29 जुलाई 2024: नए जमाने का ऑनलाइन अखबार

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️ ताबड़तोड़ बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त करने वाली बुलंदशहर और खुर्जा विकास प्राधिकरण को मिला सम्मान, लखनऊ में हुई समीक्षा बैठक में अपर मुख्य सचिव आवास ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित।

प्रशस्ति पत्र प्राप्त करती हुईं सचिव ज्योत्स्ना यादव

➡️समीक्षा बैठक में बुलन्दशहर एवं खुर्जा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष डाक्टर अंकुर लाठर के नेतृत्व में कराये निर्माण एवं विकास कार्य तथा दोनों प्राधिकरणों की अर्जित आय की प्रगति निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष उत्कृष्ट होने पर की गयी सराहना।

➡️अपर मुख्य सचिव आवास द्वारा बुलन्दशहर और खुर्जा विकास प्राधिकरण को निर्माण, विकास कार्यों एवं अर्जित आय हेतु प्रशस्ति-पत्र दिया गया, जिसे सचिव ज्योत्सना यादव ने प्राप्त किया।

📰✍️ बुलंदशहर में सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं की  हालत खस्ता, खुर्जा में सूरजमल जटिया अस्पताल में बड़ी लापरवाही, बुजुर्ग को ना मिला इलाज, ना एंबुलेंस, ठेले पर मरीज।

➡️बुजुर्ग ज्ञानचंद की गिरने से टूटी थी कमर की हड्डी, सरकारी हॉस्पिटल में नहीं मिला कोई हड्डी का डॉक्टर, अस्पताल में बोल दिया गया 3 दिन बाद आएंगे डॉक्टर, मामूली दवा देकर भेज दिया गया घर, गरीब परिवार के पास निजी अस्पताल में इलाज कराने की क्षमता न होने के कारण मजबूरन ठेले पर ले जाना पड़ा मरीज।

➡️ डीएम बोले प्रभारी ने कहा एमरजैंसी डॉक्टर से मिले थे परिजन, कहा था मरीज घर पर है जिन्हें दवाई दे दी गई। फिलहाल डीएम ने उप जिलाधिकारी को मामले की जांच के आदेश दिए हैं, और कहा कि जांच के बाद की जाएगी विधिवत कार्यवाही।

📰✍️सिकंदराबाद विधायक लक्ष्मीराज का ऑडियो वायरल मामला, किसान नेत्री पूनम पंडित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विधायक और सिकंदराबाद चेयरमैन पर लगाए गंभीर आरोप

➡️व्यापारी की करोड़ों की फैक्ट्री को कब्जाने के मामले में फैक्ट्री व्यापारी की पत्नी और कई पीड़ितों के साथ की किसान नेत्री पूनम पंडित ने प्रेस कांफ्रेंस। सिकंदराबाद से भाजपा विधायक लक्ष्मीराज, सिकंदराबाद चेयरमैन प्रदीप दीक्षित और जिलाध्यक्ष पर कई गम्भीर आरोप लगाए।

➡️भाजपा नेताओं को बताया भू माफिया, कहा जिला बुलंदशहर में जो भू माफिया बैठे हुए हैं यह उनके विरुद्ध अभियान है, नेताओं के खिलाफ कार्रवाई न होने पर जन आंदोलन की दी चेतावनी।

📰✍️ इससे पहले ऑडियो वायरल होने के बाद विधायक सहयोगी गौरव‌ सिंह ने एसएसपी श्लोक कुमार को पत्र लिखकर की थी मामले की शिकायत, जिसमें एफआईआर हुई थी दर्ज।

➡️कहा था कुछ दूषित मानसिकता के लोग तकनीक का दुरूपयोग कर विधायक लक्ष्मीराज सिंह का फर्जी फेसबुक पेज और फर्जी ऑडियो क्लिप बनाकर छवि धूमल करने का कर रहे हैं प्रयास, इन लोगों का पता लगाकर उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई करने की मांग की गई थी।

📰✍️ होटलों के बाहर महिलाओं के साथ बढ़ रही छेड़छाड़ की शिकायतों के बाद एक्शन में बुलंदशहर पुलिस, अभियान चलाकर 16 मनचलों को किया गिरफ्तार।

➡️ चांदपुर रोड, शिकारपुर बायपास और वालीपुर क्षेत्र में चला अभियान, सीओ सिटी विकास प्रताप सिंह चौहान ने कहा किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी अश्लीलता, सभी मनचलों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया गया चालान, रिपोर्ट दर्ज।

📰✍️ बुलंदशहर के बाद औरंगाबाद में भी चला ओयो होटलों पर पुलिस का डंडा, कई होटलों में मारे छापे, छापेमारी की सूचना लीक हो जाने से अधिकतर संचालक होटल पर ताला लगाकर हुए फरार।

➡️ सूरजपुर टिकरी मार्ग, मूढ़ी बकापुर गांव मार्ग और हाईवे मार्ग पर स्थित ओयो होटलों के लगे मिले ताले। पुलिस ने एक ओयो होटल को जबरन खुलवाया, कागज़ात चेक किए। इस दौरान पुलिस को कहीं भी कुछ नही मिला। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि नगर क्षेत्र में एक भी आयो होटल रजिस्टर्ड नहीं है। कोई भी संचालक अपने रजिस्टर्ड कागजात नहीं दिखा सका।

📰✍️ सटोरियों का आतंक, सिटी क्षेत्र के ऊपरकोट में थाने में शिकायत करने पर सटोरियों ने लगाई शिकायतकर्ता के घर के बाहर लाल मिर्च की धूनी।

➡️ घर के आसपास रहता है सटोरियों का जमावड़ा जिसकी पीड़ित मां बेटी ने की थी थाने में शिकायत, जिससे खफा होकर सटोरियों ने मां बेटी के घर के बाहर लगे लाल मिर्च की धूनी, पीड़िता ने मारपीट का भी लगाया आरोप।

📰✍️ अहमदगढ़ नहर में एक अज्ञात व्यक्ति का बहता हुआ मिला शव, पुलिस ने जेसीबी मशीन के माध्यम से शव को निकलवाया बाहर।

➡️ थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि कई दिन पुराना लग रहा है शव जिसकी वजह से शव की नहीं हो सकी है शिनाख्त, हाथ में कलावा बंधा हुआ है, कमीज एवं अंडरवियर पहने हुए है, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

📰✍️ खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पंजाबियान में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत।

➡️ पत्नी और दो बेटी के साथ किराए पर रहता था‌ मृतक इमरान, घटना के वक्त कमरे में था अकेला, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा।

📰✍️ कोतवाली देहात क्षेत्र के बर्नी कॉम्प्लेक्स के पास पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, मचा हड़कंप।

➡️मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुटी पुलिस, 6-7 दिन पुराना बताया जा रहा है युवक का शव।

📰✍️ अनूपशहर में मां से कहासुनी के बाद पारिवारिक कलह से परेशान होकर युवक ने गंगा में लगाई छलांग।

➡️ 36 वर्षीय दाऊजी सिंह शनिवार देर रात 11:00 बजे शराब के नशे में पहुंचा बबस्टर गंज गंगा घाट, छलांग लगाकर आत्महत्या का किया प्रयास, बहाव तेज ना होने की वजह से बचा युवक, स्थानीय लोगों ने निकाला बाहर।

📰✍️ थाना सलेमपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर अनिल पुत्र बनारसी; चोरी के पंखे, इनवर्टर और अवैध चाकू सहित गिरफ्तार।

➡️ अभियुक्त ने गांव कैलावन में होटल का ताला तोड़कर की थी चोरी, प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार चौहान ने बनवारीपुर जाने वाले रास्ते के पास से किया गिरफ्तार।

📰✍️ थाना अहमदगढ़ पुलिस ने बैटरी चोर आमिर पुत्र नजर मोहम्मद को चोरी की बैटरी सहित किया गिरफ्तार

➡️प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने एक अभी सूचना के आधार पर गांव बरारी के पास से किया गिरफ्तार।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️ मिर्जापुर में तेज रफ्तार बस ने आटो को मारी टक्कर, हादसे में तीन लोगों की मौत, एक दर्जन घायल।

➡️  प्रयागराज से लोग विंध्याचल दर्शन पूजन के लिए आ रहे थे। विंध्याचल थाना क्षेत्र के महोखर गांव के पास सुबह प्राइवेट बस और ऑटो में टक्कर हो गई। इस हादसे में ऑटो में सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और एक मासूम गंभीर घायल हो गया। धमाके की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

📰✍️आखिर लंबी प्रतीक्षा के बाद समाजवादी पार्टी ने विधानसभा में रिक्त नेता प्रतिपक्ष के नाम पर लगाई मुहर, वरिष्ठ नेता माता प्रसाद पाण्डेय को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है।

📰✍️ गाजियाबाद महानगर के एनआरआई बिजनेसमैन डॉ सौरभ को मिला उत्कृष्टता सम्मान, 24 अगस्त को दिया जायेगा व्यापार रत्न अवार्ड।

➡️ समाजसेवा में योगदान देने के लिए उत्कृष्टता सम्मान से नवाजे गए है डॉ सौरभ। यह सम्मान उन्हें अफ्रीका महाद्वीप के रवांडा देश में भारतीय उच्चायोग द्वारा दिया गया है। डॉ सिंघल के मित्र गुलमोहर एंक्लेव आरडब्लूए के मीडिया प्रभारी गौरव बंसल ने दी जानकारी।


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️ देश की बेटी ने लहराया तिरंगा, पेरिस ओलंपिक्स में हासिल किया पहला पदक

➡️भारतीय शूटर 22 वर्षीय मनु भाकर ने जीता कांस्य पदक, बताया भगवतगीता को अपनी सफलता का राज, सुनिए👇


📰✍️ दिल्ली में सियासत के आगे हारी 3 जिंदगियां, ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राव कोचिंग के बेसमेंट में जलभराव से 3 बच्चों की गई जान।

➡️आक्रोशित छात्रों ने किया दिल्ली सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन👇



आज का अखबार यहीं समाप्त होता है, अगर आप पढ़ते-पढ़ते यहां पहुंच गए हैं तो हमारी मेहनत सफल हो गई‌। धन्यवाद।

जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: