चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️नहीं आई भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनोट बुलंदशहर, कोर्ट ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए अब अंतिम नोटिस जारी कर 28 नवंबर को पेश होने का अल्टीमेटम दिया है।

➡️ किसान आंदोलन के खिलाफ विवादित बयान देने के मामले में बुलंदशहर जिला कोर्ट में चल रही सुनवाई के तहत कंगना रनोट की पेशी थी। पर वो नहीं पहुंचीं। जहां पेशी के लिए कोर्ट की ओर से कंगना को सिर्फ मुंबई पते पर समन भेजा गया था वहीं अब सुनवाई के लिए उपस्थित नहीं होने के बाद कोर्ट ने कंगना के तीनों पतों पर अवमानना नोटिस भेजा है। इसमें उनके हिमाचल प्रदेश स्थित घर, दिल्ली के सरकारी आवास और मुंबई स्थित निजी आवास के पते शामिल हैं।

📰✍️फूड सेफ्टी विभाग ने धड़ाधड़ छापे मारकर खुर्जा, सिकंदराबाद और अनूपशहर में भरे आठ नमूने।
➡️दीपावली पर मिलावटखोरी रोकने के लिए फूड सेफ्टी विभाग द्वारा खुर्जा जंक्शन रोड स्थित कलंदर गढ़ी में दो रसगुल्ला निर्माण इकाईयों में कार्यवाही की गई। सतेन्द्र रसगुल्ले वाले के यहां सफेद रसगुल्ला का एक नमूना एवं लाला तेवतिया रसगुल्ला निर्माण इकाई से दूध, वनस्पति एवं सफेद रसगुल्ला के नमूने लिये गये।
➡️सिकन्द्राबाद क्षेत्र में फूड सेफ्टी विभाग टीम द्वारा संदीप गोयल के प्रतिष्ठान मेसर्स बालाजी ट्रेडिंग कम्पनी से कुल दो नमूने वनस्पति लिये गये। तहसील अनूपशहर क्षेत्र में कन्हैया लाल स्पेलर आहार रोड से एक नमूना सरसों का तेल एवं नेमसिंह के प्रतिष्ठान से एक नमूना चीनी खिलोना मिठाई का लिया गया। उपरोक्त सभी आठ नमूनों को जॉच हेतु प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। उक्त कार्यवाही के दौरान टीम मे मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेश कुमार, राम मिलन राना, सनजीत कुमार, सुनील कुमार सिंह, पंकज वर्मा, कमलेश कुमार, अनिल कुमार कौशल, अमित कुमार गौतम, मुनेन्द्र सिंह राना, मनीषा शर्मा तथा सेनेट्री सुपरवाईजर बिहारी लाल शुक्ला मौजूद रहे।

📰✍️ बुलंदशहर पहुंचे योगी सरकार में पंचायती राज विभाग मंत्री ओमप्रकाश राजभर, आजमाबाद में किया अफसरों के साथ निरीक्षण।

➡️ विकास खंड खुर्जा की ग्राम पंचायत शहजादपुर कनेनी के राजस्व ग्राम आजमाबाद में निरीक्षण के दौरान निर्मित ठोस, तरल अपशिष्ट प्रबंधन मॉडल ग्राम स्वच्छता नवाचार प्रशिक्षण एवं प्रदर्शन केंद्र का भ्रमण किया। साथ ही अधिकारियों और किसानों से जानकारी ली।
➡️इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कुलदीप मीना, उपनिदेशक पंचायत मेरठ, जिला विकास अधिकारी सुभाष नेमा, जिला पंचायत राज अधिकारी डाक्टर प्रीतम सिंह, इंडियन डेवलपमेंट सेंटर से अखिलेश गौतम निदेशक एवं सभी सहायक विकास अधिकारी पंचायत उपस्थित रहे।

📰✍️शिकारपुर नायब तहसीलदार की कोर्ट में दबंगों के डर से बुर्का पहनकर कोर्ट पहुंची हिन्दू महिला।
➡️ पहचान छिपा बुर्का पहनकर नायब तहसीलदार की कोर्ट पहुंची सुनीता। सुनीता का चल रहा है जमीन का विवाद, प्रतिवादी कई बार कर चुका का सुनीता से मारपीट। पीड़ित महिला ने एसडीएम शिकारपुर से शिकायत, एसडीएम ने शुरू की जांच।

📰✍️खुर्जा नगर के गांव किला मेवई में पानी की टंकी के लिए खुदाई करते समय मिट्टी की ढांग गिरने से हुआ हादसा, मिट्टी में दबी महिलाएं।

➡️जेसीबी की मदद से रेस्क्यू की गई चार महिलाएं, एक की मौत। क्षेत्र में जलापूर्ति के लिए जल निगम द्वारा बनवाई जा रही थी पानी की टंकी, बिना सुरक्षा मानकों के किया जा रहा था निर्माण कार्य, ठेकेदार की लापरवाही की भेंट चढ़ी महिला। गांव की कुछ महिलाओं द्वारा निर्माणाधीन स्थल से मिट्टी निकालते दौरान ढांग गिरने से हुआ हादसा। बिना पोस्टमॉर्टम कराए अंतिम संस्कार के लिए शव ले गए परिजन।

📰✍️जहांगीरपुर थाना क्षेत्र के भुन्ना जाटान गांव में पकड़ा गया नकली पनीर, चार हजार लीटर दूध कराया नष्ट, फूड सेफ्टी विभाग की बड़ी कार्रवाई।
➡️मिलावटी पनीर बनाने वाले प्लांट पर छापा, मौके से 735 किलो मिलावटी पनीर बरामद, केमिकल युक्त 4000 लीटर दूध नष्ट कराया। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को देखकर मौके से लोगों ने भागना शुरु कर दिया, मौके पर भारी मात्रा में केमिकल से बना हुआ दूध मिला, जिससे मिलावटी पनीर बनाया जाता था। प्लांट पर एक व्यक्ति ने बताया कि वह यहां पर मिलावटी पनीर बनाते हैं, रोजाना लगभग 400 किलो पनीर की सप्लाई आसपास के नोएडा क्षेत्र में होती है।

📰✍️ अनूपशहर तहसील में भूमि चकबंदी के खिलाफ दर्जनों ग्रामीण एकजुट, एसीसीओ अधिकारी का घेराव कर की शिकायत।

➡️ कहा कि चकबंदी के चलते अगर गाँव गंगाबास पहाड़ा में कोई गंभीर घटना होती है तो इसकी जिम्मेदारी प्रशासन व शासन की होगी। भूमि चकबंदी परियोजना के खिलाफ ग्रामीणों ने एकजुट होकर विरोध किया है। ग्रामीणों का कहना है कि यह परियोजना उन्हें उनकी पैतृक भूमि से विस्थापित कर देगी, उनकी आजीविका को खतरे में डाल देगी और असमानता को बढ़ावा देगी।

📰✍️सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली हाइवे पर बुलंदशहर जिला कारागार के पास पलटा पैठ व्यापारियों से भरा छोटा हाथी, वाहन पलटने से 10 लोग घायल।
➡️ बुलंदशहर से दनकौर के पैठ बाजार जा रहे थे व्यापारी, टायर फटने से हुआ बड़ा हादसा। 2 लोगों को किया हायर सेंटर रेफर, हालत गंभीर। बाकी घायलों को जिला अस्पताल में किया जा रहा है उपचार।

📰✍️दीपावली से पहले सिकंदराबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लाखों के अवैध पटाखों के साथ पवन नाम का युवक किया गिरफ्तार।
➡️ मोटे मुनाफे के लिए लाए गए थे पटाखे, 4 लाख बताई जा रही पटाखों की कीमत। आरोपी का एक साथी मौके से हुआ फरार, पुलिस कार्रवाई में जुटी, बुलंदशहर के कोतवाली सिकंदराबाद क्षेत्र के फरीदपुर गांव का मामला।
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️ यूपी के हाथरस में नकली घी बनाने वालों पर लगाम कसने के लिए अलर्ट मोड में आया प्रशासन, एसपी टीम का किया गठन।
➡️हाथरस के एसपी निपुण अग्रवाल ने कहा कि पुलिस छापेमारी कर रही है और आरोपियों को गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं। हाथरस प्रशासन ने मामले की जांच के लिए 4 सदस्यीय समिति के गठन का भी आदेश दिया।

📰✍️ गाजियाबाद के यति नरसिंहानंद गिरी ने जारी किया बयान, नजरबंदी से छुटकारा दिलाने की सीएम योगी से की मांग।
➡️पुलिस की असंवैधानिक नजरबंदी से छुटकारे की मांग, सीएम से नजरबंदी से छुटकारा दिलाने की रखी मांग।कहा मुझे इस बंधन से मुक्त कराया जाए, दायर याचिकाओं का जवाब देने के लिए मुक्त कराया जाए।
देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️ मुंबई में बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान से मिले लॉरेंस बिश्नोई को दो टके का बताने वाले पप्पू यादव।

➡️जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को दो टके का बताने वाले बाहुबली नेता और सांसद पप्पू यादव मुंबई में बाबा सिद्दीकी के घर पहुंचे और उनके बेटे जीशान सिद्दीकी से मिले। पप्पू यादव ने बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई को दो टके का क्रिमिनल कहा था और दावा कर दिया कि कानून इजाजत दे तो वो 24 घंटे में लॉरेंस का नेटवर्क खत्म कर देंगे।

📰✍️अरविंद केजरीवाल पर पदयात्रा के दौरान हमले की कोशिश, आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर लगाया आरोप।

➡️आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर पदयात्रा के दौरान हमले की कोशिश हुई। आप ने आरोप लगाया है कि भाजपा के लोगों ने विकासपुरी में केजरीवाल पर हमला किया।
स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो
📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇