30 सितंबर 2024: नए जमाने का ऑनलाइन अखबार

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️ वर्ल्ड हार्ट डे पर यथार्थ हॉस्पिटल द्वारा आयोजित वॉकाथॉन में बारह सौ लोगों ने लिया हिस्सा, विजेताओं को दी गई साईकिल।

➡️वॉकाथॉन का शुभारंभ कुलदीप मीना मुख्य विकास अधिकारी और डॉ. विनय कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा किया गया। जिसमें 1200 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । सभी प्रतिभागियों को निशुल्क टी शर्ट वितरित की गई और तीन विजेताओं को साइकिल पुरस्कार में दी गई । प्रतिभागियों को हृदय स्वास्थ्य जांच के लिए मुफ्त कूपन वितरित किए गए।

📰✍️ चकमा देकर पुलिस कस्टडी से हथकड़ी सहित फरार हुआ अहमदगढ़ पुलिस द्वारा बुलंदशहर कोर्ट लाया गया अपहरण का आरोपी, मचा हड़कंप।

➡️ यूपी के जिला हरदोई का रहने वाला है अपरहण का आरोपी करण सिंह, 8 साल के बच्चे का किया था किडनैप, बच्चे की बरामदगी के बाद पुलिस ने किया था गिरफ्तार, दरोगा विमल कुमार और आरक्षी संजय कुमार उसे बुलंदशहर कोर्ट लाए थे पेश करने।

📰✍️ पुलिस कस्टडी से आरोपी के फरार होने के बाद एक्शन में आए एसएसपी, मुलजिम को अभिरक्षा में लाने वाले दरोगा और आरक्षी को किया सस्पेंड।

➡️ सिटी कोतवाली में दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के भी दिए आदेश, पूरी घटना के बाद पुलिस महकमे में मचा हड़कंप। स्वाट टीम सहित कई थानों की पुलिस कस्टडी से फरार हुए आरोपी की तलाश में जुटी।

📰✍️ सिटी कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता, अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग के 9 गुर्गों को किया गिरफ्तार।

➡️ गिरफ्तार वाहन चोरों की निशानदेही पर 12 बाइक और चार बाइक के कलपुर्जे बरामद, वाहन चोरी कर चोरी के वाहन के कलपुर्जे बेचते थे वाहन चोर गिरोह के सदस्य। हरियाणा, दिल्ली, यूपी के अलग अलग जनपदों से चोरी करते थे बाइक। चोरी के वाहनों से आम के बाग में कलपुर्जे निकालते थे गिरोह के सदस्य। बुलन्दशहर कोतवाली पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान किया वाहन चोर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार।

📰✍️डिबाई नगर पालिका में महिला सभासद नितेश कुमारी ने पारिवारिक कलह में फांसी लगाकर की आत्महत्या।

➡️ डिबाई में नगर पालिका की महिला सभासद नितेश कुमारी (32) पत्नी डॉक्टर अनिल कुमार ने पारिवारिक कलह के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन नितेश को नगर के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

📰✍️सरदार भगत सिंह की जयंती पर दीप जलाकर भारत के मानचित्र को सजाया गया।

➡️सामाजिक संस्था राष्ट्र चेतना मिशन के तत्वाधान में अमर क्रांतिकारी सरदार भगत सिंह की जयंती शहीद चौक पर बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में लोगों ने सरदार भगत सिंह प्रतिमा और पूरे परिसर में 1100 दीप जलाकर भारत के मानचित्र को भव्य सजाकर शहीदों को नमन किया।
राष्ट्र चेतना मिशन के अध्यक्ष हेमन्त सिंह, निकुंज तोमर, कृष्ण मिश्रा, उमाशंकर, देव शर्मा आदि ने कठिन परिश्रम कर शहीद स्मारक परिसर में भारत का विशाल मानचित्र बनाकर पूरे शहीद चौक को फूलों, तिरंगा गुब्बारों, रंगीन लाईटों से सजाया।

📰✍️भारत विकास परिषद बुलंदशहर सेवार्थ ने संस्कृति सप्ताह के पांचवें दिन वृक्षारोपण का लिटिल मास्टर अनव ने किया शुभारंभ।

➡️ कुड़वल बनारस स्थित पेट्रोल पंप पर किया गया वृक्षारोपण,‌ साथ ही उनकी देखभाल का संकल्प लिया गया। भारत विकास परिषद बुलंदशहर सेवार्थ शाखा द्वारा ग्यारह पौधे लगाए गए। संयोजक विशाल जालान और मेघा जालान ने कहा कि हम भारत विकास परिषद बुलंदशहर सेवार्थ के आभारी हैं जो वृक्षारोपण की जिम्मेदारी सौंपी।

📰✍️छठे दिन श्रीमद भागवत कथा में रुक्मिणी विवाह का किया गया वर्णन।

➡️नहर स्थित आश्रम पर चल रही श्रीमद भागवत कथा के छठे दिन मथुरा से पधारे स्वामी विश्व चैतन्य जी महाराज ने रुक्मणि विवाह का वर्णन बहुत ही मार्मिक ढंग से किया। इस अवसर पर बलदेव बाधवा, राम किशोर शर्मा, गोपाल गौतम, विनोद महेश्वरी, रामेश्वर महेश्वरी, दिनेश शर्मा, राजकुमारी जायसवाल आदि भक्तो ने भाग लिया ।

📰✍️थाना गुलावठी पुलिस ने अवैध पटाखे बनाने की सामग्री व उपकरण के साथ 1 अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

➡️ क्षेत्र के मोहल्ला नन्नू खान स्थित एक निर्माणाधीन मकान से हुई अभियुक्त अरशद की गिरफ्तारी, एक अभी सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक सुनीता मलिक ने किया गिरफ्तार।

📰✍️चौ.बीर लाल ने कई सालों तक आम आदमी पार्टी में काम करने के बाद छोड़ी पार्टी, निजी कारणों को बताया वजह।

➡️ कहा पिछले नौ-दस वर्षों से आम आदमी पार्टी में कार्य कर रहा था मुझे पार्टी में बहुत मान सम्मान प्राप्त हुआ। मैं पार्टी के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। मैं अपने निजी कारणों से पार्टी छोड़ रहा हूं। मैं अपने पद से इस्तीफा दे रहा हूं। मैंने तन-मन-धन से पार्टी की सेवा में कमी नहीं छोड़ी दिन रात पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत रहा हूं।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️झांसी में नवोदय विद्यालय की कक्षा नौ की छात्रा ने किया सुसाइड, परिजन बोले रैगिंग से परेशान थी अनुष्का।

➡️परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि दो सीनियर छात्राएं उसे धमकाती थीं, देर रात हॉस्टल जा रही साथी छात्राओं ने रेलिंग के सहारे दुपट्टे से उसे झूलते देखा तो दंग रह गईं। वहीं परिजनों ने आरोप लगाया कि बेटी बता रही थी कि दो सीनियर छात्राएं धमकाती थी। वहीं पुलिस-प्रशासन ने जांच शुरु कर दी है। मृतक छात्रा गांव भद्रवारा बुजुर्ग निवासी जय सिंह पटेल की बेटी अनुष्का पटेल (14 साल) जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 9 की छात्रा थी। वह कॉलेज के हास्टल में रहती थी।

📰✍️गाजियाबाद में पुलिस ने फर्जी दो सेल्स टैक्स अधिकारी किए अरेस्ट, गाड़ियां रोककर करते थे डरा धमकाकर वसूली।

➡️थाना लोनी पुलिस ने किया गिरफ्तार, दोनों आरोपी गाजियाबाद के लोनी के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि एक सूचना मिली कि अमन और कुलदीप नाम के व्यक्ति खुद को सेल टैक्स ऑफिसर बता कर गाड़ी के कागज मांग कर पैसे मांगते हैं।

📰✍️उत्तर प्रदेश सरकार ने लापरवाही पर बरेली, अलीगढ़, वाराणसी के एसई विद्युत को किया सस्पेंड।

➡️ उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के चेयरमैन डा. आशीष कुमार गोयल ने उपभोक्ता सेवाओं राजस्व वसूली तथा विभागीय दायित्वों में लापरवाही पर वाराणसी, अलीगढ़ और बरेली शहर में तैनात तीन अधीक्षण अभियंताओं को निलंबित कर दिया है। चेयरमैन द्वारा की समीक्षा बैठक के दौरान तीनों एसई कामर्शिलय और तकनीकी मुद्दों से जुड़े सवालों का जवाब नहीं दे पाए थे।


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️दर्दनाक हादसा…प्रयागराज से नागपुर जा रही तेज रफ्तार बस मध्य प्रदेश में ट्रक से टकराई, हादसे में नौ लोगों की मौत, दो दर्जन घायल।

➡️ हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर मैहर के पास नादन देहात थाना क्षेत्र में हुआ है। हादसे में 9 यात्रियों की मौत हो गई, वहीं 23 यात्री घायल बताए जा रहे हैं। 


स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो

📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇



जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: