पीड़ित मानव न्यूज़ डिजिटल एडिशन
चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
दर्दनाक खबर
📰✍️हाथरस में झोलाछाप संत भोले बाबा के सत्संग में आई हजारों भक्तों की भीड़ में मची भगदड़ ने लील ली सैकड़ों जिंदगीयां, सिकंदराराऊ क्षेत्र के फुलरई गांव में मंगलवार दोपहर लगा लाशों का ढेर।

➡️120 से अधिक मौतें, मरने वालों में अधिकतर महिलाएं और बच्चे, सैकड़ो घायल, स्थिति इतनी भयावह थी कि लाशों और घायलों को बस और टैंपो में सिकंदराराऊ सीएचसी और एटा जिला अस्पताल भेजा गया, सीएचसी के बाहर शव जमीन पर इधर-उधर बिखरे पड़े थे, डॉक्टर मौत का आंकड़ा नहीं बता पा रहे थे।
मौके का वीडियो
➡️हजारों की भीड़ में व्यवस्था का ना होना बना इस घटना का कारण, प्रदेश के मुख्य सचिव और डीजीपी घटनास्थल पर पहुंचे, योगी ने सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मरने वालों को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार के मुआवजे का किया ऐलान, हेल्पलाइन नंबर भी हुए जारी। बाद में पीएम मोदी ने भी मरने वालों को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार के मुआवजे का किया ऐलान।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का वीडियो
➡️मीडिया में चल रही खबरों का एटा SSP ने किया खंडन, हाथरस में लाशों का ढेर देख कर नहीं हुई सिपाही की मौत, कहा झूठी खबर ना फैलाएं।
➡️सूरजपाल सिंह उर्फ नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा के सत्संग में 80K लोगों की अनुमति ली गई, पहुंचे करीब ढाई लाख लोग। बाबा जब सत्संग करके लौट रहे थे, तब उनकी ‘चरण धूल’ लेने को मारामारी मची। इसी वजह से भगदड़ मची और 116 भक्त मारे गए। मुख्य आयोजक देवप्रकाश माथुर पर BNS सेक्शन-105, 110, 126, 223, 238 में FIR हुई। बाबा अंडरग्राउंड है।
➡️ हाथरस सत्संग हादसे में उत्तर प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार ने मीडिया में आकर दिया बयान, की 116 लोगों की मौत की पुष्टि।
बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें
📰✍️ हाथरस के सत्संग में जिले से भी बड़ी संख्या में गए थे लोग, हादसे में बुलंदशहर जिले की महिला और बच्ची की भी मौत।

➡️ हादसे में छतारी क्षेत्र की माया देवी (80 वर्ष) और ज्योति (12 वर्ष) की भी हुई मौत। रामघाट थाना क्षेत्र से भी सत्संग में शामिल होने गए थे लोग, चश्मदीदों ने बताया की घटना के वक्त हर जगह मची थी चीख पुकार, रास्ते में ही दम तोड़ रहे थे लोग।
📰✍️ हाथरस में हुई इस हृदय विदारक घटना के बाद जिला प्रदर्शनी में 2 दिन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम को किया गया स्थगित। सिटी मजिस्ट्रेट चंद्र प्रकाश प्रियदर्शी ने दी जानकारी।
➡️बीती रात होने वाला कार्यक्रम और आज होने वाले कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं। प्रशासन के इस निर्णय की जनता ने की सराहना।
📰✍️सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र में दो ट्रैकों की भीषण टक्कर, एक ट्रक के उड़े परखच्चे, ट्रकों में सवार तीन लोग घायल।

➡️लोहे के तारों के बंडल से लदे ट्रक के आगे चल रहे कंक्रीट मिक्सर ट्रक से हुई टक्कर, इसके बाद अनियंत्रित होते हुए सड़क किनारे लगी लोहे की ग्रिल को तोड़ते हुए सर्विस रोड पर चला गया ट्रक। दोनों ट्रकों में सवार तीनों लोगों को अस्पताल में कराया गया भर्ती।
📰✍️ जिला प्रदर्शनी में जनपद के स्वतंत्रता सेनानियों, लोकतंत्र सेनानियों, सहित कर्मचारी और शिक्षकों को डीएम ने शॉल ओढ़ाकर किया गया सम्मानित।

➡️ जिलाधिकारी सीपी सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ। इस अवसर पर एडीएम वित्त अभिषेक सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट चंद्रप्रकाश प्रियदर्शी, बीएसए लक्ष्मीकांत पांडे आदि रहे मौजूद।
📰✍️ जनपद में गर्मी का फायदा उठाकर बर्फ बेचने वाले दोगुने रेटों पर बेच रहे बर्फ, विभागीय अधिकारियों का नहीं कोई ध्यान।
➡️₹150 में बिकने वाली बर्फ की सिल्ली को दुगने से भी अधिक के रेट में बेचकर उठा रहे हैं आम जनता की मजबूरी का फायदा, बर्फ के नाम पर चल रही लूटमार और उसकी क्वालिटी की जांच एवं वजन की देखभाल के लिए तहसील अधिकारी एवं संबंधित विभाग नहीं दे रहे कोई ध्यान।
📰✍️ एसएसपी श्लोक कुमार ने मंगलवार को 21 उप निरीक्षकों के किए तबादले, लाइन से भी कई उप निरीक्षकों को मिला चार्ज। 15 दरोगाओं को थाने और चौकी पर भेजा गया है।
➡️ लाइन से रणवीर सिंह को जहांगीराबाद कस्बा चौकी प्रभारी, भुवनेश कुमार को अनूपशहर की गंगापुल चौकी, कृष्ण कुमार गौतम को कोतवाली देहात की भूड़ चौराहा चौकी प्रभारी, सुखबीर सिंह को बीबीनगर की सैदपुर चौकी प्रभारी, सुनील कुमार को नगर कोतवाली की कालाआम चौकी प्रभारी और सुनील कुमार को अरनिया की मदकौला चौकी का प्रभारी बनाया है।
📰✍️ जिला कारागार में समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों और बंदियों को नए कानून की जानकारी देकर किया गया जागरूक।

➡️ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शहजाद अली, जिला शासकीय अधिवक्ता सुरेंद्र सिंह चौहान, और चीफ लीगल एंड डिफेंस काउंसिल के सदस्यों ने तीनों कानून के विषय में दी जानकारी।
📰✍️ इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी ने इस वर्ष चिकित्सक सम्मान कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण पर दिया जोर, डॉ रोली रस्तोगी तथा डाॅ श्रुति उनियाल जैन को किया सम्मानित।

➡️ इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष जितेन्द्र गुप्ता सहित प्रियंका रोहिला, अनुजा गर्ग, शिखा कंसल, ब्रजेश गर्ग, डॉ मनमोहन रोहिला, रोहित कंसल, प्रफुल्ल चंद्रा, विशाल अग्रवाल, विशाल रस्तोगी तथा क्रिश गर्ग का रहा सहयोग।
📰✍️ 1 करोड़ 70 लाख से अधिक की लागत से बनेगा लक्ष्मणगढी़– औरंगाबाद अहीर रोड, मानसून के बाद शुरू होगा सड़क निर्माण का कार्य।
➡️ लोक निर्माण विभाग ने जारी किया टेंडर, मार्च में शासन ने निर्माण के लिए दी थी स्वीकृति।
📰✍️ जहांगीराबाद से बाबा अमरनाथ के दर्शन के लिए रवाना हुआ 60 श्रद्धालुओं का जत्था।

➡️ कोतवाली प्रभारी महेंद्र त्रिपाठी ने किया रवाना, सुभाष प्रजापति कर रहे हैं यात्रा में जा रहे जत्थे का नेतृत्व।
📰✍️ बुलंदशहर पुलिस ने चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाली 6 गैंग को किया पंजीकृत।
➡️ पुलिस ने गैंग के लीडर और सदस्यों के नाम भी किया जारी। अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए एसएसपी श्लोक कुमार के आदेशों पर गैंगो को किया गया पंजीकृत।
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें
📰✍️ यूपी में लगातार हो रहे आईएएस के तबादले, मंगलवार को भी सिलसिला रहा जारी।
➡️सीडीओ रायबरेली पूजा यादव छुट्टी पर गई, अर्पित उपाध्याय को सीडीओ रायबरेली, अमरनाथ उपाध्याय को विशेष सचिव दिव्यांगजन, अजीत कुमार को विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा, शिव सहाय अवस्थी को निदेशक प्रशासन का अतिरिक्त प्रभार।
➡️ चित्रलेखा सिंह को अपर आयुक्त प्रशासन परिवहन, धर्मेन्द्र सिंह अपर महानिरीक्षक कारागार प्रशासन,
नरेंद्र सिंह को अपर आयुक्त लखनऊ मंडल बनाया गया।
📰✍️ अमरोहा में बारिश से मकान ढहा, एक बच्चे की मौत, एक दर्जन घायल

➡️ भारी बारिश के कारण हुए हादसे में 8 साल के बच्चे की मलबे में दबकर मौत, जबकि 12 लोग घायल हैं। सभी को मलबे से बाहर निकाल लिया गया है। घटना देहात थाना क्षेत्र के सिरसा खुमार गांव की है।
📰✍️एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश चवन्नी जौनपुर में धराशाई।
➡️ बदमाश सुमित सिंह उर्फ मोनू चवन्नी दो साथियों के साथ बोलेरो से जा रहा था, इनपुट के आधार पर एसटीएफ ने उसे रोका तो उसने कार दौड़ा दी। जिसका एसटीएफ ने पीछा किया तो फायरिंग करने लगा। जवाबी फायरिंग में एसटीएफ ने उस पर गोली चलाई । जिसमें बदमाश घायल हो गया। एसटीएफ उसे जिला अस्पताल ले गई। जहां उसकी मौत हो गई। चवन्नी के 2 साथी मौके से भाग गए।
एसटीएफ ने शूटर से एके-47, 9-MM पिस्टल, बोलेरो और कारतूस बरामद किए। चवन्नी मऊ का रहने वाला था। वह बिहार के शहाबुद्दीन गैंग का शूटर था और उस पर दस मुकदमे हत्या के दर्ज हैं।
देश विदेश की बड़ी खबरें
📰✍️ अमरनाथ यात्रियों की बस के ब्रेक हुए फेल, जान बचाने के लिए चलती बस से कूदे यात्री। सेना ने बैरियर लगाकर बस रोकी।
आज का अखबार यहीं समाप्त होता है, अगर आप पढ़ते-पढ़ते यहां पहुंच गए हैं तो हमारी मेहनत सफल हो गई। धन्यवाद।
जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।