चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️महान अर्थशास्त्री भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ० मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में निधन, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस।

➡️ कल शाम तबीयत बिगड़ने के बाद एम्स के इमरजेंसी वार्ड में किए गए थे भर्ती, दिल्ली एम्स ने पूर्व PM मनमोहन सिंह के निधन की पुष्टि की। आवास पर लाया गया मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर, घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात। कांग्रेस पार्टी ने अपने सभी प्रोग्राम किए स्थगित, राहुल गांधी और खड़गे सहित पार्टी के सभी नेता पहुंच रहे दिल्ली।

📰✍️ पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर राष्ट्रीय शोक; सभी कार्यक्रम हुए स्थगित।
➡️ प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी द्वारा आज होना था भूमि रिकॉर्ड का डिजिटलीकरण; जिसका बुलंदशहर में नुमाइश मैदान की रविंद्र नाटयशाला में होना था वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजन, राजकीय शोक के चलते कार्यक्रम को किया गया निरस्त।

📰✍️सोमवीर हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा, पिता की हत्या कर आरोपी बेटा पुलिस के साथ करवा रहा था कातिल की तलाश।
➡️अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के खुसरूपुर में 24 दिसम्बर की रात बेटे ने किया था पिता का फावड़े से कई वार कर हत्या, परिवार से अलग ट्यूबवैल पर रहता था सोमवीर। पिता द्वारा जमीन बेचने की धमकी से नाराज था आरोपी बेटा अमित। पुलिस ने आरोपी बेटे को किया गिरफ्तार, आला कत्ल फावड़ा भी बरामद।



📰✍️बीडीए ने खुर्जा क्षेत्र में अवैध कालोनियों पर चलाया बुलडोज़र।
➡️ खुर्जा वाजिदपुर रोड पर 62 बीघा क्षेत्रफल में काटी जा रही थी 4 कालोनियां, बीडीए उपाध्यक्ष के आदेश पर अवैध कालोनियों पर चलाया गया बुलडोज़र। बीडीए की कार्यवाही से मचा हड़कम्प।

📰✍️कोतवाली देहात में लावारिस वाहनों की नीलामी।

➡️सहायक पुलिस अधीक्षक नगर व नायब तहसीलदार की उपस्थिति में कोतवाली देहात में लावारिस में दाखिल 108 दो पहिया व 5 चार पहिया वाहनों की नीलामी की गयी। नीलामी में 22 बोलीदाता उपस्थित हुए जिसमें सर्वाधिक बोली 3 लाख 70 हजार रुपये लगायी गयी और नीलामी को स्वीकृति प्रदान कर दी गई।

📰✍️पहली बार चोरी के धन से खरीदे गए बाइक और मोबाइल नीलाम, मुकदमे में जब्त बाइक व मोबाइल की सिकंदराबाद थाने में नीलामी।

➡️ जिलाधिकारी बुलन्दशहर के आदेशानुसार थाना प्रभारी सिकन्द्राबाद द्वारा उपजिलाधिकारी सिकन्द्राबाद व क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राबाद की अध्यक्षता में एसआईएमटी बुलन्दशहर व जनता की मौजूदगी में जब्तशुदा एक KTM मोटरसाईकिल व 1 मोबाइल फोन की नीलामी की गयी। नीलामी में सर्वाधिक बाइक के लिए 2,01,000 रुपये व मोबाइल के लिए 16,900/- रुपये कुल 2,17,900/- रुपये लगायी गयी। मुकदमें के वादी पीड़ित व्यापारी को सुपुर्द किया जाएगा नीलामी से मिलने वाला पैसा।

📰✍️थाना शिकारपुर पुलिस द्वारा हत्या की घटना में वांछित 1 अभियुक्त गिरफ्तार।

➡️ 15 वर्षीय मयंक की हत्या के मामले में पुलिस ने शिकारपुर निवासी अंशुल पुत्र राजकुमार को किया है गिरफ्तार। 14 दिसंबर की रात रजवाहे में मिला था मयंक का शव, मामले में पुलिस पहले ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर भेज चुकी है जेल।

📰✍️थाना छतारी पुलिस ने 5 गुमशुदा बच्चियों को 12 घण्टे के अन्दर सकुशल बरामद कर परिजनों के किया सुपुर्द।

➡️ क्षेत्र निवासी पांच नाबालिक लड़कियां स्कूल से नहीं लौटी थी वापस, परिवार वालों ने काफी ढूंढने के बाद भी न मिलने पर पुलिस को दी थी सूचना। पुलिस ने पांचो लड़कियों को दिल्ली से बरामद कर परिवार को किया सुपुर्द। घर से बिना बताए दिल्ली इंडिया गेट चल देखने चली गई थी लड़कियां।
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️फतेहपुर में स्कूली बच्चों की ई-रिक्शा में डीसीएम ने मारी टक्कर, एक छात्रा सहित दो की मौत।
➡️यहां पर स्कूली बच्चों से भरी ई- रिक्शा में तेज रफ्तार डीसीएम ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ई-रिक्शा पलट गया। हादसे में एक बच्ची सहित चालक की मौके पर मौत हो गई। चार बच्चे घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्चों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के रहने वाला सुनील कुमार ई रिक्शा चालक है। सुबह 8 बजे ई रिक्शा लेकर सीपीएस स्कूल के पढ़ने वाले छात्र कार्तिकेय गौतम, वैभवी, दैविक गौतम, अदिति, रुद्रांश और श्रृष्टि को लेकर स्कूल जा रहा था। तभी फरीदपुर मोड़ के पास कानपुर बांदा-मार्ग पर तेज रफ्तार डीसीएम चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में ई रिक्शा चालक सुनील कुमार और 8 वर्षीय श्रृष्टि की मौके पर मौत हो गई।

📰✍️मनमोहन सिंह के निधन पर सीएम योगी ने दी प्रतिक्रिया, अखिलेश और मायावती ने जताया दुख, बोलीं- वे नेक इंसान थे।

➡️उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, बसपा प्रमुख मायावती और भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर गहरा शोक जताया है।

📰✍️हापुड़, यूपी के सरस्वती हॉस्पिटल में मरीज के खाने में निकली मरी हुई छिपकली; मरीज की तबीयत और बिगड़ी, पत्नी ने पुलिस में शिकायत की।
देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️हरियाणा में जिम से घर लौट रहे 3 युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग, दो ने घटनास्थल पर ही तोड़ा दम।

➡️_यमुनानगर में शराब कारोबारी मोनू राणा के दो साथियों पंकज मलिक और वीरेंद्र की गोली बरसाकर हत्या। ये तीनों जिम से एक्सरसाइज करके स्कॉर्पियो में बैठ रहे थे। तभी हमलावरों ने 30-40 राउंड फायरिंग की। हमले की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। इस हमले में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल है।

📰✍️अमेरिका से भी आगे निकला चीन, बनाया छठी पीढ़ी का लड़ाकू विमान, भारत के सामने बन सकता बड़ी चुनौती।

➡️चीन ने छठी पीढ़ी का लड़ाकू विमान बनाने का दावा किया है। अभी अमेरिका इस पर काम ही कर रहा है। ब्रिटेन भी चीन को चुनौती देने के खातिर तीन देशों के साथ मिलकर छठी पीढ़ी का विमान विकसित करने में जुटा है।
स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो
📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇