29 दिसंबर 2024: नए जमाने का ऑनलाइन अखबार

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️ थाना समाधान दिवस पर स्याना कोतवाली पहुंचे डीएम और एसएसपी, सुनी फरियादियों की समस्याएं।

➡️जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह एवं एसएसपी श्लोक कुमार ने थाना समाधान दिवस के अवसर पर कोतवाली स्याना में समाधान दिवस में प्रतिभाग करते हुए फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण के निर्देश संबंधित को दिए। इस दौरान डीएम और एसएसपी ने थाने का औचक निरीक्षण भी किया।

📰✍️ सिटी क्षेत्र के मोहल्ला देवीपुरा में सट्टा माफिया त्रिलोकचंद उर्फ त्रिलोकी के तीन मकानों को पुलिस ने किया कुर्क।

➡️ कुर्क तीनों मकानों की कीमत बताई जा रही है ढाई करोड रुपए, गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई कुर्की की कार्रवाई। एएसपी ऋजुल की मौजूदगी में भारी पुलिस बल के साथ की गई सट्टा माफिया त्रिलोक चंद और त्रिलोकी की मकान की कुर्की। सट्टा माफिया त्रिलोकी पर शहर में सामूहिक सट्टा करने का है आरोप, दर्ज है संगीन धाराओं में मुकदमे।

📰✍️ तिहाड़ जेल से छूटा लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हथियार सप्लायर खुर्जा निवासी रिजवान अंसारी फिर से गिरफ्तार; पुलिस ने रिजवान अंसारी और उसके बेटे अदनान को किया गिरफ्तार, रिजवान के कब्जे से 9 तमंचे भी बरामद।

➡️ दिल्ली पुलिस ने तीन माह पूर्व रिजवान अंसारी को किया था गिरफ्तार। कल तिहाड़ से जमानत पर छूटा था रिज़वान अंसारी, रात में आया था खुर्जा। खुर्जा पहुंचने पर हथियार माफिया रिजवान अंसारी का आतिशबाजी कर किया गया जोरदार स्वागत। हथियार माफिया के स्वागत में कारों की छतों में खुशी मनाते दिख रहे हैं लोग। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने फिर से किया गिरफ्तार।

📰✍️टीबी रोग पर नहीं लग रहा काबू, तमाम कोशिशें हो रही नाकाम।

➡️ जनपद में इस वर्ष नवंबर तक 11,487 टीबी रोगी मिल चुके हैं। सरकारी आंकड़ों में पिछले वर्ष के मुकाबले मरीजों की संख्या में कमी दिखाई जा रही है लेकिन हकीकत में हर माह एक हजार से अधिक नए मरीज सामने आ रहे हैं। 11,487 मरीजों में 7,235 सरकारी में तो शेष निजी अस्पतालों में मिले। इनमें 4,578 ठीक हो चुके हैं और 6,909 मरीजों का उपचार चल रहा है।

➡️केंद्र सरकार ने देश को 2025 तक टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है। जिले को वर्ष 2025 में टीबी मुक्त बनाने के लिए समय-समय पर जिला क्षय रोग विभाग की ओर से टीबी मरीजों को चिन्हित करने के लिए स्क्रीनिंग अभियान चलाया जाता है। इस दौरान कुछ रोगी ऐसे भी मिलते हैं जो काफी समय से टीबी रोग से पीड़ित होते हैं लेकिन समय से उपचार नहीं करवा पाते। संबंधित से उपचार में देरी होने से दूसरों में भी रोग फैल जाता है ।

📰✍️ बुलंदशहर सहित दिल्ली एनसीआर में मौसम ने ली करवट; बारिश के बाद बढ़ी ठंड।

➡️ एनसीआर सहित बुलंदशहर में सुबह से ही आसमान में बादल छाय रहें। बारिश के चलते तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हुई है। बारिश के कारण ठंड बढ़ने ठिठुरने पर मजबूर जनपदवासी।

📰✍️ जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा पॉलिथीन एकत्रित किए जाने का चलाया गया विशेष अभियान; एकत्रित की गई पॉलिथीन से बनाई जाएगी सड़क।

➡️जिला पंचायत राज अधिकारी ने दिए गए निर्देशों के क्रम में सहायक विकास अधिकारी पंचायत डिबाई, संबंधित ग्राम पंचायत सचिव तथा सफाई कर्मचारियों  के सहयोग से पॉलिथीन एकत्रित किए जाने का एक विशेष अभियान चलाया। अभियान में विकास खंड डिबाई की ग्राम राजघाट में निर्मित प्लास्टिक मैनेजमेंट यूनिट से लिंक ग्राम पंचायतों से 985 kg पॉलिथीन भेजी गई। जिसकी कटिंग कर एक सड़क जिला पंचायत के सहयोग से बनाए जाने की योजना तैयार की जा रही है।

📰✍️ न्यायालय के आदेश के अनुपालन में थाना नरौरा पुलिस ने निर्णयशुदा 114 मुकदमों से सम्बन्धित लगभग 926 लीटर अवैध शराब को नष्ट कराया गया।

➡️ करीब 1 लाख 60 हजार की शराब को कराया गया नष्ट। इस दौरान उपजिलाधिकारी डिबाई कमलेश गोयल, क्षेत्राधिकारी डिबाई शोभित कुमार, सहायक अभियोजन अधिकारी सूरज यादव, आबकारी सर्किल इंचार्ज राम नारायण यादव, थाना प्रभारी नरौरा राम नारायन सिंह व संबंधित कर्मचारीगण मौजूद रहे।

📰✍️ औरंगाबाद के जी सी कालेज नंगलाकरन में रोजगार मेले का हुआ आयोजन, 10 छात्रों को मिला रोजगार।

➡️ रोजगार मेले में विभिन्न फार्मा कंपनियों ने लिया हिस्सा। रोजगार मेले का शुभारंभ कालेज चेयरमैन विजय गर्ग ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने में विद्यालय हमेशा प्रयासरत रहता है।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️महाकुंभ से पहले प्रयागराज में बड़ा हादसा, ब्रिज टावर गिरने से सात मजदूर घायल; मची अफरातफरी।

➡️ प्रयागराज में रिंग रोड निर्माण कार्य के दौरान एक ब्रिज टावर गिर गया, जिसमें सात मजदूर घायल हो गए। घटना शनिवार दोपहर करीब दो बजे हुई, जब मजदूर मशीन के माध्यम से तार खींच रहे थे।

📰✍️उत्तर प्रदेश के जिला फर्रुखाबाद में कई दशकों से बंद पड़े शिवालय को हिन्दू महासभा ने खुलवाया।

➡️ इस मंदिर में गांववालों ने भूसा और उपले भर दिए थे। भूसे के नीचे शिवलिंग मिला। 30 दिसंबर को यहां जलाभिषेक होगा। बंद पड़े मंदिरों को खोजने और खोलने का ये अभियान संभल से शुरू हुआ था।


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️साउथ कोरिया प्लेन क्रैश में 47 की मौत, लैंडिंग गियर में दिक्कत के बाद रनवे पर धमाका; 181 लोग सवार थे।

➡️दक्षिण कोरिया में रविवार को बड़ा विमान हादसा हो गया। दक्षिण कोरिया के मुआन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक विमान रनवे से फिसल गया।

📰✍️दिल्ली में बारिश ने तोड़ा 101 साल का रिकॉर्ड, हिमाचल में बर्फबारी में फंसे हजारों सैलानी; मौसम विभाग का अलर्ट।

➡️श्रीनगर एयरपोर्ट पर बर्फबारी और कम रोशनी के कारण 38 उड़ानों का आवागमन प्रभावित हो गया है। साथ ही उत्तराखंड में चीन सीमा को जोड़ने वाला तवाघाट-लिपुलेख मार्ग बूंदी के पास बंद हो गया है। उधर, दिल्ली में हुई बारिश से 101 वर्ष का रिकॉर्ड टूट गया है।


स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो

📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇



जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: