3 मार्च 2025: नए जमाने का ऑनलाइन अखबार

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️भारत ने चैम्पियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड को 44 रन से हराकर जीत की लगाई हैट्रिक।

➡️दुबई में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में अजेय अभियान जारी रखते हुए न्यूजीलैंड को 44 रन से हराकर जीत की हैट्रिक लगाई। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 250 रन का टारगेट चेज कर रही न्यूजीलैंड 45.3 ओवर में 205 रन पर ऑल आउट हो गई। जीत के साथ भारत ने ग्रुप-ए में टॉप पोजिशन के साथ फिनिश किया है। भारत का सेमीफाइनल मुकाबला 4 मार्च को ऑस्ट्रेलिया से होगा। वहीं दूसरा सेमीफाइनल साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीमें खेलेंगी।

📰✍️गुलावठी क्षेत्र में शादी में फूल बरसाने आई युवती से रेप का प्रयास, तीन के खिलाफ मामला दर्ज।

➡️ युवती ने हिम्मत दिखाते हुए आरोपियों से बचकर पुलिस मे मामला दर्ज कराया हैं । घटना गांव ऐंचाना के पास स्थित एक मैरिज हॉल की है। अनूपशहर के बिरौली की रहने वाली युवती बारात में फूल बरसाने आई थी। रात में काम खत्म होने पर वाहन नहीं मिलने पर वो मैरिज होम में रुक गई। कमरे में सो रही युवती के पास एक व्यक्ति आया उसने एक लड़के को बच्चा बताकर युवती से उसके साथ सुलाने को कहा। युवती के मना करने पर दो व्यक्तियों ने उसके साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया। युवती वहां से भागकर सैदपुर रोड पर सड़क किनारे खाई में छिप गई। कुछ देर बाद एक वाहन चालक की मदद से वह गुलावठी पहुंची और वहां पर उसने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस मैरिज होम के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। कोतवाल ने बताया कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

📰✍️ धमरावली में हुए विवाद के समाधान हेतु एवं कानून व्यवस्था को सामान्य करने के उद्देश्य से दोनो पक्षो के सम्भ्रान्त एवं गणमान्य व्यक्तियो के साथ शान्ति समिति की एक मीटिंग आयोजित की गयी।

➡️ अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) डा0 प्रशांत कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर शंकर प्रसाद, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर ऋजुल, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली देहात प्रेमचंद शर्मा की मौजूदगी मे दोनो पक्षो से सामाजिक समरसता एवं आपसी सौहार्द, भाईचारा बनाकर समस्या के समाधान हेतु अपील की गयी। दोनो पक्षो द्वारा उच्चाधिकारियो को आश्वत किया गया कि भविष्य मे किसी भी स्थिति मे इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं होगी।

📰✍️गुलावठी में हुए भवर सिंह हत्याकांड का खुलासा, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर घटना का किया खुलासा।

➡️ 200 रुपये लूटने के विरोध में की गई थी भवर सिंह की हत्या। घटना के वक्त अत्यधिक शराब के सेवन के कारण नशे में था मृतक भवर। नशे में धुत भवर की जेब से पैसा निकालना चाहता था आरोपी मुजाहिद। विरोध में हुए विवाद में मुजाहिद ने पीट-पीटकर भवर की कर दी थी हत्या। वारदात के बाद मृतक का मोबाइल और 200 रुपये लूट ले गया था आरोपी।

📰✍️सिकंदराबाद में हुए गोलीकांड में हैरान करने वाला खुलासा, कार को साइड नहीं देने पर बाइक सवार वृद्ध लेखराज को मारी गयी थी गोली।

➡️ ग्रेटर नोएडा निवासी कार सवार 4 युवकों ने शराब के नशे में दिया था वारदात को अंजाम। घटना के दौरान बुलंदशहर से शादी में शराब पार्टी करके ग्रेटर नोएडा लौट रहे थे आरोपी। सिकंदराबाद पुलिस ने कार व और तमंचे के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार कर किया खुलासा। चौथे की तलाश जारी, सिकंदराबाद के दनकौर रोड पर हुई थी वारदात।

📰✍️आहार में ठेकेदार से सीमेंट के नाम पर तीन लाख की साइबर ठगी, जांच में जुटी पुलिस।

➡️ खालिकपुर निवासी ठेकेदार खेमचंद के साथ 3.12 लाख रुपए की साइबर धोखाधड़ी हुई है। खेमचंद और पार्टनर ब्रह्मजीत सिंह की ‘मां अवंतिका कॉन्ट्रैक्टर’ नाम की एक फर्म है। झारखंड में एक प्रोजेक्ट के लिए उन्हें सीमेंट की जरुरत थी। खेमचंद ने गूगल से श्री सीमेंट कंपनी के कथित सेल्स मैनेजर का नंबर खोजा। फोन पर बातचीत के बाद सीमेंट का ऑर्डर दिया। और 21 फरवरी को खेमचंद ने 650 बोरी सीमेंट के लिए 1.69 लाख और अगले दिन 550 बोरी के लिए 1.43 लाख रुपए ट्रांसफर किए।

➡️पैसे भेजने के बाद जब उन्होंने डिलीवरी के बारे में पूछा तो आरोपी ने गाड़ी और ड्राइवर की डिटेल देने की बात कही। जब सीमेंट की डिलीवरी नहीं हुई तो खेमचंद ने फोन किया। आरोपी का नंबर स्विच ऑफ मिला। इसके बाद उनका कोई संपर्क नहीं हो पाया। पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी अहार ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ  की जा रही है।

📰✍️अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र के गांव श्यौरामपुर में शादी में शिरकत करने गए व्यक्ति की धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या।

➡️ गांव में ही रास्ते में पड़ा मिला 32 वर्षीय हरेंद्र का लहूलुहान शव, एक वैवाहिक कार्यक्रम में कल रात दावत खाने निकले थे हरेंद्र, सुबह रास्ते में मिला हरेंद्र का खून से लथपथ शव। मृतक सिर पर धारदार हथियार से प्रहार करके की गई हत्या, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा।

📰✍️एक गरीब कन्या के विवाह में इनर व्हील क्लब ऑफ़ बुलंदशहर शाइन ने किया सहयोग; विवाह के लिए कपड़े, बेडशीट, कंबल, बर्तन, डिनर सेट, पर्स, घड़ी, प्रेस आदि घरेलू जरूरत का सामान एवं ₹11000 कन्यादान के रूप में दिए गये।

➡️ कन्या के परिवार के सभी लोगों ने क्लब के इस सहयोग के लिए बहुत आभार व्यक्त किया एवं क्लब सदस्यों को दिल से धन्यवाद दिया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष वन्दना अग्रवाल, क्लब सचिव भारती गोविल, रीना अग्रवाल, चारु, सोनम मित्तल, लीना रामा, मोनिका मित्तल, संगीता जैन आदि सदस्य उपस्थित रहे।

📰✍️ सुबह 9:00 से शाम 5:00 बजे तक इन इलाकों की विद्युत सप्लाई रहेगी बंद; RDSS योजना के अंतर्गत आज अंसारी रोड मार्केट में खुली लाइन की जगह एबीसी केबल डाली जाएगी जिसके कारण सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक अंसारी रोड मार्केट, शीतलगंज आदि क्षेत्रों की सप्लाई बंद रहेगी। 800 केवीए और 400 केवीए ट्रांसफार्मर के फ्यूज खोले जाएंगे।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️ अलीगढ़ में पुलिस चौकी में लगी भीषण आग, यार्ड में खड़ी 300 गाड़ियां जलीं।

➡️ पनेठी चौकी परिसर के यार्ड में भीषण आग लगने से जब्त लगभग 300 वाहन जलकर राख हो गए। करीब एक घंटे तक तेज धमाकों के साथ वाहनों के टायर और डीजल-पेट्रोल कीटंकियां फटती रहीं। सूचना पर फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग बुझाने के दौरान एक सिपाही भी झुलस गया। आशंका है कि किसी ने जलती हुई बीड़ी-सिगरेट फेंक दी होगी जिससे हादसा हुआ। पुलिस ने घटना की जांच के लिए टीम बनाई है।

➡️सीओ बरला गर्वित सिंह ने बताया अज्ञात कारणों से आग लग गई थी। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इसमें किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है लेकिन यार्ड में खड़े सरकारी वाहनों को काफी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने बताया कि यार्ड में आग लगने के कारणों का पता किया जा रहा है। इसके लिए टीम बनाई गई है जो जांच करेगी। अगर इसमें किसी की लापरवाही सामने आती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

📰✍️उम्रकैद की सजा काट रही चंबल की ‘दस्यु सुंदरी’ कुसुमा नाइन की मौत।

➡️इटावा जेल में उम्रकैद की सजा काट रही दस्यु सुंदरी कुसुमा नाइन की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई। उम्रकैद की सजा काट रही कुसुमा को सैफई से एक महीने पहले लखनऊ रेफर किया गया था। उसे टीबी समेत कई बीमारियां थीं। सात सालों से इटावा जेल में बंद कुसुमा नाइन जालौन जिले के थाना कुठौंद के गांव टिकरी की रहने वाली थी। 31 जनवरी की रात तबीयत बिगड़ने पर कुसुमा को जिला जेल से जिला अस्पताल भेजा गया जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। हालत में सुधार न होने पर एक फरवरी को लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज भेजा गया। इटावा जेल अधीक्षक कुलदीप सिंह भदौरिया ने बताया कि कुसुमा नाइन एक्स्ट्रा पल्मोनरी टीबी और लिवर एसाइटिस एनीमिया पाइल्स समेत कई बीमारियों से ग्रसित थी।

📰✍️आगरा में दो बाइकों की आमने सामने की भिड़ंत में पांच युवकों की गई जान

➡️ देर रात कागारौल में दो बाइकों की आमने सामने टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि एक घायल है। मरने वालों में एक ही परिवार के चार लोग बताए जा रहे हैं। पुलिस ने बताया सैंया के रहने वाले चार युवक भगवान दास, वकील, रामस्वरूप और सोनू रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए गढ़मुक्खा गए थे। जबकि बुलेट पर करन और कन्हैया सवार थे जो कागारौल के रहने वाले थे। हादसे में बाइक सवार चार युवकों और बुलेट सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल है। जिसका इलाज चल रहा है। दो बाइकों की टक्कर पर लोगों की भीड़ जुट गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। एसीपी देवेश कुमार ने बताया पांच लोगों की मौत हो चुकी थी जबकि घायल कन्हैया को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चारों मृतक फेरी लगाकर सामान बेचते थे।


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️दिल्लीवासियों को मिलेगी बड़ी राहत, जल्द सड़कों पर दौड़ेंगी 1000 से ज्यादा नई इलेक्ट्रिक बसें।

➡️ मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने शनिवार को कहा कि इस महीने दिल्ली को 1,000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक बसें मिलेंगी। मंत्री ने कहा कि सरकार एक रिकवरी प्लान पर काम कर रही है और उसका लक्ष्य एक साल के भीतर डीटीसी को घाटे से मुनाफे में बदलना है।

📰✍️स्पैम कॉल और मैसेज से छुटकारा! TRAI ने टेलीमार्केटिंग के नियम बदले, कंपनियों पर लगेगा भारी जुर्माना।

➡️ ट्राई ने टेलीकॉम कमर्शियल कम्युनिकेशंस कस्टमर प्रेफरेंस रेगुलेशंस (TCCCPR) – 2018 में एक नहीं बल्कि कई महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। इन नए नियमों और बदलाव का मकसद स्पैम कॉल्स और मैसेज को रोकना और यूजर्स को धोखाधड़ी से सुरक्षित करना है।


स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो

📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇



जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: