चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️ पीड़ित मानव समाचार पत्र में छपी खबर का असर, नगर पालिका ने जारी किया बंदरों को पकड़ने के लिए टेंडर।
➡️ मिली जानकारी के अनुसार नगर पालिका ने शहर में 3500 बंदरों को पकड़ने के लिए साढ़े दस लाख रुपये की लागत का जारी किया है टेंडर, संबंधित फर्म से मांगे गए हैं कुटेशन।
➡️ पीड़ित मानव ने वेबसाइट और समाचार पत्र में चार दिन पहले बंदरों के आतंक से आम जनता हो रही परेशानी की खबर को प्रमुखता से किया गया था प्रकाशित, जिस पर नगर पालिका परिषद का गया ध्यान और शहर के लोगों को बंदरों से राहत दिलाने के लिए जारी किया टेंडर।

📰✍️ राधा-कृष्ण की झांकियों से सजे शहर के मंदिर, घर घर कान्हा के जन्म का मना उत्सव, रात 12:00 बजे मंदिरों सहित घर-घर हुई आरती, जनपद में धूमधाम से मना जन्माष्टमी का त्यौहार।
➡️कहीं नन्हे मुन्ने कान्हा ने खाया माखन, कहीं नंदलाल ने फोड़ी मटकी, और कहीं गोपियों संग की रासलीला। चाहे छोटे बच्चे हो या बड़े सभी राधा कृष्ण की भक्ति में हुए लीन, कोई बना कृष्णा कोई बनी राधा।



📰✍️ दंपति हत्याकांड में बयानों से हेरफेर करने पर गुलावठी कोतवाल यशपाल सिंह को कप्तान ने किया सस्पेंड।
➡️गुलावठी क्षेत्र के ग्राम महोली में अप्रैल में हुए दंपति हत्याकांड मामले में प्रभारी निरीक्षक यशपाल सिंह पर पीड़ित पक्ष के बयानों में हेरफेर करने और वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी ना करने का है आरोप, जिसके चलते एसएसपी ने लिया एक्शन।

📰✍️ निरीक्षक महिला सेल सुनीता मलिक को मिली गुलावठी प्रभारी निरीक्षक की जिम्मेदारी।
➡️ कप्तान ने यशपाल सिंह के निलंबन के बाद महिला सेल निरीक्षक सुनीता मलिक को प्रभारी निरीक्षक के पद पर भेजा गुलावठी, निलंबन की कार्यवाही से पुलिस महकमे में मचा हड़कंप।


📰✍️ चोरी का पाइप खरीद उसका दाना बनाकर बेचता था किसान नेता, पुलिस ने किसान नेता समेत पांच को गिरफ्तार कर पाइप चोरी की वारदातों का किया खुलासा।
➡️ 23 अगस्त की रात में चोला के गांव बंचवाली से चोरी हुआ था पेयजल योजना का पाइप, पुलिस ने किसान नेता आबिद की सिकंदराबाद स्थित फैक्ट्री से 2 लाख रुपए कीमत का चोरी हुआ पाइप और घटना में प्रयुक्त छोटा हाथी भी किया है बरामद, चोला और सिकंदराबाद पुलिस ने फेक्ट्री मालिक आबिद समेत पिंकी, राहुल, सगीर व अब्दुल क़ादिर को किया गिरफ्तार।

📰✍️ सड़क पर झूलते हाई टेंशन तारों से ट्रक में उतरा करंट, चालक समेत 4 झुलसे, एक की मौत।

➡️ नरसेना क्षेत्र में खानपुर-अमरगढ़ रोड पर हुए हादसे में ट्रक के पहिए तक गए जल, जहांगीराबाद क्षेत्र के खालोर का रहने वाला है 35 वर्षीय मृतक शेरू चौधरी, गुस्साए लोगों ने 2 घंटे तक हंगामा कर विद्युत विभाग के खिलाफ की नारेबाजी। घायलों में दो की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती।

📰✍️ गुलावठी क्षेत्र में उधार के ₹7000 के लेनदेन को लेकर दबंगों ने पहले की युवक की पिटाई, फिर चाकू घोंप किया लहूलुहान, एफआईआर दर्ज।

➡️ मोहल्ला लाल डिग्गी का रहने वाला है घायल युवक फरमान, पुलिस ने घायल को अस्पताल में कराया भर्ती, पीड़ित फरमान की तहरीर पर पुलिस ने आसिफ सहित दो अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज की रिपोर्ट।

📰✍️ बीती शाम सिटी क्षेत्र में चांदपुर रोड पर विद्युत तार के करंट से 19 वर्षीय युवक की मौत।
➡️ चांदपुर का रहने वाला है 19 वर्षीय मृतक रोहित पुत्र गंगाराम, गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने चांदपुर रोड स्थित बिजली घर पर किया हंगामा, विद्युत विभाग के अधिकारियों को ठहराया मौत का जिम्मेदार।

📰✍️ प्रॉपर्टी डीलर यामीन सलमानी मर्डर केस में पुलिस ने कुछ संदिग्धों हिरासत में लिया, लेकिन अभी तक हत्या के आरोपियों तक नहीं पहुंच सकी है पुलिस।

➡️ रविवार सुबह तड़के सिकंदराबाद में अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर कर दी थी हत्या, मृतक के पुत्र बिलाल ने जेवर निवासी सलीम और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज कराई है एफआईआर, रंजिशन हत्या का लगाया है आरोप, पुलिस लगातार डाल रही है दबिश।

📰✍️ सिटी क्षेत्र के यमुनापुरम निवासी अजीत और उनकी पत्नी मोनी चौधरी के साथ कार लोन दिलाने के नाम पर 95000 की ठगी, एफआईआर दर्ज।
➡️ खरीदने वाले थे नई कार, जिसके लिए लेना था लोन, लोन दिलाने के नाम पर आरोपी धर्मेंद्र ने ले ली बैंक अकाउंट और एटीएम की डिटेल्स, इसके बाद पीड़ित के खाते से उड़ गए 95000, पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी धर्मेंद्र के खिलाफ रिपोर्ट की दर्ज।

📰✍️ नरसेना क्षेत्र में नाना जगपाल के घर आए 9 वर्षीय बच्चे अक्की की बुखार से मौत, ब्लड टेस्ट में मलेरिया की हुई थी पुष्टि जिसके बाद प्लेटलेट्स हुई कम।
➡️ शुरू में परिजन झोलाछाप डॉक्टर से कर रहे थे इलाज, इसके बाद हालत बिगड़ने पर लेकर आए बुलंदशहर, यहां से हायर सेंटर रेफर करने पर लेकर गए नोएडा जहां चल रहा था अक्की का इलाज, रविवार देर रात हुई मौत।

📰✍️ अनूपशहर में व्यापारी सुरक्षा फॉर्म की नगर टीम का हुआ गठन, हर्षित गर्ग अध्यक्ष और यश ठाकुर चुने गए महामंत्री।

➡️व्यापारी सुरक्षा फोरम के वरिष्ठ नेता अनिल देशभक्त की देखरेख में हुआ 16 सदस्यों की टीम का गठन। दीपेन्द्र गुप्ता, बृजेश गोयल और सी पी सिंह खटीक बने संरक्षक, साथ ही अन्य पदों पर भी सदस्यों को दी गई जिम्मेदारी।

📰✍️ खुर्जा क्षेत्र स्थित नवीन मंडी में शराब के ठेके के पास पड़ा मिला युवक का शव, अधिक शराब पीने से जताई जा रही मौत की आशंका।
➡️ गांव मीरपुर निवासी 35 वर्षीय अशोक कुमार के रूप में हुई है मृतक की पहचान, पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा शव।

📰✍️खुर्जा क्षेत्र में केंटर और टेंपो की टक्कर, हादसे में टेंपो चालक सहित चार लोग घायल।
➡️टेंपो लेकर शिकारपुर से खुर्जा आ रहा था सुभाष मार्ग निवासी इदरीश, रास्ते में बुगराई गांव के पास हुआ हादसा। टेंपो चालक इदरीश समेत टेंपो में सवार अनस, युनूस और आसिफ हुए घायल। कैंटर चालक हादसे के बाद कैंटर लेकर हुआ फरार।

📰✍️ सोमवार को जनपद में बारिश ने मौसम किया सुहाना, ठंडी हवा चलने से उमस भरी गर्मी से लोगों को मिला कुछ राहत।
➡️ बारिश से किसानों में भी खुशी की लहर, धान और ईंख की फसल के लिए वरदान साबित होगी यह बारिश।
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️ यूपी के जिलों में एक्टिव है फर्जी रेप की एफआईआर कराकर पैसे वसूलने वाला गैंग, अमरोहा में निशा सोनी 2 डॉक्टरों पर रेप की FIR कराती है, उनसे 10 लाख रुपए वसूलती है, फिर कोर्ट में रेप के आरोपों से मुकर जाती है।
➡️UP के हर जिले में ऐसा गैंग एक्टिव है, जो पहले रेप की FIR कराता है, फिर पैसा वसूलता है। जो लोग पैसा नहीं दे पाते, वो या तो जेल जाते हैं या बदनामी के डर से सुसाइड कर लेते हैं। पुलिस को ऐसे मामलों में निष्पक्षता से जांच करने की जरूरत है, ताकि बेकसूर न फंसे।

📰✍️ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मथुरा पहुंचे कुमार विश्वास, रमण रेती में लगाई लोट।

➡️ लोट लगाते हुए उनका वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, मान्यता है कि यमुना नदी किनारे ये वही जगह है, जहां श्रीकृष्ण बचपन में रेत पर लेटते थे।

📰✍️ गाजियाबाद स्थित गुलमोहर एन्क्लेव में टी-सीरीज कलाकार राजू हंस ने बांधा समां, धूमधाम से मनाई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी।

➡️ कार्यक्रम में टी सीरीज कलाकारों ने राधा कृष्ण के भजन गाकर झूमने पर किया विवश, श्रीकृष्ण का पालना विशेष आकर्षण का रहा केंद्र, साथ ही निकाली गईं सुंदर झांकियां।
देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️भारत के अंदर रहना होगा तो राम–कृष्ण की जय कहना होगा, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के बोल। खुद सुनिए 👇

📰✍️ राजस्थान के भीलवाड़ा में बवाल, मंदिर के बाहर गोवंश की पूंछ मिलने के बाद गुस्साए लोगों ने सोमवार को डंडे के बल पर बंद कराए बाजार, जमकर हुई पत्थर बाजी, पुलिस ने लाठीचार्ज करके भीड़ को खदेड़ा। देखें लाठी चार्ज का यह वीडियो 👇

📰✍️कंगना रनौत को किसान आंदोलन वाले बयान पर पार्टी की नसीहत- भविष्य में ऐसा ना हो।
➡️किसान आंदोलन में रेप हो रहे थे…इस बयान पर पार्टी ने उन्हें डोज दे दी है। बयान से भाजपा ने दूरी बना ली है। इस संबंध में पार्टी ने बयान जारी कर कहा कि कंगना रनौत को नीतिगत मामलों में बोलने की न तो अनुमति है और ना ही वह बयान देने के लिए अधिकृत हैं।
स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो
📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇