29 जून 2024: नए जमाने का ऑनलाइन अखबार

पीड़ित मानव न्यूज़ डिजिटल एडिशन, बुलंदशहर

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️अवैध खनन करने वालों की आई शामत, छापेमारी कर अवैध खनन करने वालों पर कहर बनकर टूटे एडीएम वित्त अभिषेक कुमार सिंह, पकड़े दो जेसीबी एक डंफर और तीन ट्रैक्टर

➡️चोला क्षेत्र के गांव फतहपुर जादौन में एक जेसीबी और एक डम्फर, और सिकन्द्राबाद में एक जेसीबी और तीन ट्रेक्टर पकड़े हैं। खनन अधिकारी को जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिए निर्देश, एडीएम ने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ जारी रहेगा अभियान।


📰✍️भारी बारिश के बीच सिटी के स्याना बस स्टैंड के पास एक तीन मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, करीब डेढ़ करोड़ का सामान जलकर हुआ राख। देखें घटना के हर पहलू को दिखाती यह वीडियो👇

➡️औरंगाबाद के रहने वाले थोक व्यापारी दिनेश अग्रवाल का है किराने का गोदाम, गुरुवार रात 2 बजे शॉर्ट सर्किट से लगी आग, सुबह तड़के पड़ोसियों ने दी सूचना, मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को करनी पड़ी कड़ी मशक्कत, गोदाम का शटर तोड़ने के लिए पुलिस को मंगवानी पड़ी जेसीबी, वहीं दूसरी तरफ दमकल की 4 गाड़ियों ने करीब 8 से 10 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू।


📰✍️ बारिश से जिला प्रदर्शनी में जगह-जगह पानी भरने से सदमे में ठेकेदार और दुकानदार, एक तो पहले से ही चहल कदमी कम थी अब बारिश के बाद पानी भरने से लोगों की दिलचस्पी और होगी कम।

➡️ बारिश से सिटी क्षेत्र में भी कई जगह हुआ जलभराव, देखें आमजन द्वारा भेजी गई कुछ तस्वीरें।


📰✍️बीती रात जिला प्रदर्शनी में लोकल स्तर पर “एक शाम किशोर कुमार के नाम” डांस कंपटीशन का रविंद्र नाट्यशाला में हुआ आयोजन, ठीक-ठाक रही भीड़।

➡️जिला प्रदर्शनी में आज सुबह 7:00 बजे टांडा स्टेडियम में कुश्ती प्रतियोगिता, 11:00 बजे रविंद्र नाट्यशाला में नई शिक्षा नीति पर चर्चा और रात 8:00 बजे ओपन स्टेज पर “सब के राम” नृत्य कार्यक्रम का किया जाएगा आयोजन।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

📰✍️ हथियारों के सौदागर पर कसा शिकंजा; अवैध शस्त्रों के निर्माण, बिक्री और लूट की घटनाओं को अंजाम देकर अर्जित धन से सृजित की गई गैंगस्टर प्रेम सिंह की 50 लाख से अधिक की संपत्ति कुर्क।

➡️डीएम के आदेश पर एसडीएम खुर्जा दुर्गेश सिंह और सीओ खुर्जा वरुण कुमार ने खुर्जा कोतवाली क्षेत्र के गांव मुंडा़खेड़ा में एक मकान और जीटी रोड पर एक प्लॉट को किया जब्त, गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत की गई संपत्ति कुर्क


निमंत्रण


📰✍️ बीती शाम शिकारपुर कस्बे के बैरीना गांव में ट्यूबवेल के पास एक युवक ने दूसरे युवक राहुल के सीने पर मारी गोली, मौके पर पहुंची पुलिस ने राहुल को जिला अस्पताल में कराया भर्ती, जहां से उसे हायर सेंटर कर दिया गया रेफर।

➡️पीड़ित राहुल ने बताया कि कुछ दिन पहले गांव की एक लड़की भाग गई थी जिसके शक में लड़की के मामा ने राहुल को मारी गोली। एसपी देहात रोहित मिश्र ने वीडियो जारी कर बताया कि परिजनों से तहरीर प्राप्त कर एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।


📰✍️ पैसे के लालच में मिलावटखोर आम जनता की सेहत से कर रहे खिलवाड़, गुलावठी में  FDA ने छापा मारकर भारी मात्रा में सिंथेटिक और दूषित पनीर से भरी गाड़ी को पकड़ा

➡️ गाड़ी के अंदर रखे ड्रम और आइस बॉक्स में भारी मात्रा में दुर्गंध युक्त दूषित पनीर हुआ बरामद, सैंपल लेकर जांच के लिए भेज शेष पनीर को कराया गया नष्ट, जांच की रिपोर्ट आने पर की जाएगी कार्यवाही।


📰✍️ वर्दी पर लगा तीसरा स्टार, प्रमोशन पाकर सब इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर बने जहांगीराबाद थाना प्रभारी महेंद्र त्रिपाठी।

➡️ एसएसपी श्लोक कुमार ने कंधे पर तीसरा स्टार लगाकर दी बधाई, एसपी सिटी शंकर प्रसाद और एसपी देहात रोहित मिश्र भी रहे मौजूद।


📰✍️ स्याना के गांव खाद मोहन नगर में करंट लगने से किसान की मौत, गुस्साए परिजनों ने बिजली घर पर शव रखकर किया प्रदर्शन, जेई समेत तीन विद्युत कर्मियों पर मुकदमा दर्ज।

➡️ मृतक के पुत्र ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का लगाया आरोप, जमा कर दिया था बकाया बिल इसके बावजूद भी कनेक्शन काटकर खुला छोड़ दिया तार, जिसकी वजह से मौके से गुजर रहे किसान का हाथ विद्युत पोल से टकरा गया और करंट लगने से उसकी हो गई मौत।


📰✍️ सिटी क्षेत्र के मोहनकुटी स्थित वृद्ध आश्रम में वृद्धजनों से मिलने पहुंचे रोटरी क्लब बुलंदशहर सिटी के सदस्य, व्यवस्थापक अशोक गर्ग को आवश्यकता अनुसार राशन का सामान किया भेंट, रोहित वर्मा द्वारा नगद सहायता राशि भी की गई प्रदान।

➡️ डॉक्टर पैथ लेब के सहयोग से उपस्थित वृद्धजनों का शुगर व बीपी भी कराया गया चेक। इस अवसर पर प्रदीप अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल, अर्जित गर्ग, लवकेश गुप्ता सहित अन्य सदस्य रहे मौजूद।


📰✍️ सिकंदराबाद के गांव नयागांव में रास्ते से गाड़ी हटाने को लेकर दो पक्षों में हुई गाली गलौज और मारपीट, घटना में एक युवक की टूटी पसली।

➡️ पीड़ित रतन सिंह ने कोतवाली पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ लिखवाई रिपोर्ट, की कार्यवाही की मांग।


📰✍️ सिकंदराबाद क्षेत्र के बाजार चौधरीवाड़ा में चबूतरे पर बिरयानी बनाने को लेकर पड़ोसियों में हुआ झगड़ा, पीड़ित इशरत जहां ने कोतवाली में दी तहरीर।

➡️पीड़ित ने बताया कि पड़ोसी ने जबरन घर में घुस की मारपीट, जिसमें तीन महिलाएं समेत चार लोग हुए घायल, साथ ही फेंक दी बिरयानी।


📰✍️कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की संचारी रोग नियंत्रण अभियान हेतु अंतर्विभागीय बैठक का हुआ आयोजन।

➡️बैठक में जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत प्रसव तथा नसबंदी की गिरावट पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रसव कार्य शतप्रतिशत तथा नसबंदी का लक्ष्य पूर्ण करने हेतु दिए निर्देश। साथ ही कहा सीजेरियन प्रसव सेवाएं सीएचसी पर ही उपलब्ध कराना करें सुनिश्चित, आशा संगिनी द्वारा गर्भवती महिलाओं को पूर्व में ही दी जाए खान-पान सम्बन्धी जानकारी व सलाह, हीमोग्लोबिन टैबलेट व संवेदनशीलता के साथ गर्भवती महिलाओं की जांच कार्य हो शत प्रतिशत व सरकारी अस्पतालों में आने वाले मरीजो का गुणवत्तापूर्ण इलाज करने के निर्देश दिए।


📰✍️सिकंदराबाद में एसडीएम रेनू सिंह के निर्देशों पर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, जेसीबी की मदद से दुकानों के आगे बने अवैध चबूतरे, लोहे की सीढ़ियां एवं अवैध टीन शेडस को किया गया ध्वस्त। देखें वीडियो 👇

अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त‌ करती जेसीबी

➡️पुलिस प्रशासन और नगर पालिका के सहयोग से अतिक्रमण हटाने का अभियान जेवर रोड से शुरू होकर दादरी गेट पुलिस चौकी तक चलाया गया।


📰✍️दहेज की मांग पूरी न होने पर लड़की की पेट्रोल डालकर आग लगाकर हत्या करने की दुस्साहसिक घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को 12-12 साल की जेल और 20500-20500 के अर्थदंड की हुई सजा।

➡️आरोपी माजिद, साजिद और रहीसा निवासी ग्राम मिर्जापुर थाना कोतवाली देहात जनपद बुलंदशहर ने 2019 में नईम अहमद की भांजी की दहेज की मांग पूरी न होने पर कर दी थी हत्या। अभियोजन पक्ष की ओर से अभियोजक वीरपाल सिंह ने की पैरवी।


📰✍️खुर्जा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अहिरपाड़ा में शादी के 5 दिन बाद ही युवक ने की आत्महत्या, घर के कमरे में फंदे पर लटका मिला मृतक राहुल सैनी का शव।

➡️सुसाइड नोट भी आया सामने, पत्नी और ससुराल वालों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का लगाया आरोप, शक पोस्टमार्टम को भेज शिकायत के आधार पर कार्यवाही में जुटी पुलिस।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️ अयोध्या में पहली बारिश में ही धंसा राम पथ, तीन इंजिनियर सस्पेंड

➡️मानसून की पहली बारिश में ही राम पथ धंसने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त एक्शन लेते हुए राम पथ बनाने वाले लोक निर्माण विभाग के तीन इंजिनियरों को सस्पेंड कर विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।


📰✍️ बीती शाम ग्रेटर नोएडा में हुआ दर्दनाक हादसा, मकान गिरने से आठ बच्चे दबे, तीन की मौत


📰✍️लखनऊ: शासन स्तर पर दो आईएएस अफसरों का हुआ तबादला

➡️ राज गणपति को सिद्धार्थनगर और पवन अग्रवाल को बलरामपुर का बनाया गया है डीएम।


📰✍️देखें उत्तर प्रदेश की कुछ और मुख्य खबरें इस एक मिनट की वीडियो में 👇


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️ जलसंकट से जूझ रही दिल्ली, पहली बारिश से हो गई जलमग्न, देखिए दिल्ली के अलग अलग स्थानों के नजारे एक मिनट में👇


📰✍️5 महीने बाद जेल से जमानत पर बाहर आए झारखंड पूर्व सीएम हेमंत सोरेन, देखें वीडियो 👇🏻


आज का अखबार यहीं समाप्त होता है, अगर आप पढ़ते-पढ़ते यहां पहुंच गए हैं तो हमारी मेहनत सफल हो गई‌। धन्यवाद।

जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: