चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️ यूपी में देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल; पीसीएस अफसरों के बाद अब कई जिलों के डीएम सहित आईएएस अधिकारियों के हुए तबादले।


📰✍️ मच्छरों से बचाव के लिए हुए कीटनाशक छिड़काव से इंटर कॉलेज में दर्जनों छात्र-छात्राएं बेहोश, अस्पतालों में कराया भर्ती।
➡️स्याना तहसील में खानपुर क्षेत्र के गांव कनौना स्थित इंटर कॉलेज में मॉस्किटो फॉगिंग के दौरान हुआ हादसा, छात्र-छात्राओं के अचानक बदहवास होने से कॉलेज प्रशासन में मच गई अफरातफरी, स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने तुरंत की कार्रवाई, बेहोश हुए सभी छात्र-छात्राओं को अस्पतालों में कराया भर्ती। प्रशासन ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच की शुरु, अधिकारियों का कहना है छिड़काव के दौरान सुरक्षा मानकों का नहीं किया गया पालन, जिसके कारण हुआ यह हादसा, सभी पीड़ित छात्र-छात्राओं का इलाज जारी है।

📰✍️ स्थिति को देखते हुए बेहोश हुए छात्र और छात्राओं से मिलने स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे डीएम और एसएसपी, बच्चों के स्वास्थ्य की ली जानकारी और अफसरों को दिए निर्देश।

➡️ जिलाधिकारी श्रुति एवं एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्याना पहुंचकर भर्ती छात्र- छात्राओं से स्वास्थ्य के बारे में कुशलक्षेम जाना। जानकारी करने पर बताया कि कुछ छात्राओं के द्वारा आज उपवास रखा हुआ था। चिकित्सकों को निर्देशित किया बच्चों को समुचित स्वास्थ्य सेवाएं दी जाए। जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए कि घटना के संबंध में कॉलेज का स्पष्टीकरण लेकर नियमानुसार कार्यवाही करें। जिला कृषि रक्षा अधिकारी को निर्देशित किया जिस दुकान से कीटनाशक खरीदा गया है उसकी जांच की जाए। सीएमओ डॉ सुनील कुमार दोहरे, उप जिलाधिकारी रवीन्द्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे।


📰✍️अधर में अटका काला आम चौराहे से सियाना अड्डे तक का सड़क निर्माण, नगर विकास विभाग ने लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरित करने से किया इनकार।
➡️ निर्माण नहीं होने पर लोगों को अब भी जर्जर रोड से गुजरने के लिए होना पड़ेगा मजबूर। काला आम चौराहे से स्याना अड्डा रोड पर रोजाना गुजरते हैं लाखों लोग, इस रोड पर शहर के सभी मुख्य बाजार हैं स्थित। इस सड़क की हालत पिछले तीन साल से जर्जर है, बार-बार नगर पालिका गड्ढे भरकर कर रही हैं खानापूर्ति। सड़क निर्माण के लिए पांच करोड़ रुपये खर्च होंगे। ऐसे में नगर पालिका ने सड़क हस्तांतरण के लिए लोक निर्माण विभाग को पत्र लिखा था। लोक निर्माण विभाग की ओर से सड़क हस्तांतरण लेने के लिए विभाग से अनुमति मांगी तो विभाग ने नगर विकास विभाग की अनुमति को जरुरी बताया। इस पर नगर पालिका ने नगर विकास विभाग को सड़क हस्तांतरण देने के लिए पत्र लिखा तो विभाग ने इन्कार कर दिया।

📰✍️ जिला अस्पताल में जेब कतरे की पिटाई का वीडियो वायरल; अस्पताल में आए दिन मरीजों और उनके परिजनों की जेब काटने की होती हैं घटनाएं, लेकिन इस बार चोर को भीड़ ने रंगे हाथ पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, हालांकि कर भीड़ से बचकर मौका पाकर फरार हो गया।

📰✍️दो चीनी मिलों द्वारा बकाया गन्ना भुगतान नहीं करने पर डीएम ने जताई नाराजगी, तत्काल भुगतान करने के लिए निर्देश।

➡️ जिलाधिकारी ने वेव इण्स्ट्रीज प्रा.लि. इकाई-बुलन्दशहर एवं चीनी ब्रजनाथपुर, सिम्भावली पर पेराई सत्र 2024-25 का गन्ना मूल्य एवं अंशदान अवशेष रहने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अवशेष गन्ना मूल्य एवं अंशदान का तत्काल भुगतान करने के निर्देश दिए। साथ ही चेतावनी दी यदि तत्काल भुगतान नहीं किया जाता है तो आगामी पेराई सत्र 2025-26 में संबंधित चीनी मिलों का गन्ने का क्षेत्रफल काटकर अन्य चीनी मिलों को कर दिया जायेगा। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन प्रमोद कुमार पांडेय, जिला गन्ना अधिकारी अनिल कुमार भारती उपस्थित रहे।



📰✍️ पिछले 41 साल से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार; गंगेरुआ निवासी सजायाफ्ता सरदार खान पुत्र साहब दादखान को पुलिस ने किया है गिरफ्तार, शराब पार्टी के दौरान गणेश दत्त की हत्या में उम्रकैद की सजा के बाद हाईकोर्ट से मिली जमानत के बाद से था फरार।

📰✍️खुर्जा के AKP डिग्री कॉलेज में ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ पर महिला सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम, SHO राजपाल व DPO टीम ने दी कानूनी व हेल्पलाइन जानकारी।

➡️ कार्यक्रम में SHO राजपाल सिंह ने 112 हेल्पलाइन, SI प्रीति कुमारी ने 1930 साइबर हेल्पलाइन, रूबी सिरोही ने वन स्टॉप सेंटर की सुविधाएं, अभिषेक यादव ने 1098 चाइल्डलाइन व बाल सुरक्षा जानकारी, काउंसलर पूनम ने महिला योजनाएं (181, कन्या सुमंगला, पेंशन आदि), व नेहा ने घरेलू हिंसा के मानसिक पहलुओं पर विस्तार से बताया। संयोजन एकता चौहान ने किया व समापन पर प्राचार्या डिंपल विज ने छात्राओं को आत्म-सशक्त बनने का संदेश दिया। कार्यक्रम में छात्राएं, शिक्षक व महिला कल्याण विभाग की टीम उपस्थित रही।

📰✍️राष्ट्रीय क्रांति फाउंडेशन ने किया विशाल भंडारा।

➡️राष्ट्रीय क्रांति फाउंडेशन का 8 वां भंडारा शनि देव मंदिर के निकट किया गया। संस्था अध्यक्ष कुलवीर सिंह ने कहा भंडारे का आयोजन लोगों में एकता और भाईचारा की भावना को बढ़ावा देते हैं। भंडारे में देसा, सचिन चौधरी, सचिन सोनी, मुकेश तोमर, बॉबी वर्मा, कुणाल चौधरी, भरत गौड़, सूर्या शर्मा, डा रवि वर्मा, ध्रुव ठाकुर, सचिन वर्मा, जितेंद्र चौधरी, दीपक लोधी, सन्नी चौधरी, ठाकुर विवेक सिंह, धर्मेश फौजी, मयंक अहलावत, सुरेंद्र ठाकुर,धीरज प्रजापति आदि ने वितरण में सहयोग किया।

📰✍️स्वतंत्रता दिवस पर होगी जनपद में क्रास कंट्री दौड़ प्रतियोगिता।
➡️ दौड़ में बालक और बालिका दोनों ही प्रतिभाग कर सकेंगे। बालक वर्ग की पांच और बालिका वर्ग की तीन किमी दौड़ आयोजित होगी। विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।
जिला क्रीड़ाधिकारी नवीन कुमार सिंह ने बताया खेल निदेशालय के निर्देश पर स्वतंत्रता दिवस पर क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया जाएगा। दौड़ टांडा स्पोर्ट्स स्टेडियम के निकट भाईपुरा रोड स्थित भट्ठे से शुरु होकर भट्ठे पर आकर संपन्न होगी। क्रॉस कंट्री में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को जिला खेल कार्यालय पर आकर पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण के बाद खिलाड़ियों को चेस्ट नंबर मिलेगा। बिना चेस्ट नंबर के खिलाड़ी प्रतिभाग नहीं कर सकेंगे।
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️बाराबंकी में औसानेश्वर महादेव मंदिर में करंट से भगदड़, दो श्रद्धालुओं की मौत।
➡️ देर रात औसानेश्वर महादेव मंदिर में सावन के तीसरे सोमवार को भगदड़ मच गई। हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौके पर मौत हो गई, जबकि 28 घायल हैं जिनमें महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। बताते है कि रात 2 बजे जलाभिषेक के दौरान मंदिर परिसर में अचानक करंट फैलने से हादसा हुआ। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। घायलों को एंबुलेंस से हैदरगढ़ और त्रिवेदीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। कुछ गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। डीएम शशांक त्रिपाठी और एसपी अर्पित विजयवर्गीय सहित अधिकारी मौके पर पहुंचे। डीएम ने बताया कुछ बंदर बिजली के तार पर कूद गए थे जिससे तार टूटकर मंदिर परिसर के टिन शेड पर गिर गया। इसी कारण करंट फैला और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।

📰✍️ हापुड़ में पुलिस ने नोएडा और बिहार एसटीएफ के साथ मिलकर मुठभेड़ में इनामी बदमाश को किया धराशाई।
➡️ रात सिंभावली पुलिस ने नोएडा और बिहार एसटीएफ के साथ साझा ऑपरेशन में 50 हजार के इनामी बदमाश डब्लू यादव उर्फ सूरज यादव को मुठभेड़ में धराशाई कर दिया । बदमाश के पास से पुलिस ने बाइक, कार्बाइन तथा तमंचा बरामद किया है। बदमाश के खिलाफ करीब दो दर्जन से अधिक संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। सीओ वरुण मिश्रा बताया सिंभावली पुलिस गस्त कर रही थी। इसी दौरान नोएडा और बिहार की एसटीएफ टीम द्वारा थाने पर सूचना दी बिहार के निवासी डब्लू यादव क्षेत्र में किसी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के लिए घूम रहा है। उस पर 50 हजार का इनाम घोषित है।

📰✍️गाजीपुर में जमीनी विवाद में मां बाप और बहन की कुल्हाड़ी से हमला कर की हत्या।
➡️ एक युवक ने माता-पिता और बहन को कुल्हाड़ी से काट डाला। तीनों के हाथ-पैर और गर्दन पर वार किए। तीनों की मौके पर मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया। एसपी ने बताया परिवार में लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी रंजिश में आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया। आसपास के इलाकों में नाकाबंदी कर दी गई है। आरोपी की तलाश में तीन टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।
देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️हैदराबाद में बैडमिंटन खेलते हुए युवक को आया हार्ट अटैक, शटल कॉक उठाते ही बेहोश होकर गिरा, मौत।

➡️नागोले स्टेडियम में बैडमिंटन खेलते हुए एक युवक की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। मृतक राकेश हैदराबाद में एक निजी कंपनी में काम करता था। घटना रात की है। राकेश टेनिस खेलते-खेलते अचानक कोर्ट में गिर गया। दोस्त तुरंत उसे नजदीक के हॉस्पिटल ले गए जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक जांच में डॉक्टर्स ने मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है। 25 वर्षीय राकेश रोजाना ही बैंडमिंटन खेलते थे। दोस्तों से मिली जानकारी के मुताबिक राकेश को कोई शारीरिक समस्या नहीं थी।

📰✍️अचानक 13 साल बाद मातोश्री पहुंचे राज ठाकरे, उद्धव ठाकरे को दी जन्मदिन पर बधाई।

➡️राज ठाकरे अचानक मातोश्री पहुंचे तो राजनीतिक गलियारों में चर्चा शुरु हो गई। दोनों भाइयों की मुलाकात को रिश्तों में जमी बर्फ के तेजी से पिघलने और मनसे और शिवसेना यूबीटी के संभावित गठबंधन से जोड़कर देखा जा रहा है। ठाकरे बंधुओं की नजदीकी लगातार बढ़ रही है। इसकी बानगी एक बार फिर देखने को मिली जब मनसे प्रमुख राज ठाकरे, उद्धव ठाकरे को जन्मदिन की बधाई देने मातोश्री पहुंचे। गौरतलब हैं राज ठाकरे 13 साल बाद मातोश्री पहुंचे। इससे पहले राज ठाकरे साल 2012 में मातोश्री पहुंचे थे।
स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो
📰✍️ मात्र 1 मिनट की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें 👇