चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️भाद्रपद की सोमवती अमावस्या पर छोटी काशी अनूपशहर सहित जिले के गंगा घाटों पर पहुंचे हजारों श्रद्धालु, लगाई आस्था की डुबकी, गंगा स्नान कर की पूजा अर्चना।

➡️ गंगा स्नान के बाद पूजन कर बच्चों को विधि विधान से कराया मुंडन, मान्यता है कि भाद्रपद की अमावस्या पर गंगा स्नान करने से खुश होते हैं देवता। इस मौके पर गंगा घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था के रहे चाक चौबंद इंतजाम, गंगा घाटों पर प्राइवेट गोताखोर एवं नावें भी रही तैनात।

📰✍️ सिटी क्षेत्र मोहल्ला साठा निवासी महिला के साथ कपड़े बेचने का झांसा देकर सवा लाख की ठगी, पीड़िता ने एसएसपी से की शिकायत।
➡️ पीड़िता राजकुमारी के अनुसार दिल्ली निवासी एक व्यक्ति ने अपने व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड बताया कि वह कपड़े की थोक सप्लाई का करता है काम, सैंपल भी भेजें, पसंद आने पर पीड़िता ने 20 हजार का आर्डर दिया जिसे उसने बिना एडवांस दिए ही भेज दिया जिससे पीड़िता को उस पर विश्वास हो गया।
➡️ बाद में राजकुमारी ने करीब डेढ़ लाख रुपए का आर्डर दिया जिस पर उसने एडवांस मांगा, पीड़िता ने सवा लाख रुपए भेज दिए, इसके बाद आरोपी ने ना तो फोन उठाया और ना ही उसके दिए गए पते पर कोई दुकान मिली, तब जाकर उसे एहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो गई है, मामले में एसएसपी श्लोक कुमार ने सीओ सिटी विकास प्रताप सिंह चौहान को जांच के आदेश दिए हैं।

📰✍️ हॉस्पिटल पर जड़ा ताला…खुर्जा क्षेत्र में किला रोड नाले की पटरी के स्थित मां ममता हॉस्पिटल पर स्वास्थ्य विभाग का छापा, जरूरी दस्तावेज ना मिलने पर किया गया सील।

➡️ डिप्टी सीएमओ हरेंद्र बंसल और एसडीएम खुर्जा दुर्गेश सिंह ने टीम के साथ मारा छापा, जांच के दौरान संचालक नहीं दिखा पाया प्रदूषण और फायर मानचित्र समेत ज़रूरी दस्तावेज, मानकों को ताक पर रखकर चलाया जा रहे अवैध नर्सिंग होम में नहीं मिला कोई डॉक्टर, सिर्फ मिले लैब टेक्नीशियन जिनके पास भी नहीं थी कोई डिग्री, नौकरी लगवाने के मामले में घोटाले के आरोपी सीएचसी के चौकीदार संजय का बताया जा रहा सील किया नर्सिंग होम।

📰✍️ शिकारपुर में एसडीएम दीपक कुमार पाल के खेद प्रकट करने के बाद बंद हुआ लेखपालों का धरना।
➡️ 30 अगस्त को एसडीएम ने लेखपालों के साथ किया था दुर्व्यवहार, जिससे नाराज लेखपाल सोमवार सुबह धरने पर गए थे बैठ, बिना वार्ता किए काम ना करने की भी दी थी चेतावनी, इसके बाद शाम को एसडीएम ने लेखपालों से की बात, खेद प्रकट कर की धरना समाप्त करने की अपील।

📰✍️ किसान दिवस पर कलेक्ट्रेट में किसानों से मिले डीएम, बैठक में किसानों से की पराली न जलाने की अपील।

➡️ किसान संगठनों ने गिनाई समस्याएं, कहा आवारा पशु कर रहे फसलों का नुकसान, गांव की चकबंदी की कार्यवाही शीघ्र कारण पूर्ण, बढ़ रही है विद्युत समस्याएं। जिस पर जिलाधिकारी ने किसानों की समस्याओं का का जल्द से जल्द निस्तारण करने के संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश।
➡️ साथ ही डीएम ने किसानों से की पराली और फसलों के अवशेष ना जलाने की अपील, कहां इससे होता है प्रदूषण, मर जाते हैं खेतों में केंचुए, पैदावार हो जाती है कम। मीटिंग में सीडीओ कुलदीप मीना, एडीएम वित्त अभिषेक कुमार सिंह सहित कृषि विभाग के अधिकारी रहे मौजूद।

📰✍️गुलावठी क्षेत्र में सड़क पर मौत बनकर दौड़ी एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो, चार लोगों को कुचला, एक की मौत, तीन घायल।
➡️ सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई पूरी घटना, क्षेत्र की मुगल गार्डन कॉलोनी में एक दुकान के उद्घाटन पर बाहर कुर्सी पर बैठे लोगों को स्कार्पियो ने मारी टक्कर, कार चालक कार छोड़कर मौके से हो गया फरार। हादसे में सूफी आसिफ हाफिज साबित कादरी की मौत, वहीं कॉलोनी निवासी निजामुद्दीन, फारूक और जीशान घायल। पुलिस कार को कब्जे में लेकर चालक की कर रही तलाश।

📰✍️15 दिन से लापता सिकंदराबाद क्षेत्र के मोहल्ला कायस्थवाडा निवासी युवक साबिर की हत्या, सबूत मिटाने की गरज से हत्या के बाद आरोपियों ने शव को नहर में दिया था बहा।

➡️ हत्या की आशंका को लेकर ग्रामीण पहुंचे थे रविवार देर रात कोतवाली, साबिर के दोस्तों पर लगाया था हत्या का आरोप, पुलिस ने शक की बुनियाद पर दो युवकों को हिरासत में लिया तो खुला राज।
➡️गौतमबुद्ध नगर के गांव मेहन्दीपुर बागड़ का रहने वाला था मृतक साबिर, सिकंदराबाद के मोहल्ला कायस्थवाडा में रहकर कर रहा था नौकरी, पुलिस जहांगीरपुर थाना क्षेत्र की कपना नहर में शव की तलाश में जुटी।

📰✍️ चोला क्षेत्र में धोखाधड़ी कर युवक के खाते से ट्रांसफर किए 1 लाख 31 हजार रुपए, रिपोर्ट दर्ज।
➡️ क्षेत्र के गांव बंचावली निवासी पीड़ित जुगेंद्र नेट बैंकिंग की जानकारी न होने पर अपने परिवार के एक व्यक्ति से अपने अकाउंट से कराता था पैसे ट्रांसफर, जिससे उसे व्यक्ति को अकाउंट की सारी डिटेल की मिल गई थी जानकारी, थोड़े-थोड़े कर आरोपी ने कल 1.31 लाख कर लिए ट्रांसफर, वापसी मांगने पर मिल रही थी पीड़ित को जान से मारने की धमकी।

📰✍️ दहेज के लिए ससुरालियों ने मानवता को किया शर्मसार, गर्भवती महिला को पीट-पीट कर निकाला घर से बाहर।
➡️ पीड़िता के परिजन ने एसएसपी से कि मामले की शिकायत जिसके बाद सिटी पुलिस ने पति समेत सात लोगों के खिलाफ दर्ज की रिपोर्ट। पुलिस ने आरोपी पति अल्फ़ाक़, ससुर मोहम्मद जकी, सास यासमीन, नंद अनकमा, देवरा अदनान एवं खालू के खिलाफ दर्ज की रिपोर्ट।

📰✍️ चोला क्षेत्र के गांव बिरोड़ी ताजपुर में तमंचे के बल पर लूटे 45 कबूतर।
➡️दो युवकों क्षेत्र निवासी नसरत की छत पर पहुंच उसके पाले हुए 45 कबूतर बोरे में लिए भर, विरोध करने पर कनपटी पर तान दिया तमंचा, और कबूतर लेकर होंगे फरार।
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️आजमगढ़ में स्कूल की बस की ट्रेलर से भिड़ंत, हादसे में आधा दर्जन बच्चे गंभीर रुप से घायल।

➡️ बस का चालक भी घायल हुआ, हादसा सरायमीर थाना क्षेत्र के पवई लाड़पुर लखनऊ-बलिया मार्ग पर हुआ। स्कूली बस आजमगढ़ पब्लिक स्कूल की बताई जा रही है। हादसे की सूचना पर बच्चों के परिजन अपने-अपने वाहनों से घटनास्थल पर पहुंचे। स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार के बाद चिकित्सक ने बच्चों को रेफर कर दिया। परिजन उन्हें अपने साथ दूसरे अस्पताल ले गए और बच्चों का इलाज चल रहा है।

📰✍️हापुड़ में कर्ज से परेशान दंपति ने पुत्री सहित जहर खाकर जान दी, पुलिस जांच में जुटी।

➡️सपनावत गांव में मस्जिद वाले मोहल्ला निवासी संजय सिंह उर्फ टीटू ने पत्नी प्रेमवती और बेटी पायल ने सामूहिक रुप से जहर खा लिया। जहर खाने की जानकारी होने पर इन लोगों को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान संजय सिंह उर्फ टीटू की मौत हो गई। मेरठ मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान पत्नी प्रेमवती और बेटी पायल ने भी दम तोड़ दिया। सीओ स्तुति सिंह ने बताया प्रथम दृश्यता मामला बैंक लोन न चुकाने का लग रहा है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच पड़ताल की जा रही है।

📰✍️आगरा में डीएम आवास की दीवार गिरने से बड़ा हादसा, आवास की दीवार गिरने से चार लोग दबे।
➡️ सूचना पर पहुंची पुलिस ने मलवे से लोगों को निकाला, गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती। डीएम, एसीपी समेत थाने का फोर्स मौके पर पहुंची, थाना रकाबगंज मोहनपुरा जिला अधिकारी आवास का मामला
देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️राजस्थान के बाड़मेर में उत्तरलाई एयरबेस के पास फाइटर प्लेन हुआ क्रैश, तेज धमाके के साथ प्लेन में आग लगी, क्रैश से पहले पायलट बाहर निकल गया था।

📰✍️ईडी ने यूट्यूबर एल्विश यादव को फिर भेजा बुलावा, एल्विश से लखनऊ ईडी ऑफिस में फिर पूछताछ होगी, रेव पार्टियों और सांपों के जहर की तस्करी के बाद मई में ईडी ने मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया था।
स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो
📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇