चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️महाकुंभ भगदड़ हादसे में प्रशासन ने की 30 मौतों की पुष्टि, घटना की होगी न्यायिक जांच, 25-25 लाख की मदद का CM योगी ने किया एलान।
➡️ मौनी अमावस्या पर शाही स्नान करने पहुंचे थे करोड़ों श्रद्धालु, देर रात करीब 1:30 बजे मची थी भगदड़। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये घटना दिल दहला देने वाली है। हम उन सभी परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है।

📰✍️गाजियाबाद में एक बार फिर शराब पीने वालों पर कहर बनकर टूटी पुलिस, 3 घंटे के अभियान में पकड़े गए 526 लोग।

➡️ एक बार फिर पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक चले विशेष अभियान में शहर में 526 लोगों को गिरफ्तार किया गया। सबसे ज्यादा लोग सिटी क्षेत्र से पकड़े गए और 234 लोगों का चालान किया गया। पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि खुले में शराब पीने वालों की वजह से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी को देखते हुए यह विशेष अभियान चलाया गया। पकड़े गए सभी लोगों को थाने लाया गया और मेडिकल जांच के बाद धारा 34 के तहत चालान किया गया।

📰✍️अचानक मौसम ने बदली करवट, कोहरा व धुंध की सफेद चादर में लिपटा बुलंदशहर सहित एनसीआर क्षेत्र, धुंध और कोहरे के कारण विजिबिलिटी हुई बहुत कम।

📰✍️ अवैध हथियार तस्करी का भंडाफोड़; कोतवाली देहात पुलिस ने लाइसेंसी हथियारों के कारतूस बेचने वाले 2 आरोपी पकड़े, बड़ी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद।

➡️ एएसपी ऋजुल कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपी साजिद और जाहिद लाइसेंसधारी हथियारों के कारतूस खरीदकर उन्हें अवैध तरीके से बेचने का धंधा करते थे। दोनों हापुड़ और मेरठ से कारतूस प्राप्त करते थे। जांच में पता चला कि लाइसेंसधारी साजिद अकेले 2022 से अब तक 500 से अधिक कारतूस अवैध रुप से बेच चुका है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक तमंचा, लाइसेंसी पिस्टल, राइफल, दूनाली बंदूक और बड़ी मात्रा में कारतूस बरामद किए हैं। मुखबिर की सूचना पर की कार्रवाई में पुलिस ने कारतूस तस्करी के एक नए तरीके का पर्दाफाश किया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

📰✍️विकास से जुड़े विभागों की डीएम ने की समीक्षा, अफसरों को लक्ष्य पूरा करने के दिए निर्देश।

➡️ जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला समाज कल्याण विभाग, जिला समाज कल्याण विभाग (विकास), जिला प्रोबेशन विभाग, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, श्रम विभाग, जिला सेवायोजन विभाग, खेल विभाग, खाद्य एवं रसद विभागों की समीक्षा हुई।
➡️बैठक में जिस पर जिलाधिकारी ने शेष अन्नपूर्णा भवन एवं जनसेवा केंद्र का निर्माण कराने, रिक्त खाद्य रसद की दुकानों को स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आवंटित करने के निर्देश दिए। साथ ही लक्ष्य के सापेक्ष मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत पूर्ण कराने तथा अभ्युदय योजना के अंतर्गत संचालित कोचिंग में आ रही समस्या का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यक्ष को निर्देश दिए कि शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों को उपलब्ध कराए जिससे जनता को लाभ मिल सके। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कुलदीप मीना भी उपस्थित रहे।

📰✍️दिल्ली रोड पर पनप रहीं अवैध कालोनियों पर बीडीए ने चलाया बुलडोज़र, कार्यवाही से लैंड माफिया और कॉलोनाइजर्स में मचा हड़कंप।
➡️बिना नक्शा पास किये बेचे जा रहे थे अवैध कालोनियों में प्लाट्स। दरियापुर दिल्ली रोड पर 12 बीघा क्षेत्रफल में बसाई जा रही थी अवैध कालोनी।

📰✍️छतारी थाना क्षेत्र में दादा के साथ बाजार में कपड़े खरीदने गई युवती लापता, मुकदमा दर्ज।
➡️पीड़ित पिता सुखवीर सिंह ने तहरीर देकर बताया कि उनकी बेटी 23 जनवरी को अपने दादा के साथ छतारी बाजार गई थी। दादा दुकान पर बैठे रहे और बेटी कपड़े खरीदने बाजार में चली गई। काफी समय तक नहीं लौटने पर परिवार ने उसकी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि गांव के रहने वाले और गाजियाबाद पुलिस में तैनात रुपेश, उसका छोटा भाई मुकुल और परिजनों ने मिलकर उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा लिया है। पीड़िता के गले में सोने का मंगलसूत्र, एक सोने की अंगूठी और चांदी की पायल थी। उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ है थानाध्यक्ष संदीप कुमार के अनुसार मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और पुलिस जांच कर रही है।

📰✍️घरेलू विवाद में पति ने पत्नी की गला रेतकर की हत्या, बाद में खुद भी फांसी लगाकर दी जान।

➡️खुर्जा क्षेत्र के गांव भिंडौर में घरेलू विवाद में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी और फिर खुद भी आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान वेदराम और उसकी पत्नी भूरी के रुप में हुई । पुलिस जांच में सामने आया कि दंपति के बीच पिछले कुछ दिनों से किसी बात पर विवाद चल रहा था। कल विवाद इतना बढ़ा कि वेदराम ने अपनी पत्नी का गला रेत दिया और पत्नी की हत्या करने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक दंपति मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे और उनके तीन बच्चे हैं। घटना की सूचना मिलते ही खुर्जा पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।

📰✍️औरंगाबाद क्षेत्र में सड़क हादसा; कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, साथी घायल।
➡️ रतनपुर भट्ठे के पास कार और बाइक की भिड़ंत होने से हादसा हुआ। पुठी नसीराबाद निवासी आकाश जो जहांगीराबाद में काम करता हैं अपने दोस्त सौरभ के साथ बाइक पर घर लौट रहा था। रतनपुर भट्टे के पास कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। थाना प्रभारी नीतीश भारद्वाज ने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया जहां चिकित्सकों ने आकाश को मृत घोषित कर दिया।

📰✍️ विनोद हत्याकांड के दोषी स्याना निवासी कोशेन्द्र उर्फ शेन्दू को उम्र कैद और ₹20000 के अर्थदण्ड की सजा; स्याना कोतवाली में 2020 में रंजिशन फावड़े से काटकर हत्या का मामल हुआ था दर्ज, ADJ 12 बुलंदशहर गोपाल ने सुनाई सजा।
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️प्रयागराज महाकुंभ मेले में ड्यूटी करने गए यूपी पुलिस के कई थानों में थाना प्रभारी रह चुके अंजनी कुमार राय भगदड़ में वीरगति को प्राप्त हो गए; जब हादसा हुआ उस दौरान भगदड़ में अंजनी राय अन्य फंसे श्रद्धालुओं को बाहर निकाल रहे थे।

📰✍️WWE के दिग्गज द ग्रेट खली ने महाकुंभ में लगाई डुबकी, सेल्फी लेने के दौरान भीड़ का बने शिकार।

➡️ पूर्व विश्व हैवीवेट चैंपियन और WWE हॉल ऑफ फेमर द ग्रेट खली ने बुधवार 29 जनवरी को प्रयागराज में महाकुंभ में पुण्य की डुबकी लगाई। इस दौरान फैंस ने उन्हें घेर लिया। फैंस उनके साथ सेल्फी लेने के लिए उत्साहित दिखे। वहीं खली को भीड़ के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसका वीडियो खली ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है।
देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️हरियाणा में एक्साइज ऑफिसर 1.40 लाख रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार।
➡️ कैथल में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने एक्साइज एंड टैक्सेशन ऑफिसर दिनेश काजल को 1.40 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। ईटीओ शिकायतकर्ता को ठेके की किश्त न चुकाने पर गारंटर की जमीन अटैच करने की धमकी दे रहा था। इसकी एवज में उसने 8 लाख रुपए की रिश्वत मांगी। इससे पहले वह शिकायतकर्ता से 60 हजार रुपए ले चुका था। शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस ने प्लान बनाकर अधिकारी को करनाल रोड पर बुलाया। यहां एसीबी ने उसे दबोच लिया।

📰✍️सियासी घमासान के बीच CM नायब सैनी ने पिया यमुना का पानी, कहा- जहर पवित्र नदी में नहीं, विपक्ष के दिमाग में भरा है।

➡️ हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने यमुना नदी के पानी में अमोनिया की मात्रा अधिक होने के विवाद के बीच पल्ला गांव में जाकर पानी पिया और कहा कि उन्हें इसमें कोई हिचक नहीं है। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने नायब सिंह सैनी को टैग करते हुए ट्वीट किया था और कहा था कि वह उनके साथ यमुना नदी के पानी की जांच करने जाएं।
स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो
📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇