चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰 ✍️ समाधान दिवस पर सिकंदराबाद पहुंचे डीएम और एसएसपी ने सुनी शिकायतें, रामलीला मैदान का भी किया निरीक्षण।

➡️जनपद के थानों पर थाना दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी चन्द्रप्रकाश सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने सिकन्द्राबाद में आयोजित थाना दिवस में फरियादियों की समस्याओं को सुना, कुछ शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया।
➡️जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने रामलीला के मंचन स्थल का निरिक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आयोजन समिति के सदस्यों से जानकारी लेते हुए कहा सुरक्षा के लिए सीसी टीवी कैमरे, फायर सेफ्टी आदि की व्यवस्था कराए। साफ सफाई , पेयजल आदि की व्यवस्था भी हो। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नरेश कुमार, क्षेत्राधिकारी पूर्णिमा सिंह व उपजिलाधिकारी रेनू उपस्थित रहे।

📰✍️ शनिवार को आयोजित समाधान दिवस इस बार रहा फीका, पूरे जिले के थानों में कुल मिलाकर प्राप्त हुई मात्र 50 शिकायतें।
➡️ प्राप्त हुई 50 शिकायतों में 25 का मौके पर हुआ निस्तारण। गुलावठी, अरनिया, नरसेना, खानपुर, सलेमपुर नरौरा आदि में शिकायत लेकर नहीं पहुंचा एक भी फरियादी।

📰✍️सिकंदराबाद क्षेत्र में एक किराना स्टोर पर खाद्य सुरक्षा विभाग का छापा, मौके से 1.7 क्विंटल पारस की पैकिंग का मिला नकली घी।
➡️ ककोड़ रोड स्थित शिव किराना स्टोर पर मारा गया छापा, पारस के मार्किटिंग इंटेलिजेंस ऑफिसर की सूचना पर हुई छापामार कार्रवाई, लाखों में बताई जा रही कीमत, मौके पर पहुंचे खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने गोदाम को किया सील, नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए। साथ ही पारस के इंटेलिजेंस अफसर ने गोदाम स्वामी के खिलाफ थाने में दी तहरीर।

📰✍️ जमीन बेचने का झांसा देकर दंपति ने हड़पे 38 लाख, इकरारनामा के बाद नहीं किया बैनामा, एसएसपी श्लोक कुमार के आदेश पर दर्ज हुई रिपोर्ट।
➡️ सिटी क्षेत्र के मोहल्ला प्रेम नगर निवासी दिनेश चंद्र शर्मा ने सिविल लाइन निवासी दंपति आशा रानी और राकेश कुमार शर्मा के खिलाफ दर्ज कराई है रिपोर्ट। पीड़ित के अनुसार पैसे वापस मांगने पर आरोपियों ने एससी-एसटी एक्ट में फंसाने की भी दी थी धमकी।

📰✍️सेवा पखवाड़ा के तहत रंगोली और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन, विजेता छात्राओं को किया गया सम्मानित।

➡️जहांगीराबाद के रघुवर दयाल प्रभु दयाल कन्या महाविद्यालय में हुआ आयोजन, विधायक संजय शर्मा रहे मुख्य अतिथि। छात्राओं ने कन्या भ्रूण हत्या, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, योग करो निरोग रहो तथा स्वच्छता अभियान को लेकर सुंदर रंगोली और चित्र बनाएं।
➡️ इस अवसर पर डीआईओएस मुकेश बाबू, चेयरमैन किशनपाल सिंह लोधी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष शशि शर्मा जी, कार्यक्रम संयोजिका कल्पना वर्मा, महाविद्यालय के प्रबंधक गिरीश गर्ग, प्रबंध समिति सहसंयोजक कुलदीप गर्ग, निदेशक डॉ शरद अग्रवाल, प्राचार्या डॉ शीनू चौधरी उपस्थित रहीं।

📰✍️अहमदगढ़ थाना क्षेत्र में खनन माफियाओं पर सरकारी मशीनरी का हंटर, जेसीबी और डंपर पकड़ा।
➡️खनन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी और डंपर पकड़ा, खनन अधिकारी ने JCB और डंपर को सीज कर पुलिस निगरानी में दिया, कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप

📰✍️डीएम के आदेश पर पुलिस की मौजूदगी में कब्र से निकाला गया ज्योति का शव, मृतका की मां की शिकायत पर शव को कब्र से निकाल कर जांच के लिए पोस्टमार्टम को भेजा।
➡️ गुलावठी क्षेत्र के गांव भमरा का मामला, मृतका ज्योति की माँ का आरोप, आदिल ने की ज्योति हत्या कर दफनाया शव। दो वर्षों से अपने पति को छोड़ आदिल के साथ रह रही थी 29 वर्षीय ज्योति, बीती 25 सितम्बर को आदिल के परिजनों ने दी थी ज्योति की कूलर के करंट लगने से मौत होने की सूचना, गाँव मे आदिल के परिवार ने मुस्लिम रीति रिवाज से ज्योति को कब्र में था दफनाया, मृतका की माँ ने डीएम बुलन्दशहर को प्राथना पत्र देकर पोस्टमार्टम करने की लगाई थी गुहार।

📰✍️भारत विकास परिषद बुलंदशहर सेवार्थ ने संस्कृति सप्ताह के चतुर्थ दिवस पर की वानर सेवा।

➡️पुरानी जेल पर स्थित बगिया में वानरों को केले, रस, खीरे आदि का भोग लगाया। कार्यक्रम संयोजक विकास ग्रोवर एवं नमन गर्ग ने बताया कि संस्कृति सप्ताह में भारत विकास परिषद बुलंदशहर सेवार्थ शाखा द्वारा की जा रही सेवा में हर दिन एक नई योजना रखी गई है।

📰✍️ सिटी क्षेत्र में डीएम रोड स्थित लक्ष्मी क्लीनिक पर की गई निशुल्क फेफड़ों की जांच।
➡️इस अवसर पर आयुर्वेदिक चिकित्सक डाक्टर शिवकुमार शर्मा द्वारा मरीजों की दूरबीन से फेफड़ों की 1500 रूपये कीमत की जांच निशुल्क की गई और उनको परामर्श दिया गया।
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️कुशीनगर में उत्तर प्रदेश सरकार में उद्यान मंत्री का फरमान, विधायक को जी सर कहेंगे डीएम और एसपी।

➡️उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का अजीबो-गरीब फरमान सामने आया है, उन्होंने कहा कि अगर किसी विधायक का अधिकारियों के पास फोन जाता है तो एसपी हो या डीएम उन्हें ‘जी सर’ ही कहना पड़ेगा। साथ ही कुशीनगर में भाजपा मंडल अध्यक्ष के क्षेत्र में जितने भी थाना, तहसील, एसडीएम, तहसीलदार आते हैं, उन्हें अपने मोबाइल में मंडल अध्यक्ष का मोबाइल नंबर सेव करना होगा।

📰✍️अब पुलिस वकील के चोरी हुए हेलमेट को ढूंढेगी, लखनऊ में न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुई हेलमेट चोरी की रिपोर्ट।

➡️भैंस ढूंढने को लेकर प्रचलित पुलिस अब काले रंग का चोरी हुआ हेलमेट ढूंढेगी। लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में न्यायालय के आदेश पर एक वकील ने अपने काले रंग के हेलमेट के चोरी की शिकायत दर्ज कराई । कोर्ट के आदेश पर पुलिस को एफआईआर दर्ज करनी पड़ी। अब पुलिस को वकील के चोरी हुए हेलमेट को ढूंढना पड़ेगा।

📰✍️गाजियाबाद में सिर्फ पांच सौ रुपए के लिए पिता ने अपने दस वर्षीय पुत्र की पीट-पीटकर हत्या कर दी।
➡️ मोदीनगर क्षेत्र में एक पिता ने 10 साल के बेटे की सिर्फ पांच सौ रुपए के लिए पीट-पीटकर हत्या कर दी। पिता ने बेटे पर चोरी का आरोप लगाते हुए पहले उसे बेल्ट से पीटा फिर किचन से बेलन लाकर उसके सिर पर हमला कर दिया।
➡️लगभग 20 बार बेलन मारकर पिता ने अपने बेटे का सिर फोड़ दिया। इससे उसकी मौत हो गई। पूरा मामला मोदीनगर के भोजपुर थाने के त्योंड़ी गांव का है। मौके पर पहुंची पुलिस ने खून से सना बेलन बरामद किया है।
देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️ओडिशा में जगन्नाथ पुरी यात्रा पर गए उत्तर प्रदेश के श्रद्धालुओं की बस पलटी, चार यात्रियों की मौत, कई घायल।

➡️जगन्नाथ पुरी की यात्रा कर वापस लौट रहे उत्तर प्रदेश के श्रद्धालुओं से भरी बस बालेश्वर जिले के जलेश्वर में नेशनल हाईवे से 20 फीट नीचे पलट गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि 33 श्रद्धालु घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों में दो बलरामपुर और दो सिद्धार्थनगर के रहने वाले हैं। बस यूपी से पुरी और अन्य तीर्थ स्थलों का भ्रमण कराने के लिए रवाना हुई थी।
स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो
📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇