29 अक्टूबर 2024: नए जमाने का ऑनलाइन अखबार

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️ आगामी त्यौहारों को लेकर सजे शहर के बाजार, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती, आज मनाया जाएगा धनतेरस का त्यौहार।

➡️ सुरक्षा को लेकर एसएसपी श्लोक कुमार अलर्ट,  असामाजिक तत्वों पर पुलिस की रहेगी नजर, शहर में कई स्थानों पर सिविल वर्दी में भी तैनात रहेंगे पुलिसकर्मी।

📰✍️खुर्जा में एक गोदाम से भारी मात्रा में बेकरी के एक्सपायरी प्रोडक्ट बरामद, खाद्य सुरक्षा विभाग व तहसील प्रशासन टीम की संयुक्त छापामार कार्रवाई।

➡️गोदाम से केक, बिस्किट, रस्क समेत करीब 20 लाख रुपए का सामान बरामद। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा सभी सामान कराया गया नष्ट, पशु आहार की आड़ में एक्सपायरी प्रोडक्ट बेचने की भी आशंका, टीम ने मौके से छह नमूने जमा कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे, खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के नेहरूपुर चुंगी के निकट एक गोदाम का मामला।

📰✍️गुलावठी पुलिस ने अवैध आतिशबाज़ी सहित एक पकड़ा।

➡️थाना गुलावठी पुलिस ने सूचना के आधार पर अम्बेडकर पार्क के पास एक अभियुक्त को अवैध आतिशबाज़ी सहित गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से सात बोरों में लगभग सत्तर हजार रुपए की आतिशबाजी पकड़ी गई। पुलिस ने गिरफ्तार रणधीर सैनी को जेल भेजा है।

📰✍️अकबरपुर गांव में क्राप कटिंग के लिए चिंहित खेतों की डीएम ने मौके पर पहुंचकर ली जानकारी।

➡️ तहसील सदर के गांव अकबरपुर के किसान नफीस के खेत में धान की फसल का क्रॉप कटिंग का प्रयोग किया गया। क्रॉप कटिंग के अवसर पर जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने स्वयं क्रॉप कटिंग के लिए खेत में चिन्हित किये रकबे के बारे में जानकारी हासिल की। किसान से वार्ता करते हुए धान की फसल के लिए प्रयोग में लाये गए बीज, खाद के बारे में जानकारी ली गई। इस मौके पर तहसीलदार सदर मनोज रावत, उप निदेशक कृषि रघुराज सिंह, जिला कृषि अधिकारी उपस्थित रहे।

📰✍️“दी किसान सहकारी चीनी मिल” अनूपशहर की प्रबंध समिति की बैठक में डीएम ने की समीक्षा और दिए निर्देश।

➡️ बैठक में प्रधान प्रबन्धक राहुल कुमार यादव द्वारा बताया गया कि मिल समिति के 15 अक्टूबर तक कुल 1141 नये सदस्य बनाये गये हैं। सभी सदस्यों के आवेदन पत्रों तथा उनके साथ अनुसंलग्नकों का परीक्षण कर लिया गया है तथा सदस्यता शुल्क एवं अंशधन प्रति सदस्य रुपये 221 जमा करा लिया गया है। प्रस्तुत सूची में अंकित सदस्य गन्ना उत्पादक सदस्य है जिनके द्वारा सदस्यता हेतु सभी वांछित औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गई है।

➡️ बैठक में जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने कृषकों को गन्ने का भुगतान समय से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में किसानों का शोषण न होने पाए शोषण करने वाले के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने जनपद से लगे ग्रामों में लगातार निगरानी रखी जाए कि बाहरी व्यक्ति जनपद से गन्ना न ले जाने पाएं, पकड़े जाने पर विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। साथ ही जिलाधिकारी ने उपस्थित कृषकों से पराली व फसल अवशेष न जलाने की अपील करते हुए कृषकों को जागरुक करने को कहा।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी डाक्टर प्रशान्त कुमार सहित अधिकारी उपस्थित रहे।

📰✍️क्विज प्रतियोगिता में जहांगीराबाद का सक्षम ने प्रथम स्थान किया हासिल।

➡️ दवा व्यापारी राहुल जिंदल के पुत्र सक्षम जिंदल ने गाजियाबाद में हुई इंटरनल स्कूल क्विज प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल करके अपने स्कूल सेंट जोसेफ स्कूल जहांगीराबाद और परिवार का नाम रोशन किया है। सक्षम को प्रथम स्थान हासिल होने पर सम्मानित किया गया और परिवार में खुशी का माहौल है।

📰✍️मुस्लिम गर्ल्स डिग्री कॉलेज बुलंदशहर की स्वयं सेविकाओं के द्वारा “शुभ दिवाली माय भारत वाली” कार्यक्रम के अंतर्गत वन स्टॉप सेंटर में जाकर महिला वार्ड, नर्स वार्ड की साफ सफाई की तथा दिवाली की शुभकामनाएं दी।

➡️ कार्यक्रम अधिकारी शिखा कौशिक ने बताया की महिला की सुरक्षा हेतु 181 में सरकार द्वारा पूर्ण सुरक्षा दी जाती है तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की जाती हैं। इसी के साथ उनको दिवाली में स्वच्छता की महत्वता के प्रति भी जागरूक किया।

📰✍️ औरंगाबाद में पुलिस ने एक दुकान में रखी लगभग आठ लाख कीमत की अवैध आतिशबाजी की बरामद।

➡️ थाना औरंगाबाद पुलिस द्वारा एक सूचना के आधार पर औरंगाबाद में अभियुक्त मोहित पुत्र किशनलाल की दुकान मे रखे पांच कट्टे प्लास्टिक व तीन कार्टून गत्ते में अवैध अतिशबाजी बरामद की है। बरामद आतिशबाजी की कीमत लगभग आठ लाख रुपए है।

📰✍️सरस्वती शिशु मंदिर शिवपुरी बुलंदशहर में दीपावली के सुअवसर पर वंदन वार प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

➡️ इस अवसर पर प्रधानाचार्या अनीता सिंह की उपस्थिति में छात्र-छात्रों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया समस्त आचार्य बंधु राकेश, दिगम्बर, नरेश, यश, शुभम, करिश्मा, हिमानी, नीतू, सुमन एवम कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️पुलिस कस्टडी में व्यापारी मोहित की मौत, परिजनों ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात, दस लाख का मुआवजा और बच्चों की शिक्षा का खर्च सरकार उठाएगी।

➡️पुलिस कस्टडी में कारोबारी मोहित पांडेय की मौत हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मोहित के परिवार से मिले। उन्होंने परिवार को 10 लाख रुपए देने का ऐलान किया साथ ही तीनों बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा सरकार उठाएगी। दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त एक्शन लेंगे।

📰✍️ आज तीन घंटे मेरठ में रहेंगे सीएम योगी, सड़कें चमकाने में जुटा नगर निगम।

➡️मेरठ कंकरखेड़ा में मार्शल पिच पर मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर्मचारी राज्य बीमा अस्पताल (ईएसआई) का भूमि पूजन करेंगे। वे तीन घंटे दस मिनट तक मेरठ में रुकेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल रूप से भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। कमिश्नर जे सेल्वा कुमारी, जिलाधिकारी दीपक मीणा, सीडीओ नूपुर गोयल, आईजी नचिकेता झा, एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्थाएं परखीं।

📰✍️बहराइच महाराजंग में हुई हिंसा का मामला, महसी के दो थाने की पुलिस पर गिरी गाज, दोनों थाने के 29 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर।

➡️ महसी इलाके के हरदी,राम गांव थाने पर गिरी गाज, एसपी वृंदा शुक्ला ने पुलिसकर्मियों पर की कार्रवाई, 29 सिपाही और हेड कांस्टेबल हुए लाइन हाजिर, लाइन हाजिर पुलिसकर्मियों के स्थान पर नई तैनाती।


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️पंजाब के मानसा में पेट्रोल पंप पर हैंड ग्रेनेड से हमला; वारदात के बाद पंप मालिक खुशविंदर सिंह को वॉट्सएप नंबर पर आई कॉल, 5 करोड़ रुपए रंगदारी मांगी गई है।

📰✍️जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर में LOC के पास आतंकियों ने सेना के वाहन पर गोलीबारी; काफिले में सेना की एंबुलेंस थी, जिसके शीशे टूट गए। आतंकियों की तलाश जारी है।


स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो

📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇



जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: