चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️ जिले में आज RO/ARO की परीक्षा; कुल 23 सेंटरों पर कड़े सुरक्षा पहरे के बीच आयोजित होगी परीक्षा, 10000 से अधिक परीक्षार्थी देंगे परीक्षा, सुबह 9:30 से 12:30 तक चलेगी परीक्षा, परीक्षा केंद्रों के आसपास की फोटो स्टेट और प्रिंटर की दुकान रहेंगी बंद, रात से ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने लगे छात्र।

📰✍️ थाना समाधान दिवस पर खुर्जा कोतवाली पहुंचे डीएम और एसएसपी; जनता की समस्याओं को सुनकर निस्तारण के संबंधित को दिए निर्देश। इस अवसर पर एसपी देहात डॉक्टर तेजवीर सिंह, उप जिलाधिकारी प्रतीक्षा पांडेय, ट्रेनी सीओ, थाना प्रभारी रहे उपस्थित।


📰✍️औरंगाबाद क्षेत्र के गाँवों में रहस्यमयी ड्रोनों की दहशत; गाँव चरौरा मुस्तफाबाद में देर रात कई रहस्यमयी ड्रोन नजर आए हैं, जिससे खौफ से गांवों में ग्रामीण दे रहे है पहरा। रहस्यमयी ड्रोन की कई वीडियो सोशल मीडिया पर हो रही हैं वायरल, हालांकि हमारी टीम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करती है। पुलिस जांच में जुटी हुई है। गाँव मैथना जगतपुर, नंगलाकारण में भी रहस्यमयी ड्रोन नजर आने की खबर है। नौबतपुर, सुरजवाली में भी रहस्यमयी ड्रोन नजर आने की सूचना है।


📰✍️ पुलिस लाइन में ट्रेनिंग ले रहे ट्रेनी सिपाही भूपेंद्र ने खाया जहरीला पदार्थ, मचा हड़कंप।
➡️ सूचना पर पुलिस ने ट्रेनी कांस्टेबल को गम्भीर हालत में लक्ष्मी हॉस्पिटल में कराया भर्ती, हाथरस का रहने वाला है ट्रेनी सिपाही भपेंद्र, कल घर से पुलिस लाइन लौटा था ट्रेनी सिपाही, रास्ते में गृह क्लेश को लेकर जहरीला पदार्थ खाने की वजह आई सामने। सुसाइड के प्रयास की वजह तलाशने में जुटे पुलिस अफसर।

📰✍️ बढ़ ही अजगरों को निकालने की वारदातें; अब अनूपशहर क्षेत्र के गांव गरहरा रजवाही की पटरी पर निकला 12 फीट लंबा विशाल अजगर।
➡️ शनिवार को अजगर को पटरी पर रेंगता देख स्कूल जा रहे बच्चों में मच गया हड़कंप। खेत पर कार्य कर रहे किसानों ने वन विभाग को अजगर की मौजूदगी की सूचना दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम रहीश अली, सुभाष, रमेश चंद ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ लिया। अजगर पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। वन क्षेत्राधिकारी प्रवेश कुमार ने बताया कि अजगर की लंबाई लगभग 12 फुट थी, कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया।

📰✍️कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव चावली में सर्वे के लिए आए सचिव से गांव प्रधान ने की मारपीट।
➡️ पंचायत सचिव अनिल तेवतिया को ग्राम प्रधान और उसके परिजनों ने दौड़ा दौड़ाकर पीटा। घटना के दौरान पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान के बीच तीखी बहस हुई थी। ग्राम प्रधान ने अनिल तेवतिया पर विपक्षी गुटों से साठगांठ का आरोप लगाया। इसके बाद गुस्साए ग्राम प्रधान ने अपने परिजनों और ग्रामीणों के साथ मिलकर पंचायत सचिव को घेर लिया और सचिव की पिटाई कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया। प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। कोतवाली देहात में ग्राम प्रधान, उनकी पत्नी, दो बेटों और दो बेटियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इन पर मारपीट, हंगामा करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप हैं।


📰✍️कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान ने की जनपद में सभी नगर अध्यक्षों की घोषणा।

➡️ खुर्जा में धर्मेंद्र महावर, स्याना में नजमी चौधरी, शिकारपुर में शेर खान सदुआ और अनूपशहर में दिनेश शर्मा, सिकंदराबाद में मौ फाजिल गाजी, डिबाई में सिराज अहमद सभासद और जहांगीराबाद में इरशाद अंसारी सभासद को नगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। गुलावठी में शाकिब मुकद्दम, नरौरा में अविनाश भारद्वाज, बुगरासी में उबेदुर्रहमान और बीबी नगर में इमरान सभासद, पहासू में आदिल कुरैशी, छतारी में कुंवर जावेद खान, खानपुर में मेराज अली, औरंगाबाद में अली मुराद नकवी और ककोड़ में राजेश सैनी को नगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया हैं।

📰✍️उत्तर प्रदेश के उर्जा मंत्री द्वारा बनिया समाज पर की गई अभद्र टिप्पणी से वैश्य समाज के लोगों में रोष; खुर्जा में संगठन ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।
➡️अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय वैश्य संगठन के अध्यक्ष दीपक गर्ग ने कहा कि समाज भाजपा का कोर वोटर है उसके बावजूद उत्तर प्रदेश सरकार के मौजूदा बिजली मंत्री द्वारा अभद्र टिप्पणी करते हुए कहा कि ” बनिये की दुकान नहीं है, बनिये की दुकान पर पैसा देने के बाद भी माल नहीं मिलता।” इस तरह की टिप्पणी से वैश्य एवं व्यापारी वर्ग में अत्यधिक रोष है। संगठन ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम प्रतीक्षा पांडेय को सौंपा है जिसमें लिखा है कि उर्जा मंत्री सार्वजनिक रूप से माफी मांगे।

📰✍️खुर्जा कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला विकास नगर में ग्रह क्लेश के चलते शंकर (सेठ) ने फांसी लगाकर की आत्महत्या; 2 वर्ष से पत्नी से चल रहा था विवाद, अकेला रहता था शंकर (सेठ), पॉटरी में मजदूरी का कार्य करता था, मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाया, शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

📰✍️चोला थाना क्षेत्र के गाँव सिखेड़ा के गेट के पास पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, दो गिरफ्तार।
➡️ थाना चोला पुलिस व स्वाट टीम की हुई मुठभेड़ में 1 बदमाश अलीजान को पुलिस ने घायलावस्था में उसके 1 अन्य साथी रहीस सहित किया गिरफ्तार। बदमाशो के कब्जे से कॉपर तार का बण्डल, अवैध असलहा, कारतूस, 01 बाइक व चोरी करने के उपकरण आदि बरामद।

📰✍️ गुलावठी में भारत विकास परिषद अदिति ने धूमधाम से मनाया तीज महोत्सव, शिप्रा गोयल बनी तीज क्वीन।

➡️ तीज महोत्सव कार्यक्रम में महिलाओं और बच्चों ने बढ़-कर कर हिस्सा लिया। सभी प्रतियोगिताओं में जीत हासिल करने पर शिप्रा गोयल को चुना गया तीज क्वीन। इस दौरान संरक्षक पूजा तेवतिया व महिला सहभागी कल्पना भारद्वाज को भी किया गया सम्मानित।

📰✍️रोटरी क्लब तीज महोत्सव में आशा अग्रवाल बनीं ‘तीज क्वीन’, सांस्कृतिक कार्यक्रमों संग तीन नए सदस्य जुड़े।

➡️ ईशा गर्ग, सुरभि मित्तल, निशा गर्ग सहित महिलाओं-बच्चों ने गेम्स, डांस व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से माहौल उत्साहपूर्ण बनाया। गुरु पूर्णिमा पर विजेताओं को स्मृति चिन्ह दिए गए। तीन नए सदस्य—मनीष कसल, अजय गोयल, शुभम बंसल—को प्रदीप अग्रवाल, राजीव अग्रवाल व डॉ. सचिन ने क्लब परिवार में शामिल किया।अध्यक्ष अनुराग अग्रवाल, सचिव अर्जित गर्ग व कोषाध्यक्ष सुमित मित्तल ने सभी का आभार व्यक्त किया। नेहा गर्ग, मोनिका गर्ग, नीतू सिंह, शिल्पि गर्ग सहित बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे व सदस्य उपस्थित रहे।

📰✍️हरियाली तीज पर सरस्वती शिशु मंदिर में महिला जन जागृति युवा विकास सेवा समिति ने मेहंदी प्रतियोगिता का किया आयोजन।

➡️ मेहंदी प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सभी कक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ बच्चों का चयन करके पुरस्कृत वितरण किया गया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष लक्ष्मी रानी, सचिन, सीता, प्रतिभा अग्रवाल, मीरा प्रधानाचार्य आदि मौजूद रहे।

📰✍️कारगिल विजय दिवस पर भाजपा कार्यालय पर गोष्ठी का हुआ आयोजन, प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व सांसद सत्यपाल सैनी रहे मुख्य अतिथि।

➡️ जिलाध्यक्ष विकास चौहान ने की अध्यक्षता एवं जिला उपाध्यक्ष दीपक दूल्हेरा एवं दीपक ऋषि ने किया संचालन। कार्यक्रम में विधायक प्रदीप चौधरी और सी पी सिंह की रही उपस्थिति। गोष्ठी में जिला महामंत्री संतोष बाल्मीकि, भवतोष गुर्जर, कुलदीप चौधरी, ठाकुर ललित सिंह, गौरव मित्तल, अभिनव वर्मा उपस्थित रहे।

📰✍️कारगिल विजय दिवस पर एक फार्म हाउस पर समारोह आयोजित कर लक्ष्मी ब्लड बैंक ने भूतपूर्व सैनिकों को किया सम्मानित; इस अवसर पर आयुर्वेदिक चिकित्सक डाक्टर शिव कुमार शर्मा ने सैनिकों को सम्मानित करते हुए की उनके द्वारा अदम्य साहस की सराहना, साथ ही शहीद हुए सैनिकों को अर्पित की गई श्रद्धांजलि।


📰✍️मुस्लिम गर्ल्स डिग्री कॉलेज में मना कारगिल विजय दिवस, छात्राओं को भारतीय सैनिकों की वीरता से कराया परिचित।

➡️ “माय भारत पोर्टल” की टीम का रहा सहयोग। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्या डॉ. रश्मि फौजदार के भाषण से हुई।कार्यक्रम अधिकारी शिखा कौशिक ने संचालन किया। इस अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।प्रतियोगिता में ईशा रजी ने प्रथम, महक ने द्वितीय और शुमैला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उजमा और सानिया को सांत्वना पुरस्कार मिला। निर्णायक मंडल में डॉ. मधु मिश्रा और डॉ. नसरीन बेगम शामिल रही। महाविद्यालय की प्रवक्ताओं डॉ. अंजाना, शाजिया खान, मुबाशरा, मनीषा, खासिया, इलमा और सीमा गोस्वामी ने भी योगदान दिया।

📰✍️देवीपुरा बिजली घर में कॉल न उठाने पर ABVP संयोजक साहिल मलिक ने खोली पोल, झूठा आरोप लगाने वाला कर्मचारी माफी माँगने को मजबूर।
➡️देवीपुरा हरीश चंद नगर कॉलोनी की बिजली समस्या उठाने पहुँचे ABVP मेरठ प्रांत संयोजक साहिल मलिक ने बिजली घर कर्मचारी सनी की कॉल न उठाने की शिकायत की। मौके पर सनी ने उल्टा साहिल पर तोड़फोड़ का झूठा आरोप लगाकर FIR की धमकी दी। साहिल ने वार्ता रिकॉर्ड कर पुलिस को दी। डिप्टीगंज चौकी पुलिस पहुँची, साहिल ने माफी की शर्त रखी। पुलिस हस्तक्षेप के बाद सनी ने आरोप वापस लिया, गलती मानी और भविष्य में कॉल उठाकर समस्याएँ सुलझाने का आश्वासन दिया।

📰✍️खुर्जा के एनआरईसी डिग्री कॉलेज में अखिल भारतीय विद्या परिषद के नेतृत्व में छात्रों ने किया प्रदर्शन, मांगे पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की भी दी चेतावनी।
➡️आंतरिक परीक्षाएं व कक्षाओं का पूर्ण संचालन समेत मूलभूत सुविधाओं की मांग, कॉलेज में नशीले पदार्थों का सेवन निषेध करने और विद्यार्थी हेल्प डेस्क बनवाने की मांग, एक सप्ताह में मांग पूरी ना होने पर उग्र आंदोलन की दो चेतावनी, एसपी देहात समेत स्थानीय पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर छात्रों को समाधान का दिया आश्वासन।
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️यूपी पुलिस के धर दबोचने के बाद गालीबाज/अश्लील रीलपुत्र से माफीवीर बना आमिर; कहा- ‘अब केवल मनोरंजन की ही वीडियो आएंगी। किसी की भावना को कोई ठेस नहीं पहुंचेगी, ये आपसे वायदा करता हूं’

📰✍️जिला फतेहपुर में 16 वर्षीय लड़की से गैंगरेप का एक आरोपी मनोज वर्मा निकला BJP कार्यकर्ता; पूर्व शक्ति केंद्र संयोजक मनोज को BJP ने पार्टी से किया बाहर, मेडिकल जांच में पीड़िता से गैंगरेप की पुष्टि हुई है। 3 लोगों ने लड़की से आटा चक्की की तीसरी मंजिल पर रेप किया था।

📰✍️एटा जिले के कस्बा जलेसर में शाका और बाबा गिरोह के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग; दोनों गुट पहले दरगाह के पास एकत्रित हुए, यहां कहासुनी हुई, फिर दोनों गुट इंटर कॉलेज मैदान पर पहुंचे। यहां 30 मिनट तक फायरिंग होती रही। पुलिस ने 4 बाइक, 2 ईरिक्शे जब्त किए। PAC तैनात की गई।
देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️अमेरिका के डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा; लैंडिंग गियर फेल होने से अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट का टेकऑफ़ रोकना पड़ा, इस दौरान हवाई जहाज के पिछले हिस्से में आग लग गई। विमान में 173 यात्री और 6 क्रू मेंबर्स थे, सबको इमरजेंसी स्लाइड से बाहर निकाला गया।

📰✍️‘मुझे दुख है कि मैं ऐसी सरकार को समर्थन…’, चिराग पासवान ने बिहार की कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल।

➡️ केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार की कानून व्यवस्था पर चिंता जताई है। उन्होंने राज्य में बढ़ते अपराध जैसे हत्या अपहरण और लूटपाट की घटनाओं पर सरकार की आलोचना की। चिराग पासवान ने कहा कि प्रशासन इन घटनाओं को रोकने में नाकाम रहा है जिससे राज्य में भयावह स्थिति पैदा हो सकती है। उन्होंने सरकार से तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया है।
स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो
📰✍️ मात्र 1 मिनट की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें 👇