28 फरवरी 2025: नए जमाने का ऑनलाइन अखबार

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️मुफ्त इलाज, 10 हजार रुपये बोनस और न्यूनतम वेतन में इजाफा… महाकुंभ के सफाईकर्मियों को सीएम योगी का तोहफा।

➡️ मुख्यमंत्री योगी ने कल संगम में गंगा से कचरा निकाला, अरैल घाट पर झाडू लगाई। योगी ने सफाईकर्मियों के साथ जमीन पर बैठकर खाना खाया। दोनों डिप्टी मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहे। योगी ने महाकुंभ से जुड़े स्वच्छता कर्मियों को 10 हजार बोनस का ऐलान भी किया। उन्होने कहा स्वच्छताकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी और मिनिमम वेज नहीं पाने वाले सभी कर्मियों को 8 से 11 हजार रुपए महीने के मिलते थे इसे अप्रैल से बढ़ाकर कम से कम 16 हजार महीने करेंगे। उन्होंने कहा कि हर स्वच्छताकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी को आयुष्मान भारत या मुख्यमंत्री जनआरोग्य योजना के माध्यम से 5 लाख रुपए की स्वास्थ्य बीमा से भी जोड़ा जाएगा।

📰✍️टेंडर के नाम पर रिश्वत मामले में विद्युत अफसर निलंबित।

➡️ टेंडर के नाम पर रिश्वत लेने पर ऊर्जा निगम की एमडी ईशा दुहन ने अधीक्षण अभियंता संजीव कुमार निर्मल और बाबू मनोज कुमार को निलंबित कर दिया है। दोनों को सहारनपुर से संबद्ध किया गया है। मामले में ठेकेदार पुष्पेंद्र ने शिकायत की थी। एमडी ने जांच के लिए दो सदस्यीय टीम गठित की थी। रिपोर्ट पर एमडी ने कार्रवाई की है।

➡️30 जनवरी को सोशल मीडिया पर कुछ ऑडियो व वीडियो वायरल हुए थे। वायरल वीडियो में एक ठेकेदार और ऊर्जा निगम के बाबू के बीच टेंडर दिलाने को लेकर बातचीत हो रही थी। एक वीडियो में बाबू और ठेकेदार गाड़ी में बैठकर रुपयों का लेनदेन करते नजर आ रहे थे। वीडियो वायरल होने के बाद मुख्य अभियंता ने जांच के लिए टीम का गठन किया था। हालांकि टीम चार दिन में भी अपनी जांच रिपोर्ट नहीं दे पाई थी। जबकि ओम श्री साईं राम एंटरप्राइजेज के लेटर पैड पर की गई शिकायत के आधार पर एमडी ने मुख्य अभियंता की ओर से गठित जांच टीम को भंग करते हुए नए सिरे से जांच के लिए दो सदस्यीय टीम का गठन किया था।

📰✍️बकायेदारों पर 1.84 करोड़ बकाया, वसूली के लिए एक्शन में जिला पंचायत।

➡️ जिला पंचायत ने बकायेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्णय लिया है । 182 किरायेदारों पर 1 करोड़ 84 लाख से अधिक का किराया बकाया है। जिला पंचायत अब 25 हजार रुपये से अधिक बकाया वाले किरायेदारों के प्रतिष्ठानों के बाहर ढोल बजाकर मुनादी करवाएगी। प्रशासन ने पहले सभी बकायेदारों को नोटिस जारी किया है। मुनादी के बाद भी अगर किराया जमा नहीं किया तो उनके खिलाफ आरसी जारी की जाएगी।

➡️जिला पंचायत की संपत्तियों में अंसारी रोड बाजार में 17, सेंट्रल बैंक मार्केट में 14, शर्मा इंटर कॉलेज मार्केट में 20 और गांधी बाल निकेतन मार्केट में 26 दुकान शामिल हैं। गुलावठी में 18 दुकानदार, खानपुर में 5, जहांगीराबाद में 6, नरौरा में 23 और डिबाई में 38 दुकानदारों पर 25 हजार रुपये से अधिक का किराया बकाया है। अपर मुख्य अधिकारी धर्मजीत त्रिपाठी के अनुसार बकायेदारों को किराया जमा करने का अंतिम मौका दिया जा रहा है। समय पर भुगतान नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

📰✍️सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के दनकौर रोड पर बाइक सवार वृद्ध को कार सवार अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली।

➡️ भतीजे के साथ बाइक पर सवार होकर गांव लौट रहे थे पीड़ित लेखराज। वारदात को अंजाम देने के बाद बेख़ौफ़ हमलावर मौके से हुए फरार। पीड़ित हायर सेंटर रेफर, सूचना के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी। सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव फरीदपुर के निवासी हैं पीड़ित लेखराज।

📰✍️गुलावठी क्षेत्र में बराल पर ट्रेक्टर ने बाइक सवार को रौंदा, मौत।

➡️ गुलावठी क्षेत्र में बराल चौकी के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रवीण उर्फ सोनू के रुप में हुई है। वह बराल रेलवे स्टेशन से बाइक पर घर लौट रहा था। बराल बिजली घर के पास ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची घायल प्रवीण को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी पूनम ने शिकायत दर्ज कराई है।

📰✍️बुलंदशहर निवासी पीएसी जवान की अलीगढ़ में हत्या, सीसीटीवी से पकड़े आरोपी।

➡️ आरोपियों ने जवान को पहले शराब पिलाई फिर उसे नाले में धकेल दिया। देर शाम आठ दिन बाद जवान का शव नाले में मिला। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी चेक किए जिसमें आरोपी नजर आए। पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़कर सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने जुर्म कबूल कर लिया। उन्होंने बताया घटना वाले दिन शराब के ठेके पर उनकी जवान से दोस्ती हुई। हम लोगों ने साथ में शराब पी। शराब के पैसे को लेकर जवान से विवाद हो गया। इसके बाद जवान का बैग और मोबाइल छीन लिया फिर उसे नाले में धकेल दिया। मामला बन्नादेवी थाना क्षेत्र का हैं।

➡️ मृतक पीएसी जवान अमित कुमार बुलंदशहर का निवासी था। डेढ़ साल से अलीगढ़ की 38 वीं बटालियन में तैनात था। 18 फरवरी को 3 दिन की छुट्टी लेकर घर के लिए निकले और ट्रेन पकड़ने के लिए आगरा गए लेकिन वह बुलंदशहर नहीं गए वापस अलीगढ़ आ गए। 18 फरवरी की शाम को अमित ने मथुरा के आकाश और मनोज के साथ सारसौल इलाके में शराब पी थी। इस दौरान जवान ने पत्नी को फोन किया। आरोपियों से भी पत्नी की बात करवाई। सुबह पत्नी और पिता ने अमित को कई बार फोन किया लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ था।

📰✍️महाशिवरात्रि पर राष्ट्र चेतना मिशन ने अनाथ बेटी की कराई शादी, गृहस्थी के लिए दिया जरुरी सामान।

➡️ राष्ट्र चेतना मिशन और शिव शक्ति मंदिर सीकरी ने एक अनाथ कन्या की शादी कराई। मोहनकुटी निवासी स्वर्गीय किरनपाल लोधी की बेटी पूजा का विवाह गांव गंगेरुआ के सोनू लोधी के साथ संपन्न हुआ। राष्ट्र चेतना मिशन के अध्यक्ष हेमंत सिंह ने बताया यह आयोजन हर साल किया जाता है। इसमें गरीब और अनाथ लड़कियों की शादी के लिए पूरी मदद की जाती है। शिव शक्ति मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह एडवोकेट ने कहा संस्था ने शादी की सभी व्यवस्थाएं की। नवविवाहित जोड़े को गृहस्थी के लिए फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक सामान दिए गए। कार्यक्रम में संस्था के पदाधिकारियों ने दंपति को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर राष्ट्र चेतना मिशन और शिव शक्ति मंदिर समिति के सदस्य मौजूद रहे।

📰✍️स्याना में कार और कंटेनर की भिड़ंत में बैंक कर्मी की मौत।

➡️ गढ़ बुलंदशहर हाईवे पर रात एक कंटेनर और कार की आमने-सामने की टक्कर में उज्जीवन बैंक कर्मी सोनू की मौके पर मौत हो गई। बिजनौर निवासी सोनू अलीगढ़ स्थित उज्जीवन बैंक में ड्यूटी के लिए जा रहा था। कंटेनर चालक की लापरवाही से यह हादसा हुआ। हादसे में कंटेनर चालक बीर सिंह भी घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी भेजा जहां पर चिकित्सकों ने कार चालक सोनू को मृत घोषित कर दिया।

📰✍️फिल्मी स्टाइल में असलाह की नुमाइश का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, बुलंदशहर कोतवाली देहात क्षेत्र का बताया जा रहा है वायरल वीडियो।

➡️ फिल्मी स्टाइल में अवैध असलाह की नुमाइश। अवैध असलाह के साथ युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल। वायरल वीडियो के आधार पर जांच में जुटी पुलिस।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️प्रेमानंद महाराज से मिलने वृंदावन पहुंचे अभिनेता आशुतोष, बोले-आपकी दृष्टि पड़ जाएगी तो सेनेटाइज हो जाऊंगा।

➡️ आध्यात्मिक धर्मगुरु संत प्रेमानंद महाराज से मिलने की चाहत आम हो या खास सभी को रहती हैं। इसी उम्मीद को लेकर उनके दर्शन करने के लिए अभिनेता आशुतोष राणा उनके आश्रम पहुंचे। जहां उन्होंने संत प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद लिया और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। इस दौरान अभिनेता आशुतोष राणा ने कहा कि आपकी दृष्टि पड़ने से सेनेटाइज हो गया।

➡️ आप अस्वस्थ हैं हमें नहीं लग रहा संत प्रेमानंद महाराज के दर्शन करने पहुंचे अभिनेता आशुतोष राणा ने कहा कि उनकी पत्नी और बेटा उनको रोज सुनते हैं। उन्होंने आपके स्वास्थ्य की कामना की है। लेकिन इस दौरान आशुतोष राणा ने कहा कि हमें नहीं लग रहा आप अस्वस्थ हैं। इस पर संत प्रेमानंद महाराज ने कहा कि रोज डायलिसिस होती है। बातचीत में आशुतोष राणा ने कहा कि हमें आप हर तरह शरीर, मन और आत्मा सभी तरह से स्वस्थ लगते हैं।
आशुतोष राणा ने कहा यह गुरु कृपा है आपके दर्शन हो गए। अन्यथा हम लोग माया के पंथ में फंसे रहते हैं। इस पर संत प्रेमानंद महाराज ने कहा कि अपनी प्रतिष्ठा, अपने धन को एक साइड में करके भक्ति पथ पर चलना कठिन है। लोक प्रतिष्ठा मिलती है। इसके आगे चलने की कोई इच्छा नहीं होती। इस पर आशुतोष राणा ने कहा कि आपकी कृपा बनी रहे।

📰✍️रामपुर में लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर ट्रक से टकराई कार, हादसे में दो लोगों की मौत।

➡️ लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर शहजाद नगर थाना क्षेत्र में धमोरा ओवर ब्रिज पर गुरुवार रात 1030 बजे एक कार आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई जिससे कार में सवार दोनों लोगों की मौत हो गई।

📰✍️यूपी में निजी स्कूलों के शिक्षकों के लिए खुशखबरी, इन दो सुविधाओं के लिए सभी जिलों में होगी जांच, निर्देश जारी।

➡️ उत्तर प्रदेश में निजी स्कूलों के शिक्षकों को ईपीएफ और जीवन बीमा की सुविधा देना अनिवार्य होगा। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह के पत्र के बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग ने सख्ती दिखाई है और सभी जिलों में जांच कराने का निर्णय लिया है।


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️अमृतसर में ग्रेनेड अटैक का मास्टरमाइंड एनकाउंटर में ढेर, मुठभेड़ में हेड कॉन्स्टेबल को भी लगी गोली।

➡️ अमृतसर ग्रेनेड हमले का मास्टरमाइंड मोहित पुलिस मुठभेड़ में मारा गया है। मुठभेड़ में हेड कॉन्स्टेबल अजीत सिंह भी घायल हो गए। पुलिस ने मोहित के पास से 30 बोर का पिस्टल बरामद किया है।

📰✍️देशभर के ITI और NSTI के लिए बने नए कोर्स, युवाओं की तकनीकी स्किल्स में होगा सुधार, मिलेंगी जॉब।

➡️ देशभर के ITI और NSTI के लिए नए कोर्स बनाए गए हैं। इससे युवाओं की तकनीकी स्किल्स में सुधार होगा और नई जॉब मिलने की राह आसान हो जाएंगी। युवाओं को नई तकनीकों में कुशल बनाने के लिए प्रशिक्षण महानिदेशालय ने नए पाठ्यक्रम बनाए हैं।


स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो

📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇



जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: