28 जनवरी 2025: नए जमाने का ऑनलाइन अखबार

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️महाकुंभ में विदेशी युवती ने लिए 7 फेरे, दिल्ली के योग गुरु संग रचाई शादी, साधु-संत बने बराती,‌ जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यतींद्रानंद गिरि ने किया कन्यादान।

➡️ महाकुंभ में ग्रीस की पेनेलोप और भारत के सिद्धार्थ शिव खन्ना ने हिंदू रीति-रिवाज से सात फेरे लिए। दुल्हन पेनेलोप एथेंस एक विश्वविद्यालय से टूरिज्म मैनेजमेंट में ग्रेजुएट हैं। वहीं दूल्हा सिद्धार्थ शिव खन्ना कई देशों में जाकर योग सिखाते हैं। वह नई दिल्ली के वेस्ट पंजाबी बाग के रहने वाले हैं।

📰✍️ कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम ने की समीक्षा बैठक, अफसरों को गुणवत्ता के साथ कार्य करने के दिए निर्देश।

➡️ डीएम श्रीमती श्रुति शर्मा ने माध्यमिक शिक्षा, जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग, व्यवसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की समीक्षा की। बैठक में विभागों के द्वारा चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं और निर्माण कार्यों की अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई।

➡️जिलाधिकारी ने चल रहे निर्माण कार्यों को समय व गुणवत्ता के साथ करने और शेष स्कूलों पर हाईटेंशन लाइन हटाने हेतु पत्राचार करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी कार्य में अन्य विभाग से सम्बन्धित आ रही समस्यायों की सूची सम्बन्धित विभागों को उपलब्ध कराए जिससे विभाग अगली बैठक में कृत कार्यवाही से अवगत करा सके। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कुलदीप मीना भी उपस्थित रहे।

📰✍️स्कूल की रेलिंग तोड़कर खेत में‌ घुसी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो, कोतवाली देहात क्षेत्र स्थित सेंट मोमिना स्कूल के पास हुआ हादसा।

➡️ स्कॉर्पियो में सवार थे 6-7 युवक, नशे की हालत में बताया जा रहा है कार का ड्राइवर। हादसे में कार सवार सभी लोग बताए जा रहे हैं गम्भीर रूप से घायल। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने खेत में मारी कई पलटी।

📰✍️ATM कार्ड बदलकर बैंक खाते से नगदी उड़ाने वाले 2 शातिरों को गुलावटी पुलिस ने गिरफ्तार किया।

➡️ शातिरों के कब्जे से 76 ATM कार्ड, ₹51000 की नगदी, बाइक आदि किए बरामद। पुलिस ने हापुड़ के संदीप और अलीगढ़ के उमेश को भेजा जेल, 2 वारदातों का किया खुलासा।

📰✍️रेनेसां स्कूल में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण के साथ लगाया गया रक्तदान शिविर।

➡️ मुख्य अतिथि इंदिरा शर्मा, मुख्य प्रशासक अभिराग शर्मा, वरिष्ठ प्रशासक विश्वास शर्मा, शिवम मोहन शर्मा एवं वरुण कौशिक ने किया ध्वजारोहण। छात्रा अदिति ने अपने भाषण द्वारा शहीदों को याद कर उनके प्रति अपनी कर्तव्य निष्ठा को निभाते हुए देशभक्ति के लिए प्रेरित किया । छात्राओं ने सामूहिक  देशभक्ति नृत्य की प्रस्तुति से समस्त दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।

➡️विद्यालय के 25 वर्ष पूरे होने पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंत में उप प्रधानाचार्य कुलदीप सिंघल, मुख्य अध्यापिकाभावना भारद्वाज ने सभी का आभार व्यक्त दिया ।

📰✍️आजाद पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस; चेयरमैन वासिक आजाद एवं प्रेसींडेट शारिक आजाद ने किया ध्वजारोहण।

➡️ विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय गान के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम किए प्रस्तुत। इस दौरान प्रधानाचार्या शिल्पी सिंह द्वारा चेयरमैन वासिक आजाद एवं प्रेसीडेंट शारिक आजाद को धन्यवाद दिया गया।

📰✍️थाना छतारी क्षेत्र के गांव पंडरावल में आम के पेड़ से लटके मिले प्रेमी प्रेमिका के शव; पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच पड़ताल में जुटी।‌ कार्रवाई के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मामले मे क्षेत्राधिकारी डिबाई की बाइट 👇

📰✍️ प्रधानाचार्य की अनुपस्थिति में लाल तालाब प्राथमिक पाठशाला में 11:00 बजे ही झंडा उतारकर स्कूल में ताला लगाकर गायब हुआ स्कूल का स्टाफ

➡️बूथ अध्यक्ष गोपाल पंडित ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से की शिकायत। गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण में किसी भी जनप्रतिनिधि को ना बुलाकर सरकार के आदेश का किया उल्लंघन।

📰✍️ गुलावठी में दहेज के लिए पत्नी को पीटा, दिया तीन तलाक, कप्तान के आदेश पर नामजद मुकदमा दर्ज।

➡️ महिला ने पति और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और तीन तलाक का मामला दर्ज कराया है। पीड़िता ने बताया 25 दिसंबर 2023 को हरियाणा निवासी सरफराज से शादी हुई थी। शादी में उसके परिजनों ने करीब 5 लाख रुपये खर्च किए थे। पीड़िता का आरोप है कि शादी के बाद से ससुराल वाले बाइक और एक लाख रुपये की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर पति उसे पीटता था। परिवार को बचाने के लिए मायके वालों ने कई बार समझौते की कोशिश की।

➡️अब पति ने उसे तीन बार तलाक कह दिया। सास ने उसके जेवरात उतार लिए और उसे घर से निकाल दिया। पीड़िता ने बुलंदशहर महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई जहां समझौते के लिए बुलाया गया। पीड़िता हर बार पहुंची लेकिन उसका पति नहीं आया। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने पति सरफराज, जेठ, सास, ससुर और ननद के खिलाफ मारपीट, दहेज उत्पीड़न और तीन तलाक कानून के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

📰✍️खालसा स्कूल में गणतंत्र दिवस पर अध्यक्ष सरदार जोगेन्दर सिंह ने किया ध्वजारोहण, एनसीसी के छात्रों द्वारा मार्च पास्ट रहा आकर्षण का केन्द्र।

➡️ इस अवसर पर बच्चों ने देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किए।‌ इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य संदीप कुमार सिंह, उपाध्यक्ष सरदार हरबंस सिंह, प्रबंधक सरदार अजीत सिंह, सदस्य सरदार मंजीत सिंह, सरदार इकबाल सिंह उपस्थित रहे।

📰✍️ सोमवार को जिला सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेले का हुआ आयोजन; मेले में आईं चार कंपनियों में कुल 21 अभ्यर्थियों ने दिया इंटरव्यू, 17 का हुआ सिलेक्शन।

📰✍️सिकंदराबाद कोतवाली में 147 लावारिस /MV एक्ट में दाखिल वाहनों की 9.26 लाख रुपए में हुई नीलामी

➡️131 दो पहिया, 15 चार पहिया व 1 आयशर कैंटर कुल 147 वाहनों की करायी गयी नीलामी। इस दौरान पुलिस प्रशासन के अधिकारी रहे मौजूद।

📰✍️ खुर्जा जंक्शन पर रुकी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन, यात्रियों ने किया हंगामा।

➡️ प्रयागराज से दिल्ली जा रही महाकुंभ स्पेशल ट्रेन को खुर्जा जंक्शन पर रोका गया, रूट क्लियरेंस न होने के कारण 1 घंटे खड़ी रही ट्रेन, कुंभ से लौट रहे रेल यात्रियों ने ट्रेन रोके जाने का कारण न बताने पर किया हंगामा।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️आगरा में कुंभ स्नान करके लौट रहे पूरे परिवार की सड़क हादसे में मौत।

➡️लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसे में परिवार के चार लोगों की मौत हो गई।तेज रफ्तार कार डीसीएम में घुस गई। पति-पत्नी और दोनों बच्चों की मौके पर मौत हो गई। बताते हैं कि दिल्ली का परिवार महाकुंभ में स्नान करके लौट रहा था। हादसा इतना भीषण था कार बेकाबू होकर एक्सप्रेस-वे के दूसरी तरफ चली गई। इसके बाद सामने से आ रही डीसीएम गाड़ी ने टक्कर मार दी। हादसे में कार में बैठा पूरा परिवार खत्म हो गया। हादसे में कार चला रहे ओमप्रकाश आर्य, उनकी पत्नी पूर्णिमा और दो बच्चे बेटी अहाना और बेटा विनायक की मौत हो गई।

📰✍️किसी को भी महामंडलेश्वर बना दे रहे हैं, ममता कुलकर्णी के संन्यास पर बोले बाबा रामदेव।

➡️बॉलीवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी ने शुक्रवार को प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचकर संगम में आस्था की डुबकी लगाई और गृहस्थ जीवन से संन्यास लेने की घोषणा की।

📰✍️ महाकुंभ में डुबकी लगाने प्रयागराज पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह; सीएम योगी, योग गुरु बाबा रामदेव और अखाड़ों के साधु संतों के साथ किया स्नान।


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️कटरा-श्रीनगर वंदे भारत: अब मुश्किल नहीं वैष्णो देवी के दर्शन, झट से पहुंचेंगे श्रद्धालु; जन्नत का भी कर सकेंगे दीदार।

➡️जम्मू-कश्मीर में जल्द ही वंदे भारत ट्रेन की सीटियां गूंजेंगी। ट्रेन का सफल ट्रायल पूरा हो चुका है। इससे माता वैष्णो देवी के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि होने की उम्मीद है।

📰✍️दिल्ली के बुराड़ी इलाके में निर्माणाधीन मकान ढहा, कई लोगों के दबे होने की आशंका; केजरीवाल ने जताया दुख।

➡️दिल्ली के बुराड़ी इलाके में एक चार मंजिला निर्माणाधीन मकान गिरने से कई लोगों के दबे होने की आशंका है। घटनास्थल पर दमकल की नौ गाड़ियां मौजूद हैं और राहत-बचाव कार्य जारी है।


स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो

📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇



जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: