27 अक्टूबर 2024: नए जमाने का ऑनलाइन अखबार

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️बुलंदशहर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत, नुमाइश ग्राउंड के मैदान में किसानों के साथ की महापंचायत।

➡️ पंजाब में हो रहे प्रदर्शन और पराली जलाने को लेकर कहा कि बगैर पराली के धान कैसे पैदा हो, सरकार को धान पर भी बैन लगा देना चाहिए, पराली का निस्तारण सरकार की जिम्मेदारी है, सरकार बात नहीं सुनती तो सड़क पर आना ही एक रास्ता बचता है, वहां से आवाज सरकार तक जल्द चली जाती है।

📰✍️अपने पैतृक गांव पहुंचा बीएसएफ के जवान का पार्थिव शरीर, नम आंखों से गुलावठी के भटौना में दी गई जवान सतेंद्र पाल सिंह को अंतिम विदाई।

➡️ ड्यूटी के दौरान ह्रदय गति रुकने से हुआ था जवान सतेंद्र पाल सिंह का निधन। पश्चिम बंगाल के कोलकाता में तैनात थे भटौना निवासी सतेंद्र पाल सिंह। सैनिक का पार्थिव शरीर लेकर पैतृक गांव भटौना पहुंचे बीएसएफ के जवान।

📰✍️ सिकंदराबाद स्थित सन साइन वेजिटेबल में कोल्ड चेन परियोजना का मुख्य सचिव मनोज सिंह ने किया शुभारंभ, किसानों को भी किया सम्मानित।

➡️ प्रधानमंत्री संपदा योजना के तहत एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत एकीकृत कोल्ड चेन परियोजना का मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश मनोज कुमार सिंह ने पूजा अर्चना के साथ उदघाटन किया। प्लांट में इस एकीकृत कोल्ड चैन परियोजना का शुभारम्भ होने से वेजिटेबल की खेती करने वाले किसानों को उनकी फसल का अच्छा मूल्य मिलेगा और किसानों की आय में वृद्धि होगी।

➡️इस अवसर पर आयुक्त सेल्वा कुमारी जे, जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह, एसएसपी श्लोक कुमार, उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण डाक्टर अंकुर लाठर, सीडीओ कुलदीप मीना अधिकारी उपस्थित रहे।

📰✍️राज्य स्तरीय रेफरल लैब का शिलान्यास; खुर्जा विकास खंड के गांव शहजाद पुर कनेनी में मुख्य सचिव ने किया शिलान्यास।

➡️मनोज कुमार सिंह मुख्य सचिव द्वारा ग्राम पंचायत सहजादपुर कनेनी के राजस्व ग्राम आजमाबाद में स्थित ठोस, तरल अपशिष्ट प्रबंधन ग्राम स्वच्छता नवाचार प्रशिक्षण एवं प्रदर्शन केंद्र में राज्य स्तरीय खाद्य परीक्षण रेफरल लैब के निर्माण कार्य हेतु भूमि पूजन किया।

➡️भूमि पूजन में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर अंतुल तेवतिया, विधायक मीनाक्षी सिंह, जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी कुलदीप मीना, जिला पंचायत राज अधिकारी डाक्टर प्रीतम सिंह,अपर मुख्य जिला पंचायत डी पी  त्रिपाठी एवं अधिकारी उपस्थित रहे ।

📰✍️अवैध शराब के ख़िलाफ़ सिकंदराबाद में पुलिस और आबकारी विभाग की छापामारी, डीएम-एसएसपी के पर्यवेक्षण और ज़िला आबकारी अधिकारी के नृतत्व में चला अभियान।

➡️ अवैध शराब की तस्करी और बिक्री पर नकेल कसने के लिए चलाया गया विशेष अभियान। पूर्व में ज़हरीली शराब कांड के कारण सुर्खियों में आये गांव जीतगढ़ी में भी टीम ने दी दबिश। ग्रामीणों को अवैध शराब न खरीदने व उसके दुष्प्रभाव को लेकर किया गया जागरूक। ग्रामीणों से अवैध शराब की बिक्री की पुलिस व प्रशासन को सूचना देने की अपील की गई।

📰✍️ अनूपशहर में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का ईओ गार्गी त्यागी ने किया खुद झाड़ू लगाकर शुभारंभ

➡️ डीपीबीएस महाविद्यालय में प्राचार्य जी. के. सिंह के निर्देशन में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ईओ ने स्वच्छ कर्मियों के साथ झाडू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया।

📰✍️औरंगाबाद में खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई लगातार जारी, 3 कुंतल एक्सपायर्ड नूडल्स मसाला पकड़कर कराया नष्ट

➡️ विभाग की टीम ने औरंगाबाद में एक किराना स्टोर में छापामार कार्रवाई करते हुए तीन कुंटल एक्सपायरी न्यूडल्स मसाला पकड़ा। स्वास्थ्य के लिए हानिकारक इस मसाले को टीम ने नष्ट करने की कार्रवाई की। खराब मसाले का सैंपल लेकर जांच पड़ताल हेतु लैबोरेटरी भेजा गया है।

📰✍️सिकंदराबाद क्षेत्र के जीटी रोड स्थित एक अस्पताल में इलाज कराने आई महिला मरीज का मोबाइल हुआ चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना।

➡️ क्षेत्र के गांव बोड़ा निवासी उदल सिंह चौकीदार की पुत्र वधू जीटी रोड स्थित एक अस्पताल में इलाज कराने आई थी, जहां भर्ती होने के बाद वह सो रही थी। उसी दौरान एक चोर ने उसका मोबाइल चोरी कर लिया। चोरी की घटना  अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मरीज युवती के ससुर उदल ने कोतवाली में तहरीर दी है।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️राजधानी लखनऊ में पुलिस कस्टडी में 32 साल के मोहित पांडेय की मौत।

➡️ आरोप है कि पुलिस ने उसे कल झगड़े के मामले में कस्टडी में लिया था। आज सुबह तबियत बिगड़ गई। हॉस्पिटल में उसमें दम तोड़ दिया। पुलिस पर पीट–पीटकर हत्या करने का आरोप है।

📰✍️अलीगढ़ की कोर्ट ने मंदिर के पुजारी जमुनादास उर्फ जालम सिंह को सुनाई 20 साल कैद की सजा।

➡️3 जुलाई 2024 को इस पुजारी ने 5 साल की बच्ची को टॉफी का लालच दिया और रेप किया। कोर्ट ने इस मामले में तेजी से सुनवाई की और आरोपी को सजा मिल गई।

📰✍️बनारस के एडवोकेट का इलाहाबाद के एक होटल में मिला शव, पुलिस मामले की जांच में जुटी।

➡️ वकील विजय कुमार मिश्रा का शव होटल के कमरे में मिला। सिविल लाइंस इंस्पेक्टर राम आश्रय ने बताया विजय कुमार मिश्रा वाराणसी के रहने वाले थे। यहां बार में अपने आईकार्ड का नवीनीकरण कराने आए थे। वो सिविल लाइंस स्थित एक होटल में ठहरे हुए थे।


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️न्यूजीलैंड ने भारत को दूसरा टेस्ट मैच 113 रनों से हराकर जीती टेस्ट सीरीज, एक बार फिर बल्लेबाजों ने किया निराश।

➡️न्यूजीलैंड ने भारत को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में 113 रनों से करारी शिकस्त दी है। न्यूजीलैंड ने लगातार दूसरा मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 255 रन बना कर भारत को जीत के लिए 359 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने एक बार फिर निराश किया। यशस्वी जायसवाल को छोड़कर अन्य बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए। 359 रनों के जवाब में भारतीय टीम दूसरी पारी में सभी विकेट खोकर 245 रन ही बना सकी।

📰✍️हरियाणा के गुरुग्राम में मकान में आग लगने से चार युवकों की जलने से मौत, बिहार के रहने वाले थे मृतक।

➡️ देर रात सरस्वती एनक्लेव के जी ब्लॉक के कमरे में शार्ट सर्किट की वजह से भीषण आग लग गई जिस कारण कमरे में सो रहे चार युवकों की मौत हो गई हैं। चारों युवक बिहार के रहने वाले थे जो जी ब्लॉक हवा महल के नजदीक किसी किराए के कमरे में रह रहे थे जबकि इनके परिजन किसी अन्य कमरे में सो रहे थे। कहा जा कहा हैं कि यह सभी युवा टेलर का काम करते थे। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी। मृतकों की पहचान नूर आलम, मुश्ताक, अमन और साहिल के रुप में हुई है।


स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो

📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇



जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: