28 दिसंबर 2024: नए जमाने का ऑनलाइन अखबार

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️सदर तहसील स्थित गांव नैथला हसनपुर में गोशाला का डीएम ने किया निरीक्षण।

➡️ डीएम चन्द्र प्रकाश सिंह ने निरीक्षण करते हुए गौवंशो के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही निर्देश दिए कि गौवंशो के भरण पोषण के लिए भूसा, हरा चारा की उपलब्धता रखी जाए। सर्दी से बचाव के लिए तिरपाल को अच्छे से कवर किया जाए। ग्राम प्रधान ने बताया कि गौशाला के समीप एवं अन्य स्थलों पर सरकारी भूमि उपलब्ध है। तहसीलदार सदर को निर्देश दिए कि सरकारी भूमि का चिन्हांकन कराकर उसे सुरक्षित करें और उस भूमि पर गौवंशो के लिए हरे चारे की बुवाई कराए। लेखपाल के पास मौके पर अभिलेख नहीं होने पर चेतावनी दी गई भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृति नहीं होनी चाहिए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी नवीन कुमार, तहसीलदाय मनोज रावत उपस्थित रहे।

📰✍️ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए शासन से मिले 14 करोड़ रुपए।

➡️ जनपद की ग्राम पंचायतों में रुके विकास कार्य और नए कार्यों को पूरा कराने के लिए शासन से 14 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। इस धनराशि से गांवों में खड़ंजा, नाली, सीसी रोड, प्रकाश, मरम्मत व ठोस द्रव्य अपशिष्ट प्रबंधन के कार्यों को पूरा किया जाएगा। जिले के 1176 राजस्व गांवों में सड़क, नाली निर्माण, ठोस व द्रव्य अपशिष्ठ प्रबंधन के लिए कार्य किया जाना है। करीब सौ गांव ऐसे हैं जहां धनराशि के इंतजार में विकास कार्य प्रभावित हो रहे थे।

➡️अब इन कार्यों के लिए शासन ने 14 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। टाइड और अनटाइड फंड के तहत प्राप्त होने वाली धनराशि को अधिकारियों ने ग्राम पंचायतों के खातों में ट्रांसफर कर दिया है। साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया जारी की गई धनराशि से विकास कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूरा करते हुए संबंधित कार्य को विभाग के सुपुर्द कराने के निर्देश दिए हैं। जिला पंचायत राज अधिकारी डॉ. प्रीतम सिंह ने बताया कि शासन की ओर से अनटाइड फंड से ग्राम पंचायतों को जो राशि जारी की गई है। यह राशि सभी ग्राम पंचायतों में जनसंख्या के आधार पर जारी हुई है। इस राशि से खड़ंजा, नाली, सीसी रोड, प्रकाश, मरम्मत व ठोस द्रव्य अपशिष्ट प्रबंधन के कार्य कराए जाएंगे।

📰✍️रेनेसां स्कूल के दो छात्रों को सीए बनने पर दी शुभकामनाएं।

➡️सीए फाइनल का रिजल्ट में रैनेसां स्कूल के दो विद्यार्थियों ने  सीए बनने के सपने को पूरा किया। इसमें विद्यालय के 2014-15 बैच के मुनेंद्र भारद्वाज पुत्र भूपेंद्र कुमार शर्मा हैं और 2018-19 बैच की स्कूल टापर रही खुशी अग्रवाल पुत्री देवेंद्र अग्रवाल हैं। दोनों विद्यार्थियों ने अपनी उपलब्धि का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को दिया विद्यालय के मुख्य प्रशासक अभिराग शर्मा, वरिष्ठ प्रशासक विश्वास शर्मा तथा शिवम मोहन शर्मा एवं प्रशासक वरुण कौशिक ने दोनों ही छात्रों को बधाई दी।

📰✍️अपराधियों को सजा दिलाने में बुलंदशहर पुलिस नंबर वन, डीआईजी ने की ऑपरेशन कनविक्शन की समीक्षा।

➡️ डीआईजी कलानिधि नैथानी ने रेंज के जिलों में ऑपरेशन कनविक्शन के तहत अपराधियों को सजा दिलाने के मामलों की समीक्षा की जिसमें रेंज में बुलंदशहर जनपद की पुलिस ने इस साल में सबसे ज्यादा अपराधियों को सजा दिलाई है। दूसरे नंबर पर मेरठ पुलिस सजा दिलाई। डीआईजी कलानिधि नैथानी ने बताया कि मेरठ में 38 मुकदमों में आजीवन कारावास की सजा कराई गई। 18 में 14 से 20 वर्ष तक का कारावास, 32 में 14 वर्ष से कम का कारावास कराया गया।

➡️वहीं पिछले 6 महीने में मेरठ परिक्षेत्र के अंतर्गत जनपदों में पॉक्सो एवं बलात्कार के मुकदमों में 191, आपराधिक मामले (हत्या/लूट/डकैती/अपहरण आदि) के मुकदमों में 676 और अन्य सनसनीखेज मामलों के मुकदमों में 2606 अपराधों में न्यायालय द्वारा अपराधियों को सजा दी गयी। डीआईजी कलानिधि नैथानी ने बताया कि जिन जनपदों के पैरोकारों द्वारा प्रभावी पैरवी कराते हुए कम समय में अपराधियों को सजा दिलवाने में अपना अहम योगदान दिया है, उन्हें परिक्षेत्र स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।

📰✍️लिंग आधारित हिंसा को ख़त्म करने के लिए जागरूकता अभियान।

➡️ जनपद में रिचा राणा जिला समन्वयक बालिका शिक्षा और मिशन शक्ति अभियान व पावर एंजल प्रोजेक्ट की नोडल  चिन्तन  चौधरी एवं सहयोगी टीम द्वारा 16 ब्लॉक स्तर पर मिशन शक्ति अभियान फेस 5 के अंतर्गत दिवसवार गतिविधियां जैसे महिलाओं के साथ होने वाली हिंसा की रोकथाम के लिए  कानूनों एवं योजनाओं पर चर्चा, हेल्पलाइन नंबर, गुड टच, बेड टच, SHE बॉक्स ऑनलाइन शिकायत प्रबंधन पर चर्चा, बाल विवाह की रोकथाम पर सख्त रणनीति, लैंगिक भेदभाव पर गहन  चर्चा, साइबर सुरक्षा, बाल तस्करी तथा बाल अधिकार आदि पर खुली चर्चा के साथ नुक्कड़ नाटक, फिल्म, पोस्टर, रैली आदि माध्यम से सामाजिक जागरुकता लाने का विशेष प्रयास किया गया।

➡️बालिका शिक्षा पर ध्यान आकर्षण करने के उद्देश्य से गांव गांव जाकर जागरूक किया तथा विद्यालय स्तर पर बालिकाओं की उपस्थिति बढ़ाने का लक्ष्य, बालिकाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिससे बालिकाएं आत्मनिर्भर बन सके। अभी तक जनपद में वेबिनर, कैंप, चौपाल, नुक्कड़ नाटक प्रशिक्षण के माध्यम से प्राथमिक उच्च प्राथमिक विद्यालयों की बालिकाओं को प्रेरित किया जा चुका हैं।

📰✍️पहासू थाने के पास अवैध मिट्टी के खनन के डंपर चलते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

➡️ पहासू खुर्जा रोड थाने के पास बड़ी तादात में चल रहे अवैध खनन (मिट्टी) के डंपर।आखिर पहासू पुलिस क्यों नहीं कर रही है खनन माफिया को खिलाफ कोई बड़ी कार्रवाई, पुलिस की कार्यशैली पर बड़ा सवालिया निशान।

📰✍️सरस्वती शिशु मंदिर शिवपुरी बुलंदशहर में कला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

➡️ भारत विकास परिषद बुलंदशहर गौरव द्वारा कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजक राकेश मित्तल, अध्यक्ष विजय गोयल और प्रधानाचार्या अनीता सिंह की उपस्थिति में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। समस्त आचार्य और कर्मचारी उपस्थित रहे।

📰✍️जिलाधिकारी श्री चंद्र प्रकाश सिंह ने तहसील सदर में बने ईवीएम वेयर हाउस का मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आंतरिक निरीक्षण किया।

➡️ वेयर हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरे का भी निरीक्षण करते हुए निर्देशित किया गया कि कैमरों को क्रियाशील रखा जाए। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व श्री अभिषेक सिंह, डीडीसी चकबंदी, उप जिलाधिकारी सदर, तहसीलदार सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️रामपुर में बस और ट्रैक्टर-ट्राली की जोरदार टक्‍कर, ड्राइवर की मौत, 10 घायल, हल्द्वानी जाते समय हुआ हादसा।

➡️उत्तराखंड की हल्द्वानी डिपो रोडवेज बस और चावल से भरी ट्रैक्टर ट्राली की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में ड्राइवर की मौत हाे गई है। जबक‍ि 10 लोग गंभीर घायल हो गए हैं।

📰✍️गाजियाबाद में भारी बारिश के चलते 8वीं तक के स्कूल 30 तारीख तक बंद।

➡️ भारी वर्षा के कारण गाजियाबाद जिले के सभी स्कूलों में आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए छुट्टी घोषित की गई है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव ने शुक्रवार रात को इस संबंध में निर्देश जारी किए।


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️जयपुर में क्रिकेट खेलते हुए खिलाड़ी की मौत, फील्डिंग करते वक्त अचानक मैदान में गिरे।

➡️एक टूर्नामेंट के दौरान पूर्व क्रिकेटर यश गौड़ की मौत हो गई। 58 साल के यश गौड़ बॉलिंग करने के बाद फील्डिंग कर रहे थे। इसी दौरान अचानक गिर गए। साथी खिलाड़ी उनको अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पूर्व रणजी क्रिकेटर नलिन जैन ने बताया विनायक क्रिकेट ग्राउंड में वेटरन डबल विकेट टूर्नामेंट चल रहा था। ओवर पूरा कर यश स्क्वायर लेग पर फील्डिंग कर रहे थे। इसी दौरान अचानक ग्राउंड पर गिर गए। सभी खिलाड़ी यश के पास पहुंचे। उन्हें सीपीआर दिया गया। इसके बाद भी यश होश में नहीं आए। उन्हें हॉस्पिटल में ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

📰✍️दिनभर बरसे मेघ, कई इलाकों में जलभराव से आफत; स्कूल-दफ्तर आने-जाने वाले को हुई परेशानी।

➡️दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार को हुई भारी बारिश से कई इलाकों में जलभराव हो गया जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।


स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो

📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇



जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: