकर वाहन चलाने वालों की ब्रेथ एनलाइजर से चैकिंग की जायेगी, Drink and Drive का मामला प्रकाश में आने पर उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
अपना वाहन सड़क पर ऐसे स्थान पर पार्क न करें, जिससे यातायात बाधित हो।
दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करेगें, तीन सवारी बैठाकर नहीं चलेगें।
दो पहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाकर नहीं चलेगें।
चार पहिया वाहन चलाते समय सीट-बेल्ट का प्रयोग अवश्य करेगें।
लापरवाही से गाड़ी चलाने, रेसिंग व बाईक स्टंट करने अथवा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
रात्रि में कोहरा अधिक होने पर आवश्यक न हो, तो घर से बाहर न निकलें।
नववर्ष के दृष्टिगत जनपद में भारी वाहनों की नो एन्ट्री का समय दिनांक 31.12.2024 की रात्रि 21.00 बजे के स्थान पर दिनांक 01.01.2025 को प्रातः 02.00 बजे तक प्रभावी रहेगा।
“आपकी सुरक्षा हमारा दायित्व”
यातायात पुलिस जनपद बुलन्दशहर की तरफ से नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!!
___
यातायात पुलिस बुलन्दशहर
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

वाराणसी में बहुमंजिला इमारत में आग, होटल में ठहरे 23 पर्यटकों को सुरक्षित निकाला।

सिगरा स्थित बहुमंजिला इमारत में देर रात आग लग गई। आग सबसे पहले सेकंड फ्लोर में कोटक फाइनेंस कंपनी ऑफिस में लगी। फिर बिल्डिंग की दुकानों और कमरों तक पहुंच गई। आग लगते ही ऊपरी तल पर होटल में मौजूद पर्यटकों में चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने होटल में ठहरे 23 पर्यटकों को बाहर निकाला। घटना रात एक बजे की है। दुकान से धुंआ उठता देख एक युवक ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस कर्मियों को जब पता चला इमारत के ऊपरी तल पर होटल है तो पुलिस ने फायर अलार्म बजाया। फायर अलार्म बजते ही होटल में सो रहे पर्यटकों में हड़कंप मच गया। सब भागकर बाहर आए। सीओ चेतगंज गौरव कुमार ने बताया कि होटल के सभी कमरों की जांच की गई है। सभी लोग सुरक्षित हैं। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की सूचना है।

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में 40 साल से बंद पड़ा मंदिर खुला, मंदिर के अंदर खुदाई में मूर्तियां मिली।
बताते हैं कि 1980 में पुजारी की हत्या के बाद ये मंदिर बंद कर दिया गया था। अवैध दीवार बनाकर मंदिर को बंद करने की शिकायत DM से हुई थी। जिसके बाद आज दीवार तुड़वाई गई।

संभल हिंसा में मारे गए पांच मुस्लिम युवकों के परिजनों को सपा के डेलिगेशन ने आज 5-5 लाख रुपए के चेक दिए।
हिंसा के 37 दिन बाद सांसद जियाउर्रहमान बर्क आज संभल पहुंचे। सांसद ने कहा- अब अगर पुलिस का डंडा भी गायब हुआ तो मुझे ही जिम्मेदार बताया जाएगा।
देश विदेश की बड़ी खबरें

हरियाणा में स्थित एक कंपनी में दम घुटने से दो सुरक्षा गार्ड की मौत।
फरीदाबाद स्थित एक कंपनी में दम घुटने से दो सुरक्षा गार्ड की मौत हो गई। वो ठंड से बचने के लिए अंगीठी जलाकर सो गए थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु कर दी। मरने वालों की पहचान में गार्ड संजय और राजेंद्र के रुप में हुई है। मृतकों के परिजनों ने कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनके मुताबिक गार्ड रुम में वेंटिलेशन के लिए दरवाजा नहीं था।

31 दिसंबर को आसमान में दिखेगा अद्भुत नजारा, नोट करें ब्लैक मून देखने का सही समय।

भारत में आज रात सुपर मून दिखाई देगा। सुपर मून भारतीय समयानुसार देर रात 3 बजकर 57 मिनट पर दिखेगा। ब्लैक मून देखने का सही समय ब्रह्म मुहूर्त रहेगा। अगला ब्लैक मून 23 अगस्त, 2025 को दिखाई देगा।
स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो
100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें