चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️ बीती रात महाकुंभ में संगम तट पर भगदड़, कइयों के मरने की सूचना, शाही स्नान रद्द, 50 से अधिक एंबुलेंस मौके पर पहुंची।

➡️ रात करीब 1:30 की घटना, भयानक तस्वीरें आ रही सामने, ऑफिशियल कंफर्मेशन का है इंतजार। घायलों को लेकर अलग-अलग हॉस्पिटल पहुंचीं एंबुलेंस। मौनी अमावस्या के कारण पहुंची 8-10 करोड़ की पहुंची भीड़। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी ने कहा– शाही स्नान अब बसंत पंचमी को होगा।
➡️CM योगी की श्रद्धालुओं से अपील, मां गंगा के जो जिस घाट के समीप है, वहीं करे स्नान, संगम नोज की ओर जाने का न करें प्रयास। स्नान के लिए बनाए गए हैं कई स्नान घाट, किया जा सकता है स्नान। प्रशासन के निर्देशन का करें अनुपालन, व्यवस्था बनाने में करें सहयोग, किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें। सीएम योगी की संतो से बातचीत के बाद अमृत स्नान के लिए अखाड़ा परिषद तैयार हो गया है, 11 बजे के बाद अखाड़ा परिषद स्नान करेंगे।

📰✍️अलीगढ़ में आंबेडकर प्रतिमा हटाने पर बवाल-आगजनी, गाड़ियां तोड़ी; पथराव में 6 पुलिसकर्मी घायल।

➡️अलीगढ़ में डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा हटाने को लेकर मंगलवार शाम को जमकर बवाल हुआ। प्रतिमा हटाते ही लोग उग्र हो गए और पथराव व फायरिंग कर पुलिस को दौड़ा लिया। पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया। इस घटना में छह पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। पुलिस ने 14 नामजद और 150-200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

📰✍️बागपत में 65 फुट ऊंचा मचान टूटा, सात की मौत, 80 घायल; कई लोगों को ठेले से अस्पताल पहुंचाया।

➡️ जैन समुदाय के निर्वाण महोत्सव के दौरान हुआ हादसा, अनेक श्रद्धालु गिरने से भगदड़ जैसे हालात हो गए, हादसे में 80 श्रद्धालु घायल हो गए, सात की मौत हो गई। घायलों में कई की हालत गंभीर है। उन्हें अलग-अलग अस्पतालों भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोगों ने खून से लथपथ श्रद्धालुओं को ठेले से अस्पताल पहुंचाया।
➡️हादसा निर्वाण महोत्सव में सुबह 7 से 8 के बीच हुआ। महोत्सव में आदिनाथ भगवान को प्रसाद चढ़ाने का कार्यक्रम चल रहा था। आयोजकों ने 65 फीट ऊंचा लकड़ी का मंच बनाया था। ऊपर भगवान की प्रतिमा रखी थी। श्रद्धालु भगवान तक पहुंचने के लिए सीढ़ियों से ऊपर चढ़ रहे थे। इसी दौरान वजन बढ़ने के चलते पूरा मचान भरभराकर नीचे गिर गया। हादसा बागपत शहर से 20 किलोमीटर दूर बड़ौत तहसील में हुआ है।

📰✍️सदर तहसील परिसर में बने ईवीएम वेयर हाउस का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों भी रहे साथ।

➡️ वेयर हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरों को मॉनिटर पर अवलोकन करते हुए कैमरों के क्रियाशील होने का सत्यापन किया। पुरानी रिकॉर्डिंग देखते हुए निर्देश दिए कि कैमरों को क्रियाशील एवं रिकॉर्डिंग को सुरक्षित रखा जाए। वेयर हाउस में रखी मशीनों के बारे में जानकारी ली। इस मौके पर डीडीसी चकबंदी, उप जिलाधिकारी सदर, तहसीलदार सदर उपस्थित रहे।

📰✍️थाना खानपुर क्षेत्र के जीवनपुरा गांव में सिविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय की छात्राओं ने प्रधानाचार्य पर अश्लील वीडियो दिखाकर छेड़छाड़ करने का लगाया आरोप।
➡️कक्षा 8 की छात्राओं ने प्रधानाचार्य पर छेड़छाड़ करने का लगाया आरोप, परिजनों ने ग्रामीणों के साथ विद्यालय में पहुंचकर किया हंगामा, ग्रामीण व परिजन प्रधानाचार्य पर कार्रवाई की कर रहे हैं मांग, हंगामे की सूचना पर खानपुर थाना प्रभारी समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा।

📰✍️जनपद में अवैध खनन पर नहीं लग रहा है अंकुश, धड़ल्ले से चल रहा है धंधा।
➡️शासन के निर्देशों की अवहेलना करते हुए खनन माफियाओं द्वारा किए जा रहे खनन से लदी ट्रालियां सड़कों पर दौड़ती हुई देखी जा सकती हैं, जिससे आम नागरिकों को खतरा बना रहता है। जनपद की तहसीलों में मिट्टी से ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रालियों के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं और संबंधित अधिकारी अंकुश लगाने में नाकाम हो रहें हैं। शाम होते ही अवैध वाहन सड़कों पर तेज रफ्तार में दौड़ते देखे जाते हैं। नागरिकों ने इन वाहनों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। इस गंभीर समस्या को देखते हुए सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि जिलाधिकारी से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। यह मामला न केवल कानून व्यवस्था का है बल्कि आम नागरिकों की सुरक्षा से भी जुड़ा हुआ है।

📰✍️स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में डीएम ने जताई नाराजगी, व्यवस्था पूर्ण करने के निर्देश।

➡️ जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति ने टीकाकरण कार्य ससमय पूर्ण कराने, पेंटावन खुराक बच्चों को उपलब्ध कराने एवं पोलियो अभियान के समय बच्चों को पोलियो दवाई पिलाने के निर्देश दिए। गर्भवती महिलाओं की जांचे हेतु कम मशीनें व पूर्ण मात्रा में कैल्सियम व आयरन की दबाएं उपलब्ध न होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए गर्भवती महिलाओं की जांच सम्बंधी मशीन, कैल्सियम व आयरन अन्य सामग्री शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में आंगनवाड़ियों व आशाओं के माध्यम से कम्यूनिटि में जागरुकता कर नॉर्मल प्रसव व सीजेरियन प्रसव अत्यधिक सरकारी अस्पतालो में पूर्ण सुविधा के साथ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही प्रसव के उपरान्त सहायता राशि तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
➡️खराब प्रगति वाले स्वास्थ्य केन्द्र व आशाओं के विरुद्ध स्पष्टीकरण तलब कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। परिवार नियोजन की समीक्षा में महिला व पुरुष नसबन्दी टारगेट के सापेक्ष शतप्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिये। टीकाकरण का कार्य पूर्ण रूप से किया जाए। जिला अस्पताल में स्थित एनआरसी पर कुपोषित बच्चों को चिह्नित कर भिजवाया जाए। केंद्र पर बैड खाली नहीं रहने चाहिए। आने वाले कुपोषित बच्चों को पूर्ण सुविधा प्रदान कि जाए। 70 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड शीघ्र बनवाने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कुलदीप मीना, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मंजू अग्रवाल उपस्थित रही।

📰✍️सरकारी कार्यालय भी अब नहीं रहे सुरक्षित; शिकारपुर नगर के सब रजिस्ट्री कार्यालय में अज्ञात चोरों ने बीती रात कुमल कर चोरी की घटना को अंजाम देने का किया प्रयास,, रजिस्ट्री का कार्य हुआ बंद।
➡️सब रजिस्ट्री कार्यालय में तैनात बाबू विशाल तायल ने अज्ञात चोरो के खिलाफ शिकारपुर कोतवाली में दी तहरीर। शिकारपुर नगर में अब से पहले नगर में हुई लगभग चार चोरियों का भी शिकारपुर पुलिस नही लर सकी है खुलासा।

📰✍️डीएम श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में हुई आधार संबंधी समिति की बैठक।

➡️ बैठक में यूएचआईडी सहायक प्रबन्धक राजीव त्रिपाठी ने बताया कि जनपद में बैंकों में 15 मशीनें, सीएससी बैंक बीसी में 118 मशीनें, सीएससी गवर्नमेंट में 1 मशीन, इंडिया पोस्ट में 23 मशीनें, आईपीपीबी में 73 मशीनें, शिक्षा विभाग में 25 मशीनें संचालित हैं। शेष मशीनें संचालित होने के लिए प्रक्रिया में हैं जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष शेष मशीनें शीघ्र संचालित कराए, जिससे आमजन को लाभ मिल सके। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कुलदीप सिंह मीना उपस्थित रहे।

📰✍️ बीटेक छात्र एनकाउंटर मामले में कोर्ट ने रिटायर्ड सीओ सहित 8 पुलिस कर्मियों को किया बा इज्जत बरी।
➡️ वर्ष-2002 मे सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के बिलसुरी में पुलिस ने रोडवेज़ बस में लूटपाट के आरोपी को एनकाउंटर में किया था ढेर। मृतक के परिजन एनकाउंटर को हत्या बताकर 20 साल से कोर्ट में लड़ रहे थे केस।

📰✍️ 5 रुपए वाला बिस्कुट का पैकेट खाली निकलने पर जिला उपभोक्ता आयोग न्यायालय ने लगाया 5 लाख रुपए का जुर्माना।
➡️बुलंदशहर की क्षमा शर्मा ने रेलवे रोड बुलन्दशहर स्थित एक स्टोर से खरीदा था 5 रुपए वाले सनफीस्ट बिस्कुट का फैमिली पैक, जिसमें एक पैकेट निकला था खाली। बिस्कुट निर्माता कंपनी के खिलाफ 2023 में किया था उपभोक्ता न्यायालय में वाद दायर। 4 लाख उपभोक्ता कल्याण कोष और 1 लाख 10 हजार रुपए वादिया को देने के कोर्ट ने किए आदेश।

📰✍️रामपाल के हत्यारे प्रभात उर्फ गट्टा को उम्र कैद और 22000 रुपये के अर्थदंड की सुनाई गई सजा; न्यायाधीश सुरेश कुमार शर्मा ने सुनाई सजा, कोतवाली देहात बुलंदशहर में 2012 में दर्ज हुआ था हत्या का मामला।

📰✍️औरंगाबाद के लेखपाल बने उमेश वर्मा; एसडीएम सदर नवीन कुमार ने बताया कि औरंगाबाद लेखपाल का चार्ज उमेश वर्मा बाबू को दिया गया है जबकि प्रमोद कुमार को चरोरा मुस्तफाबाद पर नवीन तैनाती की गई है।

📰✍️कृपया अज्ञात शव की पहचान कराने में बुलन्दशहर पुलिस का सहयोग करें।

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️ फतेहगढ़ पुलिस द्वारा सर्विलांस सेल के माध्यम से खोए हुए 101 मोबाइल फोन (अनुमानित कीमत लगभग ₹23 लाख) बरामद कर उनके स्वामियों को सुपुर्द किए गए।


📰✍️कानपुर में कबाड़ी की घर में विस्फोट होने पर मौत, घर हुआ क्षतिग्रस्त, पुलिस जांच में जुटी।

➡️ रेल बाजार में एक कबाड़ी के घर में संदिग्ध अवस्था में भीषण विस्फोट होने से कबाड़ का काम करने वाले व्यक्ति की मौत हो गई और पूरा घर क्षतिग्रस्त हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही रेल बाजार थाने की पुलिस, फोरेंसिक टीम और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गए। रेल बाजार थाना प्रभारी ने बताया कि गोरा कब्रिस्तान निवासी मोहम्मद रऊफ कबाड़ का काम करता था। सुबह उनके घर में अचानक तेज विस्फोट हुआ। मोहल्ले के लोगों ने दौड़कर देखा तो उनका शव पड़ा हुआ था।

📰✍️कलयुग के सरवन कुमार; मुजफ्फरनगर से चलकर बुलंदशहर होते हुए बैल गाड़ी से प्रयागराज जा रहे बुजुर्ग, 13 दिनों में यात्रा होगी पूरी, प्रयागराज में करेंगे गंगा स्नान।

➡️ 65 वर्ष की उम्र में चौधरी सुदेश पाल मालिक अपनी 92 साल की माता जी यगवीरी को बैल गाड़ी खुद खींचकर ले जा रहे प्रयागराज। 25 साल पहले चौधरी सुदेश पाल मालिक के खराब हो गए थे घुटने। सुदेश पाल बोले मेरी मां के आशीर्वाद से ठीक हुए घुटने, अब पैदल बैल गाड़ी खिंचकर ले जाऊंगा प्रयागराज।
देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️सिद्धिविनायक मंदिर में ड्रेस कोड लागू, ऐसे कपड़ों में नहीं मिलेगी एंट्री।

➡️मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है। मंगलवार को इस बात की जानकारी मंदिर प्रशासन ने दी। नए नियमों के अनुसार मंदिरों में छोटे कपड़े और फटी जींस पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस नियम को नहीं मानने वालों को मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

📰✍️फिर जेल से बाहर आया राम रहीम, दिल्ली चुनाव से पहले मिली 30 दिनों की पैरोल।

➡️ डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह को दिल्ली चुनावों से पहले 30 दिन की पैरोल मिली है। जानकारी के मुताबिक गुरमीत सिंह पैरोल मिलने के बाद राम रहीम सिरसा के डेरा में पहुंचा है।
स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो
📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇