28 मई 2025: नए जमाने का ऑनलाइन अखबार

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️इनकम टैक्स रिटर्न की अंतिम तारीख बढ़ी, अब 15 सितंबर तक फाइल कर सकते हैं रिटर्न; आयकर विभाग ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख डेढ़ महीने बढ़ा दी है, पहले इसकी लास्ट डेट 31 जुलाई थी।

📰✍️आंधी-बारिश थमते ही एनसीआर क्षेत्र में बदला मौसम का मिजाज, उमस भरी गर्मी से परेशान लोग।

➡️आंधी-बारिश का दौर थमने के बाद गर्मी फिर से बढ़ गई है। तेज धूप और उमस ने लोगों को परेशान किया है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में आंधी-बारिश की संभावना जताई है जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है।

📰✍️लेखपाल से प्रमोशन मिलने पर राजस्व निरीक्षक बने 8 राजस्व निरीक्षकों को मिली पोस्टिंग, एडीएम प्रशासन प्रमोद कुमार पाण्डेय ने तहसील स्तर पर की तैनाती।

➡️जारी आदेश में जानकी प्रसाद और अकलीम खां को सदर, अशोक कुमार को स्याना, जयवीर सिंह को अनूपशहर, अनूप कुमार शर्मा को सिकंदराबाद, मौहम्मद आबिद को खुर्जा, पन्ना लाल को शिकारपुर और मनोज शर्मा की डिबाई तहसील में राजस्व निरीक्षक पद पर तैनाती की गई हैं।

📰✍️ खुर्जा में बिक रही एक्सपायर्ड कोल्डड्रिंक, खाद्य सुरक्षा विभाग व तहसील प्रशासन की टीम ने दुकानों पर की छापेमारी।

➡️ पद्दम की पुलिया स्थित थोक विक्रेता समेत दो दुकानों पर की छापेमारी। थोक विक्रेता से 75 और एक अन्य दुकान से करीब 40 बोतल एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक बरामद। कार्रवाई के लिए पहुंची टीम ने मौके से नमूने जमा कर जांच के लिए भेजे गए प्रयोगशाला।

📰✍️ बुलंदशहर पुलिस ने तीन परिवारों को टूटने से बचाया; प्रभारी महिला सैल/परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा काउंसलिंग करने के परिणामस्वरूप 3 पति-पत्नी को एक साथ रहने के लिए किया राजी।  

📰✍️थाना छतारी से 100 मीटर दूरी पर एक मेडिकल स्टोर में दो महीने में दो बार चोरी, मामला दर्ज।

➡️ मेडिकल स्टोर के मालिक लोकेश की दुकान छतारी दोराहे पर है। पहली चोरी 30 मार्च की रात को हुई तब हल्का दरोगा ने एफआईआर दर्ज किए बिना मामले का खुलासा करने का आश्वासन दिया। अब चोरों ने दूसरी बार वारदात को अंजाम दिया। इस बार शटर का ताला तोड़कर दो बैटरी, दो इन्वर्टर, ब्लूलाइन मशीन, दो बैटरी पंखे और करीब 60 हजार रुपये की दवाएं चुरा ले गए। पीड़ित ने इस बार पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दो दिन बाद एफआईआर दर्ज की।
पीड़ित के पिता राजवीर सिंह ने कहा कि पुलिस की लापरवाही के कारण चोरों को दोबारा वारदात करने का मौका मिला। कस्बा छतारी में छोटी-छोटी चोरी की घटनाएं आम हो गई हैं।

📰✍️शिकारपुर में अवैध कॉलोनियों पर चला विकास प्राधिकरण का बुलडोजर, करीब 28 बीघा कुल जमीन पर हो रही अवैध प्लाटिंग को किया ध्वस्त।

➡️ शिकारपुर तहसील के पास 8 बीघा भूमि पर शुभम सिंघल पुत्र आनन्द कुमार सिंघल तथा ग्राम सरगांव में 15 बीघा भूमि पर आनन्द कुमार सिंघल, 3-4 बीघा भूमि पर सचिन जैन द्वारा की गई अवैध प्लॉटिंग की नींव, रास्तों और बाउंड्रीवल्स आदि को किया गया ध्वस्त किया गया।

📰✍️उद्यमियों की शिकायतों का प्राथमिकता से किया जाए निस्तारण; उद्योग बंधु की बैठक में बोली डीएम।

➡️डीएम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक हुई जिसमें सिकंदराबाद एवं खुर्जा औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों द्वारा विगत बैठक में समस्याओं के निस्तारण हेतु दिए आवेदन पत्रों पर संबंधित विभागों के द्वारा की गई कार्यवाही की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि उद्यमियों की प्राप्त होने वाली समस्याओं का प्राथमिकता पर निस्तारण किया जाए। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह व मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती निशा भी उपस्थित रहीं।

📰✍️कृषि विभाग की संचालित योजनाओं की डीएम ने सीडीओ की उपस्थिति में की समीक्षा, दिए निर्देश।

➡️ बैठक में जिला कृषि अधिकारी ने उर्वरक एवं बीज की उपलब्धता के बारे में जानकारी दी। उप निदेशक कृषि द्वारा योजनाओं के बारे में विवरण देते हुए बताया कि नयी योजना नेचुरल फार्मिंग जोकि गंगा नदी के किनारे वाले ग्रामों में संचालित होना प्रस्तावित है में कृषि सखी चयन पूर्ण होने के साथ क्लस्टर चयन के कार्य की प्रगति जारी है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को जिले में यूरिया एवं डीएपी की आपूर्ति समय से सुनिश्चित किए जाने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती निशा, उप कृषि निदेशक बबलू कुमार, जिला कृषि अधिकारी रामकुमार यादव उपस्थित रहे।

📰✍️ कपिल हत्याकांड के तीन दोषियों को उम्र कैद, साथ ही 50-50 हजार का लगा जुर्माना।

➡️ अनूपशहर निवासी दोषी किरनपाल सिंह पुत्र हरीशचन्द्र, किशन पुत्र शिव चरन और चमन पुत्र महावीर सिंह को हुई सजा,  इस संबंध में 2014 में अनूपशहर थाने पर दर्ज हुई थी रिपोर्ट, बुलन्दशहर के जज हरिकेश कुमार ने मुकर्रर की सजा।

📰✍️बीबीनगर के गाँव पोटा कबूलपुर में शौच के लिए गया युवक करंट की चपेट में आया, मौके पर मौत; मक्का के खेत मे हो रही तार बंदी में छुटा था करंट। मृतक सुमित पुत्र टीकम सिंह के पिता ने दर्ज कराई रिपोर्ट।

📰✍️ छतारी पुलिस ने पकड़ा ₹25000 का इनामी गैंगस्टर; बदमाश आदिल पुत्र अनीस निवासी जमालपुर निवासी थाना सिविल लाइन अलीगढ़ को अवैध असलहा कारतूस सहित किया गिरफ्तार, भेजा जेल।

📰✍️बहलीमपुरा स्थित जालान मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा में भजनों पर झूमे श्रद्धालु।

➡️ कथा के पांचवें दिन स्वामी डॉ. शंकरानंद महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का अत्यंत भावपूर्ण वर्णन किया जिसने सभी श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्वामी जी के मुखारविंद से भगवान के अलौकिक चरित्र को सुन भक्त भाव-विभोर होकर झूम उठे। कथा के मध्य में महाराज द्वारा गाए भजनों पर श्रद्धालु भाव-विभोर हो झूम उठे और आनंदपूर्वक नृत्य करने लगे। आयोजक ओमप्रकाश जालान, विश्वनाथ केजरीवाल, राजेंद्र अग्रवाल, अरुण गुप्ता, बिजेंद्र पाल सिंह, राकेश कुमार, अनिल कुमार, सतेंद्र, राधेलाल, बबीता, तरंग, निर्मल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

📰✍️गैंगस्टर को 2 वर्ष के कारावास और ₹5000 अर्थदंड की सजा; बदमाश चमन पुत्र इंद्रजीत निवासी शिवाली जहांगीराबाद को ADJ-8/स्पेशल गैंगस्टर एक्ट कोर्ट के जज चन्द्र विजय श्रीनेत ने सुनाई सजा।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️लखनऊ में महिला सिपाही ने फांसी लगाकर जान दी।

➡️ ए ब्लॉक स्थित किराए के मकान में उसका शव फंदे से लटकता मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक सिपाही अमरोहा निवासी ऋतु है। वह लखनऊ में किराए के मकान पर रहती थी। इस मकान में एसआई गीता भी किराए पर रहती हैं। सुबह गीता कमरे पर पहुंचीं तो अंदर से दरवाजा बंद था। उन्होंने आवाज लगाई लेकिन काफी देर जवाब नहीं मिला। एसआई गीता ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने अंदर जाकर देखा तो ऋतु का शव फंदे से लटक रहा था। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। वर्तमान में ऋतु मड़ियांव में पैरोकार के पद पर तैनात थी।

📰✍️अलीगढ़ में घर से थाने ड्यूटी जा रहें होमगार्ड की रास्ते में सड़क पर गिरने से मौत।

➡️ देहली गेट थाने में तैनात होमगार्ड विनोद कुमार की संदिग्ध मौत हो गई। मथुरा निवासी विनोद कुमार एक साल से थाने में तैनात थे। बताते हैं कि विनोद कुमार अपने कमरे से ड्यूटी के लिए जा रहे थे। बन्ना देवी क्षेत्र में चलते समय अचानक सड़क पर गिर पड़े। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी उन्हें जिला अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के भतीजे ओमेन्द्र को पुलिस ने बताया प्रारंभिक तौर पर साइलेंट अटैक की आशंका है। हालांकि मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो पाएगा।

📰✍️कानपुर में एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार स्लीपर बस ने आगे चल रही बस में मारी टक्कर, 26 यात्री घायल।

➡️ कानपुर के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर दो स्लीपर बसों की टक्कर में 26 यात्री घायल हो गए। एक बस के चालक को झपकी आने से हादसा हुआ, जिससे बस पलट गई।


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️हरियाणा में कर्ज से परेशान एक परिवार के सात लोगों ने जहर खाया, मौत।

➡️परिवार पंचकूला के मनसा देवी कॉम्प्लेक्स में किराए के मकान में रह रहा था। मरने वालों का नाम प्रवीण मित्तल, पत्नी रीना, मां विमला, पिता देशराज, जुड़वां बेटी हिमशिखा, दलिशा और बेटा हार्दिक है। प्रवीण मित्तल ने देहरादून में टूर एंड ट्रैवल्स का कारोबार शुरु किया था। वहां उसे घाटा हो गया। सभी सोमवार को बागेश्वर धाम कथा में गए थे। वहां से लौटते हुए इन्होंने यह कदम उठाया। सभी लोग घर के बाहर खड़ी गाड़ी में थे। गाड़ी से एक सुसाइड नोट भी मिला। जिसमें लिखा है मैं बैंकरप्ट हो चुका हूं।” सुसाइड नोट में जिन लोगों का जिक्र है पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

📰✍️जहां हुआ था हमला, वहीं हुई कैबिनेट बैठक; उमर सरकार ने पहलगाम से आतंकियों को दिया कड़ा संदेश।

➡️ मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पहलगाम में कैबिनेट बैठक की जिसमें पर्यटन को पुनर्जीवित करने और आगामी अमरनाथ यात्रा पर चर्चा हुई। सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते की किश्त को मंजूरी दी। पहलगाम हमले की निंदा की गई।


स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो

📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇



जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: