3 जुलाई 2025: नए जमाने का ऑनलाइन अखबार

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️कांवड़ियों के लिए भंडारा लगाने गंगोत्री जा रहे सिकंदराबाद के श्रद्धालुओं से भरा कैंटर उत्तराखंड के टिहरी में पलटा; दर्दनाक हादसे में तीन की मौत, कई घायल।

➡️सिकंदराबाद से गंगोत्री कावड़ यात्रियों के लिए भंडारा लगाने जा रहा था बेड़ा, रास्ते में टिहरी में हुआ हादसा, तीन लोगों की दर्दनाक मौत, एक दर्जन से अधिक घायल, मौके पर पहुंचे क्षेत्र के आला अधिकारी। सिकंदराबाद एसडीएम और नायब तहसीलदार पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे, सिकंदराबाद विधायक लक्ष्मीराज ने भी पीड़ित परिवारों से की बात, हर संभव मदद का दिया आश्वासन। दुर्घटना में सिकन्दराबाद निवासी विक्की, सुनील और संजय की हो गई मौत।

📰✍️चोला क्षेत्र के गांव गंगरौल में भरत शर्मा पर अज्ञात नंबर से फोन पर धमकी के बाद हमला, घर के बाहर खड़ी कार पर‌ की ताबड़तोड़ फायरिंग।

➡️ घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस और डायल 112 पीआरवी मौके पर पहुंची, ककोड़ क्षेत्र के रहने वाले दो लोग राजीव और गब्बर के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज, सिकंदराबाद सीओ भास्कर मिश्रा ने दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 3 टीमों का किया गठन। बाइट 👇

📰✍️जुलाई की शुरुआत में पुलिस ने खोली हत्या, डकैती, गौवध, चोरी, अपहरण व संगठित अपराधों में लिप्त 45 शातिर अपराधियों की हिस्ट्रीशीट; थाना स्तर पर निगरानी शुरू — अपराधियों पर अब होगी कड़ी नजर।

➡️ क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए एसएसपी दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर कोतवाली नगर, देहात, गुलावठी, स्याना, सिकन्द्राबाद, नरसैना, डिबाई, अरनियां, शिकारपुर, छतारी, बीबीनगर, अहमदगढ़ व खुर्जा नगर समेत कई थानों में 45 अपराधियों की खोली गई है हिस्ट्रीशीट। ये अपराधी हत्या, हत्या प्रयास, लूट, चोरी, गौकशी, डकैती, अपहरण, अवैध शराब/शस्त्र, एनडीपीएस व बलवा जैसे गंभीर मामलों में रहे हैं लिप्त।

📰✍️गैंग पर गाज! बुलन्दशहर पुलिस ने जून में 39 शातिर अपराधियों पर की गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई — हत्या, लूट, डकैती, साइबर क्राइम व गैंग बनाकर आतंक फैलाने जैसे गंभीर अपराधों में थे शामिल। दिल्ली-अलीगढ़ से बुलन्दशहर तक का नेटवर्क उजागर।

➡️ एसएसपी दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन में बुलन्दशहर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए सभी पर पुख्ता साक्ष्य के आधार पर गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज किए केस। दिल्ली, गाजियाबाद, अलीगढ़, कानपुर व बुलन्दशहर के सिकन्द्राबाद, गुलावठी, खुर्जा, स्याना, पहासू, छतारी, नरौरा, अहमदगढ़ आदि थानों से जुड़ा था अपराधियों का नेटवर्क। इनमें दिल्ली के इरफान, गाजियाबाद के ऐश पांडे, अलीगढ़ के आबिद, आकिब, सुमित, संदीप, कानपुर के अवधेश, बुलन्दशहर के इरशाद, रहीश, शौकीन, प्रशांत, राशिद, आसिफ, अफराज, किशन, सुमित आदि हैं प्रमुख।

📰✍️2022 से फरार चल रहा 10,000 रुपये का इनामिया साजिद दिल्ली से गिरफ्तार, गुलावठी पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही।

➡️ गुलावठी में एक केस के सिलसिले में 3 साल से चल रहा था फरार, एसएसपी ने 10000 का इनाम किया था घोषित, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ताबिश डालकर दिल्ली से दबोचा। गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक सुनीता मलिक, उ.नि. संजीव कुमार, है.का. मोहित, शिवराम के साथ स्वाट प्रभारी पम्मी चौधरी व पूरी टीम रही शामिल।

📰✍️थाना सिकन्द्राबाद पुलिस की बड़ी कामयाबी! गैंगस्टर एक्ट में वांछित दो शातिर अपराधी इरशाद (सद्दीकनगर) व रईश (खदरा) अवैध असलहे सहित गिरफ्तार, दोनों पर हत्या के प्रयास समेत कई केस दर्ज।

➡️ ककोड़ रोड स्थित मुकुंदगढी कट व नार्मल स्कूल के पास से दबोचे गए इरशाद और रईश। इनके खिलाफ गैंगस्टर, आर्म्स एक्ट समेत हत्या के प्रयास जैसी धाराओं में थाना सिकन्द्राबाद में दर्ज हैं कई मुकदमें। प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार शाही के नेतृत्व में की गई गिरफ्तारी।

📰✍️ जनपद में नियमों की अनदेखी कर रहे स्वीमिंग पूल संचालक।

➡️ जनपद में चल रहे स्वीमिंगपूल विभागीय अधिकारियों की अनदेखी से नियमों को दरकिनार चल रहे हैं। बताते हैं कि स्वीमिंगपूल के लिए विभागीय स्तर पर नियमों की जांच के लिए निरीक्षण किया जाना आवश्यक है मगर यहां पर ऐसा नहीं दिख रहा है। स्वीमिंगपूल संचालक मनमानी कर रहे हैं और लोगों का कहना है कि स्वीमिंगपूल की विभागीय स्तर पर जांच होनी चाहिए जिससे नियम और शर्ते पूरी नहीं करने वाले स्वीमिंगपूल पर कार्रवाई की जाएं। अभी हाल में उत्तर प्रदेश में स्वीमिंगपूलों में कुछ घटनाएं भी हुई है जिनको देखते हुए जांच आवश्यक है।

📰✍️ 6 जुलाई को भाजपा हर मंडल पर मनाएगी जनसंघ के संस्थापक डाक्टर मुखर्जी की जयंती, जिला अध्यक्ष विकास चौहान के नेतृत्व में जिला कार्यालय पर बनी योजना।

➡️ जिलाध्यक्ष ने बताया देश में एक प्रधान, एक विधान और एक निशान विचार के पुरोधा श्रद्धेय मुखर्जी ने कश्मीर से धारा-370 को हटाने के लिए किया था व्यापक आंदोलन। कार्यक्रम संयोजक दीपक दूल्हेरा ने जानकारी देते हुए बताया मंडलों पर गोष्ठी करने के लिए जिम्मेदारी निर्धारित कर दी गई है। इस अवसर पर जिला महामंत्री संतोष वाल्मीकि, दीपक ऋषि, कुलदीप चौधरी, गौरव मित्तल, अभिनव वर्मा आदि उपस्थित रहे।

📰✍️जून माह में बुलंदशहर पुलिस की गिरफ्त में आए 9 इनामी अपराधी — हत्या, गैंगस्टर, धोखाधड़ी और साइबर ठगी में थे फरार- ₹25-25 हजार तक का था इनाम घोषित।

➡️एसएसपी दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर बुलन्दशहर पुलिस ने जून 2025 में 9 इनामी अपराधियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल। ये सभी हत्या, गैंगस्टर, साइबर ठगी, डकैती व धोखाधड़ी जैसे मामलों में वर्षों से थे फरार। गिरफ्तार आरोपियों पर ₹5,000 से ₹25,000 तक का घोषित था इनाम।

📰✍️रामघाट में करन शर्मा हत्या केस के दो दोषियों गुलाब सिंह और नारायण को उम्रकैद, ₹20-20 हजार जुर्माना।

➡️ 6 अप्रैल 2023 को करन शर्मा की गला दबाकर हत्या करने वाले गांव रामघाट निवासी दो आरोपियों – गुलाब सिंह पुत्र धर्मपाल केवट और नारायण पुत्र रामकुमार – को एडीजे अनूपशहर न्यायालय विनीत चौधरी ने सुनाई सजा।

📰✍️बुलंदशहर में पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन शुरू; OBC-EBC-DNT छात्र 31 अगस्त तक करें अप्लाई।

➡️ अधिकतम छात्रों को स्कॉलरशिप आवेदन के लिए प्रेरित करने हेतु ज़िले की समस्त शिक्षण संस्थाओं को दिए गए हैं निर्देश। ऑनलाइन आवेदन NSP पोर्टल पर 2 जून से शुरू होकर 31 अगस्त 2025 तक खुले रहेंगे, जबकि त्रुटिपूर्ण आवेदन सुधार व सत्यापन 15 सितम्बर तक किया जा सकेगा। इस योजना का 9वीं से 12वीं तक पढ़ने वाले योग्य छात्रों को मिलेगा लाभ।

📰✍️2016 में नाबालिग से छेड़छाड़ व फोटो वायरल करने वाले जीतू को कोर्ट ने सुनाई 5 साल की सजा, ₹10,000 जुर्माना।

➡️ सिटी क्षेत्र के साठा गांधीनगर निवासी जीतू उर्फ जितेन्द्र ने 2016 में नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ कर अश्लील फोटो किए थे वायरल, जान से मारने की भी दी थी धमकी। 5 गवाहों की गवाही के आधार पर ADJ पोक्सो कोर्ट ने सुनाई सजा। पैरवी में अभियोजक भरत शर्मा, इंस्पेक्टर यशपाल सिंह व टीम का रहा अहम योगदान।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️नोएडा पुलिस ने पकड़ा फर्जी मार्कशीट छापने वाला गैंग; 2 आरोपी अभिमन्यु गुप्ता और धर्मेंद्र गुप्ता गिरफ्तार, 66 फर्जी मार्कशीट सहित तमाम फर्जी डॉक्यूमेंट्स रिकवर, परीक्षा में फेल और बेरोजगारों को ऑन डिमांड  बेचते थे मार्कशीट।

📰✍️कुशीनगर में प्रेमी-प्रेमिका की संदिग्ध मौत, पेड़ पर लटके मिले शव।

➡️ दोनों के शरीर पर जख्म के निशान मिले हैं। लड़के की पैंट पर खून के धब्बे थे जबकि लड़की का सिर फटा हुआ था। दोनों के घुटने जमीन से छू रहे थे। सुबह ग्रामीणों ने आम के बाग में दोनों शवों को पेड़ से लटकते देखा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी पुलिस ने शवों को पेड़ से उतरवाया। शुरुआती जांच में पुलिस को यह हत्या का मामला लग रहा है।

📰✍️झांसी में लखनऊ निवासी एमबीबीएस छात्र की हॉस्टल में सुबह बालकनी से गिरने पर मौत।

➡️ कमरे में लाइट नहीं होने पर वह हॉस्टल में अपने दोस्त के रुम में सोया था। सुबह छात्र सार्थक खन्ना बालकनी में रेलिंग की तरफ गया जहां संदिग्ध अवस्था में बालकनी से गिरकर घायल हो गया। उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने सार्थक को मृत घोषित कर दिया। सार्थक 2022 बैच का स्टूडेंट था, थर्ड ईयर के छात्र सिद्धार्थ ने बताया सार्थक रात को लखनऊ इंटरसिटी से लौटकर आया था। रात को कमरे का कूलर और पंखा नहीं चलने की वजह से कमरे में काफी गर्मी थी। इसके कारण वह दोस्त युवराज के साथ लेट गया था।


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़; पुलिस, सेना और CRPF की संयुक्त कार्रवाई में कुचाल गांव में 2-3 आतंकियों को घेरा।

➡️जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के चत्रू क्षेत्र के कुचाल गांव में बुधवार सुबह आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया, जहां 2-3 आतंकियों को घेर लिया गया है। ऑपरेशन जारी है और सुरक्षाबलों ने इलाके को पूरी तरह सील कर दिया है।

📰✍️ताकते रह गए नीतीश-तेजस्वी, UP के कद्दावर नेता ने बिहार में उतार दिए 40 प्रत्याशी।

➡️ आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए 40 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इनमें 10 मुस्लिम उम्मीदवार शामिल हैं जिससे अल्पसंख्यक मतदाताओं को साधने की चर्चा है। महागठबंधन और एनडीए के बीच इस चुनाव में आजाद समाज पार्टी की एंट्री से मुकाबला दिलचस्प होने वाला है।


स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो

📰✍️ मात्र 1 मिनट की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें 👇



जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: